Jasprit Bumrah Biography in Hindi– भारत के दाये हाथ के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अपने एक निराले बॉलिंग एक्शन के लिए जाने जाते है | वर्तमान समय में बुमराह घरेलू क्रिकेट में गुजरात के लिए और आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते है | यॉर्कर किंग होने की वजह से बुमराह को दुनिया के सर्वश्रेश्ठ बॉलर्स में गिना जाता है | वनडे में 100 विकेट लेने वाले जसप्रीत बुमराह भारत के दूसरे गेंदबाज़ बन गए है | जसप्रीत बुमराह लगातार 140 – 145 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से गेंदबाजी कर सकते है | जशप्रीत बुमराह भारतीय टीम के लिए सभी प्रारूपों में खेलते है | 

जसप्रीत बुमराह के नाम वैसे तो कई रिकॉर्ड है और ये सभी रेकॉर्ड उनकी कड़ी मेहनत का नतीजा है इस लेख में हम भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के जीवन के हर पहलु को विस्तार से जानेंगे, जिसमें शामिल हैं उनकी नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, उम्र, परिवारिक जीवन, और उनसे जुड़े कुछ रोचक तथ्य। पढ़िए ‘Jasprit Bumrah  Biography in Hindi’ का यह अनूठा आलेख और जानिए इस गेंदबाज़ के जीवन की गहराईयां।

Jasprit Bumrah Biography in Hindi और पारिवारिक जानकारी

Jasprit Bumrah Biography in Hindi और पारिवारिक जानकारी
विशेषताविवरण
पूरा नामजसप्रीत जसबीर सिंह बुमराह
उपनाम
जन्म6 दिसंबर 1993
जन्म स्थानअहमदाबाद, गुजरात
उम्र29 साल
जर्सी नंबर93
पिता का नामस्वर्गीय जसबीर सिंह
माता का नामदलजीत कौर
Jasprit Bhumrah Mother
भाई का नाम
बहन का नामजुहिका बुमराह
वैवाहिक स्थितिविवाहित
Jasprit Bhumrah Wife

जसप्रीत बुमराह जन्म और फैमिली (Jasprit Bumrah Birth And Family)

Death overs mai youerking ke naam se famous bowler जसप्रीत बुमराह का जन्म 6 दिसंबर 1993 को गुजरात में हुआ था | जसप्रीत बुमराह की माता का नाम दलजीत कौर और पिता का नाम जसबीर सिंह है| जसप्रीत बुमराह की माता हाई स्कूल में प्रिंसिपल है| 

जसप्रीत बुमराह की शादी 15 मार्च 2021 को एक मॉडल, संजना गणेशन से हुई थी | जसप्रीत बुमराह के एक बेटा भी है जिसका नाम अंगद जसप्रीत बुमराह है | बुमराह के परिवार में उनके माता पिता के अलावा उनकी एक बड़ी बहन भी है, जिसका नाम जिसका नाम जुहिका बुमराह है | 

जसप्रीत बुमराह का लुक (jasprit bumrah’s Looks):

जसप्रीत बुमराह का लुक (jasprit bumrah’s Looks):
आखों का रंगकाला
लंबाई5 फुट 10 इंच 
वजन65 किलोग्राम
बालों का रंगकाला
रंगसांवला

जसप्रीत बुमराह की शिक्षा (Jasprit Bumrah’s Education):

जसप्रीत बुमराह ने अपनी शिक्षा की शुरुआत निर्माण हाई स्कूल से की थी क्यूँकि क्रिकेट से इन्हे गहरा लगाव था इसी वजह से जसप्रीत बुमराह आगे की पढ़ाई नहीं कर सके |  वे जब 14 साल के थे  तब ही उन्होंने अपनी माँ से ये कह दिया था की वे क्रिकेट में अपना करियर बनाना चाहते है |  बुमराह के बचपन के कोच किशोर त्रिवेदी ने उनको बॉलिंग की कई बारीकियों से अवगत कराया | 

जसप्रीत बुमराह का जीवन संघर्ष (Jasprit Bumrah’s Struggle):-

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह ने खुद एक इंटरव्यू (aaj tak) में यह खुलासा किया है की किस तरह उन्होंने संघर्ष को अपने जीवन में देखा है | जसप्रीत बुमराह बताते है की एक वक्त ऐसा भी था उनके जीवन में जब उनके पास एक जोड़ी जूते खरीदने तक के पैसे नहीं थे | 

आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर 1 रहने वाले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने बताया की संघर्ष के दिनों में उनकी परिवार की स्थिति अच्छी नहीं हुआ करती थी हमे कुछ खरीदने के लिए भी संघर्ष करना पड़ता था | 

भारत के दाए हाथ के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बताते है की किस तरह सैय्यद मुस्ताक अली टी20 ट्रॉफी के दौरान मुंबई इंडियंस के पूर्व कोच जॉन राइट ने उन्हें सेलेक्ट कर लिया था | 

जसप्रीत बुमराह  का घरेलू क्रिकेट करियर (Jasprit Bumrah’s Domestic Career):

जसप्रीत बुमराह ने अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर की शुरुआत अक्टूबर 2013 में की और जब उन्हें मौका मिला तो उन्होंने गुजरात के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की और 7 विकेट हासिल किये | रणजी ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन होने की वजह से उनको 2012 – 2013 के सैय्यद मुस्ताक अली टी20 ट्रॉफी में चुना गया | जहाँ उन्होंने गुजरात की जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया | 

अपने बेहतरीन प्रदर्शन के लिए वे मैन ऑफ़ द मैच चुने गए क्यूँकि उन्होंने अपने एक स्पेल में 14 रन खर्च किये और तीन बड़े विकेट लिए | यहाँ से मुंबई इंडियंस के पूर्व कोच जॉन राइट ने उन्हें देखा और उनकी बोलिंग से प्रभावित होकर उन्हें अपनी टीम में ले लिया | 

जसप्रीत बुमराह  का आईपीएल करियर (Jasprit Bumrah’s IPL Career):

जसप्रीत बुमराह ने 2013 में महज 19 साल की उम्र में आईपीएल में डेब्यू किया था | उन्होंने अपने पहला मैच मुंबई इंडियंस(MI ) की और से खेलते हुए एक बड़ी टीम रॉयल चैलेंजर्स (RCB ) के खिलाफ 3 विकेट लिए थे | लेकिन, ये सीजन बुमराह के लिए उतना बड़ा नहीं रहा क्यूँकि इस सीजन में बुमराह को केवल 2 मैच खेलने का मौका मिला | 

YearMatchWicketsEconomy
202214155/107.180
202114213/367.450
202015274/146.732
201916193/206.630
201814173/156.880
201716203/77.390
201614153/137.800
2015431/3812.260
20141152/227.580
2013233/3210.000

 उनके इसी अच्छे प्रदर्शन के कारण मुंबई इंडियंस ने उन्हें 1.41 करोड़ की बड़ी रकम देकर वापस खरीद लिया |  आईपीएल के 2014 के सीजन में बुमराह ने अपनी एक अलग छाप छोड़ी | उन्होंने 11 मैच  मे 7.58 की इकॉनमी की रेट से 5 विकेट हासिल किये | 

2015 के आईपीएल सीजन में उन्हें अधिकांश समय बेंच पर बिताया लेकिन, इस दौरान उन्होंने मुंबई इंडियंस के तेज बॉलर लसिथ मलिंगा  से बहुत कुछ सीखा | 2016 के आईपीएल सीजन में बुमराह ने अच्छा प्रदर्शन किया | उन्होंने इस सीजन में 14 मैचेस में 7.81 की इकॉनमी रेट से 15 विकेट लिए | 

2017 के आईपीएल सीजन में बुमराह ने बहुत ज्यादा शानदार प्रदर्शन किया उन्होंने 20 विकेट लेकर मुंबई को इस सीजन में जीत दिलवाने में अहम भूमिका निभाई | अपनी लगातार अच्छी गेंदबाजी से बुमराह हर बार दर्शको का दिल जितने में कामयाब रहे | 

जसप्रीत बुमराह  का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर (Jasprit Bumrah’s International Cricket Career):

अगर जसप्रीत बुमराह के अंतर्राष्ट्रीय करियर की बात करे तो 2016 के अंतर्राष्ट्रीय मैच में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध होने वाली सीरीज में जसप्रीत बुमराह ने जगह बनाई |  23 जनवरी 2016 को बुमराह ने अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला और 10 ओवर में 40 रन्स खर्च करते हुए 2 विकेट लिए | 25 जनवरी 2016 को बुमराह ने अपने टी20 करियर की शुरुआत की लेकिन,  बुमराह को क्रिकेट के लम्बे प्रारूप में खेलने के लिए 2 साल का इंतज़ार करना पड़ा | बुमराह ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत 5 जनवरी 2018 में की | 

प्रारूपकुल मैचपारीऔसतरन्स इकॉनमी विकेट 
टेस्ट (Test)356720.3932022.72157
वनडे(ODI )898823.5535094.59149
टी20I (T20)626119.6614556.5674
आईपीएल (IPL)12012023.3133807.4145

जसप्रीत बुमराह के गेंदबाजी आकड़े (Jasprit Bumrah’s Bowling Records)

प्रारूपपरीक्षणवनडेटी20आई
मिलान348962
पारी658861
गेंदों690645801331
रन313035091455
विकेट15514974
बी.बी.आई6/276/193/11
बीबीएम9/866/193/11
औसत20.1923.5519.66
अर्थव्यवस्था2.714.596.55
स्ट्राइक रेट44.530.717.09
4 विकेट हॉल460
5 विकेट हॉल1020

जसप्रीत बुमराह की पसंद और नापसंद (Jasprit Bumrah’s Likes and Dislikes): 

पसंदीदा क्रिकेटरसचिन तेंदुलकर, एबी डिविलियर्स, विरेंदर सहवाग 
पसंदीदा क्रिकेट स्टेडियमवानखेड़े स्टेडियम
पसंदीदा खानाढोकला 
पसंदीदा अभिनेताअमिताभ बच्चन
पसंदीदा अभिनेत्रीअनुपमा राव 

जसप्रीत बुमराह  को प्राप्त अवॉर्ड (Jasprit Bumrah ’s Awards):

सालअवॉर्ड
20172017 टूर्नामेंट में क्रिकबज द्वारा जसप्रीत बुमराह को आईपीएल 11 में नामित किया गया था |
2016वर्ष 2016 में नामित प्लेइंग 11 में |
20182018 में ICC द्वारा विश्व टेस्ट 11 में नामित |
20182018 में ICC द्वारा विश्व 11 वनडे में नामित |
20192019 विश्व कप में ICC द्वारा विश्वकप टूर्नामेंट की टीम में नामित |
2018-20192018 और 2019 में बुमराह को bcci द्वारा पाली उमरीगर और दिलीप सरदेसाई अवार्ड से सम्मानित किया गया | 

जसप्रीत बुमराह रिकॉर्ड्स (Best Jasprit Bumrah’s Records List): 

. जसप्रीत बुमराह तीसरे ऐसे भारतीय गेंदबाज़ है  जिन्होंने हरभजन सिंह और इरफ़ान पठान के बाद अगस्त 2019 में टेस्ट में हैट्रिक ली है |  

. जसप्रीत बुमराह के 100 एकदिवसीय विकेट 2019 में हुए और ऐसा करने वाले वो 21 वे भारतीय गेंदबाज़ बन गए | वनडे के अंदर उन्होंने यह उपलब्धि 57 मैचों में हासिल की है |  

.जसप्रीत बुमराह का एक सबसे बड़ा रिकॉर्ड ये है की उन्होंने स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 35 रन बनाये | जो की यह टेस्ट में एक बड़ा रिकॉर्ड है | 

.12 जुलाई 2022 को बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ 19 रन देकर 6 विकेट लिए | जो भारत के इंग्लैंड के खिलाफ सर्वश्रैश्ठ आकड़ो में से एक था | 

.17 जुलाई 2022 को बुमराह ICC वनडे रैंकिंग में नंबर 1 गेंदबाज़ बन गए | 

.बुमराह एक ही वर्ष में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट पारी में 5 विकेट लेने वाले पहले एशियाई गेंदबाज़ बने | 

.2016 के अंदर बुमराह ने टी20 फॉर्मेट में एक ही वर्ष में 28 विकेट का रिकॉर्ड बनाया | 

.आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बुमराह ने  145 विकेट लिए है उनसे आगे केवल मलिंगा हैं जिनके नाम 170 विकेट हैं.

.बुमराह शुरुआती 8 मैचों में 48 विकेट लेने वाले तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.

जसप्रीत बुमराह  की नेटवर्थ (Jasprit Bumrah ’s Net Worth):

जसप्रीत बुमराह ने बचपन में बहुत ज्यादा कठिनाईओ का सामना किया हो लेकिन उनकी मेहनत की वजह से वे आज करोड़ो के मालिक है |  मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इनकी टोटल कमाई लगभग 55 करोड़ रूपए है बुमराह की इनकम जिन स्रोत से होती है उनमे आईपीएल, बीसीसीआई , Advertisements और भी कई इनकम सोर्स है |  बुमराह बीसीसीआई के A + ग्रेड खिलाड़ियों में शामिल है | बुमराह को हर वर्ष बीसीसीआई की और से 7 करोड़ रूपए मिलते है | बुमराह को मुंबई इंडियंस में खेलने के लिए 7 से 9 करोड़ रूपए मिलते है और इसी के साथ बुमराह बीसीसीआई के लिए टेस्ट, वनडे और टी20 को खेलते हुए लाखो कमाते है | 

बुमराह की बीसीसीआई सैलरी – 7 करोड़ रुपये 

बुमराह की टेस्ट मैच फीस – 15 लाख रूपए प्रति मैच 

बुमराह की वनडे मैच फीस – 6 लाख रूपए प्रति मैच 

बुमराह की टी20 मैच फीस – 3 लाख रूपए प्रति मैच 

बुमराह की आईपीएल फीस – 12 करोड़ रूपए 

जसप्रीत बुमराह  के बारे में कुछ रोचक तथ्य (Interesting Facts About Jasprit Bumrah ):

जसप्रीत बुमराह ने 14 साल की उम्र में ये तय कर लिया था की उन्हें प्रोफेशनल क्रिकेट खेलना है | 

बुमराह की माँ जो की एक स्कूल प्रिंसिपल थी उन्होंने बुमराह का पालन – पोषण करने में कोई कसर नहीं छोड़ी | 

बुमराह  ने अपना पहला प्रथम श्रेणी क्रिकेट मैच विधर्भ के खिलाफ खेला था जिसमे उन्होंने 7 विकेट लिए थे | 

सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी के दौरान बुमराह के प्रदर्शन से प्रभावित मुंबई इंडियंस के पूर्व कोच जॉन राइट ने उन्हें आगे खेलने के लिए प्रेरित किया था | 

बुमराह मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले तेज योर्कर बॉलर बने जिन्होंने 2013 में मुंबई इंडियंस के लिए खेलना शुरू किया | 

जसप्रित बुमराह विभिन्न गेंदबाजी स्कील जैसे बाउंसर, यॉर्कर, धीमी गेंद आदि इन सभी का उपयोग करना उन्होंने मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा से सीखा | 

2013 में अच्छा प्रदर्शन करने की वजह से मुंबई इंडियंस ने उन्हें 1.33 करोड़ रूपए की कीमत पर ख़रीदा था |  

जसप्रीत बुमराह ने  भारत के लिए अपना पहला मैच 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 खेला था |

निष्कर्ष 

दोस्तों इस लेख में हमने आपको जसप्रीत बुमराह से जुड़ी उनके जीवन से जुड़ी सभी जानकारिया दी है | हमारा उदेश्य यह है, की हम आपके सभी सवालों के जवाब दे पाए |  आशा करते है की आपको हमारा ये लेख पसंद आये | 

Leave A Reply
© 2019 – 2024 Fantasy Khiladi All Rights Reserved.

TOC

Index