भारतीय टीम क्रिकेट जगत की सबसे कामयाब टीमों में से एक है। अपने शानदार प्रदर्शन के चलते भारतीय टीम ने हर किसी का दिल जीता है। वही टेस्ट क्रिकेट की अगर बात की जाए तो टेस्ट क्रिकेट के लेवल को भारतीय टीम ने सातवें आसमान पर पहुंचाया है। यही वजह है की भारत में लोग आज भी टेस्ट क्रिकेट देखना काफी ज्यादा पसंद करते है।  वही भारतीय टीम ने अब विदेशो में जाकर भी जीतना शुरू कर दिया है। वेस्टइंडीज , श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड जैसे देशो पर भारतीय टीम ने अपना दबदबा जमाया है। लेकिन साउथ अफ्रीका में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम की हवा निकल जाती है। 

वही साउथ अफ्रीका की टीम अपने देश में किसी भी टीम को टिकने नहीं देती है। अपनी तेज़ विकेटों पर अफ्रीका की टीम विरोधियो की रातो की नींद उड़ा देती है। इसी कड़ी में भारत और साउथ अफ्रीका के बिच चल रही टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच के पहले ही दिन भारतीय टीम घुटनो पर आ चुकी है।  साउथ अफ्रीका टीम के तेज़ गेंदबाज़ कगिसो रबाडा ने भारतीय बल्लेबाजी का कबाड़ा कर दिया है।  

कगिसो रबाडा ने हासिल किया यह कीर्तिमान 

rabada

इस टेस्ट मैच के दौरान कगिसो रबाडा ने काफी खतरनाक गेंदबाज़ी की। अपनी इस गेंदबाजी के चलते उन्होंने अब तक इस पारी में 5 विकेट हासिल किए  है।  इस पारी में कगिसो रबाडा ने अब तक सिर्फ 17 ओवर ही डाले है जिनमे उन्होंने 44 रन देखकर 5 शानदार विकेट हासिल किये है।  कगिसो रबाडा ने वर्ल्ड क्लास विराट कोहली, कप्तान रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर , शार्दुल ठाकुर और आश्विन को आउट किया था।  

अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में हासिल किये 500 विकेट 

रबाडा ने अपने इस शानदार प्रदर्शन के चलते अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में 500 विकेट का अकड़ा हासिल कर लिया। रबाडा 500 अंतरराष्‍ट्रीय विकेट लेने वाले सातवें साउथ अफ़्रीकी गेंदबाज़ बन गए है।  रबाडा से पहले मोर्ने मोर्केल (535), जैक्‍स कैलिस (572) , एलन डोनाल्‍ड (602) , मखाया नतिनी (661),डेल स्‍टेन (697) और शॉन पोलक (823) यह कीर्तिमान अपने नाम कर चुके है।  

Bowling Career Summary

MInnBRunsWktsBBIBBMEconAvgSR5W10W
Test611091121963002857/11213/1443.3722.1139.36144
ODI10199517143611576/166/165.0627.7832.9420
T20I565612071733583/203/208.6129.8820.8100
IPL6969156621981064/214/218.4220.7414.7700

कगिसो रबाडा की उम्र अभी सिर्फ 28 साल ही है और वह साउथ अफ्रीका के लिए अभी काफी क्रिकेट खेल सकते है और कई रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते है। आपको बता दे रबाडा ने 2014 में अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी।  उन्होंने 14वीं बार एक टेस्ट मैच की एक पारी में पांच और पांच से ज्यादा विकेट झटके है। रबाडा के इस प्रदर्शन से हर एक भारतीय काफी डर चुका है। अब देखना होगा इस सीरीज में रबाडा का प्रदर्शन कैसा रहा है।  

हेलो दोस्तों मेरा नाम निखिल है और में मीडिया जगत में अपने लेख के जरिये बदलाव लाने आया हूँ। जैसा की आप सभी को पता है हर एक शब्द की अपनी एक ताकत होती है जो किसी के विचारो में बदलाव ला सकती है। आशा करता हूँ आपको मेरे लेख पसंद आएंगे और आपको इन लेख की मदद से कुछ नया सिखने को मिलेगा।

Leave A Reply
© 2019 – 2024 Fantasy Khiladi All Rights Reserved.
Index