Venkatesh Iyer Biography in Hindi : भारतीय क्रिकेट में हार्दिक पंड्या कितना बड़ा नाम है यह हर कोई जानता है। वही जब भी हार्दिक पंड्या टीम से बाहर से होते है तो भारतीय टीम को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।  जिसके चलते भारतीय टीम काफी वक्त से एक अच्छे हरफनमौला खिलाड़ी की तलाश में है। इसी कड़ी में पिछले कुछ सालो में भारतीय टीम में एक नाम काफी ज्यादा चर्चा में था और वह नाम था KKR के ताबड़तोड़ बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर का। इस लेख में हम वेंकटेश अय्यर की जीवनी के हर पहलू को विस्तार से जानेंगे, जिसमें शामिल हैं उनकी नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, उम्र, परिवारिक जीवन, और उनसे जुड़े कुछ रोचक तथ्य। पढ़िए ‘Venkatesh Iyer Biography in Hindi’ का यह अनूठा आलेख और जानिए इस क्रिकेटर के जीवन की गहराईयां।  

Venkatesh Iyer Biography in Hindi और पारिवारिक जानकारी:

वेंकटेश अय्यर का जन्म और परिवार (Venkatesh Iyer Birth and Family):

Venkatesh Iyer Biography in Hindi And Family

वेंकटेश अय्यर का जन्म 25 दिसंबर 1994 को इंदौर, मध्यप्रदेश में हुए था। वेंकटेश अय्यर के पिता का नाम पिता का नाम राजसीकरण अय्यर है।  वेंकटेश को बचपन से ही क्रिकेट खेलना काफी ज्यादा पसंद था।  लेकिन अपनी पढाई के चलते वेंकटेश अपने खेल पर ज्यादा ध्यान देने में कामयाब नहीं हो रहे थे।  

वेंकटेश अय्यर का लुक (Venkatesh Iyer’s Looks):

Venkatesh Iyer Look's

वेंकटेश अय्यर की शिक्षा (Venkatesh Iyer’s Education):

वेंकटेश अय्यर की एजुकेशन की बाद की जाए तो St. Paul Higher senior secondary school  से अपनी स्कूली शिक्षा प्राप्त की। स्कूली शिक्षा पूरी होने के बाद  उन्होंने Institute of Management Studies, DAV इंदौर में दाखिला लिया और वह से उन्होंने बी.कॉम की डिग्री हासिल की। कॉलेज के साथ-साथ वेंकटेश अय्यर ने CA की भी पढाई की है।  वेंकटेश अय्यर बचपन से ही पढाई में काफी अच्छे रहे है।   

वेंकटेश अय्यर का घरेलू क्रिकेट करियर (Venkatesh Iyer’s Domestic Cricket Career):

Venkatesh Iyer’s Domestic Career

वेंकटेश अय्यर के घरेलू क्रिकेट करियर की बात की जाए तो अय्यर क्रिकेट तो शुरू से ही खेला करते थे लेकिन क्रिकेट से ज्यादा वह अपनी पढाई पर ध्यान दिया करते थे। लेकिन वह अपने सिटी के कई टूनामेंट में जरूर खेला करते थे। वही 2015 में अय्यर को मध्यप्रदेश के लिए टी20 क्रिकेट खेलने का मौका मिला। वही 2015 में ही अय्यर को लिस्ट ए क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला। इस दौरान अय्यर का प्रदर्शन काफी शानदार रहा था। लिस्ट ए क्रिकेट में डेब्यू करने का बाद भी अय्यर  कई सालो तक रेड बॉल क्रिकेट से दूर रहे थे।  

2018 में अय्यर को अपना पहला रणजी मैच खेलने का मौका मिला था। हालांकि इस मैच में उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिल सका। 2020-21 में अय्यर को सईद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी में खेलने का मौका मिला।  अपने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के चलते उन्हें 2021 में आईपीएल में खेलने का मौका मिला।      

वेंकटेश अय्यर का आईपीएल करियर (Venkatesh Iyer’s IPL Career):

वेंकटेश अय्यर के आईपीएल करियर की बात की जाए तो 2021 में KKR की टीम ने वेंकटेश अय्यर को अपने खेमे में शामिल किया था। अपने पहले आईपीएल में वेंकटेश अय्यर को सिर्फ 20 लाख रूपये ही मिले थे।  लेकिन अपने शानदार प्रदर्शन के चलते KKR की टीम ने उनकी प्राइस बढाकर 8cr कर दिया। वेंकटेश अय्यर ने 2021 में RCB के खिलाफ अपने IPL करियर की शुरुआत की थी। अपने पहले मैच में ही वेंकटेश अय्यर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करके RCB के गेंदबाज़ो की नींद उड़ा दी। अपने आईपीएल करियर के दौरान वेंकटेश अय्यर ने काफी शानदार और ताबड़तोड़ पारिया खेलकर हर किसी का दिल जीता है। अपने छोटे से आईपीएल करियर में वेंकटेश अय्यर एक शतक और 7 अध्शतक जड़ चुके है।           

वेंकटेश अय्यर का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर (Venkatesh Iyer’s International Cricket Career):

Venkatesh Iyer’s International Cricket

ODI करियर

वेंकटेश अय्यर के ODI करियर की बात की जाए तो उन्होंने 2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने अय्यर ने अपने ODI करियर की शुरुआत की थी।  हालांकि ODI क्रिकेट में वेंकटेश अय्यर का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा और उन्हें ODI क्रिकेट में ज्यादा मौके नहीं मिल सके।  

T20i करियर

वेंकटेश अय्यर ने अपने टी20i करियर की शुरुआत न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलते हुए की।  हालांकि 1 साल के अपने करियर में अय्यर को कई बार टीम से अंडर बाहर होना पड़ा। वही अंडर 19 क्रिकेट में वेंकटेश अय्यर का प्रदर्शन की बात की जाए तो उनका प्रदर्शन इंटरनेशनल क्रिकेट में काफी साधारण ही रहा था।  

Batting Career Summary

Bowling Career Summary

IPL

वेंकटेश अय्यर की लव लाइफ (Venkatesh Iyer’s Love life): 

Venkatesh Iyer Love Life

वेंकटेश अय्यर की लव लाइफ की बात की जाए तो ऐसे तो अय्यर का नाम कई खूबसूरत हसीनाओ के साथ जोड़ा जा चूका है। लेकिन हम आपको बता दे अय्यर ने अपनी गर्लफ्रेंड श्रुति रघुनाथन के साथ हाल ही में सगाई की है। वेंकटेश अय्यर ने अपनी सगाई की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की थी। आपको बता दे  श्रुति रघुनाथन काफी खूबसूरत है और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। 

वेंकटेश अय्यर की नेटवर्थ (Venkatesh Iyer’s Net Worth):

वेंकटेश अय्यर ने काफी कम उम्र में काफी पैसा और नाम कमाया है। कई मीडिया रिपोर्ट्स की बात की जाए अय्यर की टोटल नेटवर्थ लगभग 20cr के आस-पास है। अय्यर को आईपीएल खेलने के सालाना 8cr मिलते है।  वही घरेलू क्रिकेट में खेलने के लिए भी अय्यर को काफी मोटी मैच फीस मिलती है।  वही कई बड़े ब्रांड्स का नाम भी अय्यर के साथ जुड़ा हुआ हैं जिसके चलते उनकी काफी अच्छी कमाई होती है।            

Venkatesh Iyer Cars Collection 

वेंकटेश अय्यर के फ़िलहाल ज्यादा गाड़िया तो नहीं है।  लेकिन वह अपनी Harley Davidson bike और Toyota Fortuner से काफी प्यार करते है। 

वेंकटेश अय्यर के बारे में कुछ रोचक तथ्य (Interesting Facts About Venkatesh Iyer):

  • वेंकटेश अय्यर ने अपने घरेलू क्रिकेट की शुरुआत मध्यप्रदेश की टीम से खेलते हुए की।  \
  • अपने क्रिकेट करियर के लिए वेंकटेश अय्यर ने अपनी CA की पढाई अधूरी छोड़ दी थी।  
  • वेंकटेश अय्यर KKR के लिए शतक जड़ने वाले दूसरे खिलाड़ी है।  
  • वेंकटेश अय्यर  को ट्रैवल करना काफी ज्यादा पसंद है।  
  • वेंकटेश अय्यर बचपन से ही पढाई में काफी अच्छे रहे है।  
  • 2021 में KKR की टीम ने वेंकटेश अय्यर को 20 लाख दे कर अपने खेमे में शामिल किया था।  

हेलो दोस्तों मेरा नाम निखिल है और में मीडिया जगत में अपने लेख के जरिये बदलाव लाने आया हूँ। जैसा की आप सभी को पता है हर एक शब्द की अपनी एक ताकत होती है जो किसी के विचारो में बदलाव ला सकती है। आशा करता हूँ आपको मेरे लेख पसंद आएंगे और आपको इन लेख की मदद से कुछ नया सिखने को मिलेगा।

Leave A Reply
© 2019 – 2024 Fantasy Khiladi All Rights Reserved.
Index