Axar Patel Biography in Hindi : विश्व क्रिकेट में शायद ही कोई ऐसा होगा जो अक्षर पटेल का नाम नहीं जानता होगा। अक्षर पटेल  ने अपने शानदार खेल से हर किसी का दिल जीता है। अक्षर पटेल ऐसे खिलड़ी है जो खेल के तीनो पहलुओं में काफी जबरदस्त प्रदर्शन करते है। आईपीएल से लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट तक अक्षर ने अपने खेल से हर किसी को काफी ज्यादा प्रभावित किया है।  तो चलिए आज आपको रूबरू करवाते है भारत के हरफनमौला खिलाडी अक्षर पटेल से जानते है कैसा है अक्षर का जीवन और कैसी है उनकी निजी जिंगदी।  इस लेख में हम अक्षर पटेल की जीवनी के हर पहलू को विस्तार से जानेंगे, जिसमें शामिल हैं उनकी नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, उम्र, परिवारिक जीवन, और उनसे जुड़े कुछ रोचक तथ्य। पढ़िए ‘Axar Patel Biography in Hindi’ का यह अनूठा आलेख और जानिए इस दिग्गज क्रिकेटर के जीवन की गहराईयां।

Axar Patel Biography in Hindi और पारिवारिक जानकारी :

अक्षर पटेल का पूरा नामअक्षर राजेशभाई पटेल
Axar Patel
अक्षर पटेल का उपनाम आक्सी, बापू और अक्कु
अक्षर पटेल का डेट ऑफ बर्थ20 जनवरी 1994
अक्षर पटेल का जन्म स्थाननाडियाड, गुजरात
अक्षर पटेल की उम्र29 साल
अक्षर पटेल के पिता का नामराजेश पटेल
Axar Patel Father
अक्षर पटेल की माता का नामप्रीतिबेन पटेल
Axar Patel Mother
अक्षर पटेल के भाई का नामसंशिप पटेल
Axar Patel Brother
अक्षर पटेल की बहन का नामशिवांगी पटेल
Axar Patel Sister
अक्षर पटेल की वैवाहिक स्थितिविवाहित
अक्षर पटेल की पत्नी का नाममेहा पटेल
Axar Patel wife

अक्षर पटेल का जन्म और फैमिली (Axar Patel Birth and Family):

axar patel with his family

अक्षर पटेल का जन्म 20 जनवरी 1994 को गुजरात के नडियाद में हुआ। अक्षर पटेल का पूरा नाम अक्षर राजेशभाई पटेल है। अक्षर के पिता का नाम राजेश पटेल है और उनकी माता का नाम प्रीतिबेन पटेल है। अक्षर बचपन से ही काफी ज्यादा मज़ाकिया और शरारती लड़के रहे है। अपने नटखट अंदाज़ की वजह से अक्षर अपने पुरे मोहल्ले में काफी ज्यादा मशहूर थे।

अक्षर पटेल का लुक (Axar Patel Looks):

axar patel's look
रंगगोरा
आखों का रंगकाला
बालों का रंगकाला
लंबाई6 फुट 0 इंच
वजन62 किलोग्राम

अक्षर पटेल की शिक्षा (Axar Patel’s Education):

अक्षर पटेल की एजुकेशन की बात की जाए तो अक्षर पटेल की प्रारंभिक शिक्षा गुजरात के एक प्राइवेट स्कूल में हुई। वही धर्मसिंह देसाई विश्वविद्यालय से अक्षर ने इंजीनियरिंग की पढाई की।  हालांकि अक्षर पटेल पढाई में काफी ठीक थे वह अपने परिवार की इच्छा पूरी करने के लिए कॉलेज जाया करते थे।

अक्षर पटेल का शुरुआती करियर (Axar Patel Career):

Axar Patel Career

ऐसा नहीं है की अक्षर पढाई में कमजोर थे बस अक्षर को पढाई से ज्यादा क्रिकेट खेलना ज्यादा पसंद था। बचपन में अक्षर काफी ज्यादा कमजोर हुआ करते थे जिसके चलते उनके परिवार ने उन्हें जिम ज्वाइन करवाया लेकिन जिम में बात नहीं बनी। जिम छोड़ने के बाद अक्षर ने अपनी फिटनेस के लिए क्रिकेट खेलना शुरू किया।  जिसके चलते उन्होंने क्रिकेट एकेडमी में दाखिला लिया। क्रिकेट एकेडमी में उन्होंने अपने खेल पर काफी ध्यान दिया और क्रिकेट की सभी बारीकियों को सीखा।

अक्षर पटेल का घरेलू क्रिकेट करियर (Axar Patel’s Domestic Career):

axar patel Domestic Career

अक्षर पटेल एक हरफनमौला खिलाडी है जिसके चलते उन्हें ज्यादा संघर्ष नहीं करना पड़ा।  2012 में अक्षर ने लिस्ट ए क्रिकेट में अपना डेब्यू किया। वही 2012 -13 के दौरान अक्षर को रणजी ट्रॉफी में खेलने का मौका मिला। अक्षर का रणजी सीजन काफी शानदार रहा। इस सीजन में अक्षर ने 7 मैचों में 46.12 की औसत से 369 रन बनाए साथ ही 29 विकेट भी झटके। अक्षर के इस शानदार प्रदर्शन के चलते वह काफी ज्यादा खबरों में आ गए।  वही अक्षर पटेल को 2014 में उन्हें अंडर-19 क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड से नवाज़ा गया जो अपने आप में ही एक बहुत बड़ा कीर्तिमान है।

अक्षर पटेल का आईपीएल करियर (Axar Patel IPL Career):

axar patel's IPL Career

आईपीएल 2013 में अक्षर पटेल की एंट्री हुई। 2013 में मुंबई इंडियंस की टीम ने उन्हें अपने खेमे में शामिल कर लिया। हालांकि MI से अक्षर पटेल को खेलने का मौका नहीं मिल सका।  2014 में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने अक्षर पटेल को अपने खेमे में शामिल कर लिया, वही पंजाब के लिए अक्षर पटेल का प्रदर्शन काफी शानदार रहा। इस सीजन में अक्षर ने 17 विकेट झटके थे। 2018 आईपीएल सीजन तक अक्षर पटेल पंजाब के लिए खेलते हुए नज़र आए।

2019 आईपीएल ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने अक्षर को अपनी खेमे में शामिल किया। 2019 के बाद अब तक अक्षर दिल्ली कैपिटल्स की टीम से खेलते हुए नज़र आ रहे है।  अक्षर ने अब तक खेले 136 मुकाबलों में 1418 रन बनाए है साथ ही 112 विकेट भी अपने नाम किये है।

अक्षर पटेल का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर (Axar Patel’s International Career):

axar patel's International Career

टी20 क्रिकेट–

अक्षर पटेल के टी20i करियर की बात की जाए तो 17 जुलाई 2015 को जिम्बाब्वे के खिलाफ अक्षर ने अपना पहला टी20i मुकाबला खेला था।  अपने डेब्यू मैच में ही अक्षर ने 4 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट लिए। हालांकि रविंद्र जडेजा के चलते अक्षर को ज्यादा खेलने के मौके नहीं मिल पाते है।  लेकिन जितने भी मौके अक्षर को मिले है उन्होंने काफी शानदार प्रदर्शन दिखाया है।

टेस्ट क्रिकेट–

अक्षर पटेल का टेस्ट करियर काफी शानदार रहा है।  2021 में अक्षर को टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला था।  इंग्लैंड की टीम के खिलाफ अक्षर को खेलने का मौका मिला।  इस मैच में अक्षर ने काफी शानदार प्रदर्शन किया।  इस मैच में अक्षर ने 7 विकेट अपने नाम किये। अक्षर को अब तक सिर्फ 12 टेस्ट ही खेलने का मौका मिला है जिनमे अक्षर ने 50 विकेट झटके है।  हालांकि बल्ले से अक्षर का योगदान काफी सामान्य रहा है।

ODI क्रिकेट 

अक्षर को आईपीएल में अपने शानदार प्रदर्शन का इनाम तब मिला जब उन्हें भारतीय टीम के लिए चुना गया।  2014 आईपीएल अक्षर के लिए काफी शानदार साबित हुआ। बांग्लादेश के शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में अक्षर ने डेब्यू किया।  इस मुकाबले में अक्षर की जमकर पिटाई देखने को मिली। लेकिन अक्षर ने हार नहीं मानी और अपने खेल में सुधार करते रहे। श्रीलंका सीरीज के दौरान अक्षर का प्रदर्शन काफी शानदार रहा। जिसका फल अक्षर को ODI विश्व कप के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम में चयन से मिला।  हालांकि इस वर्ल्डकप में अक्षर को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिल सका।  रवींद्र जडेजा के चलते अक्षर को भारतीय टीम में खेलने के मौके काफी कम ही मिले है। 2023 विश्व कप टीम में भी अक्षर का चयन हुआ था लेकिन चोट के चलते उन्हें टीम से बहार होना पड़ा और अक्षर की जगह रवीचंद्रन अश्विन को टीम में शामिल किया गया।

बॉलिंग–

प्रारूपकुल मैचपारीकुल रनविकेटइकॉनोमीऔसतसर्वश्रेष्ठ
टेस्ट (Test)1223858502.2845.1611/70
वनडे (ODI)54501902594.5442.563/24
टी20 (T20)48461116417.5827.213/9
आईपीएल (IPL)13613434211127.2425.314/21

बैटिंग–

प्रारूपकुल मैचपारीकुल रनउच्चतम स्कोरऔसतस्ट्रइक रेटशतकदोहराशतकअर्धशतक
टेस्ट (Test)12185138436.6453.55004
वनडे (ODI)54344816420.04101.69002
टी20 (T20)48293306519.41144.73001
आईपीएल (IPL)13610114185420.55130.81001

अक्षर पटेल पसंद और नापसंद (Axar Patel’s Likes and Dislikes):

पसंदीदा क्रिकेटरयुवराज सिंह और हरभजन सिंह
पसंदीदा अभिनेतारणवीर सिंह
पसंदीदा अभिनेत्रीदीपिका पादुकोन
पसंदीदा सिंगरयो यो हनी सिंह
पसंदीदा खानागुजराती खाना

अक्षर पटेल को प्राप्त अवॉर्ड (Axar Patel’s Awards):

सालपुरस्कार
2014बीसीसीआई द्वारा अंडर-19 क्रिकेटर ऑफ द ईयर
2014इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट

अक्षर पटेल के रिकॉर्ड (Axar Patel Records):

अक्षर पटेल भारत के लिए सबसे तेज़ अर्धशतक जड़ने वाले 5वें बल्लेबाज हैं। अक्षर ने यह कीर्तिमान सिर्फ 20 गेंदों पर अर्धशतक जड़ कर हासिल किया।

  • 2016 आईपीएल के दौरान अक्षर पटेल ने गुजरात लायंस के खिलाफ दिनेश कार्तिक, ड्वेन ब्रावो और रवींद्र जडेजा जैसे खतरनाक बल्लेबाजों को आउट करके अपने करियर की पहली हैट्रिक ली।
  • भारत के लिए नंबर 7 बल्लेबाजी करते हुए अक्षर पटेल ने सबसे ज्यादा रन बनाए है।
  • अक्षर पटेल ने नाम  5 टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल लेने का रिकॉर्ड है।

अक्षर पटेल की शादी (Axar Patel’s Marriage):

अक्षर पटेल की शादी (Axar Patel’s Marriage)

अक्षर पटेल की लव लाइफ की बात की जाए तो अक्षर कई साला तक मेहा पटेल के साथ रिश्ते में थे।  कई सालो तक मेहा पटेल को डेट करने के बाद अक्षर और मेहा ने  26 जनवरी 2023 को शादी कर ली। मेहा पटेल पेशे से डायटीशियन और न्यूट्रिशनिस्ट है।  मेहा सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव है और अपने फैन्स के लिए डाइट प्लान शेयर करती रहती है।

अक्षर पटेल कार कलेक्शन (Axar Patel Car Collection)

कारकीमत
Landrover Discovery50 लाख
Mercedes SUV63 लाख
Hyundai Car15 लाख

अक्षर पटेल की नेटवर्थ (Axar Patel’s Net worth):

अक्षर पटेल अपने खेल के साथ – साथ पैसा कमाने में भी काफी ध्यान देते है। क्रिकेट में अपनी कड़ी मेहनत के चलते आज अक्षर काफी शानदार जिंगदी जीते है।  अक्षर की कुल सम्पति की बात की जाए तो कई मीडिया रिपोर्ट्स के हिसाब से अक्षर के पास कुल संपत्ति करीब 45 करोड़ रुपये की है। बीसीसीआई कॉन्ट्रैक्ट में ग्रेड बी में अक्षर पटेल का नाम शामिल है। वही आईपीएल से सालाना अक्षर की 9 करोड़ रुपये की कमाई होती है।  वही कई बड़े ब्रांड्स के साथ भी अक्षर का नाम जुड़ा है जहा से अक्षर की काफी मोटी कमाई होती है।

अक्षर पटेल की कुल सम्पत्ति (Net worth)लगभग 45 करोड़ रुपये
बीसीसीआई सैलरी3 करोड़ रुपये
टेस्ट मैच फीस15 लाख  रुपये
वनडे मैच फीस6 लाख  रुपये
टी20 मैच की फीस3 लाख  रुपये
आईपीएल9 करोड़ रुपये

अक्षर पटेल ब्रांड एंडोर्समेंट लिस्ट (Axar Patel Brand Endorsements):

  • Apollo
  • JIo
  • Fancode
  • Ebix Cash
  • JSW Sports
  • SG Cricket
  • CoinSwitch Kuber
  • GamToss
  • क्रिकरू
  • boAt

अक्षर पटेल के बारे में रोचक तथ्य (Interesting Facts About Axar Patel):

  • क्या आपको पता है की अक्षर पटेल के नाम स्पेलिंग “Akshar” थी, जिसको बाद में बदल कर “Axar” कर दिया गया था।
  • अक्षर ने एक बार अपनी दादी माँ से यह वादा किया था की वह एक दिन टीवी पर जरूर आएँगे।
  • अक्षर पटेल भारत के पूर्व सुपरस्टार खिलाडी युवराज सिंह को अपना आदर्श मानते है।
  • अक्षर इंजीनियर बनना चाहते थे लेकिन उनके पिता ने उन्हें क्रिकेट खेलने के लिए मोटीवेट किया और फिर जो हुआ उसे पूरा विश्व जानता है।

हेलो दोस्तों मेरा नाम निखिल है और में मीडिया जगत में अपने लेख के जरिये बदलाव लाने आया हूँ। जैसा की आप सभी को पता है हर एक शब्द की अपनी एक ताकत होती है जो किसी के विचारो में बदलाव ला सकती है। आशा करता हूँ आपको मेरे लेख पसंद आएंगे और आपको इन लेख की मदद से कुछ नया सिखने को मिलेगा।

Leave A Reply
© 2019 – 2024 Fantasy Khiladi All Rights Reserved.

TOC

Index