Ramandeep Singh Biography in Hindi : आईपीएल भारत का एक ऐसा टूनामेंट है जिसने कई खिलाड़ियों को रातो रात सुपरस्टार बनाया है।  यही वजह है की आज के वक्त में हर कोई अपने करियर में एक ना एक बार आईपीएल जरूर खेलना चाहता है।  इसी कड़ी में हाल ही में IPL 2024 को लेकर ऑक्शन का आयोजन किया गया था।  इस आईपीएल ऑक्शन में कई युवा खिलाड़ियों पर जमकर पैसो की बारिश हुई है। उन्ही में से एक खिलाड़ी है रमनदीप सिंह। 

रमनदीप सिंह का जन्म और परिवार (Ramandeep Singh Birth and Family):

Ramandeep Singh Family

रमनदीप सिंह का जन्म 13 अप्रैल 1997 को पंजाब के चंडीगढ़ में हुआ था। रणदीप के पिता का नाम हरदेव सिंह है। हरदेव सिंह खुद एक प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय साइकिलिस्ट थे। उन्होंने  एशियन गेम्स और एशियन ट्रैक चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व किया था। यही वजह रही की रणदीप को बचपन से स्पोर्ट्स को लेकर काफी पॉजिटिव माहौल मिला था।  उन्होंने कम उम्र में ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था।  

Ramandeep Singh Biography in Hindi और पारिवारिक जानकारी:

रमनदीप सिंह का लुक (Ramandeep Singh’s Looks):

Ramandeep Singh's Look

रमनदीप सिंह की शिक्षा (Ramandeep Singh Education):

रमनदीप सिंह ने अपनी शुरुआती शिक्षा माउंट कार्मेल स्कूल, चंडीगढ़ से पूरी की। इस दौरान उन्होंने अपने खेल से हर किसी का ध्यान खींचा। रमनदीप का मन कभी भी पढाई में नहीं लगता था।  उन्हें सिर्फ क्रिकेट खेलना ही पसंद था।  लेकिन फिर भी उन्होंने पढाई नहीं छोड़ी और उन्होंने चंडीगढ़ विश्वविधालय से स्नातक की डिग्री प्राप्त की।  

रमनदीप सिंह का शुरुआती करियर: 

Ramandeep Singh Career

रमनदीप सिंह जब 10 साल के थे तब से ही उन्होंने क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। रमनदीप सिंह के कोच सुखविंदर टिंकू ने रमनदीप के टेलेंट को पहचान और उन्होंने ट्रेनिंग देना शुरू कर दिया। अपने टेलेंट के दम पर  रमनदीप सिंह राज्य स्तरीय कई क्रिकेट टूनामेंट में भाग लेना शुरू कर दिया। अपने जबरदस्त प्रदर्शन के चलते उन्होंने हर किसी का दिल जीता।  अपने जबरदस्त प्रदर्शन और कड़ी मेहनत के चलते उन्हें मोहाली की अंडर-16 टीम से उन्हे खेलने का मौका मिला। इस दौरान रमनदीप का प्रदर्शन काफी शानदार रहा।  जिसके चलते उन्हें मोहाली की अंडर-19 के लिए चयनित किया गया था।   

रमनदीप सिंह का घरेलू क्रिकेट करियर (Ramandeep Singh Domestic Cricket Career): 

Ramandeep Singh Domestic Career

रमनदीप सिंह के घरेलू क्रिकेट करियर की बात की जाए तो 2017 में रमनदीप को इंटर स्टेट टी20 टूर्नामेंट में पंजाब की तरफ से खेलने का मौका मिला। इस दौरान रमनदीप अपने शुरुआती मैचों में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके।  2019-20 में विजय हजारे ट्रॉफी में उन्हें पंजाब की तरफ से खेलने का मौका मिला। रमनदीप के लिस्ट ए करियर की शुरुआत काफी शानदार रही।  वही 2019-20 में रमनदीप सिंह को रणजी ट्रॉफी में खेलने का मौका मिला।  इस दौरान उन्होंने अपनी शानदार बल्लेबाजी से हर किसी का दिल जीता।  रमनदीप सिंह लगातार अपने खेल में सुधार लाते रहे और धीरे-धीरे उन्होंने अपनी बल्लेबाजी के साथ – साथ अपनी गेंदबाज़ी पर भी काम करना शुरू कर दिया। वही गेंदबाज़ी के साथ-साथ उन्होंने अपनी हीटिंग एबिलिटी पर काफी काम किया।  

रमनदीप सिंह का आईपीएल करियर (Ramandeep Singh IPL Career):  

रमनदीप सिंह के आईपीएल करियर की बात की जाए तो रमनदीप सिंह ने 2022 में सूर्य कुमार यादव को रिप्लेस कर के MI की टीम में अपनी जगह बनाई थी।  इस साल उन्होंने सर 5 मैच खेलने के मौके मिला जिसमे रमनदीप का प्रदर्शन काफी साधारण रहा। हालांकि अपनी गेंदबाज़ी से उन्होंने हर किसी का दिल जीता। वही 2023 में रमनदीप सिंह को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिल सका और ऑक्शन से पहले MI की टीम ने रमनदीप सिंह को रिलीज भी कर दिया। 2024 IPL Auction में KKR की टीम ने रमनदीप सिंह को 20 लाख रुपयों में अपने खेमे में शामिल किया। 

बैटिंग–
बॉलिंग–

रमनदीप सिंह की गर्लफ्रेंड (Ramandeep Singh Girlfriend): 

रमनदीप सिंह की लव लाइफ की बात की जाए तो जब से रमनदीप सिंह का चयन KKR की टीम में हुआ है तभी से उनका नाम किसी ना किसी खूबसूरत सूरत हसीना के साथ जोड़ा जा रहा है।  लेकिन हम आपको बता दे रमनदीप सिंह अभी पूरी तरह सिंगल है और सिर्फ अपने खेल पर ही ध्यान दे रहे है। 

रमनदीप सिंह की नेटवर्थ (Ramandeep Singh Net Worth): 

रमनदीप सिंह ने अपने शुरुआती जीवन में काफी गरीबी का सामना किया है।  लेकिन आज अपने टेलेंट के दम पर रमनदीप सिंह ने काफी पैसा कमा लिया है। कई मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो रमनदीप सिंह की टोटल नेटवर्थ लगभग 70 लाख के आस-पास है।  रमनदीप सिंह आईपीएल और घरेलू क्रिकेट खेलकर काफी पैसा कमाते है। वही रमनदीप सिंह की गाड़ियों की बात की जाए तो उनके पास  महिंद्रा थार एसयूवी है और एक रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 जैसी गाड़िया है।

रमनदीप सिंह के बारे में कुछ रोचक तथ्य (Interesting Facts About Ramandeep Singh):

  • रमनदीप सिंह को आंद्रे रसेल काफी ज्यादा पसंद है। 
  • क्रिकेटर प्रभसिमरन सिंह और अनमोलप्रीत सिंह, रमनदीप के चचेरे भाई है।  
  • रमनदीप सिंह को MI की टीम से सूर्यकुमार यादव के रिप्लेसमेंट के रूप में खेलने का मौका मिला।  
  • 2024 में रमनदीप को KKR की टीम ने अपने खेमे में शामिल किया था।  

हेलो दोस्तों मेरा नाम निखिल है और में मीडिया जगत में अपने लेख के जरिये बदलाव लाने आया हूँ। जैसा की आप सभी को पता है हर एक शब्द की अपनी एक ताकत होती है जो किसी के विचारो में बदलाव ला सकती है। आशा करता हूँ आपको मेरे लेख पसंद आएंगे और आपको इन लेख की मदद से कुछ नया सिखने को मिलेगा।

Leave A Reply
© 2019 – 2024 Fantasy Khiladi All Rights Reserved.
Index