Abhishek Sharma Biography in Hindi : क्रिकेट को लेकर भारत में अलग माहौल है। वही इन दिनों भारतीय सिलेक्टर कई युवा खिलाड़ियों को अपनी नज़र जमाए हुए है। वही कई युवा खिलाड़ियों ने अपने खेल से हर किसी को काफी ज्यादा प्रभावित किया है और टीम इंडिया में अपनी जगह बनाने के लिए काफी मेहनत कर रहे है। उन्ही खिलाड़ियों की लिस्ट में एक नाम अभिषेक शर्मा का भी शामिल है। तो चलिए आपको बताते है भारत के इस खिलाड़ी का क्रिकेट का सफर।

Abhishek Sharma Biography in Hindi और पारिवारिक जानकारी:

इन दिग्गज खिलाड़ियों की बायोग्राफी भी पढ़े : सुशांत मिश्रा का करियर, अर्शदीप सिंह की बायोग्राफी , युजवेंद्र चहल की बायोग्राफी

अभिषेक शर्मा जन्म और फैमिली (Abhishek Sharma Birth and Family):

Abhishek Sharma with his Family

अभिषेक शर्मा का जन्म 4 सितम्बर 2000 को अमृतसर पंजाब में हुआ। अभिषेक के घर में शुरुआत से क्रिकेट को लेकर काफी अच्छा माहौल था। अभिषेक शर्मा के पिता का नाम राज कुमार शर्मा है जो एक क्रिकेटर रह चुके है और फ़िलहाल बैंक ऑफ़ इंडिया में काम कर रहे है। अभिषेक की माता का नाम मंजू शर्मा है। अभिषेक की दो बहने है जिनका नाम कोमल शर्मा और सानिया शर्मा है।  

अभिषेक शर्मा का लुक (Abhishek Sharma’s looks):

Abhishek Sharma's Look

इन चमकते सितारों की बायोग्राफी पढ़े : युजवेंद्र चहल की बायोग्राफी , शाहबाज़ अहमद का करियर , मोहम्मद सिराज की जीवनी

अभिषेक शर्मा की शिक्षा (Abhishek Sharma’s Education):

अभिषेक शर्मा ने अपनी शुरुआती शिक्षा दिल्ली पब्लिक स्कूल अमृतसर से प्राप्त की।  अभिषेक को बचपन से ही क्रिकेट खेलना काफी ज्यादा पसंद था। यही वजह रही की अभिषेक अपनी स्कूल के दिनों में काफी क्रिकेट खेला करते थे। वही अभिषेक की पिता भी चाहते थे की वह क्रिकेट की दुनिया में ही अपना करियर बनाए।  

अभिषेक शर्मा का घरेलू क्रिकेट करियर (Abhishek Sharma’s Domestic Career):

जब अभिषेक 3 साल के थे तभी से उन्होंने क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। अभिषके ने गांधी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स क्लब में दाखिला लिया। इस दौरान अभिषेक ने क्रिकेट की कई बारिखियो को सीखा। वही अपने स्कूल से दिनों में अभिषेक काफी क्रिकेट और कई लॉकल टूनामेंट में हिस्सा लिया करते थे। अपने इसी शानदार प्रदर्शन के चलते अभिषेक को पंजाब के लिए अंडर 19 में खेलने का मौका मिला। वीनू मांकड़ ट्रॉफी में अभिषेक का प्रदर्शन काफी ज्यादा शानदार रहा। इस टूनामेंट में उन्होंने एक बहुत ही शानदार शतक जड़कर हर किसी का दिल जीत लिया।  

अपने इसी शानदार प्रदर्शन के चलते उन्हें 2015-16 में विजय मर्चेंट ट्रॉफी खेलने का मौका मिला। वही अंडर 19 वर्ल्डकप 2018 में अभिषेक का प्रदर्शन काफी शानदार रहा। वही 2018 विजय हज़ारे ट्रॉफी में उन्हें खेलने का मौका मिला। इस टूनामेंट में भी अभिषेक ने अपने शानदर प्रदर्शन से हर किसी का दिल जीता।  अपने इसी शानदार प्रदर्शन के चलते उन्हें आईपीएल में खेलने का मौका मिला।  

इन महान खिलाड़ियों की बायोग्राफी भी पढ़े :कुलदीप सेन का करियर , टी नटराजन का करियर , शिवम दुबे की बायोग्राफी

अभिषेक शर्मा का आईपीएल करियर (Abhishek Sharma’s IPL Career):

Abhishek Sharma's IPL Career

अभिषेक शर्मा के आईपीएल सफर की बात की जाए तो 2018 आईपीएल ऑक्शन में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने अभिषेक को 55 लाख देकर अपने खेमे में शामिल कर लिया। दिल्ली की तरफ से अभिषेक को ज्यादा मकाबले खेलने का मौके नहीं मिल सके। जिसके चलते 2019 में अभिषेक SRH की टीम में शामिल हो गए। 2021 तक अभिषेक SRH की टीम में शामिल रहे। 2022 आईपीएल ऑक्शन में अभिषेक एक बार फिर ऑक्शन टेबल पर नज़र आए। इस साल अभिषेक पर 6.50cr की बोली लगी और इस बड़ी बोली के साथ SRH ने एक बार फिर अभिषेक को अपने खेमे में शामिल कर लिया। वही अभी भी अभिषेक शर्मा SRH की टीम का हिस्सा बने हुए है और आगे भी SRH के लिए आपको कुछ अहम् पारिया खेलते हुए वह नज़र आने वाले है।  

Cricket

क्रिकेट के उत्कर्ष खिलाड़ियों की बायोग्राफी : यश धुल का करियर, सुशांत मिश्रा का करियर, अर्शदीप सिंह की बायोग्राफी

IPL

Batting Career Summary

Bowling Career Summary

अभिषेक शर्मा की लव लाइफ (Abhishek Sharma’s Love life): 

अभिषेक शर्मा का नाम पिछले कुछ सालो से कई हसीनाओ के साथ जोड़ा जा रहा है। लेकिन हम आपको बता दे अभिषेक फिलहाल सिंगल है और सिर्फ अपने खेल पर ही ध्यान दे रहे है।  

अभिषेक शर्मा की नेटवर्थ (Abhishek Sharma’s Net Worth):

अभिषेक शर्मा ने काफी कम उम्र में ही अपने खेल से हर किसी का दिल जीता है और काफी नाम कमाया है। कई मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अभिषेक शर्मा की टोटल नेटवर्थ 8cr के आस-पास है।  आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में खेलकर अभिषेक काफी मोटी कमाई करते है। वही कई ब्रांड्स का नाम भी अभिषेक के साथ जुड़ा है जिसके चलते वह काफी अच्छा कमाई करते है।  

अभिषेक शर्मा के बारे में रोचक तथ्य (Interesting Facts About Abhishek Sharma):

  • अभिषेक शर्मा के पिता भी क्रिकेटर बनना चाहते थे। लेकिन उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिल सके।  
  • अभिषेक शर्मा के पिता ने UAE में जाकर क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था।  
  • अभिषेक युवराज सिंह और एम् एस धोनी को अपने आइडल मानते थे।  
  • 2018 में दिल्ली की टीम ने 55 लाख में अभिषेक को अपने खेमे में शामिल किया था।  
  • अभिषेक फ़िलहाल SRH के लिए खेलते है जिसके लिए उन्हें 6.50cr मिलते है।  

हेलो दोस्तों मेरा नाम निखिल है और में मीडिया जगत में अपने लेख के जरिये बदलाव लाने आया हूँ। जैसा की आप सभी को पता है हर एक शब्द की अपनी एक ताकत होती है जो किसी के विचारो में बदलाव ला सकती है। आशा करता हूँ आपको मेरे लेख पसंद आएंगे और आपको इन लेख की मदद से कुछ नया सिखने को मिलेगा।

Leave A Reply
© 2019 – 2024 Fantasy Khiladi All Rights Reserved.
Index