4 जून को रात 9 बजे नेपाल वर्सेज नीदरलैंड के बीच T20 World Cup 2024 का सातवां मुकाबला खेला जाएगा। ग्रुप डी का ये मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि दोनों ही टीमों का 2024 के t20 वर्ल्डकप में ये पहला मैच है। ये मैच डलास के ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम में खेला जाएगा।
बात करें नेपाल की तो वो इससे पहले 2 प्रैक्टिस मैच खेल चुकी है। जिसमें एक बारिश की वजह से रद्द हो गया और दूसरा मैच वह कनाडा से 63 रनों से हार गई। बात करें नीदरलैंड की तो उसने भी 2 प्रैक्टिस मैच ही खेंले हैं, जिसमें श्रीलंका के खिलाफ वो 20 रनों से जीत गई, और 1 मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया। ऐसे में आज ये दोनों टीमें आमने-सामने होंगी, अब आज के मैच में कौन जीतेगा ये वहां की पिच रिपोर्ट पर निर्भर करता है। तो चलिए जानते हैं क्या कहती है ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट…..
Grand Prairie Stadium, Dallas, Pitch Report in Hindi
इस स्टेडियम की पिच एक हाई स्कोरिंग पिच है। बल्लेबाज इस पिच पर अपनी धूम मचा सकते हैं। खबरों की मानें तो 2024 के टी20 वर्ल्डकप में अभी तक जितने भी मैच हुए हैं, उनमें से यह सबसे तेज पिच मानी जा रही है।
Grand Prairie Stadium Pitch Report, Batting – Bowling
बल्लेबाजों के लिए यह पिच काफी सपोर्टिव है, तो आज के मैच में यहां पर हाई-स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है। हालांकि स्पिनिर्स को इस पिच थोड़ी राहत मिल सकती है, और वो विकेट निकाल सकते हैं। वहीं पावर प्ले में तेज गेंदबाज भी कुछ कमाल कर सकते हैं।
कुछ दिन पहले अमेरिका और कनाडा की टीमें यहां आमने-सामने हुईं थी, तब भी यहां पर बल्लेबाजों का पूरा दबदबा देखने को मिला था। ऐसे में आज के मैच में भी नीदरलैंड और नेपाल की तरफ से भी अच्छी बल्लेबाजी देखने को मिल सकती है।
Grand Prairie Stadium, Dallas, T20 मैच रिकॉर्ड्स
कुल T20 मुकाबले | 1 |
---|---|
पहले गेंजबाजी करते हुए जीते गए मैच | 1 |
पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते गए मैच | – |
पहली पारी का औसत स्कोर | 194 |
दूसरी पारी का औसत स्कोर | 197 |
हाईएस्ट स्कोर | 197/3 (17.4 Ov) by USA vs CAN |
लोएस्ट स्कोर | 197/3 (17.4 Ov) by USA vs CAN |
Grand Prairie Stadium, Weather Report
ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम, डलास, अमेरिका, वेदर रिपोर्ट | |
तापमान – 23-34°C, बादल और धूप रहेगी | बारिश की संभावना – 2-12 % |
इतने लोग एक साथ बैठ कर देख सकते हैं मैच
स्टेडियम | ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम |
लोकेशन | डलास, अमेरिका |
पिच | हाई स्कोरिंग पिच |
दर्शक क्षमता | 7000 |
मिट्टी | – |
घास | – |