Ruturaj Gaikwad Biography in Hindi : ऋतुराज गायकवाड़ एक ऐसा खिलाडी जिसको भारतीय क्रिकेट टीम के भविष्य के रूप में देखा जा रहा है। गायकवाड़ ने अपने शानदार खेल से है हर किसी का ध्यान अपनी और खींचा है। घरेलु क्रिकेट हो या फिर हो आईपीएल गायकवाड़ का खेल और प्रदर्शन काफी शानदार रहा है।  हाल ही में गायकवाड़ ने 2023 एशियन गेम्स में भारतीय टीम की कप्तानी की थी। एशियन गेम्स में गायकवाड़ की कप्तानी में भारतीय टीम ने गोल्ड मैडल जीता।  

Ruturaj Gaikwad Biography in Hindi और पारिवारिक जानकारी :

ऋतुराज गायकवाड़ का पूरा नामऋतुराज दशरथ गायकवाड़ 
Ruturaj Gaikwad
ऋतुराज गायकवाड़ का उपनाम ऋतु
ऋतुराज गायकवाड़ का डेट ऑफ बर्थ31 जनवरी 1997
ऋतुराज गायकवाड़ का जन्म स्थानपुणे, महाराष्ट्र
ऋतुराज गायकवाड़ की उम्र26 वर्ष
ऋतुराज गायकवाड़ जर्सी नंबर31
ऋतुराज गायकवाड़ के पिता का नामदशरथ गायकवाड़
Ruturaj Gaikwad Father
ऋतुराज गायकवाड़ की माता का नामसविता गायकवाड़
ऋतुराज गायकवाड़ के भाई-बहनज्ञात नहीं
ऋतुराज गायकवाड़ की वैवाहिक स्थितिविवाहित
ऋतुराज गायकवाड़ की पत्नी का नामउत्कर्षा पवार
Ruturaj Gaikwad Wife

ऋतुराज गायकवाड़ का जन्म और फैमिली (Ruturaj Gaikwad Birth And Family)

Ruturaj Gaikwad Biography in Hindi And Family
Credit – Aaj Tak

ऋतुराज गायकवाड़ का जन्म 31 जनवरी 1997 को पुणे, महाराष्ट्र में हुआ था। ऋतुराज के पिता का नाम दशरथ गायकवाड़ है जो DRDO में काम करते है। वही ऋतुराज की माता का नाम  सविता गायकवाड़ है जो एक नगर पालिका स्कूल में पढ़ाती हैं। ऋतुराज के क्रिकेटर बनने के पीछे उनके माता-पिता का बहुत बड़ा योगदान रहा है। वही ऋतुराज ने अपने खेल पर काफी ध्यान दिया और अपनी तकनीक में सुधार लाते रहे।  

इन महान खिलाड़ियों की बायोग्राफी भी पढ़े : MS Dhoni , अजिंक्य मधुकर , उमरान मलिक

ऋतुराज गायकवाड़ का लुक (Ruturaj Gaikwad’s Looks):

Ruturaj Gaikwad's Looks
Credit – IWMBuzz
रंगगोरा
आखों का रंगकाला
बालों का रंगकाला
लंबाई5 फुट 9 इंच
वजन60 किलोग्राम

ऋतुराज गायकवाड़ की शिक्षा (Ruturaj Gaikwad’s Education):

ऋतुराज गायकवाड़ के घरवालों ने कभी पढाई को लेकर ऋतुराज पर किसी भी तरह का दबाब नहीं डाला।  ऋतुराज ने अपनी शुरुआती शिक्षा सेंट जोसेफ हाई स्कूल से की वही आगे की पढाई के लिए उन्होंने लक्ष्मीबाई नंदगुदे स्कूल में दाखिला दिया।  पढाई के साथ-साथ ऋतुराज ने अपने पूरा ध्यान अपने खेल पर लगा दिया।  

ऋतुराज गायकवाड़ का शुरुआती करियर(Ruturaj Gaikwad Starting Career):

ऋतुराज के शुरुआती करियर की बात की जाए तो 5 साल की छोटी सी उम्र में ऋतुराज ने क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। हाल ही में ऋतुराज ने खुलासा किया था की 2003 में न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया के मैच के दौरान उन्होंने ब्रेंडन मैकुलम को ऑस्ट्रेलियन गेंदबाज को स्कूप शॉट मारते देखा।  ब्रेंडन मैकुलम के इस शॉट को देखने के बाद उन्हें क्रिकेट से प्यार हो गया और उन्होंने क्रिकेटर बनने का फैसला किया। ऋतुराज का क्रिकेट को लेकर काफी ज्यादा उत्साह देखकर उनके माता – पिता ने उन्हें 11 साल की उम्र में गसरकर क्रिकेट अकादमी में दाखिला दिला दिया।  जिसके बाद उन्होंने बल्लेबाजी के हर एक पहलु को बारीख़ी से समझा और अपने खेल में सुधार किया।  

ऋतुराज गायकवाड़ का घरेलू क्रिकेट करियर (Ruturaj Gaikwad’s Domestic Career):

2016-17 रणजी ट्रॉफी में ऋतुराज गायकवाड़ को महाराष्ट्र के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में खेलने का मौका मिला था। हालांकि इस दौरान ऋतुराज टीम के लिए कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके थे।  लेकिन रणजी का अगला सीजन ऋतुराज के लिए काफी शानदार साबित हुआ।  इस सीजन ऋतुराज ने घरेलु क्रिकेट में जमकर रनो की बारिश की।  2018-19 घरेलू सत्र ऋतुराज के करियर के लिए टर्निंग प्वॉइंट साबित हुआ।  इस दौरान ऋतुराज ने विजय हजारे ट्रॉफी और रणजी मुकाबलो में रनो की बारिश कर दी थी।  वही इस सीजन के बाद ही ऋतुराज को देवधर ट्रॉफी के लिए इंडिया-बी कि टीम शामिल किया गया। इस टूनामेंट में ऋतुराज ने जमकर रन बनाए।   

2021 मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में ऋतुराज ने महाराष्ट्र टी20 टीम कप्तानी करते हुए नज़र आए।  इस दौरान ऋतुराज का प्रदर्शन काफी शानदार रहा।  इस दौरान ऋतुराज काफी तेज़ रन बनाए। हालांकि ऋतुराज अपनी टीम को विजेता बनाने में कामयाब नहीं हो सके लेकिन अपनी बल्लेबाजी और कप्तानी से उन्होंने सभी को काफी प्रभावित किया।  

इन चमकते सितारों की बायोग्राफी पढ़े : : Neeraj Chopra , Sania Mirza , Vaibhav Arora

ऋतुराज गायकवाड़ का आईपीएल करियर (Ruturaj Gaikwad’s IPL Career):

Ruturaj Gaikwad IPL Career
Credit – Crictoday

ऋतुराज गायकवाड़ के आईपीएल करियर की बात की जाए तो आईपीएल में अब तक ऋतुराज गायकवाड़ का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है।  2019 आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने ऋतुराज को 20 लाख की बेस प्राइस पर अपने खेमे में शामिल किया था। लेकिन इस साल उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिल सका। 2020 आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की टीम के खिलाफ ऋतुराज को डेब्यू करने का मौका मिला लेकिन अपने पहले मुकाबले में ऋतुराज 0 पर आउट हो गए। हालांकि इस सीजन के बाकि मुकाबलों में ऋतुराज का प्रदर्शन काफी शानदार रहा था।  

2021 आईपीएल ऋतुराज के लिए काफी गेम चेंजिंग रहा।  इस साल ऋतुराज को फाफ डु प्लेसिस के साथ सलामी बल्लेबाजी करने का मौका मिला था।  फाफ डु प्लेसिस के साथ सलामी बल्लेबाजी करते हुए ऋतुराज ने शानदार प्रदर्शन दिखाया।  वही इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 60 गेंदों पर नाबाद 101 रनो की पारी ने उन्हें आईपीएल का बॉस बना दिया।  इस सीजन ऋतुराज ने 635 रन बनाए और ऑरेंज कैप को अपने नाम किया।  

2022 आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें 6 करोड़ रुपये की मोटी रकम देकर अपनी टीम में रिटेन किया।  हालांकि 2022 का सीजन उनके लिए काफी सामान्य रहा है 2023 आईपीएल में ऋतुराज के आग उगलते बल्ले के चलते CSK की टीम आईपीएल ट्रॉफी को अपने नाम करने में कामयाब हो पाई। इस सीजन में ऋतुराज ने 6 मैचों में 42.14 की औसत से 590 रन बनाए।  

ऋतुराज गायकवाड़ का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर(Ruturaj Gaikwad International Cricket Career)

Ruturaj Gaikwad’s International Career

ऋतुराज गायकवाड़ के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर की बात की जाए तो उन्हें अभी तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में ज्यादा मौके नहीं मिल सके है। लेकिन उनमे कितना टेलेंट है यह किसी से छुपा नहीं है।  

टी20 क्रिकेट 

टी20i क्रिकेट करियर की बात की जाए तो ऋतुराज गायकवाड़ टी20 क्रिकेट में बहुत ही शानदार खेल दिखाया है।  ऋतुराज ने अब तक 16 टी20I मुकाबले खेले है। जिनमे ऋतुराज ने 27.92 की औसत से 335 रन बनाए है। वही इन दिनों वह टीम इंडिया के उपकप्तान के रूप में भी नज़र आ रहे है।  

ODI करियर 

ODI क्रिकेट में अभी तक ऋतुराज को काफी कम मौके मिले है। अब तक खेले 4 ODI मुकाबलों में ऋतुराज ने सिर्फ 106 रन ही बनाए है। इस दौरान 71 रन उनका उच्चतम स्कोर रहा है।  

प्रारूपकुल मैचपारीकुल रनउच्चतम स्कोरऔसतस्ट्रइक रेटशतकदोहराशतकअर्धशतक
वनडे (ODI)441067126.573.1001
टी20 (T20)16143355827.91128.84003
आईपीएल (IPL)5251179710139.07135.521014

ऋतुराज गायकवाड़ की पसंद और नापसंद (Ruturaj Gaikwad’s Likes And Dislikes)

पसंदीदा क्रिकेटरसचिन तेंदुलकर, क्रिस गेल, शेन वॉर्न और डेविड वॉर्नर
पसंदीदा क्रिकेट स्टेडियम एडिलेड ओवल, ऑस्ट्रेलिया
पसंदीदा अभिनेताअक्षय कुमार और रणवीर सिंह
पसंदीदा अभिनेत्रीदीपिका पादुकोन और माधुरी दीक्षित
पसंदीदा फिल्म3 इडियट्स
पसंदीदा खानासाउथ इंडियन फूड
पसंदीदा शॉटकवर ड्राइव, फ्लिक शॉट

इस भारतीय महिला क्रिकेटर के प्यार में क्लीन बोल्ड हुए रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad Wife)

Ruturaj Gaikwad Wife
Credit – Newz9live

ऋतुराज उन खिलाड़ियों में से एक है जो अपने खेल पर ज्यादा ध्यान देते है और अपनी निजी जिंगदी को निजी ही रखने में भरोसा रखते है। हाल ही में ऋतुराज ने अपनी प्रेमिका और महिला क्रिकेटर उत्कर्षा पवार के साथ शादी के साथ फेरे लिए है।  24 साल की उत्कर्षा दाएं हाथ की मीडियम पेस गेंदबाज है। 

इन दिग्गज खिलाड़ियों की बायोग्राफी भी पढ़े : Virat Kohli , Daryl Mitchell , FinnAllen

ऋतुराज गायकवाड़ का घर (Ruturaj Gaikwad House)

गायकवाड़ के पास पुणे के पिंपरी-चिंचवड़ के पुराने सांगवी इलाके में स्थित मधुबन सोसायटी में एक आलीशान घर है। कुछ सूत्रों के अनुसार गायकवाड़ ने यह  8 करोड़ रुपये में ख़रीदा है।  वही पुणे के कई इलाको में गायकवाड़ ने इन्वेस्ट कर रखा है।  

ऋतुराज गायकवाड़ की नेटवर्थ (Ruturaj Gaikwad’s Net Worth):

ऋतुराज ने अपने खेल से तो रंग जमाया ही है साथ ही वह कमाई करने के मामले में भी कई खिलाड़ियों से काफी आगे है। ऋतुराज के पास लगभग 36 करोड़ रुपये की संपत्ति है। ऋतुराज कई माध्यमों के जरिये जमकर कमाई करते है। BCCI , आईपीएल और कई ब्रांड्स का प्रमोशन कर के ऋतुराज हर साल मोटी रकम कमाते है।  वही मैच फीस से भी ऋतुराज की काफी अच्छी कमाई हो जाती है।  ऋतुराज को एक टी20I मुकाबला खेलने के लिए 3 लाख रूपये मिलते है।  

ऋतुराज गायकवाड़ ब्रांड एंडोर्समेंट लिस्ट (Ruturaj Gaikwad Brand Endorsements):

  • SS Cricket Kits
  • GO Kratos
  • Social Offline
  • My11 Circle
  • Mount Road Social

ऋतुराज गायकवाड़ के रिकॉर्ड (Ruturaj Gaikwad’s Records):

  • ऋतुराज के नाम एक ओवर में 7 छक्के लगाने का रिकॉर्ड है 2022 में विजय हजारे ट्रॉफी के मैच के दौरान उन्होंने यह करिश्मा कर के दिखाया था।  
  • घरेलू क्रिकेट में एक ओवर में 43 रन बनाने का रिकॉर्ड ऋतुराज के नाम है।  

ऋतुराज गायकवाड़ के बारे में कुछ रोचक तथ्य (Interesting Facts About Ruturaj Gaikwad):

  •  एशियन गेम्स 2023 में ऋतुराज ने भारतीय टीम की कप्तानी की और उन्हें गोल्ड मैडल जितवाया।  
  • ब्रेंडन मैकुलम के स्कूप शॉट को देखकर ऋतुराज के मन में क्रिकेट खेलने का अरमान जागा। 
  • आईपीएल ऑक्शन के दौरान CSK ने ऋतुराज को सिर्फ 20 लाख खर्च कर अपनी टीम में शामिल कर लिया था।  
  • घरलू क्रिकेट में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन मारने का रिकॉर्ड ऋतुराज के नाम है।  
  • आईपीएल 2021 में ऋतुराज ने सबसे ज्यादा (635) रन बनाकर ऑरेंज कैप को अपने नाम किया था।  

हेलो दोस्तों मेरा नाम निखिल है और में मीडिया जगत में अपने लेख के जरिये बदलाव लाने आया हूँ। जैसा की आप सभी को पता है हर एक शब्द की अपनी एक ताकत होती है जो किसी के विचारो में बदलाव ला सकती है। आशा करता हूँ आपको मेरे लेख पसंद आएंगे और आपको इन लेख की मदद से कुछ नया सिखने को मिलेगा।

Leave A Reply
© 2019 – 2024 Fantasy Khiladi All Rights Reserved.

TOC

Index