1 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) खेला जाना है। टी20 वर्ल्ड कप के लिए बहुत जल्द ही टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान किया जा सकता है। क्योंकि, आईसीसी (ICC) ने 1 मई तक का समय सभी टीमों को दी है। बता दें कि, टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड का ऐलान आईपीएल 2024 (IPL 2024) को ध्यान में रखते हुए की जा सकती है। क्योंकि, आईपीएल 2024 में कई युवा खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। वहीं, इस बीच वेस्टइंडीज टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ब्रायन लारा (Brian Lara) ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड की घोषणा की है।
ब्रायन लारा ने चुनी टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड
वेस्टइंडीज टीम के पूर्व महान खिलाड़ी ब्रायन लारा ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 को ध्यान में रखते हुए टीम इंडिया के स्क्वाड की घोषणा की है। जिसमें उन्होंने 15 खिलाड़ियों को मौका दिया है। लारा ने सभी को हैरान करते हुए अपनी टीम से स्टार खिलाड़ी रिंकू सिंह को बाहर रखा है। जबकि इसके अलावा ब्रायन लारा ने तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को भी अपनी टीम से बाहर का रास्ता दिया है। लारा ने आईपीएल 2024 में खराब प्रदर्शन के चलते रिंकू और सिराज को अपनी टीम से बाहर रखा है।
Brian Lara picks his Team India's squad for the T20 World Cup 2024. (Star Sports). pic.twitter.com/oOIzlW47Iw
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) April 29, 2024
मयंक यादव को मिला लारा की टीम में मौका
आईपीएल 2024 में युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव ने लखनऊ सुपर जायंट्स टीम की तरफ से खेलते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया है। लेकिन चोट के चलते मयंक यादव पिछले कुछ मैच से टीम का हिस्सा नहीं बन पाए हैं। लेकिन ब्रायन लारा ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए मयंक यादव को टीम इंडिया के 15 सदस्यीय टीम में मौका दिया है। बता दें कि, मयंक यादव ने आईपीएल 2024 में अबतक शानदार गेंदबाजी की है और उन्होंने 3 मैचों में 9 की शानदार औसत के साथ 6 विकेट झटके हैं। जबकि मयंक यादव ने अपनी तेज गति से भी सभी को प्रभावित किया है।
ब्रायन लारा द्वारा चुनी गई टीम इंडिया का स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, शिवम दुबे, संदीप शर्मा, मयंक यादव।