Nitish Rana Biography in hindi : भारतीय टीम में इन दिनों बदलाव का दौर चल रहा है। कई खिलाड़ियों को इन दिनों भारतीय टीम से खेलने का मौका मिल रहा है।  हालांकि इस दौरान कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है वही कुछ खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सभी को निराश किया है। इसी कड़ी में आज हम आपको भारतीय टीम के एक ऐसे खिलाड़ी से रूबरू करवाने जा रहे है जिनका भारतीय टीम में चयन तो हुआ लेकिन उन्हें खेलने के ज्यादा मौके नहीं मिल सके। इस लेख में हम भारतीय क्रिकेट एक पर्शिद खिलाडी के बारे में पढ़ेंगे जिसने अपने जूनून के दम पर एक नया मुकाम हासिल किया | तो हमारे साथ बने रहे इसमें हम Nitish Rana Biography in Hindi मे पढ़ेंगे

नितीश राणा जन्म और फैमिली (Nitish Rana Birth and Family):

Nitish Rana Biography in Hindi And Family

नितीश राणा का जन्म 27 दिसंबर 1993 को दिल्ली में हुआ। नितीश एक बहुत ही साधारण परिवार से आते है। नितीश के पिता का नाम दारा सिंह राणा है। उनकी माता का नाम सतीश राणा है। नितीश तीन भाई-बहन है। नितीश के भाई का नाम आशीष राणा है वही उनकी बहन का नाम विशाखा राणा है।  नितीश को बचपन से ही क्रिकेट खेलना काफी ज्यादा पसंद था।  

इन दिग्गज खिलाड़ियों की बायोग्राफी भी पढ़े : यश दयाल की बायोग्राफी, मिचेल स्टार्क का करियर , पृथ्वी शॉ की बायोग्राफी

Nitish Rana Biography in Hindi और पारिवारिक जानकारी: 

नितीश राणा का लुक (Nitish Rana’s looks):  

 Nitish Rana's Look

इन महान खिलाड़ियों की बायोग्राफी भी पढ़े :कुलदीप सेन का करियर , टी नटराजन का करियर , शिवम दुबे की बायोग्राफी

नितीश राणा की शिक्षा (Nitish Rana’s Education):

नितीश राणा की एजुकेशन की बात की बात की जाए तो नितीश राणा ने अपनी शुरुआती शिक्षा देव सेंटेनरी पब्लिक स्कूल और विद्या जैन स्कूल से प्राप्त की। राणा को बचपन से ही क्रिकेट खेलना काफी ज्यादा पसंद था।  यही वजह रही की उन्होंने अपने स्कूल के दिनों में जमकर क्रिकेट खेली और अपने खेल में काफी इम्प्रूव किया।  

नितीश राणा का घरेलू क्रिकेट करियर (Nitish Rana’s Domestic Cricket Career):

Nitish Rana Cricket Career

नितीश राणा के घरेलू क्रिकेट करियर की बात की जाए तो अपने स्कूल दिनों में नितीश काफी क्रिकेट खेला करते थे वही कई बड़े टूनामेंट में भी नितीश राणा को खेलने का मौका मिला।  अपने शानदार प्रदर्शन के चलते उन्हें 2016 में उन्हें फर्स्ट क्लास क्रिकेट में खेलने का मौका मिला। रणजी ट्रॉफी के अपने पहले सीजन में नितीश राणा का प्रदर्शन काफी शानदार रहा। वही 2016 में ही नितीश को सईद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी में खेलने का मौका मिला।  इस टूनामेंट में नितीश राणा दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाए वाले खिलाड़ी बने।  

सईद मुश्ताक़ अली में अपने शानदार प्रदर्शन के चलते नितीश काफी ज्यादा खबरों में आ गए।  वही अपने इस  प्रदर्शन के चलते उन्हें आईपीएल में खेलने का मौका मिला।  हालंकि सईद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी में खेलने से पहले नितीश कई आईपीएल टीमों के लिए ट्राइल दे चुके थे।  

नितीश राणा का आईपीएल करियर (Nitish Rana’s IPL Career):

नितीश राणा के आईपीएल करियर की बात की जाए तो 2015 आईपीएल में MI की टीम ने नितीश राणा को अपने खेमे में शामिल किया। हालांकि नितीश राणा को 2016 में आईपीएल डेब्यू करने का मौका मिला।  अपने पहले मुकाबले में नितीश राणा कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके थे।  2017 तक नितीश राणा MI की टीम का हिस्सा रहे।  लेकिन MI के लिए नितीश राणा का प्रदर्शन काफी साधारण रहा।  

2018 आईपीएल में 3.40cr में KKR की टीम ने उन्हें अपने खेमे में शामिल कर लिया।  KKR के लिए नितीश राणा का प्रदर्शन काफी शानदार रहा। वही 2023 में नितीश राणा को KKR के कप्तान के रूप में चयनित किया गया। कप्तानी के दौरान नितीश के खेल में काफी इम्प्रूवमेंट आया। 2023 में उन्होंने जमकर रनो की बारिश की।  2022 में KKR ने नितीश राणा को रिटेन किया जिसके चलते उनकी सैलरी में काफी इजाफा हुआ उन्हें अब KKR से खेलने के 8cr मिलते है।  

क्रिकेट के उत्कर्ष खिलाड़ियों की बायोग्राफी : यश धुल का करियर, सुशांत मिश्रा का करियर, अर्शदीप सिंह की बायोग्राफी

नितीश राणा का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर (Nitish Rana’s International Cricket Career):

नितीश राणा के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की अगर बात की जाए तो ज्यादा इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का मौका नहीं मिला है। 2021 में नितीश राणा ने अपने ODI एवं T20i क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी।  नितीश को अब तक सिर्फ एक ODI और 2 T20i मुकाबलों में ही शिकरत करने का मौका मिला है।  

Batting Career Summary

Bowling Career Summary

FormatMInnBRunsWktsBBIBBMEconAvgSR5W10W
ODI11181000/100/103.330.00.000
T20I2
IPL10524180252102/112/118.425.218.000

Nitish Rana’s Cricket Career

इन चमकते सितारों की बायोग्राफी पढ़े : युजवेंद्र चहल की बायोग्राफी , शाहबाज़ अहमद का करियर , मोहम्मद सिराज की जीवनी

नितीश राणा की लव लाइफ (Nitish Rana’s Love Life):

Nitish Rana wife

नितीश राणा की लव लाइफ की बात की जाए तो नितीश का नाम कई खूबसूरत हसीनाओं के साथ जोड़ा जाता रहा है। अपनी  लाइफ में  नितीश राणा कई हसीनाओं को डेट कर चुके है। वही नितीश ने अपनी गर्लफ्रेंड साची मारवाह को कई साल डेट किया और 2019 में उन्होंने साची के साथ सात फेरे लिए।  साची पेशे से इंटीरियर डिजाइनर हैं और अपनी खूबसूरती के चलते काफी ज्यादा चर्चा में रहती है।  

नितीश राणा नेटवर्थ (Nitish Rana’s Net worth):

नितीश राणा एक बहुत ही साधारण परिवार से आते है। अपने शुरुआती वक्त में नितीश राणा ने काफी परेशानियों का सामना किया था।  लेकिन आज नितेश राणा ने अपने टेलेंट के दम पर काफी पैसा कमाया है। कई मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो नितीश राणा  की टोटल नेटवर्थ लगभग 50cr के आस-पास है।  नितीश राणा आईपीएल से सालाना 8cr की कमाई करते वही घरेलू क्रिकेट खेलकर भी नितीश की काफी मोटी कमाई होगी है वही कई बड़े ब्रांड्स के साथ भी नितीश का जुड़ा हुआ है।  जिसके चलते नितीश हर साल करोड़ो की कमाई करते है।  

नितीश राणा कार कलेक्शन (Nitish Rana Car Collection) : 

Nitish Rana Car Collection

नितीश राणा को क्रिकेट खेलने के साथ – साथ कार चलाना भी काफी ज्यादा पसंद है। यही वजह है की नितीश राणा के पास कई शानदार गाड़िया है। 

  • Range Rover 
  • Mercedes-Maybach S-Class 
  • Toyota Fortuner 
  • Audi RS5 V8

इनकी बायोग्राफी भी पढ़ें- श्रीकर भरत ||रमनदीप सिंह || Axar Patel || रवींद्र जडेजा || अभिषेक शर्मा || उमेश यादव || जितेश शर्मा || रवींद्र जडेजा || राहुल चाहर 

नितीश राणा से जुड़े कुछ रोचक तथ्य (Nitish Rana’s Interesting Facts):

  • नितीश राणा दिल्ली की टीम से अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था। 
  • नितीश राणा गौतम गंभीर और सौरभ गांगुली को अपना आइडल मानते है।  
  • नितीश राणा को फुटबॉल के साथ-साथ क्रिकेट खेलना काफी ज्यादा पसंद है।  
  • आईपीएल में MI की टीम ने 2015 में नितीश राणा को अपने खेमे में शामिल किया था।  
  • 2023 आईपीएल में नितीश राणा KKR की कप्तानी कर चुके है।  

हेलो दोस्तों मेरा नाम निखिल है और में मीडिया जगत में अपने लेख के जरिये बदलाव लाने आया हूँ। जैसा की आप सभी को पता है हर एक शब्द की अपनी एक ताकत होती है जो किसी के विचारो में बदलाव ला सकती है। आशा करता हूँ आपको मेरे लेख पसंद आएंगे और आपको इन लेख की मदद से कुछ नया सिखने को मिलेगा।

Leave A Reply
© 2019 – 2024 Fantasy Khiladi All Rights Reserved.
Index