क्रिकेट की बात की जाए तो आईपीएल, T20, वर्ल्ड कप या फिर अन्य क्रिकेट मैचेस के दौरान काफी चर्चित चेहरे सामने आते रहते हैं। दुनिया भर में क्रिकेट का क्रेज बेहद ऊंचाइयों पर है लोग क्रिकेट न केवल देखना बल्कि खेलना और उसकी कमेंट्री सुनना काफी हद तक पसंद करते हैं। आज की इस लेख में हम बात करने वाले हैं ऐसे ही एक नए चर्चित होनहार लेग स्पिनर खिलाड़ी के बारे में। “कौन है  सुयश शर्मा कहां से आया है”? पहली बार सुयश शर्मा को 2023 के आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलते हुए देखा गया। यह 20 वर्षीय बेहतरीन स्पिनर हाइलाइट्स में तब आया जब उसने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के खिलाफ तीन विकेट लिए। आईपीएल से पहले इस यंग प्लेयर को केवल अंडर एज टूर्नामेंट में ही खेलने का मौका मिला था। 20 साल के सुयश शर्मा को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2030 में 20 लख रुपए में खरीदा था कोलकाता नाइट राइडर्स टीम की नजर सूर्य शर्मा पर तब पड़ी जब वह अंडर 25 गेम में नेशनल कैपिटल के लिए खेल रहे थे।

सुयश शर्मा का जन्म परिवार और शिक्षा ( Suyash Sharma birth, family and education)

नामसुयश शर्मा
उम्र21 साल (2024)
जन्म15 मई 2003
जन्म स्थानदिल्ली, भारत
पेशाक्रिकेटर
पिताज्ञात नहीं
माताज्ञात नहीं
बहनज्ञात नहीं
धर्महिंदू
नागरिकताभारतीय
वैवाहिक स्थितिअविवाहित
गर्लफ्रेंडज्ञात नहीं

लेफ्ट आर्म लेग स्पिनर सोया शर्मा का जन्म 15 में 2003 में भजनपुर, दिल्ली के एक मिडिल क्लास फैमिली में हुआ। जब सुयश शर्मा ने खेलना शुरू किया तब उनके पिता की तबीयत खराब रहती थी।  इंटरनेट पर अधिक जानकारी न होने के कारण सुरेश शर्मा के माता-पिता के बारे में पता नहीं लगाया गया है। इनके तीन भाई बहन हैं जिनमें सुयश सबसे छोटे हैं। सुयश शर्मा अविवाहित है तथा इंटरनेट पर उनकी गर्लफ्रेंड के बारे में भी अधिक जानकारी नहीं है।

सुरेश शर्मा की शिक्षा के बारे में यदि बात की जाए तो यह इंटरमीडिएट पास है। सुरेश शर्मा की शिक्षा के बारे में इंटरनेट पर अधिक जानकारी नहीं है हालांकि कहा जाता है इन्हें पढ़ाई से ज्यादा क्रिकेट खेलने में दिलचस्पी थी।

सुयश शर्मा का जीवन संघर्ष ( life struggle of Suyash Sharma)

दिल्ली के भजनपुर में रहने वाले सुयश शर्मा बेहद मिडिल क्लास परिवार से ताल्लुक रखते हैं। करप्ट क्रिकेट सिस्टम होने के बाद भी सुयश शर्मा ने अपना नाम क्रिकेट के सिस्टम में कायम किया है। सुयश शर्मा ना केवल बैकग्राउंड ना होने के संघर्ष से लड़ रहे थे बल्कि उनके पिता को कैंसर जैसी बीमारी थी जिसकी वजह से सुयश शर्मा को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। सुरेश शर्मा की क्रिकेट की जर्नी बिल्कुल भी आसान नहीं थी, जब सुयश एक स्टूडेंट थे तब वह स्टूडेंट क्लब के लिए क्रिकेट खेलते थे। सुरेश शर्मा के कोच सुरेश बत्रा जिनका निधन कोविड-19 के दौरान 2020 में हुआ जिस वजह से सुयश के जीवन पर काफी गहरा असर पड़ा। 2022 का साल सुरेश के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण रहा क्योंकि उस समय वह और उनकी फैमिली फाइनेंशली काफी कमजोर थे। सुयश के पिता कैंसर से पीड़ित थे इसी दौरान एमआई के मैनेजर राहुल संघवी की नजर  उनके परिवार पर पड़ी और उन्होंने उनके फादर पर ट्रीटमेंट में सहयोग किया।

सुयश शर्मा के लुक्स ( Suyash Sharma looks)

सुयश शर्मा का रंग गोरा है तथा उनकी आंखों का रंग काला गहरा है, उनके बालों का रंग काला है। सुयश शर्मा की लंबाई 5 फुट 8 इंच और वजन 65 किलोग्राम है। सुरेश शर्मा शारीरिक तौर पर एकदम फिट है। यह अपनी हेयर स्टाइल पर अधिक ध्यान रखते हैं यह पुराने खिलाड़ी जैसे एम् एस धोनी की तरह अपनी हेयर स्टाइल को रखना काफी पसंद करते हैं।

विशेषतामात्रा
रंगगोरा
आंखों का रंगकाला गहरा
बालों का रंगकाला
लंबाई5 फुट 8 इंच
वजन65 किलोग्राम

सुयश शर्मा के क्रिकेट करियर की शुरुआत (cricket career of Suyash Sharma)

 दिल्ली टीम से खेलने वाले सुरेश शर्मा राइट आर्म लेग स्पिनर है। इन्होंने अपनी क्रिकेट करियर की शुरुआत क्रिकेट क्लब दिल्ली से शुरू की इसके बाद उन्होंने अपना पहला डेब्यू जूनियर लेवल पर किया। सुयश ने ज्यादा समय नहीं लिया लोगों को इंप्रेस करने के लिए उनकी बॉलिंग स्टाइल से उन्होंने सीनियर लेवल में भी अपना नाम बनाया। इसके बावजूद के सूर्य शर्मा को सीनियर लेवल पर खेलने का एक्सपीरियंस नहीं है कोलकाता नाइट राइडर्स फ्रेंचाइजी ने उनके ऊपर भरोसा दिखाया और उन्हें अपनी टीम में 2023 के आईपीएल लीग द्वारा सम्मिलित कर लिया। इसका परिणाम यह हुआ कि सूर्य शर्मा की बेहद होना हर बोलिंग के तरीके में उन्हें पूरी टीम में चर्चित कर दिया। अब उनका सुनहरा भविष्य उनके सामने में है और वह आगे भी क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं।

सुयश शर्मा का डोमेस्टिक क्रिकेट करियर ( Domestic cricket career of Suyash Sharma)

20 वर्षीय सुयश शर्मा ने क्रिकेट खेलना काफी कब उम्र से ही शुरू कर दिया था। शुरुआत  में सुयश मद्रास क्लब और डीडीसीए क्लब क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान खेलते थे। इसके बाद सुयश शर्मा को दिल्ली अंडर-19 टीम और अंडर- 25 टीम के अंदर चयनित किया गया जिसमें उन्होंने बहतरीन प्रदशन किया। 23 नवंबर 2023 मैं सुरेश शर्मा को 2022- 23 विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान दिल्ली के लिए बिहार के विरुद्ध अपनी लिस्ट की शुरुआत करने का मौका मिला। पहले दिल्ली मैच के दौरान उन्होंने कमाल का गेंदबाजी के अंदर प्रदर्शन किया जिसमें उन्होंने 9 ओवर में तीन विकेट लिए। सुयश शर्मा अभी तक 10 लिस्ट ऐ मैच खेल चुके हैं जिसके अंदर उन्होंने 10 विकेट ली है।

सुयश शर्मा का आईपीएल क्रिकेट करियर ( Suyash Sharma IPL cricket carrer)

Suyash Sharma IPL cricket career
Suyash Sharma IPL cricket career

2013 के  आईपीएल के दौरान सुयश शर्मा को मिनी ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स द्वारा 20 लख रुपए में खरीदा। सुयश शर्मा ने पहला आईपीएल डेब्यू 2023, 6 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के खिलाफ किया। इस मैच के दौरान सूर्य शर्मा की बेहतरीन प्रदर्शन के साथ तीन विकेट लेकर 81 रन से अपनी टीम को जीत हासिल कराई। एक शुरुआती स्पिनर के लिए 30 रन के अंदर तीन विकेट लेने का आंकड़ा बेहद सर्वश्रेष्ठ था। 2023 के आईपीएल सीजन के दौरान सुयश शर्मा ने केकेआर के लिए 10 मैच खेले जिनके अंदर उन्होंने 10 विकेट अपने नाम की। इस वर्ष 2024 में सुयश शर्मा कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए आईपीएल सीजन में खेलते हुए नजर आएंगे।

सुयश शर्मा के नाम रिकॉर्ड ( Suyash Sharma records)

आईपीएल के दौरान लेफ्ट आर्म लेग स्पिनर सुरेश शर्मा के नाम सर्वश्रेष्ठ 30 गेंदों में तीन विकेट का आंकड़ा दर्ज है।

उन्होंने अपना पहला लिस्ट ए डेब्यू बिहार के खिलाफ 30 नवंबर 2023 में किया।

शर्मा ने अपना पहला आईपीएल डेब्यू रॉयल चैलेंज बेंगलुरु के खिलाफ 6 अप्रैल 2023 में किया।

सुयश शर्मा की नेटवर्थ ( Networth of Suyash Sharma)

सूचनाओं के अनुसार दाएं हाथ की स्पिनर गेंदबाज सुयश शर्मा के पास टोटल नेटवर्थ 50 लख रुपए है। शर्मा ब्रांड एंबेसडर के तौर पर भी अच्छी खासी कमाई करते हैं। आईपीएल ऑक्शन में सुयश शर्मा को कोलकाता नाइट राइडर्स में 2013 के आईपीएल में 20 लख रुपए में खरीदा इसी तरह 2024 के आईपीएल में सुरेश शर्मा को वापस एक अच्छी खासी रकम पर रेटाइन किया गया है। इसके अलावा सुयश शर्मा विज्ञापनों से भी अच्छा खासा पैसा कमाते हैं उन्होंने नाइकी, पेप्सी, एमआरएफ जैसे बड़े-बड़े विज्ञापनों के ज़रिये कमाई की है। सुरेश शर्मा के पास बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज और मर्सिडीज बेंज सी क्लास जैसी गाड़ियों का कलेक्शन है।

सुयश शर्मा से जुड़े कुछ रोचक तथ्य ( Interesting facts about Suyash Sharma)

  • सुयश शर्मा को उनकी हेयर स्टाइल की वजह से नीरज चोपड़ा बोलै गया।
  • सुयश शर्मा इंडियन अंडर 25 स्पिन बॉलर क्रिकेट खिलाड़ी को जनरल मिस्ट्री स्पिनर के रूप में जाना जाता है।
  • शर्मा ने 5 की इकॉनमी रेट पे तीन विकेट  आईपीएल मैच के दौरान ली।
  • पहली बार 2023 के  आईपीएल सीजन में सुयश शर्मा को कोलकाता नाइट राइडर्स द्वारा  चयनित किया गया।
  • सुयश दिल्ली से है और यह वही पले बड़े हैं।

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम मोहिनी तिवारी है और मैं एक हिंदी लेखिका हूँ। मेरे लिए लिखना केवल एक कला नहीं, बल्कि एक भावना है। शब्दों की सार्थकता और व्यक्तिगत अनुभव को साझा करना मेरी प्राथमिकता है। लिखकर मैं अपनी भावनाओं को साकार रूप से व्यक्त करती हूँ, जिससे एक सांगीतिक और साहित्यिक साक्षरता का संवर्धन होता है। आशा करती हु आपको मेरे लिखे हुए लेख पसंद आते है। धन्यवाद्

Leave A Reply
© 2019 – 2024 Fantasy Khiladi All Rights Reserved.
Index