Mahesh Theekshana Biography In Hindi : श्रीलंकाई क्रिकेटर महेश दीक्षाना जो की दाएं हाथ के ऑफ ब्रेक गेंदबाज है इनकी जीवनी आज हम जानेंगे। इनके बारे में फैमिली जानकारी, इनकी शिक्षा और इनकी नेटवर्थ के बारे में भी इस आर्टिकल में हम जानेंगे।

महेश दीक्षाना जीवनी (Mahesh Theekshana Biography in Hindi):

पूरा नाम (Full Name)मोरवाकेज महेश दीक्षाना
पिता (Father’s Name)
माता (Mother’s name)
बहन (Sister)
भाई का नाम (Brother’s name)Sithma Pawan

महेश दीक्षाना का जन्म 1 अगस्त 2000 को कोलंबो, श्री लंका मे हुआ था। ये एक मिडिल क्लास फैमिली में जन्मे थे और इनके बचपन का नाम जोयसा था। इन्होंने अपनी शिक्षा सेंट बेनेडिक्ट कॉलेज से प्राप्त करी थी। 2024 में इनकी उम्र 23 साल हो चुकी है।

महेश दीक्षाना की फैमिली के बारे में जानकारी ( Family of Mahesh Theekshana)

इनकी फैमिली के बारे में कुछ विशेष जानकारी तो नहीं है लेकिन इनके भाई का नाम सिथमा पवन ही यह पता लगा है और इनका पूरा नाम मोरवाकेज महेश थीक्षाना हैं।

विशेषताविवरण
असली नाममहेश दीक्षाना
जन्मदिन1 अगस्त 2000
जन्म स्थानकोलंबो, श्रीलंका
भूमिकागेंदबाज
गेंदबाजी शैलीदाएं हाथ से स्पिन
बल्लेबाजी शैलीदाएं हाथ से
आईपीएल टीमचेन्नई सुपर किंग्स
ऊचाई5 फीट 9 इंच
वैवाहिक स्थितिअविवाहित
नेटवर्थ7.5 करोड़

इनकी शादी की बात करे तो ये अविवाहित है और इनकी गर्लफिरेंड के बारे में अभी तक कोई जानकी नहीं है।

महेश दीक्षाना का शारीरिक माप  ( Mahesh Theekshana’s Looks):

Mahesh Theekshana In Army Uniform
विशेषताविवरण
ऊंचाई5 फीट 10 इंच
वज़न70 किलोग्राम
आंखों का रंगगहरा भूरा रंग
बालों का रंगकाला
शारीरिक आकारछाती: 34 इंच, कमर: 31 इंच, बाइसेप्स: 13 इंच

महेश दीक्षाना का क्रिकेट आंकड़े  ( Mahesh Theekshana Cricket Stats)

Batting Stats

FormatMatInnsRunsHSAveSR100’s50’s4’s6’s
ODI431510546.880000
Test0000000000
T20i1551875.9150.00000

Bowling Stats

FormatMatBallsRunsWktsBBIAveEconSR4w5w
ODI421613664/3722.673.7836.010
Test0000-/-00000
T20i15336359143/1725.646.4124.000

महेश दीक्षाना का क्रिकेट करियर ( Mahesh Theekshana Cricket Career)

Mahesh Theekshana Sri Lanka

इन्होंने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट की शुरुआत 2021 मे की थी ओर t20 की 2022 मे की थी। यह मलिंगा की तरह लपक गेंदबाजी करते है। इन्होंने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट का पहला वनडे मैच 7 सितंबर 2021 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला और उस मैच में इन्होंने 4 विकेट बटोरे थे और पहला T20 मैच 10 सितंबर 2021 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था।

टेस्ट की बात की जाए तो इन्होंने अपना पहला मैच 8 जुलाई 2022 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। आईपीएल डेब्यू मैच की बात करे तो 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से किया। इनका पहला मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हुआ था। इन्होंने पहले आईपीएल केरियर का पहला विकेट फाफ डु प्लेसिस का लिया था इस मैच में इन्होंने चार ओवर में 33 रन देकर चार विकेट लिए थे। यह किसी भी गेंदबाज के लिए बड़ी बात होती है की वो अपने पहले नेशनल मैच में 4 विकट ले पाए।

महेश दीक्षाना नेट वर्थ ( Mahesh Theekshana NetWorth)

इनकी नेटवर्थ की बात करे तो 2024 में इनकी नेटवर्थ करीब 7.5 करोड़ बताई जा रही हे, जहा IPL मे इन्हे 70 लाख रुपए में Chennai Super Kings ने खरीदा था।

NameMaheesh Theekshana
Net Worth$1 million
Net Worth (INR)Rs 7.5 crore
Monthly IncomeRs 5 lakh

महेश दीक्षाना आईपीएल 2024 (Mahesh Theekshana IPL 2024)

2022 में Chennai Super Kings द्वारा 70 लाख रुपए में खरीदने के बाद इन्होंने अपना पहला मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेला जिसमे इन्होंने 4 ओवर में 4 विकट लिए।

2023 में भी ये Chennai Super Kings की तरफ से ही खेले है और बताया जा रहा है की 2024 में भी इन्हे Chennai Super Kings ही खरीदेगी।

महेश दीक्षाना का सोशल मीडिया (Maheesh theekshana Social Media)

Social MediaUsername
Instagram@Maheesh theekshana
Facebook@Maheesh theekshana
Twitter@Maheesh theekshana

FAQ’s :

Q) Mahesh Theekshana IPL मे किस टीम से खेलते है?

Mahesh Theekshana IPL मे Chennai Super Kings की तरफ से खेलते हैं।

Q) Mahesh Theekshana का NetWorth कितना है?

बताया जाता है की इनका नेटवर्थ 7.5 करोड़ रुपए है।

Q) Mahesh Theekshana का जर्सी नंबर क्या हैं?

इनका जर्सी नंबर 61 हैं

Q) Mahesh Theekshana ने अपना पहला वर्ल्डकप कब खेला?

उन्होंने सितंबर 2021 में श्रीलंका के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया।

Q) Mahesh Theekshana का कोनसा धर्म है?

बताया जाता है की ये बौद्ध धर्म को मानते है।

Praful Vastrakar is a renowned sports writer known for his in-depth analysis and engaging storytelling. With a passion for sports journalism, he brings depth and clarity to his coverage of various sporting events, enthralling readers around the world.

Leave A Reply
© 2019 – 2024 Fantasy Khiladi All Rights Reserved.
Index