भारत बनाम इंग्लैंड की टेस्ट सीरीज को लेकर काफी जबरदस्त बज चूका है। भारत और इंग्लैंड के बिच खेले जाने वाली इस टेस्ट को लेकर हर दिन कई बड़े अपडेट सामने आते है।  5 मैचों की इस टेस्ट सीरीज का पहला मैच 25th January, 2024 गुरुवार को राजीव गाँधी इंटरनेशनल स्टेडियम हैदराबाद में खेला जाएगा।  इस टेस्ट मैच को लेकर काफी ज्यादा चर्चा है।  भारतीय टीम का इस मैदान पर काफी शानदार रिकॉर्ड है। भारतीय मैदानों पर भारतीय टीम को हराना काफी मुश्किल है।  वही इंग्लिश टीम भारत में काफी संघर्ष करते हुए नज़र आती है। वही इस साल इंग्लिश टीम पहली बार अपनी बज़बॉल अप्रोच के साथ उतरने वाली है।  अपने बज़बॉल अंदाज़ से इंग्लिश टीम ने पाकिस्तान टीम की उनकी धरती पर जाकर पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर पिटाई की।  

कोच Brendon McCullum यही अप्रोच अब भारतीय टीम के सामने भी रखना चाहते है। वही इंग्लैंड टीम के कप्तान Ben Stokes पहले भी कई बार बोल चुके है की उन्हें टेस्ट क्रिकेट में रिजल्ट देखना पसंद है। अब देखना होगा इंग्लिश टीम इस टेस्ट सीरीज की शुरुआत किस तरह करती है। वही राजीव गाँधी इंटरनेशनल स्टेडियम की बात की जाए तो इस मैदान पर भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है।  इस मैदान पर भारतीय टीम ने 5 टेस्ट मैच खेले है जिसमे उन्हें 4 में जीत हासिल हुई है वही एक मुकाबला बेनतीजा रहा। अब देखना होगा की भारतीय टीम इस मैदान पर एक बार अपना दबदबा जमा पाती है या फिर नहीं।  

भारत बनाम इंग्लैंड 1st टेस्ट मैच राजीव गाँधी इंटरनेशनल स्टेडियम पिच रिपोर्ट्स (IND vs ENG Pitch Report in Hindi)

भारत बनाम इंग्लैंड के बिच 25 जनवरी को खेले जाने वाले टेस्ट मैच को लेकर की बड़े अपडेट सामने आ रहे है।  राजीव गाँधी इंटरनेशनल स्टेडियम हैदराबाद में यह पहला टेस्ट मैच खेला जान हैं। राजीव गाँधी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट की अगर बात की जाए तो इस मैदान पर शुरुवाती 2 दिन बल्लेबाजी करना आसान रहने वाला है ।  इस मैदान पर तीसरे दिन से गेंद काफी ज्यादा घूमना शुरू कर देगी। शुरुआती 2 घंटे तेज़ गेंदबाज़ मैच पर दबदबा बना सकते है। अगर शुरुआत में इस मैदान पर विकेट नहीं गिरते है तो आपको इस मैदान पर रनो की बारिश जरूर देखने को मिलने वाली है।  

पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को इस मैदान काफी अच्छा अडवांटेज मिल सकता है।  इस मैदान पर कोई भी 4 या पांचवे दिन बल्लेबाजी नहीं करना चाहेगी। इस मैदान पर आपको गेंदबाज़ और बल्लेबाजों के बिच अच्छा संघर्ष देखने को मिलने वाला है। 

Rajiv Gandhi International Stadium, Hyderabad Test Matches Records & Stats

Total Matches05
Team Bat 1st Won02
Team Bat 2nd Won02
No Result/Tie01
Average 1st Innings Score404
Average 2nd Innings Score377
Average 3rd Innings Score205
Average 4th Innings Score131
Highest Team Score687/6 by India vs Bangladesh
Lowest Team Score127/ 10 by West Indies vs India

India at the Rajiv Gandhi International Stadium 

Matches PlayedWonLostDraw
5401

India at the Rajiv Gandhi International Stadium  

हैदराबाद के इस शानदार मैदान पर अभी तक कोई भी टीम भारतीय टीम को चुनौती नहीं दे सकी है। भारतीय गेंदबाज़ इस मैदान पर अपनी गेंदबाज़ी से आग उगलते हुए नज़र आते है। 2018 में आखिरी बार इस मैदान पर  भारतीय टीम ने टेस्ट मैच खेला था जिसमे 10 विकेटों से भारतीय टीम को जीत हासिल हुई थी। 

Test Match Results at the Rajiv Gandhi International Stadium for India

MatchDateResult
India vs New ZealandNov 12-16, 2010Draw
India vs New ZealandAug 23-26, 2012India won by innings and 115 runs 
India vs AustraliaMar 2-5, 2013India won by innings and 135 runs
India vs Bangladesh Feb 9-13, 2017India won by 208 runs
India vs West IndiesOct 12-14, 2018India won by 10 wickets

Most Runs in Tests at the Rajiv Gandhi International Stadium  

राजीव गाँधी इंटरनेशनल स्टेडियम पर रनो की बात की जाए तो भारत की तरफ से चेतेश्वर पुजारा हैदराबाद के इस मैदान पर गेंदबाज़ो की काफी पिटाई करते है लेकिन आपको बता दे पुजारा भारत और इंग्लैंड के बिच खेली जाने वाली इस सीरीज का हिस्सा नहीं है। पुरजा के आवला किंग कोहली का बल्ला इस मैदान पर आग उगलता है। किंग कोहली ने इस मैदान पर 4 मैचों की 5 पारियो में 379 रन बनाए है।  अब देखना होगा की मौजूदा भारतीय टीम में कोनसा खिलाड़ी इस बार अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीतने में कामयाब होता। 

PlayerSpanMatInnsNORunsHSAve10050
CA Pujara (IND)2012-2018451510204127.5022
V Kohli (IND)2012-201845037920475.8011
BB McCullum (NZ)2010-201224029322573.251
M Vijay (IND)2013-201723028216794.002
V Sehwag (IND)2010-20133412039667.662
AM Rahane (IND)2017-20182301908263.332
KS Williamson (NZ)2010-20122401576939.252
TG McIntosh (NZ)2010-201012015110275.501
Mushfiqur Rahim (BAN)2017-201712015012775.001
MS Dhoni (IND)2010-20133301317343.661

Highest Individual Score in Tests at the Rajiv Gandhi International Stadium 

राजीव गाँधी इंटरनेशनल स्टेडियम पर सिंगल हाईएस्ट टोटल क बात की जाए तो न्यूजीलैंड टीम के पूर्व कप्तान और मौजूदा इंग्लैंड टीम के कोच Brendon McCullum ने इस मैदान पर भारत के खिलाफ 225 रनो को बहुत शानदार पारी खेलकर हर किसी का दिल जीता था। 

RunsPlayerNationalityYear
225 vs IndiaBrendon McCullumNew Zealand2010
204 vs BangladeshVirat KohliIndia2017
204 vs AustraliaCheteshwar PujaraIndia2013
167 vs AustraliaMurali VijayIndia2013
159 vs New ZealandCheteshwar PujaraIndia2012
127 vs IndiaMushfiqur RahimBangladesh2017
111* vs New ZealandHarbhajan SinghIndia2010
108 vs BangladeshMurali VijayIndia2017
106* vs BangladeshWriddhiman SahaIndia2017
106 vs IndiaRoston ChaseWest Indies2018
102 vs IndiaTim McIntoshNew Zealand2010

Most Wickets in Tests at the Rajiv Gandhi International Stadium  

राजीव गाँधी इंटरनेशनल स्टेडियम पर भारतीय गेंदबाजों का काफी दबदबा रहा है। भारतीय स्पिन गेंदबाज़ आर अश्विन ने इस मैदान पर 4 मैचों में 27 विकेट लिए है। अश्विन का इस मैदान पर एक तरफ़ा राज देखने को मिलता है। वही आश्विन के बाद रविंद्र जेडजा का प्रदर्शन इस मैदान पर काफी जबरदस्त रहा है। 

PlayerSpanMatInnsRunsWktsBBIAveEconSR4W5W
R Ashwin (IND)2012-201848433276/3116.032.4040.0013
RA Jadeja (IND)2013-201836295154/7819.662.1854.001
UT Yadav (IND)2012-201836306156/8820.403.2637.5311
PP Ojha (IND)2010-20122430993/4434.332.5082.33
Harbhajan Singh (IND)2010-20132425574/7636.422.4190.421
JO Holder (WI)2018-2018127355/5614.602.7032.401
DL Vettori (NZ)2010-20101113555/13527.002.7159.601
JS Patel (NZ)2012-20121110044/10025.002.4361.501
B Kumar (IND)2013-20172412743/5331.752.5475.00
GJ Maxwell (AUS)2013-20131112744/12731.754.8839.001

Best Bowling Figures in an Innings of a Test Match at the Rajiv Gandhi International Stadium 

PlayerOversMdnsRunsWktsEconTeamOppositionMatch Date
R Ashwin16.353161.87Indiav New Zealand23 Aug 2012
R Ashwin26.595462.01Indiav New Zealand23 Aug 2012
UT Yadav26.438863.30Indiav West Indies12 Oct 2018
JO Holder23.055652.43West Indiesv India12 Oct 2018
R Ashwin28.0126352.25Indiav Australia02 Mar 2013
DL Vettori49.4713552.71New Zealandv India12 Nov 2010
UT Yadav12.134543.69Indiav West Indies12 Oct 2018
Z Khan27.086942.55Indiav New Zealand12 Nov 2010
R Ashwin30.3107342.39Indiav Bangladesh09 Feb 2017
Harbhajan Singh35.3107642.14Indiav New Zealand12 Nov 2010

India vs England Head to Head Records in Tests 

भारत और इंग्लैंड के बिच अब तक 131 टेस्ट मैच खेले गए है जिनमे से 50 मुकाबलों में इंग्लिश टीम को जीत मिली है वही 31 मैचों में भारतीय टीम ने जीत का स्वाद चखा है। वही 50 टेस्ट मैच बेनतीज़े रहे।  वही भारतीय धरती पर भारत और इंग्लैंड के बिच खेले गए टेस्ट मैचों की बात की जाए तो अब तक दोनों टीमों के बिच भारत में 60 मैच खेले गए है जिसमे 14 मैचों में इंग्लैंड और 22 मैचों में भारतीय टीम को जीत मिली है वही 28 मुकाबले बेनतीजा रहे।     

India vs England Head to Head in Tests 

Total Matches131
India Won 31
England Won 50
Draw50

India vs England Head to Head Tests Records in India

Total Matches64
India Won 22
England Won 14
Draw28

Squads for the Upcoming Test Series IND vs ENG

India (first two matches):

Yashasvi Jaiswal, Rohit Sharma(c), Shubman Gill, Rajat Patidar, Shreyas Iyer, KL Rahul(w), Ravindra Jadeja, Ravichandran Ashwin, Jasprit Bumrah, Mohammed Siraj, Mukesh Kumar, Srikar Bharat, Dhruv Jurel, Avesh Khan, Kuldeep Yadav, Axar Patel.

England:

 Zak Crawley, Ben Duckett, Ollie Pope, Joe Root, Jonny Bairstow, Ben Stokes(c), Ben Foakes(w), Mark Wood, Ollie Robinson, Jack Leach, James Anderson, Daniel Lawrence, Gus Atkinson, Tom Hartley, Rehan Ahmed

Leave A Reply
© 2019 – 2024 Fantasy Khiladi All Rights Reserved.
Index