Rishabh Pant Biography in Hindi : भारतीय क्रिकेट में ऋषभ पंत का नाम काफी शान से लिया जाता है। अपने खेल से ऋषभ पंत ने हर किसी को काफी ज्यादा प्रभावित किया है। भारतीय टीम के लिए ऋषभ पंत ने टेस्ट, टी20I और ODI तीनो ही फॉर्मेंट में बहुत ही शानदार खेल दिखाया है।  हालांकि रोड एक्सीडेंट के चलते ऋषभ पंत फिलहाल भारतीय टीम से बहार है और अपनी फिटनेस पर ध्यान दे रहे है।  एक्सीडेंट होने से पहले ऋषभ पंत अपने क्रिकेट करियर की पीक फॉर्म में थे। लेकिन अपनी चोट के चलते अब टीम से बाहर चल रहे है । इस लेख में हम ऋषभ पंत की जीवनी के हर पहलू को विस्तार से जानेंगे, जिसमें शामिल हैं उनकी नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, उम्र, परिवारिक जीवन, और उनसे जुड़े कुछ रोचक तथ्य। पढ़िए ‘Rishabh Pant Biography in Hindi’ का यह अनूठा आलेख और जानिए इस क्रिकेटर के जीवन की गहराईयां।

Rishabh Pant Biography in Hindi और पारिवारिक जानकारी:

ऋषभ पंत जन्म और फैमिली (Rishabh Pant Birth and Family):

Rishabh Pant with his Family

ऋषभ पंत का जन्म 4 अक्टूबर 1997 को उतराखंड में हरिद्वार के रुड़की मे हुआ । ऋषभ पंत के पिता का नाम राजेन्द्र पंत ओर उनकी माता का नाम सरोज पंत है। ऋषभ पंत एक सामान्य परिवार से है । ऋषभ पंत को बचपन से ही क्रिकेट खेलना काफी ज्यादा पसंद था । पंत गली – मोहल्ले मे दिन-भर क्रिकेट खेला करते थे । ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट पंत को काफी ज्यादा पसंद थे। यही वजह थी की  पंत भी एडम गिलक्रिस्ट की तरह बल्लेबाजी करना चाहते थे। वही पंत के परिवार ने भी उन्हे काफी ज्यादा सपोर्ट किया । जिसके चलते वह आज भारत के सबसे बड़े सुपरस्टार बनने मे कामयाब हो सके । 

ऋषभ पंत का लुक (Rishabh Pant’s looks):

Rishabh Pant's look

ऋषभ पंत की शिक्षा (Rishabh Pant’s Education):

ऋषभ पंत की एजुकेशन की बात की जाए तो पंत ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा द इंडियन पब्लिक स्कूल, देहरादून से पूरी की । वही श्री वेंकटेश्वर कॉलेज, दिल्ली यूनिवर्सिटी से उन्होंने B.com किया । पंत पढ़ाई मे काफी सामान्य थे । लेकिन क्रिकेट को लेकर वह काफी पागल थे । 12 साल की उम्र से ही पंत क्रिकेट खेला करते थे ओर लंबे – लंबे छक्के मारकर अपने पड़ोसियों को परेशान कर दिया करते थे । 

ऋषभ पंत का शुरुआती क्रिकेट करियर (Rishabh Pant Cricket Career)

Rishabh Pant Cricket Career

ऋषभ पंत  के शुरुआती करियर की बात की जाए तो पंत ने देहरादून से है अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की। लेकिन वहा कुछ बात नहीं बनी जिसके चलते पंत एक कोच की तलाश में लग गए। तभी पंत के किसी मिलने वाले ने उन्हें कोच ‘तारक सिन्हा’ के बारे में बताया। कोच ‘तारक सिन्हा’ के बारे में जानने के बाद ऋषभ ने अपने पिता जी से दिल्ली जाने की बात कही। ऋषभ पंत के पिता को पता था की उसके बेटे में काफी टेलेंट है जिसके चलते उन्होंने अपने बेटे को दिल्ली जाने की  इज्जाजत देदी।  

ऋषभ पंत के पिता चाहते थे की वह खेल के साथ साथ अपनी पढाई पर भी ध्यान दे और हुआ भी कुछ ऐसा ही पंत अपने खेल के साथ – साथ बीकॉम की डिग्री प्राप्त की।  इस दौरान पंत ने जमकर अपने खेल पर ध्यान दिया। कोच तारक सिन्हा से ट्रेनिंग के दौरान पंत ने जमकर मेहनत करना शुरू कर दिया।  लगातार शानदार प्रदर्शन के बाद पंत को उनके कोच ने सलाह दी की वह राजस्थान चले जाए और वहा से खेलना शुरू करे। राजस्थान में आने बाद उन्होंने अपने अंडर14 और अंडर 16 करियर की शुरुआत की लेकिन राजस्थान में उन्हें कई तरह के भेदभाव का सामना करना पड़ा।  जिसके चलते पंत ने राजस्थान को अलविदा कहा और दिल्ली आ गए। दिल्ली आने के बाद उन्हें काफी ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ा।  पंत ने कई बार अपने इंटरव्यूज में बताया है की, दिल्ली में कई बार उनके पास खाना खाने तक के पैसे नहीं हुआ करते थे।  जिसके चलते उन्होंने कई बार भंडारे खाना खाया।  वही कई राते उन्होंने खली पेट ही गुजारी है ।  

ऋषभ पंत का घरेलू क्रिकेट करियर (Rishabh Pant’s Domestic Career):

अपने शानदार खेल के चलते 2015 में पंत को दिल्ली की तरफ से रणजी ट्रॉफी मुकाबला खेलने का मौका मिला। जसके बाद उन्हें लिस्ट-ए क्रिकेट और विजय हजारे ट्रॉफी में भी खेलने का मौका मिला।  2016-17 का रणजी सीजन पंत के लिए काफी शानदार रहा। इस दौरान पंत ने महाराष्ट्र के खिलाफ 308 रनो की काफी शानदार पारी खेली इस पारी के बाद हर कोई ऋषभ पंत को जानने लगा। लगातार अपनी तेज तर्रार बल्लेबाजी से पंत ने हर किसी को काफी प्रभावित किया।  जिसके चलते पंत का नाम भारत की अंडर 19 टीम के लिए चयनित किया गया।  

अंडर 19 वर्ल्डकप में पंत ने काफी शानदार प्रदर्शन किया।  इस दौरान उन्होंने  6 मैचों में 267 रन बनाए जिसमे दो अर्धशतक और एक शतक शामिल थे।  पंत की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की वजह से  उन्हें आईपीएल के साथ-साथ भारतीय टीम में भी खेलने का मौका मिला । 

ऋषभ पंत का आईपीएल करियर (Rishabh Pant’s IPL Career):

Rishabh Pant’s IPL Career

अंडर 19 वर्ल्डकप में शानदार प्रदर्शन के चलते पंत को आईपीएल में खेलने का मौका मिला। आईपीएल ऑक्शन के दौरान उस वक्त की दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने पंत को 1.9 करोड़ रुपयों में अपनी टीम में शामिल कर लिया।  हालांकि अब  दिल्ली डेयरडेविल्स टीम का नाम दिल्ली कैपिटल्स हो चूका है। दिल्ली की तरफ से खेलते हुए पंत ने कई शानदार पारिया खेली है। हालांकि पंत का डेब्यू सीजन उनके लिए कुछ खास नहीं रहा।  इस दौरान उन्होंने 10 मैचों में 130.26 की स्ट्राइक रेट 198 रन ही बनाए। दिल्ली की टीम ने ऋषभ पंत पर अपना भरोसा कायम रखा जिसके चलते पंत ने भी अपनी टीम को निराश नहीं किया। 2018 आईपीएल  सीजन मे  पंत ने विरोधी गेंदबाजों की जमकर पिटाई लगाईं। अपने शानदार प्रदर्शन के चलते उन्हें 2021 में दिल्ली कैपिटल्स टीम का कप्तान भी बनाया गया। एक्सीडेंट के चलते पंत आईपीएल का पिछले सीजन नहीं खेल सके थे। लेकिन दिल्ली की टीम ने अभी तक पंत को रिलीज नहीं किया बल्कि उन्हें आईपीएल की पूरी मैच फीस तक दी गयी।  अब देखना होगा की पंत कब तक आईपीएल में वापसी करते है।  

ऋषभ पंत का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर (Rishabh Pant’s International Career): 

टी20 क्रिकेट– 

आईपीएल में तो पंत का बल्ला खूब आग उगलता है लेकिन जब बात टी20I क्रिकेट की आती है तो पंत का प्रदर्शन काफी सामान्य नज़र आता है। टी20I क्रिकेट में पंत ने 66 मुकाबले खेले है जिनमे उन्होंने 22.43 की ख़राब औसत से 987 रन बनाए है।  जिनमे मात्र 3 अध्शतक शामिल है।

टेस्ट क्रिकेट–

पंत को 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला था। इस मैच में पंत अपने बल्ले से तो कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके लेकिन अपनी विकेट कीपिंग से उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। वही 11 सितंबर 2018 को इंग्लैंड के खिलाफ पंत ने जबरदस्त शतक जड़ा। इस जबरदस्त पारी के बाद पंत का टेस्ट करियर एक नयी उड़ान भरी। पंत ने अपने अब तक 33 टेस्ट मैच खेल खेले है जिसमे  43.67 के शानदार औसत से 2271 रन बनाए है। 

ODI करियर 

पंत के ODI करियर की बात को जाए तो पंत को 2022 ने वेस्टइंडीज के खिलाफ ODI डेब्यू करने का मौका मिला।  हालांकि इस मैच में पंत का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। लेकिन टीम मैनजमेंट ने पंत पर पूरा भरोसा जताया और पंत को लगातार खेलने के मौके दिए गए। जिसके चलते पंत ने अपने खेल में काफी सुधार किया और 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ ODI क्रिकेट में अपना पहला शतक जड़ दिया। ODI क्रिकेट में पंत ने 30 मैच खेले है जिनमे 34.6 की समान्य औसत के साथ उन्होंने 865 रन बनाए है। जिनमे एक शतक और 5 अध्शतक शामिल है।  

ऋषभ पंत को प्राप्त अवार्ड (Rishabh Pant’s Awards List):

कार एक्सीडेंट के चलते बर्बाद हुआ ऋषभ पंत का करियर(Rishabh Pant Career After Accident) 

भारतीय टीम के ताबड़तोड़ बल्लेबाज पंत के अपने करियर की उचाईयों पर पहुंच रहे थे तभी उनकी जिंदगी में कुछ ऐसा हुआ जिसके चलते पंत के क्रिकेट करियर पर काफी लम्बा विराम लग गया।  दिसंबर 2022 को जब दिल्ली से रुड़की जा रहे थे तब उनका काफी भयानक कार एक्सीडेंट हो गया। खबरों की माने तो जब पंत अपने घर लौट रहे थे तब कार चलाते हुए उन्हें हलकी झपकी आ गयी जिसके चलते उनकी कार अनियंत्रित होकर रेलिंग और खंभों को तोड़ते हुए पलट गई। कार पलटने के बाद कार में आग तक लग गयी।  

सुशील कुमार बने पंत के लिए मसीहा 

हरियाणा रोडवेज़ के बस ड्राइवर सुशील कुमार ने यह हादसा अपनी आंखो से देखा और  अपनी गाड़ी साइड में लगाकर वह मदद के लिए दौड़ पड़े। सुशील कुमार ने पंत को कार से बहार निकाला और पंत के लिए एंबुलेंस का बंदोबस्त करवाया। वही गांव के स्थानीय लोगो ने भी पंत की मदद की।  

रिकवरी कर रहे है पंत 

एक्सीडेंट के बाद पंत की हालत काफी ज्यादा ख़राब हो गयी थी। पंत को पीठ में काफी चोट आई थी जिसके चलते उन्हें काफी वक्त हॉस्पिटल में रहना पड़ा था। वही इस घटना को अब एक साल का वक्त हो गया है और पंत अभी भी अपने रिकवरी मोड़ में है। सभी को उम्मीद है की पंत आईपीएल 2024 से पहले तक अपने आप को मैच फिट कर सकेंगे।  

ऋषभ पंत के रिकॉर्ड (Rishabha Pant’s Records):

  • रणजी ट्रॉफी में पंत के पास सबसे तेज़ शतक लगाने का रिकॉर्ड है।  
  • आईपीएल में शतक जड़ने वाले ऋषभ पंत दूसरे सबसे युवा खिलाडी है।  
  • विकेटकीपर के रूप में अपने टेस्ट डेब्यू में  7 कैच लेने वाले पंत पहले खिलाडी है।  
  • 2016 अंडर 19 वर्ल्डकप में पंत ने 18 गेंदों पर अर्धशतक जड़कर सभी को हैरान कर दिया था।  

ऋषभ पंत की नेटवर्थ(Rishabh Pant’s Networth): 

ऋषभ पंत ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी चलते हर किसी का दिल जीता है। यही वजह है की पंत को आईपीएल से लेकर भारतीय टीम तक सभी जगह खेलने का मौका काफी जल्दी मिला है।  मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो ऋषभ पंत की कुल नेटवर्थ लगभग 10 मिलियन डॉलर यानि करीब 86 करोड़ रूपये तक है। सितंबर 2023 तक पंत बीसीसीआई कांट्रैक्ट में थे जिसके चलते उन्हें 7 करोड़ रूपये मिला करते थे। वही आईपीएल से पंत को 16 करोड़ सालाना मिलते है। वही पंत का नाम कई बड़े ब्रांड्स के साथ जुड़ा हुआ है जिसके चलते पंत काफी मोटी कमाई करते है।  

ऋषभ पंत कार कलेक्शन (Rishabh Pant car collection) 

ऋषभ पंत को कार चलना काफी ज्यादा पसंद है।  वही कई इंटरव्यू में शिखर धवन ने भी यह खुलासा किया है की पंत काफी तेज़ कार चलाते है।  क्रिकेट से जब पंत की कमाई होना शुरू हुई थी तभी से ही पंत ने कार खरदीना शुरू कर दिया था।  पंत के कार कलेक्शन की बात की जाए तो पंत के पास कई बड़ी गाड़िया है।  

  • Hyundai i20 
  • Audi A8  
  • Mercedes Benz C Class 
  • Ford Mustang
  • Mercedes GLE   

ऋषभ पंत की लव लाइफ (Rishabh Pant’s Affairs):

ऋषभ पंत ने अपने खेल से कई हसीनाओ का दिल चुराया है।  यही वजह है की कई खूबसूरत हसीनाओ के साथ पंत का नाम जोड़ा जाता रहा। वही पंत भी सोशल मीडिया पर काफी कुछ शेयर करते रहते है जिसके चलते उनकी लव लाइफ को लेकर उनके फैंस को कई बड़े अपडेट मिलते रहते है। वही अपनी कई पोस्ट्स के चलते पंत को कई बार विवादों का भी सामना करना पड़ा है। 

ऋषभ पंत के प्यार में पागल है उर्वशी रौतेला ?

उर्वशी रौतेला के साथ ऋषभ पंत का नाम काफी ज्यादा जोड़ा जाता है। वही पंत और उर्वशी को कई बार एक साथ देखा भी जा चूका है। उर्वशी सोशल मीडिया पर कई बार ऐसे हिंट दे चुकी जिनको देखकर ऐसा लगता है की उनके ओर पंत के बिच कुछ चल रहा है। लेकिन पंत की तरफ से कभी उर्वशी को लेकर किसी भी तरह की हिंट नहीं मिली है।  खबरों की माने तो उर्वशी ने कई बार पंत को कॉल किया था लेकिन पंत ने उनका कॉल नहीं उठाया जिसके चलते उर्वशी ने गुस्से में पंत को ब्लॉक कर दिया था। हालांकि अभी भी उर्वशी और पंत का नाम अभी भी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहता है।  

ईशा नेगी के लिए धड़कता है पंत का दिल 

उत्तराखंड के देहरादून की रहने वाली ईशा नेगी एक इंटीरियर डेकोरेशन डिजाइनर है। ईशा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और अपने फैंस के लिए सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करती रहती है। वही पंत को ही ईशा नेगी के साथ कई बार वक्त बिताते हुए देखा गया है।  वही पंत ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स से कई बार ईशा नेगी की तस्वीरें शेयर की है।  जिसके चलते यह साफ़ हो जाता है की ईशा और पंत एक दूसरे से बेइंतहा प्यार करते है। 

ऋषभ पंत से जुड़े कुछ रोचक तथ्य (Rishabh Pant’s Interesting Facts):

  • पंत बचपन से ही ऑस्ट्रेलिया के महानतम विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट को काफी ज्यादा पसंद करते थे और हमेशा उन्ही की तरह बल्लेबाजी करना चाहते थे।  
  • 2016 अंडर 19 वर्ल्डकप के दौरान पंत ने 18 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा जो अपने आप में एक विश्व रिकॉर्ड है।  
  • दिसंबर 2022  को ऋषभ पंत का एक कार एक्सीडेंट हो गया था। जिसके चलते पंत 1 महीने तक अस्पताल में भर्ती रहे थे।  
  • 20 दिसंबर 2021 में ऋषभ पंत को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी ने अपने राज्य का  ब्रांड एंबेसडर घोषित किया गया था।

हेलो दोस्तों मेरा नाम निखिल है और में मीडिया जगत में अपने लेख के जरिये बदलाव लाने आया हूँ। जैसा की आप सभी को पता है हर एक शब्द की अपनी एक ताकत होती है जो किसी के विचारो में बदलाव ला सकती है। आशा करता हूँ आपको मेरे लेख पसंद आएंगे और आपको इन लेख की मदद से कुछ नया सिखने को मिलेगा।

Leave A Reply
© 2019 – 2024 Fantasy Khiladi All Rights Reserved.

TOC

Index