Mayank Agarwal Biography in Hindi : भारतीय क्रिकेट में कई खिलाड़ियों ने अपने खेल से हर किसी का दिल जीता है। लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे भी है जिन्होंने सभी का दिल तो जीता लेकिन टीम में जगह बनाने में कामयाब नहीं हो सके। आज हम आपको भारतीय टीम के ऐसे खिलाड़ी से रूबरू करवाने वाले है जिन्हे सिर्फ 2 मैच ख़राब होने पर ही टीम इंडिया से बाहर निकाल दिया गया। इस लेख में हम खोजेंगे मयंक अग्रवाल के चेहरे के हर पहलू को, और उनकी अनूठी कहानी को आपके सामने प्रस्तुत करेंगे। यहां हम बात करेंगे उनकी क्रिकेट करियर की, उनके रोचक रिकॉर्ड्स की, लेकिन साथ ही उनके जीवन के कुछ ऐसे पहलूओं की भी जिक्र करेंगे जो शायद हमने पहले नहीं सुने हों।तो बने रहें ‘Mayank Agarwal Biography in Hindi‘ के इस सुंदर सफर का हिस्सा और जानें एक अद्वितीय क्रिकेटर के जीवन का सच।

Mayank Agarwal Biography in Hindi और पारिवारिक जानकारी:

mayank agarwal with his family

मयंक अग्रवाल का जन्म 16 February 1991 को बैंगलोर, कर्नाटक में हुआ। मयंक के पिता का नाम अनुराग अग्रवाल और उनकी माता का नाम सविता गोयल है।  मयंक की पारिवारिक स्थति शुरुआत से ही काफी अच्छी रही है। वही मयंक के पिता ने हमेशा उन्हें क्रिकेट खेलने को लेकर स्पोर्ट किया है।

इन दिग्गज खिलाड़ियों की बायोग्राफी भी पढ़े : Virat Kohli , Daryl Mitchell , FinnAllen

मयंक अग्रवाल का लुक (Mayank Agarwal ’s looks):

Mayank Agarwal's look

मयंक अग्रवाल की शिक्षा (Mayank Agarwal’s Education):

मयंक अग्रवाल की एजुकेशन की बात की जाए तो मयंक ने Bishop Cotton Boy’s School बंगलुरु से अपनी शुरुआती पढाई की।  स्कूल के दिनों से मयंक को पढ़ने का काफी ज्यादा शौक था। स्कूल पूरा होने के बाद जैन यूनिवर्सिटी बंगलुरु से उन्होंने  स्नातक की डिग्री प्राप्त की।  अपने स्कूल और कॉलेज के दिनों में मयंक को क्रिकेट खेलना काफी ज्यादा पसंद था।

मयंक अग्रवाल का शुरुआती क्रिकेट करियर:

मयंक अग्रवाल की बात की जाए तो मयंक को बचपन से ही क्रिकेट खेलना काफी ज्यादा पसंद था।  यही वजह रही की मयंक के पिता ने उन पर कभी भी किसी भी तरफ का दवाव नहीं डाला।  मयंक के पिता अनुराग अग्रवाल  Natural Remedies, a healthcare company के CEO है। मयंक ने बचपन से ही काफी पैसा देखा है जिसके चलते क्रिकेट जगत में अपना करियर बनाने में उन्हें किसी भी तरफ की परेशानी नहीं हुई। मयंक अग्रवाल के भाई राजकिशन अग्रवाल भी क्रिकेट खेल चुके है।

इनकी बायोग्राफी भी पढ़ें- कुलदीप सेन , करुण नायर , रवींद्र जडेजा 

मयंक अग्रवाल का घरेलू क्रिकेट करियर (Mayank Agarwal’s Domestic Cricket Career):

मयंक अग्रवाल ने अपने कॉलेज के दिनों में कई टूनामेंट में हिस्सा लिया। इस दौरान उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा। अपने इसी शानदार प्रदर्शन के चलते उन्हें भारत की अंडर 19 की टीम से खेलने का मौका मिला। अंडर 19 में अपने शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें भारत की A टीम में चुना गया।  अपने इसी शानदार प्रदर्शन के चलते 2013/14 में मयंक अग्रवाल को रणजी ट्रॉफी में डेब्यू करने का मौका मिला।  रणजी के इस सीजन में मयंक ने अपने शानदार प्रदर्शन से हर किसी का दिल जीत लिया।  2017/18 रणजी सीजन की बात की जाए तो इस साल मयंक का प्रदर्शन काफी शानदार रहा। मयंक ने इस रणजी सीजन में 9 मुकाबलों में 105.45 की संदर औसत से 1160 रन बनाए।

घरेलू क्रिकेट में इस तरह के शानदार प्रदर्शन के चकते हर किसी का ध्यान अपनी और खींचा 2017/18 और 2018/19 विजय हज़ारे ट्रॉफी में मयंक का प्रदर्शन काफी शानदार रहा। 2017/18 के रणजी सीजन की बात की जाए तो उन्होंने इस सीजन में 2,141 बनाए। अपने इसी शानदार प्रदर्शन के चलते उन्हने आईपीएल में खेलने का मौका मिला।

मयंक अग्रवाल का आईपीएल करियर (Mayank Agarwal’s IPL Career):

Mayank Agarwal's IPL Career

मयंक अग्रवाल के आईपीएल करियर की बात की जाए तो आईपीएल 2011 में RCB की टीम ने मयंक अग्रवाल को अपने खेमे में शामिल किया। मयंक ने अपना आईपीएल डेब्यू Kochi Tuskers Kerala की टीम के खिलाफ किया। हालांकि इस मुकाबले में मयंक कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके थे। इस सीजन मयंक का प्रदर्शन काफी साधारण रहा।  RCB से रिलीज होने के बाद मयंक को दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने अपने खेमे में शामिल किया।  दिल्ली की टीम के लिए मयंक का प्रदर्शन काफी शानदार रहा। दिल्ली की टीम से रिलीज होने के बाद मयंक राइजिंग पुणे सुपरजायंट की टीम में शामिल हो गए।

पुणे की टीम से रिलीज होने के बाद मयंक को पंजाब की टीम से खेलने का मौका मिला।  पंजाब के लिए मयंक 5 साल तक खेलते हुए नज़र आए।  वही एक साल उन्हें पंजाब की टीम की कप्तानी करने का भी मौका मिला। एक कप्तान के रूप में मयंक पंजाब को आईपीएल विजेता बनाने में कामयाब नहीं हो सके। जिसके चलते पंजाब ने उन्हें रिलीज कर दिया और 2023 आईपीएल ऑक्शन में SRH की टीम ने उन्हें अपने खेमे में शामिल का दिया। अब 2024 आईपीएल में भी मयंक SRH की टीम से खेलते हुए नज़र आने वाले है।

मयंक अग्रवाल का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर (Mayank Agarwal’s International Cricket Career):

ODI करियर

मयंक अग्रवाल के ODI करियर की बात की जाए तो न्यूजीलैंड के खिलाफ 2020 में मयंक अग्रवाल को अपना ODI डेब्यू करने का मौका मिला था। अपने पहले मुकाबले में मयंक का प्रदर्शन काफी साधारण रहा था। जिसके चलते उन्हें ज्यादा मैच खेलने के मौके नहीं मिल सके।  मयंक ने अपना आखिरी ODI 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था।

टेस्ट करियर

  मयंक अग्रवाल के टेस्ट करियर की बात की जाए तो  2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मयंक ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की।  अपने पहले टेस्ट मुकाबले में मयंक अग्रवाल का प्रदर्शन काफी शानदार रहा। अपने पहले मैच की पहली ही पारी में मयंक ने 76 और दूसरी बरी में 42 रनो की शानदार पारी खेली थी। अपने टेस्ट करियर के दौरान मयंक ने कई कीर्तिमान अपने नाम किये।  लेकिन मयंक भी शायद  क्रिकेट पॉलिटिक्स का शिकार हो गए। अपनी ख़राब फॉर्म के चलते मयंक को टीम से बाहर कर दिया गया। जिसके बाद मयंक ने घरेलू क्रिकेट में काफी शानदार प्रदर्शन किया। घरेलू क्रिकेट में अच्छे प्रदर्शन के बाद भी मयंक टीम इंडिया में वापसी नहीं कर सके है।

Batting Career Summary

रिकॉर्ड और उपलब्धियां (Records and Achievements):

  • 2008-09 में अंडर -19 कूच बिहार ट्रॉफी में मयंक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे।
  • 2010 अंडर 19 वर्ल्डकप में मयंक ने भारत के लिए सबसे अधिक रन बनाए थे।
  • 2010 में मयंक कर्नाटक प्रीमियर लीग में मैन ऑफ द सीरीज चुने गए थे।
  • 2017-18 रणजी ट्रॉफी में मयंक सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ थे।

मयंक अग्रवाल की शादी (Mayank Agarwal’ Wife):

Mayank Agarwal with his Wife

मयंक अग्रवाल की लव लाइफ की बात को जाए तो अपनी गर्लफ्रेंड आशिता सूद से 3 जून 2018 को शादी की।  शादी से पहले मयंक और आशिता ने 7 साल तक एक दूसरे को डेट किया था। आपको बता दे यह कपल काफी रोमांटिक है और सोशल  मीडिया पर अपनी रोमांटिक शेयर करते है।

इनकी बायोग्राफी भी पढ़ें- उमरान मलिक , चेतेश्वर पुजारा , साईं सुदर्शन

मयंक अग्रवाल की नेटवर्थ (Mayank Agarwal’s Net worth):

मयंक अग्रवाल ने वैसे अपने बचपन में भी काफी पैसा देखा है।  मयंक आर्थिक रूप से मजबूत परिवार से आते है। वही मयंक ने भी अपने खेल से काफी नाम और शोहरत कमाई है। मयंक अग्रवाल की नेटवर्थ की बात की जाए तो कई मीडिया रिपोर्ट्स के नुसार मयंक अग्रवाल की टोटल नेटवर्थ 57cr के आस-पास है। मयंक को आईपीएल से सालाना  8.25 करोड़ मिला करते है वही घरेलू क्रिकेट में खेलने के लिए मयंक को काफी अच्छी मैच फीस मिलती है। वही कई ब्रांड्स का नाम भी मयंक के साथ जुड़ा हुआ है जिसके चलते मयंक काफी मोटी कमाई करते है।

इन महान खिलाड़ियों की बायोग्राफी भी पढ़े : MS Dhoni , अजिंक्य मधुकर , कुलदीप यादव

मयंक अग्रवाल के बारे में कुछ रोचक तथ्य (Interesting Facts About Mayank Agarwal):

  • मयंक अग्रवाल को बचपन से ही क्रिकेट खेलना काफी ज्यादा पसंद था।
  • मयंक को योग करना काफी ज्यादा पसंद है।
  • मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो मयंक रोजाना नेट प्रैक्टिस में मयंक 500 गेंदें तो खेलते ही हैं।
  • मयंक ने RCB के लिए अपना आईपीएल डेब्यू किया था।
  • मयंक आईपीएल में पंजाब की टीम की कप्तानी कर चुके है।

हेलो दोस्तों मेरा नाम निखिल है और में मीडिया जगत में अपने लेख के जरिये बदलाव लाने आया हूँ। जैसा की आप सभी को पता है हर एक शब्द की अपनी एक ताकत होती है जो किसी के विचारो में बदलाव ला सकती है। आशा करता हूँ आपको मेरे लेख पसंद आएंगे और आपको इन लेख की मदद से कुछ नया सिखने को मिलेगा।

Leave A Reply
© 2019 – 2024 Fantasy Khiladi All Rights Reserved.
Index