IND vs SA , Dream11 Prediction Today Match : टी-20 विश्वकप में करोड़ों भारतीय फैन जिस मूमेंट का इंतजार कर रहे थे, वो अब आ गया है। इस टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में आज भारत अपनी विरोधी टीम दक्षिण अफ्रीका के साथ फाइनल महामुकाबला खेलेगा।  यह मैच बारबाडोस के केसिंग्टन ओवल स्टेडियम में रात को 8 बजे खेला जाएगा। 

भारत और दक्षिण अफ्रीका दोनों ही टी-20 विश्वकप के 1भी मुकाबले में हारी नहीं है। ऐसे में आज का मुकाबला दोनों टीमों के लिए कड़ी टक्कर का होने वाला है। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम के पास जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या जैसे दमदार खिलाड़ी हैं। वहीं दक्षिण अफ्रीका भी कुछ कम नहीं हैं। इस टीम में भी क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, एडेन मार्करम जैसे बेहतरीन खिलाड़ी है, जो किसी भी मुकाबले को जीतने की क्षमता रखते हैं। 

ऐसे में आज का मुकाबला तो बेहद ही शानदार होने वाला है। अब देखना ये है कि क्या भारत दूसरी बार टी-20 विश्वकप की ट्रॉफी उठा पाएगा, या फिर दक्षिण अफ्रीका आज का मुकाबला जीतकर इतिहास रचेगी। 

IND vs SA ,Final Match : आज के मैच पूरी जानकारी यहां पढ़े – 

मैच भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका 55th मैच, फाइनल 
समय 8:00 AM IST, शनिवार, 29 जून 2024
स्थान केसिंग्टन ओवल स्टेडियम, ब्रिजटाउन, बारबाडोस
लीग ICC मेन्स टी20 वर्ल्डकप 2024

IND vs SA : ड्रीम 11 भविष्यवाणी, स्माल लीग और ग्रैंड लीग 

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले मुकाबले के लिए हमने ड्रीम 11 फैंटसी टीम की एक रुपरेखा तैयार की है। अगर आप भी ड्रीम 11 की मेगा लीग में हिस्सा लेना चाहते हैं, तो आप हमारी इस टीम को देख सकते हैं। 

IND vs SA : Dream11 Prediction Today Match, स्माल लीग

SA vs IND Dream11 Prediction Today Match Small League Team
SA vs IND Dream11 Prediction Today Match Small League Team

आज के मैच में इन्हें बनाए ड्रीम 11 का कप्तान और उपकप्तान – स्माल लीग 

  • हार्दिक पांड्या
  • रोहित शर्मा
  • विराट कोहली
  • कुलदीप यादव

IND vs SA : Dream11 Prediction Today Match , ग्रैंड लीग

SA vs IND Dream11 Prediction Today Match Grand League Team
SA vs IND Dream11 Prediction Today Match Grand League Team

आज के मैच में इन्हें बनाए ड्रीम 11 का कप्तान और उपकप्तान – ग्रैंड लीग 

  • हेनरिक क्लासेन
  • ऋषभ पंत
  • जसप्रीत बुमराह
  • तबरेज़ शम्सी

IND vs SA : यहां आसानी से देख सकते हैं मुकाबला 

भारत और अफ्रीका के बीच होने वाला शानदार महा-मुकाबले को आप लाइव स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। इसके अलावा आप डिजनी प्लस होटस्टार पर मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग भी देख सकते हैं।  

IND vs SA , Final match ICC Men’s T20 World Cup – Weather Report  

केसिंग्टन ओवल स्टेडियम, ब्रिजटाउन, बारबाडोस – वेदर रिपोर्ट 
तापमान – 29-30°C , मौसम साफ रहेगा  बारिश की संभावना – 24-56 %

Kensington Oval Stadium, Pitch Report in Hindi

केसिंग्टन ओवल स्टेडियम की पिच तेज गेंदबाजों के पक्ष में ज्यादा दिखाई देती है। अभी तक इस पिच पर तेज गेंदबाजों ने 20.22 औसत प्रतिशत के साथ 59 विकेट चटकाएं है। ऐसे में आज के मैच में फास्टबोलर्स का जलवा भी देखने को मिल सकता है। बल्लेबाजी की बात करें तो यह एक लो स्कोरिंग पिच है। जहां पहली पारी का औसत स्कोर 138 तो वहीं दूसरी पारी का औसत स्कोर 125 है। 

इस पिच पर अब तक कुल 50 मुकाबले हुए हैं, जिनमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 31 तो वहीं बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 16 मैच जीते हैं। बात करें भारत की तो टी-20 विश्वकप में भारत इस पिच पर अफगानिस्तान के साथ 1 मैच खेल चुका है। वहीं दक्षिण अफ्रीका ने इस पिच पर अभी तक एक भी मैच नहीं खेला है। 

IND vs SA: ICC Men’s T20 World Cup 2024, Ground Stats in Hindi 

Kensington Oval, Bridgetown, Barbados  Ground Stats
कुल मुकाबले 50
पहले बल्लेबाजी करके जीते गए मुकाबले 31
दूसरी पारी में बल्लेबाजी करके जीते गए मुकाबले 16
टाई/ नो रिजल्ट 03
पहली पारी का औसत स्कोर 138
दूसरी पारी का औसत स्कोर 125
हाइएस्ट स्कोर 224/5 by WI vs ENG
लोएस्ट स्कोर 43/10 by WIW vs ENGW

India vs South Africa, T20 World Cup 2024 : आमने-सामने का रिकॉर्ड

कुल मैच26T20 वर्ल्डकप में कुल मैच 06
भारत ने जीते 14भारत ने जीते 04
दक्षिण अफ्रीका ने जीते11दक्षिण अफ्रीका ने जीते02
कोई परिणाम नहीं01कोई परिणाम नहीं 00

IND vs SA : मैच में संभावित 11 खिलाड़ी 

दक्षिण अफ्रीका के संभावित 11 खिलाड़ीभारत के संभावित 11 खिलाड़ी
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर)रोहित शर्मा (कप्तान)
रीज़ा हेंड्रिक्सविराट कोहली
एडन मार्करम (कप्तान)ऋषभ पंत (विकेटकीपर)
हेनरिक क्लासेनसूर्यकुमार यादव
डेविड मिलरशिवम दुबे
ट्रिस्टन स्टब्सहार्दिक पांड्या
मार्को यानसेनरवींद्र जडेजा
कगिसो रबाडाअक्षर पटेल
एनरिच नॉर्टजेजसप्रीत बुमराह
ओटनिल बार्टमैनअर्शदीप सिंह
तबरेज़ शम्सीकुलदीप यादव

IND vs SA : 55th Match, इंजरी अपडेट 

भारत दक्षिण अफ्रीका 
कोई इंजरी नहीं कोई इंजरी नहीं  
Disclaimer: इस खेल में वित्तीय जोखिम की संभावना शामिल है, और उपयोगकर्ताओं को खेल खेलने की लत विकसित करने के प्रति सावधान रहना चाहिए। इस खेल में भागीदारी वित्तीय हानि का कारण बन सकती है।

Jyoti is a versatile content writer who excels in creating various types of content, from engaging blog posts to detailed articles. Their goal is to produce meaningful content that leaves a lasting impression and engages audiences effectively.

Leave A Reply
© 2019 – 2024 Fantasy Khiladi All Rights Reserved.
Index