वर्ल्डकप 2023 में हर दिन कई जबरदस्त मुकाबले देखने को मिल रहे है. हर एक मैच में जबरदस्त रोमांच देखने को मिल रहा है. इसी कड़ी में 2 नवंबर 2023 को भारत और श्रीलंका के बिच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में एक जबरदस्त और रोमांचित मुकाबला खेला जाना है. इस मैच को लेकर काफी ज्यादा उत्साह बना हुआ है. वानखेड़े के इस खूबसूरत मैदान में यह भारतीय टीम का पहला मुकाबला होने वाला है. भारतीय टीम के लिए मुंबई का यह क्रिकेट स्टेडियम काफी लक्की रहा है. यही वो स्टेडियम है जहा भारत ने 2011 विश्वकप का फ़ाइनल जीता था. तो चलिए जानतें है कैसा रहेगा वानखेड़े की पिच का मिजाज़.
कैसे खेलती है वानखेड़े की पिच ?
- लाल मिट्टी की इस पिच को देखकर बल्लेबाजो के मुह से लार टपकना शुरू हो जाती है. बल्लेबाजी के लिहाज से यह काफी जबरदस्त पिच मानी जाती है.
- नई गेंद से तेज़ गेंदबाजों को शुरुआत में काफी मदद मिलती है.
- गेंद पुरानी होने के बाद यहाँ गेंदबाजों की काफी जबरदस्त पिटाई देखने को मिलती है.
- दूसरी पारी में रिस्त स्पिनर का बॉल यहाँ काफी ग्रिप होता है.
- टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को इस विकेट पर काफी बड़ा फायदा मिल सकता है.
India vs Sri lanka ODI World Cup Head to Head
Matches Played | 9 |
India Won | 4 |
Sri Lanka Won | 4 |
Tied | 1 |
No Result | 0 |
Also see: इंडिया का अगला मैच कब है, पूरा शेड्यूल 2023
वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
पिच रिपोर्ट | वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम |
स्थल | क्रिकेट स्टेडियम |
पिच की स्वरूपरूप | अच्छी उछाल के साथ |
गेंद का प्रकार | उछाल करने वाली गेंदें और स्पिन गेंदें |
बल्लेबाजों के लिए | उछाल और गति प्रदान करता है, शॉट्स खेलने में सहायक |
स्पिनरों के लिए | रिस्त स्पिनर |
हाई स्कोरिंग पिच | दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम के लिए फायदेमंद |
पिच का स्थिति | समतल और सपाट |
अन्य विशेषताएँ | उच्च स्कोरिंग पिच |
मुंबई का वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम विश्व क्रिकेट में अपनी एक अलग पहचान रखता है. 1974 में इस खूबसूरत क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण करवाया गया था जिसके बाद से यह मैदान कई यादगार मुकाबलों का गवाह रहा है. 2011 में इस स्टेडियम को आधुनिक और कई तरह से अपडेट किया गया था .
इस क्रिकेट स्टेडियम में लगभग 33 हजार दर्शक अपनी उपस्थिति दर्ज करवा सकते है. वही लाल मिट्टी की इस विकेट पर रनों का अम्बार है. यहाँ चोके – छक्को की बारिश देखना आम बात है. हाई स्कोरिंग इस विकेट पर मैच खेलने और देखने का अनुभव काफी अलग है.
श्रीलंका और भारत के पास ऐसे बल्लेबाज है जो इस विकेट पर रनों का अम्बार लगा सकते है. रोहित शर्मा का यह घरेलु मैदान है वही विराट का भी इस मैदान पर जमकर बल्ला गरजता है. वही श्रीलंका से कुशल मेंडिस इस विकेट पर अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से हलचल मचा सकते है . अब देखना होगा इस मुकाबले में किस बल्लेबाज की धूम रहती है.
वानखेड़े स्टेडियम के अनोखे रिकार्ड्स
- मुंबई के इस खूबसूरत मैदान ने अब तक 31 ODI की मेजबानी की है. जिसमे पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 16 और चेज करने वाली टीम को 15 जीत मिली है.
- 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ रोहित शर्मा ने इस मैदान पर 219 रनों की जबरदस्त पारी खेली थी.
- इस मैदान पर उच्चतम टोटल की बात की जाए तो भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2011 में यहाँ 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 418 रन बनाए थे .
- सबसे कम टोटल की बात की जाए तो 1996 में श्रीलंका के खिलाफ न्यूजीलैंड ने इस मैदान पर 10 विकेट खोकर मात्र 115 रन बनाए थे.
- गेंदबाजी की बात की जाए तो 14 रन देकर कुलदीप यादव ने इस मैदान पर 6 विकेट लिए थे.
पॉइंट्स टेबल पर कहा है श्रीलंका और भारत
पॉइंट्स टेबल की बात की जाए तो दोनों टीमों में काफी बड़ा फर्क नज़र आ रहा है. भारत इस वक्त पॉइंट्स टेबल के टॉप पर विराजमान है वही श्रीलंका 7वे नंबर पर खड़ा है. जहा भारत का सेमीफाइनल खेलना लगभग तय माना जा रहा है वही श्रीलंका अगर भारत से हार जाती है तो उनका वर्ल्डकप का सफ़र लगभग खत्म हो जाएगा.
भारत और श्रीलंका की क्या है कमजोरी ?
भारत :- भारत इस वर्ल्डकप में काफी अच्छा खेला है लेकिन हार्दिक पंड्या के चोटिल होने से भारत की परेशानी काफी बढ़ी है. भारत को कई बार एक छ्टे गेंदबाज और मिडलआर्डर में एक पावर हिटर की कमी महसूस हुई है.
श्रीलंका :- वर्ल्डकप में आने से पहले ही इस टीम के कई बड़े खिलाडी चोट के चलते टीम का हिस्सा नहीं बन पाए थे. वही वर्ल्डकप में आने के बाद टीम के कॅप्टन दासुन शनाका के वर्ल्डकप से बहार होने के बाद टीम और भी ज्यादा कमजोर नज़र आ रही है.
मैच के लिए दोनों टीमें इस प्रकार हैं-
भारत– रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी/ रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज,।
श्रीलंका– कुसल मेंडिस (कप्तान), एंजलो मैथ्यूज, चरिथ असलंका, डिमुथ करुणारत्ने, पाथुम निसांका, सदीरा समारविक्रमा, चमिका करुणारत्ने, धनंज्य डि सिल्वा, डुनिथ वेल्लालागे, दुशन हेमांथा, कुसल परेरा, दिलशन मदुशंका, कसुन रजिथा, दुष्मंता चमीरा और महीश तीक्षणा।
कहा से देख सकते है भारत – श्रीलंका का मैच
Date and Time: | Thursday, Nov 02, 2023, 02:00 PM IST |
Venue: | Wankhede Stadium, Mumbai |
Live Streaming: | Disney+ Hotstar (Free for Mobile Users) |
Broadcast: | Star Sports / (Hindi, English) |
Fantasy Khiladi Prediction
वानखेड़े के इस जबरदस्त मैदान पर दोनों टीम अपना जमकर रनों की बारिश कर सकती है . मोजुदा फॉर्म को देखते है भारत इस मुकाबले को जीत सकती है. वही श्रीलंका इस मैदान पर काफी अच्छा खेल दिखा सकती है. श्रीलंका की कमजोर गेंदबाजी उनकी हार का कारन बन सकती है .