Tushar Deshpande Biography in Hindi: आईपीएल के चलते कई भारतीय खिलाड़ियों को अपना टेलेंट दिखाने का पूरा मौका मिलता है। आज के वक्त में आईपीएल एक बहुत ही बड़ा प्लेटफार्म बन चूका है। आज के वक्त में हर कोई आईपीएल में खेलना चाहता है। आईपीएल ने हमारे देश को कई सुपरस्टार खिलाड़ी दिए है। यही वजह है की हमे हर साल कई युवा खिलाड़ी नज़र आते है।  2023 आईपीएल में एक खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से काफी नाम कमाया था और उस खिलाड़ी का नाम है  तुषार देशपांडे। इस लेख में हम तुषार देशपांडे की जीवनी के हर पहलू को विस्तार से जानेंगे, जिसमें शामिल हैं उनकी नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, उम्र, परिवारिक जीवन, और उनसे जुड़े कुछ रोचक तथ्य। पढ़िए ‘ Tushar Deshpande Biography in Hindi‘ का यह अनूठा आलेख और जानिए इस क्रिकेटर के जीवन की गहराईयां।

Tushar Deshpande Biography in Hindi : और पारिवारिक जानकारी: 

तुषार देशपांडे जन्म और फैमिली (Tushar Deshpande Birth and Family): 

Tushar Deshpande with his Family

तुषार देशपांडे का जन्म 15 May 1995 को मुंबई महाराष्ट्र में हुआ।  तुषार के पिता का नाम उदय देशपांडे है और उनकी माता का नाम वंदना देशपांडे है। 2019 में तुषार की माता का निधन हो गया था जिसके चलते तुषार काफी टूट गए थे। तुषार को बचपन से ही क्रिकेट खेलना काफी ज्यादा पसंद था। क्रिकेट की ट्रेनिंग के लिए तुषार को  काफी ट्रेवल करना पड़ता था। तुषार रोज़ शिवजी पार्क जिमखाना क्रिकेट अकादमी में जाया करते थे।  

इन महान खिलाड़ियों की बायोग्राफी भी पढ़े : MS Dhoni , अजिंक्य मधुकर , उमरान मलिक

तुषार देशपांडे का लुक (Tushar Deshpande’s looks):

Tushar Deshpande Look's

तुषार देशपांडे की शिक्षा (Tushar Deshpande’s Education):

तुषार देशपांडे की शुरुआती शिक्षा की बात की जाए तो तुषार ने अपनी शरुआती शिक्षा मुंबई के एक निजी स्कूल से प्राप्त की। अपने स्कूल के दिनों में तुषार काफी क्रिकेट खेला करते थे। अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद उन्होंने  R A Podar College of Commerce & Economics में उन्होंने दाखिला ले लिया जहा से उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन पूरी की। इस दौरान तुषार ने क्रिकेट पर भी अपना पूरा ध्यान केंद्रित किया।  

तुषार देशपांडे का घरेलू क्रिकेट करियर (Tushar Deshpande’s Domestic Cricket Career):

तुषार देशपांडे के घरेलू क्रिकेट करियर की बात की जाए तो उन्होंने अपने घरेलू क्रिकेट करियर की शुरुआत काफी कम उम्र में ही कर दी थी। अपने स्कूल और कॉलेज के दिनों में कई लोकल टूनामेंट में अपने शानदार प्रदर्शन के चलते उन्हें 2016 में मुंबई की तरफ से रणजी ट्रॉफी में खेलने का मौका मिला।  इस दौरान तुषार का प्रदर्शन काफी शानदार रहा। अपने रणजी करियर में तुषार ने कई बार 4 विकेट हाल और 5 विकेट हाल लिया।  अपने इसी शानदार प्रदर्शन के चलते उन्हें 2018 में  लिस्ट ए क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला।  विजय हज़ारे ट्रॉफी में तुषार का प्रदर्शन काफी शानदार रहा।  इस टूनामेंट में उन्होंने काफी अच्छी इकॉनमी के साथ गेंदबाज़ी की।  

अपने इसी शानदार प्रदर्शन के चलते तुषार का नाम इंडिया ब्लू टीम के लिए चयनित हुआ। इस दौरान उन्होंने कई मैचों में काफी शानदार प्रदर्शन किया। इसी प्रदर्शन के चलते उन्हें आईपीएल में खेलने का मौका मिला।  आईपीएल का हिस्सा होने के बाद भी तुषार लगातार घरेलू क्रिकेट खेलते रहे और अपने शानदार प्रदर्शन के चलते वह काफी ज्यादा चर्चा में रहे।  

क्रिकेट के उत्कर्ष खिलाड़ियों की बायोग्राफी : Rinku Singh , Ravi Bishnoi, Dhruv Jurel

तुषार देशपांडे का आईपीएल करियर (Tushar Deshpande’s IPL Career):

Tushar Deshpande IPL Career

तुषार देशपांडे के आईपीएल करियर की बात की जाए तो 2020 में दिल्ली की टीम ने उन्हें अपने खेमे में शामिल किया। दिल्ली की टीम के लिए तुषार का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। 2022 आईपीएल ऑक्शन में CSK की टीम ने तुषार को 20 लाख देकर अपने खेमे में शामिल किया।  हालांकि 2022 में तुषार को ज्यादा मौके नहीं मिल सके।  2022 में तुषार को सिर्फ 2 ही मैचों में खेलने का मौका मिला। लेकिन 2023 आईपीएल तुषार के करियर में एक बहुत बड़ा मोड़ लेकर आया। 2023 में तुषार को 16 मुकाबलों में शिरकत करने का मौका मिला उसमे उन्होंने 21 विकेट प्राप्त की।  तुषार के इसी शानदार प्रदर्शन के चलते CSK की टीम आईपीएल का ख़िताब अपने नाम करने में कामयाब हो सकी।

Tushar Deshpande Career Stats

Tushar Deshpande Bowling Stats

इन दिग्गज खिलाड़ियों की बायोग्राफी भी पढ़े : Virat Kohli , Daryl Mitchell , FinnAllen

Tushar Deshpande Batting & Fielding Stats

Batting Career Summary

Bowling Career Summary

इन चमकते सितारों की बायोग्राफी पढ़े : : Neeraj Chopra , Sania Mirza , Vaibhav Arora

तुषार देशपांडे के अफेयर (Tushar Deshpande Affairs):

Tushar Deshpande with his Wife

तुषार देशपांडे की लव लाइफ की बात की जाए तो तुषार ने 21 दिसंबर 2023 को अपनी गर्लफ्रेंड नाभा गड्डमवार से मराठी रीती रिवाज के साथ शादी की। तुषार और नाभा स्कूल के दिनों से एक दूसरे को डेट कर रहे थे।  तुषार और नाभा की शादी की तस्वीरें जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी।  

तुषार देशपांडे की नेटवर्थ (Tushar Deshpande’s Net Worth):

तुषार देशपांडे की नेटवर्थ की बात की जाए तो तुषार ने अपने टेलेंट के दम पर आज काफी पैसा कमाया है। कई मीडिया रिपोर्ट्स की बात की जाए तो आज तुषार की टोटल नेटवर्थ 3.5cr है।  तुषार आईपीएल और घरेलू क्रिकेट खेलकर काफी पैसा कमाते है। वही आने वाले वक्त में तुषार की नेटवर्थ में काफी बदलाव देखने को मिल सकता है।  

तुषार देशपांडे के बारे में कुछ रोचक तथ्य (Interesting Facts About Tushar Deshpande):

  • तुषार देशपांडे को इटैलिक फ़ूड काफी ज्यादा पसंद है।  
  • 2020 में दिल्ली की टीम ने तुषार को 20 लाख देकर अपने खेमे में शामिल किया था।   
  • तुषार अपनी फिटनेस पर काफी ध्यान देते है जिसके चलते वह काफी जिम में काफी वक्त बिताते है।  
  • 2019 में तुषार की माता का निधन हो गया था जिसके चलते वह काफी टूट गए थे।  
  • स्कूल क्रिकेट के दौरान तुषार एक बल्लेबाज बनना चाहता थे लेकिन उन्हें एक बल्लेबाज के रूप में कामयाबी नहीं मिल सकी।  
  • तुषार को घूमना काफी ज्यादा पसंद है यही वजह है की वह अपने फ्री वक्त में काफी घूमना पसंद करते है।
Leave A Reply
© 2019 – 2024 Fantasy Khiladi All Rights Reserved.
Index