Srikar Bharat Biography in Hindi : भारतीय टीम में इन दिनों कई नए खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिल रहा है। पिछले कुछ सालो में टेस्ट से लेकर ODI और टी20i में हर एक फॉर्मेट में भारतीय  टीम कई नए खिलाड़ियों को अपना टेलेंट दिखाने का मौका दे रही है। ऋषभ पंत के चोटिल होने के बाद हर किसी के मन में यही सवाल था की आखिर अब भारतीय टेस्ट टीम में कीपिंग कौन करेगा। ऋषभ पंत ने अपने खेल से हर किसी का दिल जीता है वही पंत की जगह लेना किसी भी खिलाड़ी के लिए आसान नहीं होने वाला था। तभी भारतीय टीम में एंट्री होती है एक बहुत ही शानदार विकेटकीपर बल्लेबाज श्रीकर भरत की। 

Srikar Bharat Biography in Hindi और फैमिली:

Srikar Bharat Biography in Hindi And Family

श्रीकर भरत का जन्म 3 अक्टूबर 1993 को विशाखापट्नम, आंध्र प्रदेश में हुआ था। श्रीकर भरत के पिता का नाम श्रीनिवास राव और उनकी माता का नाम कोना देवी है।  भरत को बचपन से ही क्रिकेट खेलना काफी ज्यादा पसंद था। यही वजह रही की उन्हें उनके पिता ने उन्हें बॉल बॉल के रूप में क्रिकेट एसोसिएशन में दाखिला दिला दिया।  

Biography of Kona Srikar Bharat:

इन दिग्गज खिलाड़ियों की बायोग्राफी भी पढ़े : सुशांत मिश्रा का करियर, अर्शदीप सिंह की बायोग्राफी , युजवेंद्र चहल की बायोग्राफी

श्रीकर भरत का लुक (Srikar Bharat’s looks):

Srikar Bharat Look's

श्रीकर भरत की शिक्षा (Srikar Bharat’s Education):

श्रीकर भरत की एजुकेशन की बात की जाए तो विशाखापट्नम एक निजी स्कूल से उन्होंने अपनी शुरुआती शिक्षा प्राप्त की।  अपने स्कूल के दिनों मे श्रीकर भरत क्रिकेट को क्रिकेट खलेना काफी ज्यादा पसंद था।  यही वजह रही की श्रीकर भरत ने बचपन से ही अपनी पढाई से ज्यादा अपने खेल पर ध्यान दिया।  

श्रीकर भरत का घरेलू क्रिकेट करियर (Srikar Bharat’s Domestic Career):

Srikar Bharat Career

श्रीकर भरत के घरेलू क्रिकेट करियर की बात की जाए तो भरत ने कम उम्र में ही अपने खेल से हर किसी का दिल जीता था।  जब भरत 13 साल के थे तब वह अंडर 19 के खिलाड़ियों के साथ खेला करते थे।  वही अपने शहर के कई बड़े टूनामेंट में भरत का प्रदर्शन काफी शानदार रहा था।  19 साल की उम्र में भरत को आंध्र प्रदेश की टीम से फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला।  इस दौरान उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा।  

2012 में भरत को विजय हज़ारे ट्रॉफी में खेलने का मौका मिला। इस दौरान उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा। अपने शानदार प्रदर्शन के चलते भरत काफी ज्यादा खबरों में आ गए। भरत पहले ऐसे विकेट कीपर बल्लेबाज है जिन्होंने रणजी ट्रॉफी में रिकॉर्ड 300 रन बनाए है।  रणजी क्रिकेट में भरत अपनी तेज़ पारियों के चलते काफी ज्यादा चर्चा में रहते है।  2014–15 रणजी सीजन भरत के लिए काफी शानदार रहा था। इस दौरान उन्होंने पुरे टूनामेंट में 758 रन बनाए थे।  

2018–19 और 2019–20 रणजी टूनामेंट में भी भरत ने अपने शानदार प्रदर्शन के सभी का दिल जीता।  इस दौरान कई बार भरत का नाम भारतीय टीम के लिए चयन के लिया सामने आया लेकिन भारतीय टीम ने उनकी जगह नहीं बन सकी। अपने इसी शानदार प्रदर्शन के चलते उन्हें आईपीएल में शिरकत करने का मौका मिला।  

श्रीकर भरत का आईपीएल करियर (Srikar Bharat’s IPL Career):

Srikar Bharat IPL Career

श्रीकर भरत की आईपीएल करियर की बात की जाए तो भरत ने 2021 में अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की।  2021 में भरत को RCB की टीम से खेलने का मौका मिला। वेसे तो 2015 आईपीएल मे दिल्ली की टीम ने उन्हे अपने खेमे मे शामिल किया था । लेकिन उन्हे एक भी मुकाबला खेलने का मौका नहीं मिल सका । हालांकि RCB के लिए भरत का प्रदर्शन काफी साधारण ही रहा। जिसके चलते RCB ने भरत को रिलीज कर दिया। वही 2022 आईपीएल में भरत को दिल्ली कैपिटल्स की टीम से खेलने का मौका मिला।  दिल्ली से खेलते हुए भी भरत का प्रदर्शन काफी साधारण रहा था। अपने साधारण प्रदर्शन के चलते भरत को दिल्ली की टीम ने रिलीज कर दिया।  वही अब भरत KKR के लिए टीम के लिए आपको खेलते हुए दिखने वाले है। KKR ने भरत को 50 लाख रुपयों में अपने खेमे में शामिल किया है।  

इन चमकते सितारों की बायोग्राफी पढ़े : युजवेंद्र चहल की बायोग्राफी , शाहबाज़ अहमद का करियर , मोहम्मद सिराज की जीवनी

श्रीकर भरत का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर (Srikar Bharat’s International Career):

श्रीकर भरत के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की बात की जाए तो 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भरत ने अपने टेस्ट क्रिकेट का आगाज किया। हालांकि इस मैच में भरत अपनी बल्लेबाजी से कुछ खास कमाल नहीं कर सके। भरत को अब तक 5 टेस्ट मैचों में मौका मिला है जिसमे उन्होंने सिर्फ 129 रन ही बनाए है।  वही भरत को अब तक टीम इंडिया के लिए ODI और T20i में डेब्यू करने का मौका नहीं मिल सका है।  

Batting Summary:

इन महान खिलाड़ियों की बायोग्राफी भी पढ़े :कुलदीप सेन का करियर , टी नटराजन का करियर , शिवम दुबे की बायोग्राफी

Srikar Bharat Stats(First Class)

Batting & Fielding

श्रीकर भरत लव लाइफ (Srikar Bharat’s Love Life):

Srikar Bharat Wife

श्रीकर भरत की लव लाइफ की बात की जाए तो भरत ने अपनी बचपन के गर्लफ्रेंड अंजलि नेदुनूरी के साथ 2020 में शादी की।  भरत और अंजलि बचपन से एक दूसरे को काफी ज्यादा पसंद करते थे। 

श्रीकर भरत नेटवर्थ (Srikar Bharat’s net worth):

श्रीकर भरत की नेटवर्थ की बात की जाए तो श्रीकर भरत का शुरुआती जीवन काफी ज्यादा संघर्ष में बीटा है। लेकिन आज अपने टेलेंट के दम पर भरत करोड़ पति बन चुके है।  मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो श्रीकर भरत की टोटल नेटवर्थ 9cr के आस-पास है। भरत आईपीएल, घरेलू क्रिकेट और भारतीय टीम के लिए खेलकर भरत काफी पैसा कमाते है।  वही कई ब्रांड्स का नाम भी भरत का साथ जुड़ा है।  

क्रिकेट के उत्कर्ष खिलाड़ियों की बायोग्राफी : यश धुल का करियर, सुशांत मिश्रा का करियर, अर्शदीप सिंह की बायोग्राफी

श्रीकर भरत के बारे में रोचक तथ्य (Interesting Facts About Srikar Bharat):

  • श्रीकर भरत को 2015 आईपीएल में दिल्ली की टीम में अपने खेमे में शामिल किया था लेकिन उन्हें 2021 में आईपीएल में डेब्यू करने का मौका मिला।  
  • रणजी क्रिकेट में तिहरा शतक जड़ने वाले श्रीकर भरत पहले विकेटकीपर बल्लेबाज है।  
  • श्रीकर भरत को भरत की ODI टीम के लिए तो चयन हुआ है लेकिन उन्हें अभी तक खेलने का मौका नहीं मिल सका है।
  • भरत को बचपन से ही क्रिकेट खेलना पसंद था।  

हेलो दोस्तों मेरा नाम निखिल है और में मीडिया जगत में अपने लेख के जरिये बदलाव लाने आया हूँ। जैसा की आप सभी को पता है हर एक शब्द की अपनी एक ताकत होती है जो किसी के विचारो में बदलाव ला सकती है। आशा करता हूँ आपको मेरे लेख पसंद आएंगे और आपको इन लेख की मदद से कुछ नया सिखने को मिलेगा।

Leave A Reply
fantasy khiladi hindi
© 2019 – 2024 Fantasy Khiladi All Rights Reserved.
Index