Deepak Chahar Biography in Hindi: भारतीय क्रिकेट में दीपक चाहर ने अपने खेल से हर किसी का दिल जीता है। दीपक चाहर ने घरेलू क्रिकेट में अपने खेल से हर किसी को प्रभावित किया जिसके चलते चाहर ने भारतीय टीम में अपनी जगह बनाई।  आईपीएल से लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट तक में चाहर ने अपनी स्विंग गेंदबाज़ी से कई बल्लेबाजों के दांत खट्टे किये है। लेकिन दीपक चाहर का एक क्रिकेटर बनने का सफर आसान नहीं रहा।  तो चलिए आज आपको बताते है की कैसे शुरू हुआ दीपक चाहर का एक क्रिकेटर बनने का सफर।  

दीपक चाहर का जन्म और फैमिली (Deepak Chahar Birth and Family):

Deepak Chahar with his Family

दीपक चाहर का जन्म 7 अगस्त 1992 को उत्तर प्रदेश के आगरा में हुआ। लेकिन दीपक ने अपना  बचपन और अपनी जवानी का ज्यादातर वक्त श्री गंगानगर के सूरतगढ़, राजस्थान बिताया।  दीपक के पिता का नाम लोकेंद्र सिंह चाहर है और उनकी माता का नाम पुष्पा चाहर है जो की एक गृहणी हैं।  वही दीपक के पिता भारतीय वायु सेना से सेवानिवृत्त है।  दीपक की बड़ी बहन मालती चाहर एक एक्ट्रेस है जो अपने बोल्ड अवतार के चलते चर्चा में रहती है।  

इन दिग्गज खिलाड़ियों की बायोग्राफी भी पढ़े : सुशांत मिश्रा का करियर, अर्शदीप सिंह की बायोग्राफी , युजवेंद्र चहल की बायोग्राफी

Deepak Chahar Biography in Hindi और पारिवारिक जानकारी:

दीपक चाहर का लुक (Deepak Chahar’s Looks):

Yuzvendra Chahal's Look

इन चमकते सितारों की बायोग्राफी पढ़े : युजवेंद्र चहल की बायोग्राफी , शाहबाज़ अहमद का करियर , मोहम्मद सिराज की जीवनी

दीपक चाहर की शिक्षा (Deepak Chahar Education):

दीपक चाहर ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा सूरतगढ़, राजस्थान से प्राप्त की।  प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त करने के बाद चहल उत्तर प्रदेश चले गए।  वहा जाकर जे.डी. गोयनका पब्लिक स्कूल, आगरा से चाहर ने अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की। इस दौरान चाहर ने क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था।  यही वजह रही की चाहर ने एक बार फिर राजस्थान की तरफ रुख किया और हनुमानगढ़ क्रिकेट अकादमी को ज्वाइन किया।  

दीपक चाहर का प्रारंभिक जीवन:

दीपक चाहर के प्रारंभिक जीवन की बात की जाए तो चाहर को बचपन से ही क्रिकेट खेलना काफी ज्यादा पसंद था। 

दीपक के पिता भी चाहते थे की उनका बेटा एक क्रिकेटर बने । वही अपने बेटे को क्रिकटर बनाने के लिये दीपक के पिता ने अपनी एयरफोर्स की नौकरी छोड़ दी थी। हनुमानगढ़ क्रिकेट अकादमी दीपक के घर से 50 किलोमीटर दूर थी जिसके चलते उनके पिता को रोज़ दीपक को अकादमी लेकर जाना पड़ता था।  हनुमानगढ़ क्रिकेट अकादमी में कोच नवेंदु त्यागी ने दीपक को खेल से जुडी कई बारीकियो से रूबरू करवाया।  

दीपक जब 16 साल के थे तब राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन अकादमी के तत्कालीन निदेशक, ग्रेग चैपल ने ट्रायल के दौरान दीपक को रिजेक्ट कर दिया था। लेकिन दीपक ने हार नहीं मानी और अपने खेल से लगातार अच्छा प्रदर्शन करते रहे जिसके चलते  2010-11 रणजी सीजन में राजस्थान के लिये उन्हे  खेलने का मौका मिला। 

दीपक चाहर का घरेलू क्रिकेट करियर (Deepak Chahar Domestic Career): 

Deepak Chahar Domestic Career

दीपक चाहर के घरेलू क्रिकेट करियर की बात की जाए तो 2010 में विजय हजारे ट्रॉफी में चाहर को खेलने का मौका मिला।  इस दौरान चाहर का प्रदर्शन काफी सामन्य रहा। लेकिन दीपक ने हार नहीं मानी और अपने खेल में सुधार लाना शुरू कर दिया। वही 2010 -11 में दीपक को राजस्थान की तरफ से रणजी खेलने का मौका मिला।  इस दौरान दीपक का प्रदर्शन काफी शानदार रहा।  हैदराबाद के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में दीपक ने घातक गेंदबाज़ी की और सिर्फ 10 रन देकर 8 विकेट प्राप्त किये। अपने इस प्रदर्शन के चलते दीपक रातो – रात खबरों में आगये।  दीपक के इस शानदार प्रदर्शन ने हर किसी का दिल जीत लिया। 

गोवा के खिलाफ अपने दूसरे रणजी मुकाबले में चाहर ने पहली पारी में 4 विकेट झटक के सभी को हैरान कर दिया। दीपक गेंद को दोनों तरफ से स्विंग करवाने में माहिर थे जिसके चलते कई बड़े-बड़े बल्लेबाजों ने उनकी गेंदबाज़ी के आगे घुटने टेक दिए। दीपक चाहर के शानदार प्रदर्शन के चलते राजस्थान की टीम ने अपनी पहली रणजी ट्रॉफी जीती। रणजी में शानदार प्रदर्शन के चलते दीपक चाहर खबरों में तो आये लेकिन अभी भी टीम इंडिया का दरवाजा चाहर से काफी दूर नज़र आ रहा था।  2017-2018 में चाहर को सैयद मुश्ताक अली  ट्रॉफी में खेलने का मौका मिला। इस टूनामेंट में चाहर का प्रदर्शन काफी शानदार रहा। अपनी गेंदबाजी के साथ-साथ चाहर ने अपनी बल्लेबाजी से भी सभी को प्रभावित किया।  

इन महान खिलाड़ियों की बायोग्राफी भी पढ़े :कुलदीप सेन का करियर , टी नटराजन का करियर , शिवम दुबे की बायोग्राफी

दीपक चाहर का आईपीएल करियर (Deepak Chahar IPL Career):

Deepak Chahar IPL Career

घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के चलते चाहर को आईपीएल में खेलने का मौका मिला।  2016 आईपीएल में  राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स की टीम से चाहर को दो सीजन में सिर्फ 5 मुकाबले ही खेलने का मौका मिला। वही 2018 आईपीएल ऑक्शन में CSK की टीम ने 80 लाख रुपये खर्च करके दीपक को अपने खेमे में शामिल कर लिया था।  CSK की तरफ से दीपक का प्रदर्शन काफी शानदार रहा।  हर एक सीजन में दीपक ने CSK के लिये काफी विकेट झटके और CSK को कई अहम् मुकाबलों में जीत दर्ज करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।  

2022 मेगा ऑक्शन में CSK की टीम ने दीपक चाहर पर 14 करोड़ की मोटी रकम खर्च कर के अपने खेमे में शामिल कर लिया। हालांकि 2022 में दीपक अपनी चोट के चलते टीम से बाहर रहे। आईपीएल 2023 में दीपक चाहर के शानदार प्रदर्शन के चलते CSK की टीम आईपीएल के ख़िताब को अपने नाम करने में कामयाब हो गयी थी।  

क्रिकेट के उत्कर्ष खिलाड़ियों की बायोग्राफी : यश धुल का करियर, सुशांत मिश्रा का करियर, अर्शदीप सिंह की बायोग्राफी

दीपक चाहर का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर (Deepak Chahar International Cricket Career):

Deepak Chahar International Career

टी20 करियर–

दीपक चाहर के टी20i करियर की बात की जाए तो दीपक चाहर ने 8 जुलाई 2018 को इंग्लैंड के खिलाफ अपना इंटरनेशनल डेब्यू करने का मौका मिला।  इस दौरान चाहर का प्रदर्शन काफी शानदार रहा।  इस सीरीज के बाद चाहर को  वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलने का मौका मिला जहा उन्होंने अंतिम टी20i मुकाबले में महज 4 रन देकर तीन विकेट झटके।  चाहर अपनी चोट के चलते टीम से अंदर बाहर होते रहे। यही वजह रही की नवंबर 2019 के बाद चाहर को सीधा  2022 में खेलने का मौका मिला। लेकिन इस सीरीज के दौरान चाहर को एक बार फिर चोट लग गयी जिसके चलते उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा। यह कहना गलत नहीं होगा की चोट के चलते चाहर के शानदार करियर पर कई बार ब्रेक लगा है।  

वनडे करियर–

चाहर के ODI करियर की बात की जाए 25 सितंबर 2018 को अफगानिस्तान के खिलाफ दुबई में चाहर ने अपना टी20i डेब्यू किया। हालांकि इस दौरान चाहर का प्रदर्शन काफी सामान्य रहा।  लेकिन अपनी चोट के चलते ODI क्रिकेट में भी चाहर लगातार मैच खेलने में कामयाब नहीं हो सके। जुलाई 2021 में, चाहर को श्रीलंका के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज के लिये चुना गया।  इस सीरीज में चाहर का प्रदर्शन काफी शानदार रहा। इस दौरान अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाज़ी दोनों से ही चाहर का प्रदर्शन काफी शानदार रहा। 
2022 में भी चाहर को भारत के लिये कई ODI सीरीज खेलने का मौका मिला जिनमे चाहर का प्रदर्शन काफी शानदार रहा।  दक्षिण अफ्रीका सीरीज के दौरान चाहर ने अपने करियर का दूसरा अर्धशतक बनाया। 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में चाहर का प्रदर्शन काफी सामान्य रहा जिसके चलते उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया।  चाहर अभी भी टीम इंडिया में वापसी करने के लिये लगातार मेहनत कर रहे है।  

बॉलिंग–

बैटिंग–

दीपक चाहर के रिकॉर्ड्स (Deepak Chahar Records List):

  • रणजी ट्रॉफी के अपने डेब्यू मुकाबले में चाहर ने 10 रन देकर 8 विकेट झटके।  
  • टी20I में हैट्रिक लेने वाले दीपक चाहर भारत के पहले गेंदबाज़ है।  
  • टी20 इंटरनेशनल में सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग फिगर रिकॉर्ड दीपक चाहर के नाम है।  चाहर ने  3.2 ओवर में 7 रन देकर 6 विकेट झटके थे।  

दीपक चाहर की लव स्टोरी (Deepak Chahar Wife)

Deepak Chahar with his Wife

दीपक चाहर की लव स्टोरी काफी दिलचस्प रही है।  दीपक की बहन मालती चाहर ने जया भारद्वाज और दीपक की मुलाकात करवाई थी। मुलाकात के कुछ दिनों बाद जया भारद्वाज और दीपक धीरे-धीरे के दूसरे के करीब आने लगे और यह दोस्ती प्यार में बदल गयी।  वही 2021 में आईपीएल के एक मैच के दौरान दीपक चाहर ने दर्शकों से भरे स्टेडियम में जया को प्रपोज किया था और उन्हें अंगुठी पहनाई। सोशल मीडिया पर दीपक का यह वीडियो काफी ज्यादा वायरल हुआ।  01 जून 2022 को जया भारद्वाज और दीपक ने एक दूसरे के संग सात फेरे लिये।  

दीपक चाहर की नेटवर्थ (Deepak Chahar Net Worth):

दीपक चाहर काफी कम उम्र से क्रिकेट खेल रहे है। दीपक उन खिलाड़ियों में से एक है जो काफी लग्जरी जिंगदी जीना पसंद करते है।  यही वजह है की दीपक पैसे कमाने के मामले में भी किसी से कम नहीं है। कई मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो दीपक की कुल नेटवर्थ लगभग 65 करोड़ रुपये है। दीपक चाहर की इनकम स्रोत की बात की जाए तो बीसीसीआई वेतन, आईपीएल अनुबंधों और ब्रांड एंडोर्समेंट के चलते चाहर हर साल करोडो की कमाई करते है।    

दीपक चाहर ब्रांड एंडोर्समेंट लिस्ट (Deepak Chahar Brand Endorsements):

  • Blackberries
  • CoinSwitch Kuber
  • Oppo
  • DSC

दीपक चाहर का कार कलेक्शन (Deepak Chahar Car Collection):

दीपक चाहर के बारे में कुछ रोचक तथ्य (Interesting Facts About Deepak Chahar):

  • दीपक चाहर को डॉग्स काफी ज्यादा पसंद है यही वजह है की उनके पास डेन्ज़ो नाम का एक लैब्राडोर डॉग है।  
  • आईपीएल 2021 में एक मैच के दौरान दीपक चाहर ने अपनी गर्लफ्रेंड जया भारद्वाज को शादी के लिए प्रपोज किया था।  
  • दीपक की बहन मालती चाहर एक एक्ट्रेस है जो अपने बोल्ड अवतार के चलते चर्चा में रहती है।  
  • भारत के लिए टी20i में हैट्रिक लेने वाले चाहर पहले गेंदबाज़ है।  
  • टी20I में  3.2 ओवर में सात रन देकर 6 विकेट लेने का सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड दीपक चाहर के नाम है।  
  • रणजी ट्रॉफी के डेब्यू मैच में  सिर्फ 10 रन देकर 8 विकेट का यही शानदार रिकॉर्ड दीपक चाहर के नाम है।  
  • दीपक चाहर का जन्म उत्तर प्रदेश के आगरा में था लेकिन उन्होंने अपना ज्यादातर वक्त राजस्थान के सूरतगढ़ में बिताया। 

हेलो दोस्तों मेरा नाम निखिल है और में मीडिया जगत में अपने लेख के जरिये बदलाव लाने आया हूँ। जैसा की आप सभी को पता है हर एक शब्द की अपनी एक ताकत होती है जो किसी के विचारो में बदलाव ला सकती है। आशा करता हूँ आपको मेरे लेख पसंद आएंगे और आपको इन लेख की मदद से कुछ नया सिखने को मिलेगा।

Leave A Reply
© 2019 – 2024 Fantasy Khiladi All Rights Reserved.
Index