SRH(सनराइजर्स हैदराबाद) की टीम आईपीएल की उन टीमों में से है जो ज्यादा शोर तो नहीं मचाती लेकिन अपने खेल से विरोधियो की नींदे जरुर ख़राब कर देती है। सनराइजर्स हैदराबाद का आईपीएल में सफ़र काफी रोमांचक रहा है। हालांकि पिछले कुछ साल इस टीम के लिए अच्छे नहीं गुजरे है। पिछले कुछ सालों में इस टीम में कई बड़े बदलाव देखने को मिले है जिसके चलते इस टीम का खेलना का अंदाज़ काफी ज्यादा बदला है। वही पिछले कुछ सालों से दर्शक इस टीम के खेल से ज्यादा इस टीम की मालकिन के बारे में जानना ज्यादा पसंद कर रहे है।
ऑरेंज आर्मी के नाम से मशहुर इस यह टीम 2023 आईपीएल में पॉइंट्स टेबल में नंबर 10 पर रही थी। जिसके चलते अब एक बार फिर इस टीम में कई और बड़े बदलाव किये जा सकते है। पिछली साल भी इस टीम ने ऑक्शन के दौरान काफी शोपिंग की थी हालांकि उसका कुछ फायदा अभी तक तो नज़र नहीं आया है। वही अब एक बार फिर SRH अपनी टीम में कई बड़े बदलाव करती हुई नज़र आने वाली है। तो चलिए आपको बताते है की इस साल ऑक्शन से पहले SRH की टीम किन खिलाड़ियों को रिलीज किया है और किन खिलाड़ियों पर एक बार फिर भरोसा जताया है।
SRH Retained Players IPL 2024
आईपीएल 2024 ऑक्शन से पहले SRH के रिटेन खिलाड़ियों की बात की जाए तो कई बड़े नाम इस लिस्ट में शामिल है। SRH के रिटेन प्लेयर्स की बात की जाए तो इस लिस्ट में सबसे बड़ा नाम इस टीम के कप्तान Aiden Markram का है। मार्कराम ने आईपीएल 2023 में अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से हर किसी का दिल जीता था। वही मार्कराम के साथ मध्यक्रम को मजबूती प्रदान करने वाले खिलाड़ी राहुल त्रिपाठी को भी इस साल SRH की टीम ने रिटेन किया है। वर्ल्डकप में छक्को की बारिश करने वाले Heinrich Klaasen को SRH में रिटेन कर लिया है । गेंदबाजों की बात की जाए तो भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, उमरान मालिक और Marco Jansen भी इस साल रिटेन हो चुके है।
- अब्दुल समद
- एडेन मार्कराम
- राहुल त्रिपाठी
- ग्लेन फिलिप्स
- हेनरिक क्लासेन
- मयंक अग्रवाल
- अनमोलप्रीत सिंह
- उपेन्द्र यादव
- नितीश रेड्डी
- शाहबाज़ अहमद
- अभिषेक शर्मा
- मार्को जानसन
- वॉशिंगटन सुंदर
- सनवीर सिंह
- भुवनेश्वर कुमार
- मयंक मारकंडे
- उमरान मलिक
- टी नटराजन
- फजलहक फारूकी
SRH Released Players IPL 2024
SRH की टीम आईपीएल 2024 से पहले कई बड़े खिलाड़ियों को अपनी टीम से रिलीज कर चुकी है। 2023 आईपीएल में अपने खराब प्रदर्शन के चलते इस साल SRH की टीम कई बड़े एवं अहम कदम उठा सकती है। 2023 ऑक्शन में SRH ने कई खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश की थी जिसमे सबसे बड़ा नाम हैरी ब्रूक का रहा। ब्रूक ने अपने खेल से SRH को काफी ज्यादा निराश किया था जिसके चलते उनका टीम से पत्ता कट चूका है। वही कार्तिक त्यागी, विवरांत शर्मा,अकील हुसैन और आदिल रशीद जैसे खिलाड़ियों को भी इस साल टीम से बहार किया जा चूका है।
- हैरी ब्रूक
- समर्थ व्यास
- कार्तिक त्यागी
- विवरांत शर्मा
- अकील हुसैन
- आदिल रशीद
SRH Target Players in IPL 2024
ऑक्शन 2024 से पहले SRH टीम ने कुछ खिलाड़ियों को अपनी टारगेट लिस्ट में शामिल किया है। वही SRH उन टीमों में से एक है जो अपने टारगेट प्लेयर्स पर पैसों की बारिश करने में संकोच नहीं करती है। जिसके चलते कुछ बड़े विदेशी और कुछ भारतीय खिलाड़ियों पर इस बार SRH की टीम दाव लगा सकती और पैसों की बारिश कर सकती है। सबसे पहले बात की जाए सलामी बल्लेबाजों की तो रचिन रविंद्र
जैसे खिलाड़ियों पर SRH की टीम जरुर दाव खेलना चाहेगी। वही Obed McCoy जैसे खिलाड़ी भी SRH को काफी ज्यादा पसंद आते है। तो हो सकता है इस ऑक्शन में SRH Obed McCoy पर पैसों की बारिश करती हुई नज़र आए। वही गेंदबाजी की बात की जाए तो केशव महराज , शिवम् मावी और उनादकट जैसे खिलाड़ियों पर SRH की टीम दाव खेलती हुई नज़र आ सकती है ।
- रचिन रविंद्र
- केशव महराज
- Obed McCoy
- शिवम मावी
- उनादकट
SRH Coaching Staff in IPL 2024
इस टीम के कोचिंग स्टाफ की बात की जाए तो वेस्टइंडीज़ क्रिकेट के लीजेंड खिलाड़ी ब्रायन लारा इस टीम के कोचिंग स्टाफ में अहम् भूमिका निभाते हुए नज़र आने वाले है। वही साउथ अफ्रीका के तेज़ गेंदबाज़ डेल स्टेन इस टीम के फ़ास्ट बोलिंग कोच की भूमिका में नज़र आने वाले है।
- के शनमुगम (सीईओ)
- श्रीनाथ भाष्यम (general manager)
- डेनियल विटोरी (head coach)
- साइमन हेल्मोट (assistant coach)
- डेल स्टेन (तेज़ गेंदबाज़ी कोच)
- हेमांग बदानी (बल्लेबाजी कोच)
- मुथैया मुरलीधरन (spin bowling and strategic coach)
- रयान कुक (फील्डिंग कोच)
- थियो कपाकोलाकिस (फिजियो)
- मारियो विलावरायण (physical trainer)
- गौरव सुंदररमन (performance analyst)