Shreyas Iyer Biography in Hindi : भारतीय क्रिकेट में आने वाले कुछ सालो में काफी ज्यादा बदलाव देखने को मिलने वाले है। सभी के सामने सबसे बड़ा सवाल यही है की विराट और रोहित के जाने बाद भारत का अगला सुपरस्टार खिलाड़ी कौन होगा। वही चयनकर्ता और टीम मैनेजमेंट इन दिनों कई खिलाड़ियों पर अपना भरोसा दिखा रही है। इसी कड़ी में भारत के अगले सुपरस्टार के रूप में श्रेयस अय्यर को देखा जा रहा है।  श्रेयस अय्यर अपने शानदार प्रदर्शन के चलते काफी ज्यादा चर्चा में रहते है।  श्रेयस अय्यर का एक क्रिकेटर बनने का सफर आसान नहीं रहा है।  तो चलिए आज आपको बताते है की कैसे मुंबई का यह लड़का बनने जा रहा है भारतीय टीम का नया सुपरस्टार। इस लेख में हम श्रेयस अय्यर की जीवनी के हर पहलू को विस्तार से जानेंगे, जिसमें शामिल हैं उनकी नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, उम्र, परिवारिक जीवन, और उनसे जुड़े कुछ रोचक तथ्य। पढ़िए ‘Shreyas Iyer Biography in Hindi‘ का यह अनूठा आलेख और जानिए इस मशहूर क्रिकेटर के जीवन की गहराईयां। 

इन महान खिलाड़ियों की बायोग्राफी भी पढ़े : MS Dhoni , अजिंक्य मधुकर , उमरान मलिक

Shreyas Iyer Biography in Hindi और पारिवारिक जानकारी: 

श्रेयस अय्यर जन्म और फैमिली (Shreyas Iyer Birth and Family): 

श्रेयस अय्यर का जन्म 6 दिसंबर 1994 को मुंबई में हुआ।  श्रेयस अय्यर एक बहुत साधारण परिवार से आते है। श्रेयस का पूरा नाम श्रेयस संतोष अय्यर है। श्रेयस के पिता का नाम संतोष अय्यर है जो कि एक बिजनेसमेन है और उनकी माता का नाम रोहिणी अय्यर है।  वैसे  श्रेयस का परिवार केरल से है लेकिन अपने काम के चलते श्रेयस का परिवार मुंबई में रहने लगा।  श्रेयस को बचपन से ही क्रिकेट खेलना काफी ज्यादा पसंद था वही उनके परिवार ने भी उन्हे हमेशा काफी ज्यादा स्पोर्ट किया। श्रेयस के पिता ने अपने बेटे के टेलेंट को देखकर उन्हें क्रिकेट की अभ्यास  करवया करते थे।  

इन दिग्गज खिलाड़ियों की बायोग्राफी भी पढ़े : Virat Kohli , Daryl Mitchell , FinnAllen

श्रेयस अय्यर का लुक (Shreyas Iyer’s looks):

श्रेयस अय्यर का लुक

श्रेयस अय्यर की शिक्षा (Shreyas Iyer’s Education): 

श्रेयस अय्यर की  प्रारंभिक शिक्षा डॉन बॉस्को हाई स्कूल से पूरी की।  इस दौरान श्रेयस स्कूल क्रिकेट में काफी नाम कमाना शुरू कर दिया था।  अपनी स्कूलिंग पूरी करने के बाद श्रेयस ने न्होंने रामनिरंजन आनंदीलाल पोदार कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स में दाखिला लिया जहा से उन्होंने ग्रेजुएशन पूरी की। यह एक ऐसा वक्त जब श्रेयस सिर्फ अपने खेल पर ही ध्यान दिया कर थे।  

श्रेयस अय्यर का शुरुआती क्रिकेट करियर: 

श्रेयस अय्यर का शुरुआती क्रिकेट करियर

श्रेयस अय्यर के शुरुआती करियर की बात की जाए तो अपनी जब श्रेयस 4 साल के थे तभी से उनके पिता ने उन्हें क्रिकेट की प्रशिक्षण देना शुरू कर दिया था। 11 साल की उम्र में श्रेयस के पिता ने उन्हें क्रिकेट अकेडमी में दाखिला दिला दिया था। श्रेयस के कोच ने प्रवीण आमरे ने उन्हें क्रिकेट की बारिखियो से रूबरू करवाया और उनकी जमकर ट्रेनिंग करवाई। इस दौरान श्रेयस को कई टूनामेंट में खेलने का मौका मिला।  अपने इस मैचों में श्रेयस के पुल शार्ट और कवर ड्राइव को देखकर उनकी तुलना वीरेंद्र सहवाग से की गयी।

2008 -09 का वक्त श्रेयस के लिए काफी ख़राब रहा था।  इस दौरान श्रेयस का काफी मेहनत कर रहे थे लेकिन उनका चयन किसी भी टुनमानेट में नहीं हो रहा था।  हर एक ट्र्रायल के दौरान श्रेयस को  रिजेक्शन का सामना करना पड़ा था। अपने इस मुश्किल वक्त के चलते श्रेयस डिप्रेश में चले गए थे।  जिसके चकते उन्हें साइकोलॉजिस्ट के पास लेकर जाया गया।  कुछ वक्त के बाद श्रेयस का मन शांत हुआ और वह क्रिकेट की फील्ड पर वापसी करने में कामयाब हो गए।  

क्रिकेट के उत्कर्ष खिलाड़ियों की बायोग्राफी : Rinku Singh , Ravi Bishnoi, Dhruv Jurel

श्रेयस अय्यर का घरेलू क्रिकेट करियर (Shreyas Iyer’s Domestic Cricket Career): 

श्रेयस अय्यर का घरेलू क्रिकेट करियर

श्रेयस अय्यर के घरेलू क्रिकेट करियर की बात की जाए तो 2014 में श्रेयस को भारत की तरफ से अंडर 19 वर्ल्ड कप में खेलने का मौका मिला। इस वर्ल्डकप के दौरान श्रेयस का प्रदर्शन काफी शानदार रहा और उन्होंने अपने बल्लेबाजी से सभी का दिल जीता।  इस दौरान श्रेयस अय्यर ने 5 अर्धशतक जड़े और जमकर रनो की बारिश की।  2014-15 में श्रेयस को विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने का मौका मिला और मुंबई की तरफ से अपने लिस्ट ए करियर की शुरुआत की।  इस टूनामेंट में श्रेयस का प्रदर्शन काफी जबरदस्त साबित हुआ।  

2014 -15 में श्रेयस को रणजी क्रिकेट में खेलन का मौका मिला। अपने पहले ही रणजी सीजन में श्रेयस ने 50 से ज्यादा के औसत से 809 रन बनाए। वही अपने दूसरे रणजी सीजन में श्रेयस ने 74 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 1300 रन बनाए थे।  अपने इसी प्रदर्शन के चलते श्रेयस काफी ज्यादा चर्चा में आ गए थे।  घरेलू क्रिकेट में अपनी इसी दमदार प्रदर्शन के चलते उन्हें आईपीएल में खेलने का मौका भी मिल गया। 

श्रेयस अय्यर का आईपीएल करियर (Shreyas Iyer’s IPL Career): 

श्रेयस अय्यर का आईपीएल करियर

श्रेयस अय्यर के आईपीएल करियर की बात की जाए तो श्रेयस के आईपीएल करियर की शुरुआत 2015 में हुई थी। उस वक्त की दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने श्रेयस को 2.6 करोड़ में ख़रीदा था। इस साल श्रेयस सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी साबित हुए थे।  इस साल उन्होंने 14 मुकाबलों में 439 रन बनाए थे। उनकी इस जबरदस्त बल्लेबाजी ने हर किसी का दिल जीत लिया था।  लेकिन 2016 श्रेयस के करियर का सबसे ख़राब सीजन साबित हुए था।  2016 में श्रेयस को 6 मैच में खेलने का मौका मिला जिसमे उन्होंने सिर्फ 30 रनो का ही योगदान दिया।  

अपने ख़राब सीजन के बाद श्रेयस ने काफी ज्यादा मेहनत की और एक बार फिर आईपीएल में वापसी की। 2018 में जब गौतम गंभीर ने टीम की कप्तानी छोड़ी तब श्रेयस को दिल्ली की टीम का कप्तान बनाया गया। 2019 में श्रेयस ने अपनी कप्तानी के दम पर दिल्ली की टीम को प्लेऑफ तक पहुंचाया था। 2022 मेगा ऑक्शन में KKR की टीम ने श्रेयस को अपने खेमे में शामिल किया और उन्हें अपना कप्तान भी नियुक्त किया गया।  12.25 करोड़ रुपये में श्रेयस KKR की टीम में शामिल हुए थे। 2023 में अपनी चोट के चलते श्रेयस आईपीएल का हिस्सा नहीं बन पाए थे। अब देखना होगा की श्रेयस आईपीएल में किस तरह अपनी वापसी करते है और KKR को आईपीएल का विजेता बनाने में कामयाब होते है या फिर नहीं।  

इन चमकते सितारों की बायोग्राफी पढ़े : : Neeraj Chopra , Sania Mirza , Vaibhav Arora

श्रेयस अय्यर का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर (Shreyas Iyer’s International Cricket Career):

टेस्ट क्रिकेट– 

श्रेयस अय्यर के टेस्ट क्रिकेट करियर की बात की जाए तो अय्यर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की और अपने पहले ही मैच में शतक जड़कर अपने टेलेंट का हुनर दिखाया। इस मैच में अय्यर ने पहली पारी में 105 और दूसरी पारी में 65 रनो की बहुत ही शानदार पारी खेली थी। शुरुआती मैचों में अय्यर का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा लेकिन आखिरी 10 पारियो की अगर बात की जाए तो अय्यर का प्रदर्शन काफी ख़राब रहा है। अब देखना होगा अय्यर कब तक भारत की टेस्ट टीम में अपनी जगह बचाने में कामयाब होते है। 

टी20i करियर –  

2017 में न्यूजीलैंड के खिलाफ अय्यर ने अपने टी20i करियर की शुरआत की थी। लेकिन अपनी चोट के चलते अय्यर भारत के लिए ज्यादा टी20i मुकाबले नहीं खेल सके। अय्यर अभी भी भारतीये टीम से अंदर -बाहर होते ही रहते है। अय्यर में अब तक 51 टी20i मुकाबले खेले है जिसमे उन्होंने 1104 रनो का ही योगदान दिया है। अय्यर अपनी तेज़ और चोक – छक्कों की बारिश के चलते काफी चर्चा में रहते है। यही वह है की पिछले कुछ वक्त से अय्यर को लगातार खेलने का मौका मिला रहा है। 

ODI करियर – 

अय्यर के ODI करियर की बात की जाए तो अय्यर का ODI करियर अब तक काफी शानदार रहा है। 2017 में  श्रीलंका के खिलाफ अय्यर को ODI क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला था। हालांकि अपने पहले मैच में अय्यर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके थे। लेकिन धीरे – धीरे अय्यर का प्रदर्शन काफी बेहतर होता रहा और उन्होंने अपने शानदार खेल से हर किस का ध्यान अपनी तरफ खींचा।  अय्यर ने अपने ODI करियर में अब तक 59 ODI मुकाबले खेले है जिसमे 49.65 की शानदार औसत से 2383 रन बनाए है। वही हाल ही में हुए ODI वर्ल्डकप में भी अय्यर का प्रदर्शन काफी शानदार रहा था। वही सभी को उम्मीद है की आने वाले कुछ सालो में अय्यर अपनी जबरदस्त बल्लेबाजी से भारत के कई अहम् मुकाबलों में जीत दिलवाने में कामयाब हो जाएंगे।  

Batting Career Summary

Bowling Career Summary

श्रेयस अय्यर पसंद और नापसंद (Shreyas Iyer’s Likes and Dislikes):

श्रेयस अय्यर को प्राप्त अवॉर्ड (Shreyas Iyer’s Awards):

श्रेयस अय्यर को प्राप्त अवॉर्ड

श्रेयस अय्यर के रिकॉर्ड (Shreyas Iyer’s Records):

  • 2014 अंडर 19 वर्ल्डकप में लगातार 5 हाफ सेंचुरी का रिकॉर्ड श्रेयस अय्यर के नाम है।  
  • श्रेयस अय्यर टी20 क्रिकेट में लगातार तीन फिफ्टी जड़ने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी है।  
  • श्रेयस अय्यर एक रणजी सीजन में 1300 से ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी है।  
  • आईपीएल में दिल्ली की टीम के लिए श्रेयस अय्यर  सबसे कम उम्र के कप्तान बने थे। 

श्रेयस अय्यर की नेटवर्थ (Shreyas Iyer’s Networth): 

श्रेयस अय्यर एक बहुत ही साधारण परिवार से आते है। श्रेयस अय्यर ने अपने शुरुआती जीवन में काफी ज्यादा संघर्ष देखा है। लेकिन आज अपने टेलेंट के दम पर श्रेयस अय्यर ने काफी नाम और शोहरत कमाई है। श्रेयस अय्यर की टोटल नेट वर्थ की बात की जाए तो कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार श्रेयस की नेट वर्थ लगभग 70 करोड़ के आस-पास है। श्रेयस अय्यर के पास बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में ग्रेड-B कैटेगरी के खिलाड़ियों की सूचि में शामिल है।  जिसके चलते उन्हें टेस्ट क्रिकेट खेलने के 15 लाख टी20i के 3 लाख और ODI क्रिकेट के 6 लाख रूपये पर मैच फीस मिलती है वही श्रेयस अय्यर आईपीएल खेलने के लिए सालाना 12.25 करोड़ रूपए मिलते है। इसी के साथ कई बड़े ब्रांड्स का नाम भी अय्यर के साथ जुड़ा हुआ है जिसके चलते उनकी काफी मोटी कमाई होती है।  

श्रेयस अय्यर ब्रांड एंडोर्समेंट (Shreyas Iyer Brand Endorsement): 

  • CEAT
  • Boat
  • Dream11
  • Manyavar
  • Fresca Juices
  • Google Pixel
  • Myprotein 

श्रेयस अय्यर कार कलेक्शन (Shreyas Iyer Car Collection):

श्रेयस अय्यर लव लाइफ (Shreyas Iyer Love Life)

वैसे तो श्रेयस अय्यर का नाम कई खूबसूरत हसीनाओ के साथ जोड़ा जाता रहा है। वही सोशल मीडिया पर  धनश्री वर्मा और अय्यर के रिश्ते को लेकर भी बाते सामने आती ही रहती है। वही  धनश्री वर्मा और अय्यर कई बार एक दूसरे के साथ नज़र आ चुके है।  लेकिन हम आपको बता दे  धनश्री वर्मा और अय्यर बहुत अच्छे दोस्त है उससे ज्यादा और कुछ नहीं है। अय्यर की असल गर्लफ्रेंड का नाम तृषा कुलकर्णी है।  तृषा और अय्यर कई बार एक दूसरे के साथ नज़र आ चुके है।  यह कपल काफी वक्त से एक दूसरे को डेट कर रहा है और सोशल मीडिया पर हमेशा वायरल ही रहता है।  

श्रेयस अय्यर के बारे में कुछ रोचक तथ्य (Interesting Facts About Shreyas Iyer): 

  • श्रेयस अय्यर क्रिकेट के अलावा बचपन में फुटबॉल और बैडमिंटन खेलना भी पसंद करते थे।  
  • श्रेयस अय्यर के पिता ने अपने बेटे को 4 साल की उम्र से ही ट्रेनिंग देना शुरू कर दिया था।  
  • अय्यर के सबसे परसन्दीदा फुटबॉलर एनगोलो कांटे है।  
  • चेल्सी फुटबॉल क्लब अय्यर को काफी ज्यादा पसंद है। 
  • अपने शुरुआती वक्त में अय्यर सचिन तेंदुलकर और रिक्की पोंटिंग को काफी पसंद करते थे। 
  • अपनी शुरुआती दिनों में अय्यर की तुलना वीरेंद्र सहवाग से की जाती थी।  
  • अय्यर की जिंदगी पर एक शार्ट फिल्म भी बनी है जिसका नाम  ‘श्रेयस अय्यर डॉक्यूमेंट्री – ए फादर्स ड्रीम’ है ।  
  • 2015 में दिल्ली की टीम ने श्रेयस अय्यर को अपने खेमे में शामिल किया था।  
  • 2018 में श्रेयस अय्यर को आईपीएल में कप्तानी करने का मौका मिला था।  
  • 2022 मेगा ऑक्शन में KKR की टीम ने श्रेयस अय्यर को अपने खेमे में शामिल किया था।  

हेलो दोस्तों मेरा नाम निखिल है और में मीडिया जगत में अपने लेख के जरिये बदलाव लाने आया हूँ। जैसा की आप सभी को पता है हर एक शब्द की अपनी एक ताकत होती है जो किसी के विचारो में बदलाव ला सकती है। आशा करता हूँ आपको मेरे लेख पसंद आएंगे और आपको इन लेख की मदद से कुछ नया सिखने को मिलेगा।

Leave A Reply
© 2019 – 2024 Fantasy Khiladi All Rights Reserved.

TOC

Index