वर्ल्डकप 2023 में हर दिन कई जबरदस्त मुकाबले देखने को मिल रहे है। वही हर एक मुकाबले में पिच अपना अहम रोल अदा कर रही है। वर्ल्डकप 2023 को लेकर हर किसी को उम्मीद थी की यहा रनों की बारिश देखने को मिलने वाली है और हुआ भी कुछ ऐसा ही। भारत के कुछ मैदानों में चोके – छक्को की जबरदस्त बारिश देखने को मिली है। इसी कड़ी में वर्ल्डकप 2023 एक और धमाकेदार मुकाबले का गवाह बनने वाला है। 9 नवंबर को वर्ल्डकप 2023 का मैच नंबर 41 खेला जाएगा, जिसको लेकर अभी से ही काफी ज्यादा उत्साह नज़र आ रहा है ।  

यह मुकाबला न्यूज़ीलैंड और श्रीलंका के बिच खला जाना है इस मुकाबले पर काफी कुछ निर्भर रहने वाला है।  श्रीलंका की टीम वर्ल्डकप से बहार हो चुकी है लेकिन 2025 Champions Trophy में क्वालिफिकेशन के लिए  उनका वर्ल्डकप की पॉइंट्स टेबल में टॉप 8 में आना बहुत जरुरी है।  वही न्यूज़ीलैंड की टीम इस मैच को जीतकर सेमीफाइनल में पहुचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखना चाहेगी। न्यूज़ीलैंड और श्रीलंका के बिच इस मुकाबले को एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में खेला जाएंगा।  

कैसे खेलती है एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु की पिच ? 

  • एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम का यह मैदान बल्लेबाजी के लिए काफी अनुकूल है।  
  • अच्छे रिस्त स्पिनर्स को दूसरी पारी में इस मैदान पर काफी मदद मिलती है।  
  • बल्लेबाजी के लिए यह विकेट काफी सपाट है ।  
  • इस मैदान पर आपको 350 से ज्यादा स्कोर दोनों पारियों में बनता हुआ नज़र आ सकता है ।  
  • बेंगलुरु के इस छोटे मैदान पर आपको चोकों से ज्यादा छक्को की बारिश देखने को मिलने वाली है ।  

New Zealand vs Sri Lanka Head-to-Head ODI Records:

Matches New Zealand Sri LankaTieNR
101514118

M Chinnaswamy Stadium के अनोखे रिकार्ड्स (ODI Records):

  • एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में अब तक 41 ODI मैच खेले गये है जिसमे पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 15 एवं दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 22 मुकाबले जीते है 4 मुकाबले बेनतीजा रहे और एक मुकाबला टाई रहा । 
  • एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम पर उचतम स्कोर की बात की जाए तो 401 इस मैदान पर उचतम स्कोर रहा है।  
  • इस मैदान पर सबसे कम स्कोर की बात की जाए तो 114 इस मैदान पर सबसे कम स्कोर रहा है। 
  • इस मैदान पर पहली पारी के औसत स्कोर की बात की जाए तो इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 237 एवं दूसरी पारी का औसत स्कोर 216 रन है।  

M Chinnaswamy Stadium की पिच रिपोर्ट 

पिच रिपोर्टM.Chinnaswamy Stadium, Bengaluru
स्थलक्रिकेट स्टेडियम
पिच की स्वरूपरूपदूसरी पारी में बल्लेबाजी करना आसान
गेंद का प्रकारअच्छे उछाल वाली विकेट 
बल्लेबाजों के लिएबड़े शॉट्स खेलने में सहायक
स्पिनरों के लिएरिस्त स्पिनर को मदद
हाई स्कोरिंग पिचगेंद गीली होने पर दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम के लिए फायदेमंद
पिच का स्थितिसमतल और सपाट
अन्य विशेषताएँउच्च स्कोरिंग पिच 

 पॉइंट्स टेबल पर कहा है न्यूज़ीलैंड और श्रीलंका

पॉइंट्स टेबल की बात की जाए तो न्यूज़ीलैंड की टीम फिलहाल पॉइंट्स टेबल में नंबर 4 पर नज़र आ रही है वही श्रीलंका फिलहाल नंबर 8 पर है। इस मैच के बाद पॉइंट्स टेबल में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलने वाला है ।  श्रीलंका इस मैच को जीत कर टॉप 8 में बना रहना चाहेगा ताकि वह 2025 Champions Trophy में अपनी जगह पक्की कर सके। वही न्यूज़ीलैंड को सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए मैच जीतना जरुरी है । 

न्यूज़ीलैंड और श्रीलंका की क्या है कमजोरी 

न्यूजीलैंड : – न्यूजीलैंड टीम की बात की जाए तो इस वर्ल्डकप में उनकी शुरुआत काफी जबरदस्त रही थी। वही अब न्यूजीलैंड की टीम लगातार 4 मैच हार चुकी है जिसके चलते उनका मनोबल काफी टूट चूका है। वही न्यूजीलैंड के कई खिलाड़ी अपनी चोट के चलते बहार बैठें है। जिसके चलते टीम अपना बेस्ट कॉम्बिनेशन्स बनाने में कामियाब नहीं हो पाई है ।  

श्रीलंका : – श्रीलंका ने इस वर्ल्डकप में सभी को निराश किया है। इस युवा टीम से काफी ज्यादा उम्मीद लगाई जा रही थी। लेकिन चोट के चलते इस टीम के कई खिलाडियों को वर्ल्डकप से बहार होना पड़ा, वही इस टीम की गेंदबाजी इस वर्ल्डकप में सबसे कमजोर नज़र आ रही है। वही अपनी फील्डिंग से भी श्रीलंका की टीम ने निराश किया है ।  

मैच के लिए दोनों टीमें इस प्रकार हैं-

न्यूजीलैंड : – डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट ।  

श्रीलंका : – पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (कप्तान और विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डी सिल्वा, महेश थीक्षाना, दुशमंथा चमीरा, कासुन राजिथा, दिलशान मदुशंका । 

कहा से देख सकते है न्यूज़ीलैंड – श्रीलंका का मैच 

Date and Time:Thursday, Nov 09, 2023, 02:00 PM IST
Venue:M.Chinnaswamy Stadium, Bengaluru
Live Streaming:Disney+ Hotstar (Free for Mobile Users)
Broadcast:Star Sports / (Hindi, English)

Fantasy Khiladi Prediction

बेंगलुरु के इस मैदान पर आपकों चोकों – छक्को की बारिश देखने को मिलने वाली है। इस मैच में बारिश भी अपना एक महत्वपूर्ण किरदार निभा सकती है। श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बिच इस जबरदस्त मुकाबले में श्रीलंका की टीम न्यूजीलैंड को कड़ी टक्कर देते हुए नज़र आ सकती है लेकिन हमारा अनुमान है की न्यूजीलैंड इस मैच में जीत दर्ज करने में कामियाब रहेगी ।  

हेलो दोस्तों मेरा नाम निखिल है और में मीडिया जगत में अपने लेख के जरिये बदलाव लाने आया हूँ। जैसा की आप सभी को पता है हर एक शब्द की अपनी एक ताकत होती है जो किसी के विचारो में बदलाव ला सकती है। आशा करता हूँ आपको मेरे लेख पसंद आएंगे और आपको इन लेख की मदद से कुछ नया सिखने को मिलेगा।

Leave A Reply
© 2019 – 2024 Fantasy Khiladi All Rights Reserved.
Index