Sameer Rizvi Biography in Hindi : क्रिकेट को लेकर हर कोई काफी उत्साहित रहता है। हमारे देश में अब तक कई शानदार खिलाड़ियों ने जन्म लिया है और अपने खेल से हर किसी का दिल जीत लिया। वही आने वाले वक्त में भी भारतीय टीम में ऐसे कई शानदार खिलाड़ी खेलते हुए नज़र आने वाले है जो देश का नाम रोशन करेंगे । वही आईपीएल ने भी कई खिलाड़ियों की किस्मत को काफी ज्यादा बदला है। आईपीएल की वजह से कई युवा खिलाड़ियों को अपना टेलेंट दिखाने के लिए एक शानदार मंच मिलता है।  वही अपने खेल के दम पर कई युवा खिलाड़ियों पर जमकर पैसो की बारिश भी होती है।  इसी कड़ी में हाल ही में भारत के युवा खिलाड़ी समीर रिज़वी पर भी इस आईपीएल ऑक्शन में जमकर पैसों की बारिश हुई है। इस लेख में हम भारतीय क्रिकेट एक टैलेंटेड खिलाडी के बारे में पढ़ेंगे जिसने अपने टैलेंट के दम पर एक नया मुकाम हासिल किया, तो हमारे साथ बने रहे इसमें हम Sameer Rizvi Biography पढ़ेंगे ।

Sameer Rizvi Biography in Hindi और पारिवारिक जानकारी: 

समीर रिज़वी का जन्म और फैमिली (Sameer Rizvi Birth and Family):

समीर रिज़वी का जन्म 6 दिसंबर 2003 को उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुआ था।  समीर के पिता नाम हसीन लोहिया है जो की एक प्रॉपटी डीलर है वही समीर की मां का नाम रुखसाना है। समीर का एक बड़ा भाई है जिसका नाम हसीन रिजवी है।  वही उनकी दो बहनें भी है। समीर रिज़वी काफी अच्छे परिवार से आते है। यही वजह रही की उन्हें अपने शुरुआती दिनों में परशानियों का सामना नहीं करना पड़ा।  

समीर रिज़वी का लुक (Sameer Rizvi’s Looks):

समीर रिज़वी की शिक्षा (Sameer Rizvi Education):

समीर रिज़वी की एजुकेशन की बात की जाए तो समीर रिज़वी ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा मेरठ के एक निजी स्कूल से प्राप्त की है। समीर रिज़वी को बचपन से ही क्रिकेट खेलना काफी पसंद था। यही वजह रही की उन्होंने पढाई की जगह सिर्फ अपने खेलपर ही ध्यान दिया।  समीर रिज़वी ने सिर्फ 10वीं कक्षा तक ही पढाई की है।  

समीर रिज़वी की प्रारंभिक जीवन (Sameer Rizvi Early Life): 

समीर रिज़वी ने काफी कम उम्र में ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। 11 साल की उम्र में समीर ने गांधीबाग अकादमी में क्रिकेट कोचिंग लेना शुरू कर दिया था। इस अकदमी में रिजवी के मामा तनकीब अख्तर ने उन्हें क्रिकेट की बरिखियो के बारे में बताया। हालांकि इस दौरान समीर को अपने पिता के गुस्से का भी सामना करना पड़ा क्यों की क्रिकेट के चलते उन्होंने अपनी पढाई छोड़ दी थी।  यही वजह रही की समीर के मामा ने अपनी बहन के घर जाना भी छोड़ दिया था।  

इतना सब होने के बाद भी समीर के मामा ने अपने भांजे को जमकर अभ्यास करवाया। इस दौरान रिजवी ने कई लॉकल टूनामेंट में शानदार खेल दिखाया। अपने शुरुआती कुछ सालो में रिजवी सलामी बल्लेबाज के रूप में खेला करते थे।  लेकिन उनके कोच के कहने पर उन्होंने मध्यक्रम में बल्लेबाजी करना शुरू कर दिया था।  मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हुए रिजर्व का पॉवर हिटिंग गेम सामने आया जिसने उन्हें एक अलग पहचान दिलाई।  अंडर-16 में रिजवी ने शानदर प्रदर्शन किया इस दौरान उन्होंने  7 मैचों में 610 रन बनाए। अपने इसी शानदार प्रदर्शन के चलते उन्हें भारत की अंडर-19 टीम के लिए चुना गया।  

समीर रिज़वी का घरेलू क्रिकेट करियर (Sameer Rizvi Domestic Cricket Career): 

Sameer Rizvi's Domestic Cricket Career

समीर रिज़वी के घरेलू क्रिकेट करियर की बात की जाए तो उन्हें 2019-20 में उत्तरप्रदेश की टीम से रणजी ट्रॉफी में खेलने का मौका मिला था। इस दौरान रिज़वी का प्रदर्शन काफी साधारण रहा था। 2021-22 में समीर को विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने का मौका मिला था।  इस टूनामेंट में उन्होंने अपने खेल से हर किसी का दिल जीता। 2023 में  यूपी टी20 लीग के दौरान रिजवी का प्रदर्शन काफी शानदार रहा।  इस टूनामेंट में रिजवी ने जमकर रनो की बारिश की।  इस टूनामेंट में  कानपुर सुपरस्टार्स की टीम से खेलते हुए उन्होंने 2 शानदार शतक भी जड़े। अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के चलते रिजवी काफी ज्यादा चर्चा में आ गए।  अपने इसी शानदार प्रदर्शन के चलते उन्हें आईपीएल में खेलने का मौका मिला।  

समीर रिज़वी का आईपीएल करियर (Sameer Rizvi IPL Career): 

Sameer Rizvi's IPL Career

समीर रिज़वी के आईपीएल करियर की बात की जाए तो घरेलू क्रिकेट में अपने शानदार प्रदर्शन के चलते समीर को इस साल की आईपीएल ऑक्शन में चुना गया।  इस साल ऑक्शन के दौरान जैसे ही समीर का नाम ऑक्शन टेबल पर आया वैसे ही कई टीमों ने उनपर बोली लगाना शुरू कर दिया।  ऑक्शन में रिजवी की बेस प्राइज 20 लाख थी। लेकिन 20 लाख से यह बोली कब 8.40 करोड़ पर पहुंच गयी पता ही नहीं चला। ऑक्शन टेबल पर लम्बी जंग के बाद CSK ने समीर रिज़वी को अपने खेमे में शामिल कर लिया।  

8.40 करोड़ की बोली के चलते समीर रिजवी आईपीएल 2024 के सबसे महंगे  अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए। उम्मीद लगाईं जा रही है की CSK के लिए समीर रिजवी को खेलने काफी मौके मिलेंगे।  वही सोशल मीडिया पर रिवजी की तुलना एम् एस धोनी की जा रही है। रिजवी का टारगेट अब आईपीएल के बाद भारतीय टीम में जगह बनाना है।  

समीर रिज़वी का ओवरऑल क्रिकेट करियर (Sameer Rizvi’s Career Summary):

समीर रिज़वी के रिकॉर्ड (Sameer Rizvi Records List):

  • समीर रिज़वी ने अंडर-16 टूनामेंट में  610 रन बनाकर सभी को हैरान कर दिया।  
  • यूपी टी20 लीग में समीर रिजवी ने दो शतक सहित 455 रन बनाए थे।  
  • 2024 IPL Auction में समीर रिज़वी सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी हैं। 

समीर रिज़वी की गर्लफ्रेंड (Sameer Rizvi Girlfriend): 

जब से समीर रिज़वी पर पैसो की बारिश हुई है तब से उनका नाम कई हसीनाओ के साथ जोड़ा जा रहा है। लेकिन हम आपको बता दे की समीर फ़िलहाल पूरी तरह से सिंगल है और सिर्फ अपने खेल पर ही ध्यान दे रहे है।    

समीर रिज़वी की नेटवर्थ (Sameer Rizvi Net Worth ) 

समीर रिज़वी ने शुरुआत से काफी पैसा देखा है। वही आईपीएल में आने के बाद रिज़वी पर जमकर पैसो की बारिश हुई है।  2023 की मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार  रिज़वी की नेटवर्थ 15 लाख रुपये है। लेकिन IPL Auction 2024 के चलते समीर अब करोड़ पति बन गए है। उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने 8.4 करोड़ रुपये की भारी कीमत पर अपने खेमे  में शामिल किया है।  वही घरेलू क्रिकेट से भी समीर काफी पैसा कमाते है। जिसके चलते आने वाले कुछ सालो में समीर की नेटवर्थ काफी ज्यादा बढ़ने वाली है।  

समीर रिज़वी के बारे में कुछ रोचक तथ्य (Interesting Facts About Sameer Rizvi): 

  • समीर रिज़वीसमीर रिज़वी का जन्म मेरठ शहर में एक मुस्लिम परिवार में हुआ था।  
  • समीर रिज़वी के पिता  हसीन लोहिया एक प्रॉपटी डीलर हैं।  
  • समीर पढाई में काफी कमजोर थे यही वजह रही की उन्होंने 20 साल की उम्र में 10वीं की परिक्षा पास की।  
  • समीर को उनके मामा ने ही क्रिकेट की ट्रेनिंग देना शुरू किया था।  
  • समीर ने यूपी लीग के दौरान ताबड़तोड़ 2 शतक जड़कर हर किसी का दिल जीत लिया था।  
  • CSK ने समीर को  8.40 करोड़ खर्च करके अपने खेमे में शामिल किया है। 
  • समीर भारत के पूर्व कप्तान एम् एस धोनी को अपना आदर्श मानते है।  
  • 2024 आईपीएल ऑक्शन में समीर रिज़वी सबसे महंगे अनकैप्ड प्लयेर है। 

हेलो दोस्तों मेरा नाम निखिल है और में मीडिया जगत में अपने लेख के जरिये बदलाव लाने आया हूँ। जैसा की आप सभी को पता है हर एक शब्द की अपनी एक ताकत होती है जो किसी के विचारो में बदलाव ला सकती है। आशा करता हूँ आपको मेरे लेख पसंद आएंगे और आपको इन लेख की मदद से कुछ नया सिखने को मिलेगा।

Leave A Reply
© 2019 – 2024 Fantasy Khiladi All Rights Reserved.
Index