दोस्तों आईपीएल 2024 को लेकर हर दिन कई बड़े अपडेट सामने आ रहे है। 2024 आईपीएल में इस बार कई बड़े बदलाव देखने को मिलने वाले है। वही कई टीमें इस बार अपनी टीम में कई बड़े बदलाव कर सकती है। इसी कड़ी में आईपीएल 2008 की चैंपियन टीम राजस्थान रॉयल्स ने भी आईपीएल को लेकर अपनी कमर कस ली है। 2008 के बाद से राजस्थान की टीम आईपीएल की ट्राफी अपने नाम करने में कामयाब नहीं हो सकी है। लेकिन पिछले सीजन से राजस्थान के खेल में काफी बदलाव आया है। जिसके चलते इस टीम ने कई बड़े खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया है।
अब एक बार फिर राजस्थान रॉयल्स का टीम मैनेजमेंट अपनी टीम में कई बड़े बदलाव करने जा रहा है। आईपीएल ऑक्शन 2024 के लिए राजस्थान रॉयल्स के टीम मैनेजमेंट ने ब्लू प्रिंट भी तैयार कर लिया है। इस बार कई खिलाड़ियों को टीम से बहार का रास्ता दिखाया जा चूका है और कुछ खिलाड़ियों पर टीम ने एक बार फिर भरोसा जताया है। तो चलिए आपको बताते है किन खिलाड़ियों पर रहेगी राजस्थान रॉयल्स टीम मैनेजमेंट की नज़र और किन खिलाड़ियों की हुई है टीम से विदाई।
RR Retained Players IPL 2024
राजस्थान की टीम हर साल अपनी टीम में थोड़े बहुत बदलाव करती है लेकिन उनका कोर ज्यादातर पुराना ही रहता है। इस बार भी राजस्थान की टीम अपने कोर को वही रखा है। जिसके चलते कई खिलाड़ी इस साल भी टीम के साथ बने हुए है। सबसे पहले बात की जाए टीम के कप्तान संजू सैमसंग की तो उनकी कप्तानी ने हर किसी का ध्यान अपनी और खिंचा है। वही उनकी बल्लेबाजी दर्शको को काफी ज्यादा पसंद आती है। संजू के साथ Jos Buttler भी इस साल रिटेन हो चुके है। Jos टी20 क्रिकेट में दुनिया सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक है। वही रॉयल्स की तेज़ गेंदबाज़ बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा और स्पिनर चहल और अश्विन को भी इस साल रिटेन किया चूका है। वही रॉयल्स के ताबड़तोड़ सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल भी इस साल टीम के साथ बने हुए है।
इन खिलाड़ियों को करेगी RR की टीम रिटेन:-
- संजू सैमसन
- रविचंद्र अश्विन
- युजवेंद्र चहल
- प्रसीद कृष्ण
- नवदीप सैनी
- आवेश खान
- यशस्वी जयसवाल
- कुलदीप सेन
- संदीप शर्मा
- रियान पराग
- ध्रुव जुरेल
- कुणाल सिंह राठौड़
- जोस बटलर
- ट्रेंट बोल्ट
- एडम ज़म्पा
- शिम्रोन हेटमायर
- डोनोवन फरेरा
RR Released Players IPL 2024
RR टीम ने 2023 आईपीएल में कई बड़े खिलाड़ियों को मौका दिया था। लेकिन RR के कई बड़े खिलाड़ियों ने टीम मैनेजमेंट को काफी ज्यादा निराश किया । इस लिस्ट में सबसे बड़ा नाम जैसन होल्डर का रहा। होल्डर का नाम दुनिया के सबसे बेहतरीन आल राउंड की सूचि में शामिल है। लेकिन अपने बल्ले और गेंद दोनों से ही होल्डर ने टीम को निराश किया था जिसके चलते टीम मैनेजमेंट होल्डर को इस साल टीम से रिलीज कर चूका है। इस साल Joe Root पर भी RR ने भरोसा जताया था लेकिन Root आईपीएल में कुछ खास कमाल नहीं कर सके जिसके चलते रूट टीम से बहार हो चुके है।
वही गेंदबाजों की बात की जाए तो तेज़ गेंदबाज़ मुरुगन अश्विन,केसी करिअप्पा केएम आसिफ जैसे खिलाड़ियों को भी इस साल टीम से बहार किया जा चूका है। वही Obed McCoy को टीम इस साल रिलीज रिलीज किया गया है। वही 2024 में आईपीएल india के बहार खेला जा सकता है जिसके चलते टीम इन खिलाड़ियों को टीम से बहार का रास्ता दिखाया गया है।
इन खिलाड़ियों को कर सकती है RR की टीम रिलीज: –
- जो रूट
- जेसन होल्डर
- अब्दुल बासिथ
- आकाश वशिष्ठ
- कुलदीप यादव
- ओबेद मैककॉय
- मुरुगन अश्विन
- केसी करिअप्पा
- केएम आसिफ
RR Target Players in IPL 2024
RR टीम मैनेजमेंट ऑक्शन 2024 में कई खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करने जा रहा है। RR के ऑक्शन में आपको हमेशा कुछ ना कुछ नया देखने को मिलता है। इस बार भी यह टीम कई खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करने वाली है। इस लिस्ट में सबसे बड़ा नाम रचिन रविंद्र का है। इस साल ऑक्शन में रचिन रविंद्र पर बड़ी बोली लगने की उम्मीद है और RR इस सुपरस्टार को किसी भी कीमत में अपनी टीम में जरुर शामिल करना चाहेगी। RR की टीम एक बार फिर कार्तिक त्यागी, आकाश सिंह जैसे खिलाड़ियों को भी अपनी टीम में जरुर शामिल करना चाहेगी। वही RR टीम को एक अच्छे आल राउंडर की तलाश है जिसके चलते कई विदेशी आल राउंडर खिलाड़ियों की इस साल चांदी हो सकती है।
इस खिलाड़ियों को कर सकती है RR अपनी टीम में शामिल: –
- कार्तिक त्यागी
- आकाश सिंह
- डेविड मलान
- चमिका करुणारत्ने
- कीमो पॉल
RR IPL 2024 Coaching Staff
श्रीलंका के लीजेंड क्रिकेटर कुमार संगकारा इस टीम में डायरेक्टर ऑफ़ क्रिकेट की पोस्ट पर है। वही न्यूजीलैंड के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ Shane Bond इस साल RR से जुड़ चुके है। जिसके चलते वह अब असिस्टेंट कोच और फ़ास्ट बोलिंग कोच की भूमिका में इस टीम के साथ जुड़ने वाले है। वही जल्द ही टीम के कोचिंग स्टाफ में कई बदलाव देखने को मिलने वाले है।
- जेक लश मैक्रम (सीईओ)
- कुमार संगकारा (क्रिकेट निदेशक और मुख्य कोच)
- ट्रेवर पेनी (सहायक कोच)
- दिशांत याग्निक (फील्डिंग कोच)
- जुबिन भरूचा (Strategy, Development, and Performance Director)
- रोमी भिंडर (manager)
- जॉन ग्लोस्टर (फिजियो)
- रिचर्ड दास नेवेस (spin bowling and strategy coach)
- लिसा केइटली (tactical performance coach)
- सिद्धार्थ लाहिड़ी (सहायक कोच)