5 सीजन की विनर टीम मुंबई इंडियंस का ये IPL सीजन कुछ खास नहीं रहा। अब तक के IPL के सीजन में ये पहली बार है जब मुंबई इंडियंस प्वाइंट टेबल में सबसे नीचे 10 वे नंबंर पर है। 2024 के IPL सीजन में मुंबई 13 में से बस 4 मैच ही जीत पाई है। जिसका पूरा आरोप हार्दिक पांड्या की कप्तानी पर ही लगा, क्योंकि इस सीजन में वहीं टीम के कैप्टन रहे। ऐसे में आज यानी की शुक्रवार को MI का आखिरी मैच लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ है। अब मुंबई प्लेऑफ से बाहर तो हो गई है, लेकिन मुंबई का लक्ष्य है कि ये मैच जीतकर वो पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे जाने से बचें।
यह News भी पढ़े: रोहित शर्मा का विराट पर तंज?, बोलें – मैं टीम के लिए खेला, पर्सनल रिकॉर्ड से मेरा कोई लेना-देना नहीं
हार्दिक की कप्तानी पर उठे सवाल
इस सीजन में मुंबई ने जिस तरह का परफॉर्मेंस किया है, उसने फैंस को काफी निराश किया है। लेकिन यहां पर मुंबई इंडियंस की खराब परफॉर्मेंस का सीधा आरोप हार्दिक पांड्या की कप्तानी पर लग रहा है। फैंस का मानना है कि रोहित शर्मा से कप्तानी छीनकर हार्दिक को देना मुंबई इंडियंस की सबसे बड़ी भूल थी। हार्दिक पांड्या की कप्तानी ने ही मुंबई इंडियंस की लुटिया डुबाई है।
यह भी पढ़े: क्या क्रिकेट जगत से सन्यास ले रहे हैं विराट
मेरी कप्तानी सिंपल है – हार्दिक
पूरे IPL सीजन में खराब कप्तानी के आरोप हार्दिक पांड्या पर लगते ही आए हैं। ऐसे में अपनी कप्तानी को लेकर पांड्या ने एक बयान भी दिया है, जिसे स्टार स्पोर्ट ते द्वारा ‘एक्स’ पर साझा किया गया है। ‘कैप्टन्स स्पीक’ सेगमेंट में हार्दिक ने कहा कि मुझे लगता है कि मेरी कप्तानी सरल है। मेरे लिए सिर्फ हार्दिक पंड्या अपने 10 अन्य साथियों के साथ खेल रहा है। इसका मंत्र सरल है। खिलाड़ियों की देखभाल करते हुए, आप उन्हें आत्मविश्वास देते हैं, आप उन्हें भरोसा देते हैं, आप उन्हें प्यार देते हैं। वे आगे बढ़ेंगे और 100 प्रतिशत से अधिक देंगे और यही वह चीज़ है जिसकी मैं अपेक्षा करता हूँ।
मैं कोई ऐसा व्यक्ति नहीं हूं जो रिजल्ट ओरिएंटेड हो लेकिन, मैं निश्चित रूप से अप्रोच ओरिएंटेड़ हूं। मैं देखता हूं कि खिलाड़ी किस तरह का दृष्टिकोण दिखा रहे हैं और अगर मुझे लगता है कि यह टीम के लिए उपयुक्त है, तो मुझे लगता है कि कहीं न कहीं इससे टीम को मदद मिलती है।