Mukesh Choudhary Biography in Hindi : आईपीएल ने कई खिलाड़ियों को रातो-रात सुपरस्टार बनाया है। आईपीएल के चलते कई खिलाड़ियों का करियर सातवें आसमान पर पहुंच गया है।  भारत का हर एक युवा खिलाड़ी अपने करियर में एक ना एक बार आईपीएल का हिस्सा जरूर बनना चाहता है।  आईपीएल एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसकी मदद से युवा खिलाड़ियों को काफी नाम, पैसा और शोहरत मिलती है। इन्ही चीज़ो के चलते आज के आईपीएल आज बहुत बड़ा ब्रांड बन चूका है। 

Mukesh Choudhary Biography in Hindi और पारिवारिक जानकारी:

इन दिग्गज खिलाड़ियों की बायोग्राफी भी पढ़े : Virat Kohli , Daryl Mitchell , FinnAllen

मुकेश चौधरी जन्म और फैमिली (Mukesh Choudhary Birth and Family):

Mukesh Choudhary with his WIfe

मुकेश चौधरी का जन्म 6 जुलाई 1996 को राजस्थान के भीलवाड़ा में हुआ। मुकेश के पिता का नाम गोपाल चौधरी है जो की एक बिजनेसमैन है।  मुकेश की माता का नाम प्रेमबाई चौधरी है। मुकेश को बचपन से ही क्रिकेट खेलना काफी पसंद है लेकिन उनके गाँव में कोई क्रिकेट अकेडमी नहीं थी जिसके चलते उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था। 

मुकेश चौधरी का लुक (Mukesh Choudhary’s looks):

Mukesh Choudhary's Look

इन महान खिलाड़ियों की बायोग्राफी भी पढ़े : MS Dhoni , अजिंक्य मधुकर , उमरान मलिक

मुकेश चौधरी की शिक्षा (Mukesh Choudhary’s Education):

मुकेश कुमार की शिक्षा की बात की जाए तो पुणे के एक निजी स्कूल से उन्होंने अपने शुरुआती शिक्षा प्राप्त की।  स्कूली शिक्षा प्राप्त करने के बाद मुकेश ने मराठवाड़ा मित्रमंडल कॉमर्स कॉलेज पुणे से उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन पूरी की। पुणे रहते हुए मुकेश ने अपनी पढाई के साथ साथ क्रिकेट खेलना भी शुरू कर दिया था। इस दौरान मुकेश के खेल में काफी ज्यादा सुधार देखने को मिला था।  

मुकेश चौधरी का घरेलू क्रिकेट करियर (Mukesh Choudhary’s Domestic Cricket Career):

कॉलेज और स्कूल के दिनों में कई टूनामेंट खेलने के बाद उन्हें महाराष्ट्र की तरफ से रणजी क्रिकेट खेलने का मौका मिला। 2017 -18 में मुकेश ने रणजी क्रिकेट में अपने कदम रखे।  इस दौरान मुकेश का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा।  2019 -20 में मुकेश को विजय हज़ारे ट्रॉफी में खेलने का मौका मिला।  विजय हजारे में अपने शानदार प्रदर्शन उन्हें 2019 -20 सईद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी में उन्हें खेलने का मौका मिला। सईद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी में मुकेश अपनी गेंदबाज़ी से हर का दिल जीता। अपने इसी शानदार प्रदर्शन के चलते उन्हें आईपीएल में खेलने का मौका मिला। घरेलू क्रिकेट में अपनी शानदार इकॉनमी और विकेट लेने की क्षमता ने उन्हें घरेलू क्रिकेट का सुपरस्टार बनाया।  घरेलू क्रिकेट में मुकेश का रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है।  

मुकेश चौधरी का आईपीएल करियर (Mukesh Choudhary’s IPL Career):

Mukesh Choudhary IPL career

मुकेश चौधरी के आईपीएल करियर की बात की जाए तो 2022 आईपीएल ऑक्शन में CSK की टीम ने मुकेश चौधरी को अपने खेमे में शामिल किया था। 2022 आईपीएल में मुकेश ने अपनी गेंदबाज़ी से हर किसी काफी प्रभावित किया था। 2023 आईपीएल में अपनी चोट के चलते मुकेश आईपीएल का हिस्सा नहीं बन सकते थे।  अब 2024 आईपीएल के लिए मुकेश ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। अब देखना होगा की मुकेश के लिए 2024 आईपीएल कैसा गुजरता है। इस साल एक बार फिर मुकेश CSK के लिए खेलते हुए नज़र आने वाले है।  

इनकी बायोग्राफी भी पढ़ें- कुलदीप सेन || सरफराज खान || दीपक हूडा || रवींद्र जडेजा || पृथ्वी शॉ || आवेश खान || जितेश शर्मा || नवदीप सैनी || कुलदीप यादव

  • Overview T20 List A 1st Class
  • MATCHES 27 19 13
  • INNINGS 27 19 23
  • OVERS 94.4 173.5 395.1
  • RUNS 842 1001 1271
  • WICKETS 32 25 38
  • BESTINNING 4/46 4/67 4/99
  • BESTMATCH 4/46 4/67 6/70
  • AVERAGE 26.31 40.04 33.44
  • ECON 8.89 5.75 3.21
  • STRIKE RATE 17.7 41.7 62.3
  • 4W 1 1 1
  • 5W 0 0 0
  • IPL

Bowling Career Summary

क्रिकेट के उत्कर्ष खिलाड़ियों की बायोग्राफी : Rinku Singh , Ravi Bishnoi, Dhruv Jurel

मुकेश चौधरी पसंद और नापसंद (Mukesh Choudhary’s Likes and Dislikes):

मुकेश चौधरी की नेटवर्थ (Mukesh Choudhary’s Networth):

मुकेश चौधरी क्रिकेट को लेकर काफी पागल है। मुकेश क्रिकेट के लिए कुछ भी कर सकते है। आज अपने टेलेंट के दम पर मुकेश ने काफी पैसा कमा लिया है।  कई मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो मुकेश की टोटल नेटवर्थ 14cr के आस-पास है। मुकेश आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में खेलने के काफी मोटी फी चार्ज करते है। वही कई बड़े ब्रांड्स का नाम भी मुकेश के साथ जुड़ा है जिसके चलते मुकेश काफी मोटी कमाई करते है।  

Mukesh Choudhary Cars Collection 

मुकेश को गाड़ियों में घूमना काफी ज्यादा पसंद है। यही वजह है की कई मुकेश कई महंगी -महंगी गाड़ियों के मालिक बन चुके है।  मुकेश के पास Mercedes-Benz S-Class, BMW X5, and Audi Q7 जैसी कई शानदार गाड़िया है।   

इन चमकते सितारों की बायोग्राफी पढ़े : : Neeraj Chopra , Sania Mirza , Vaibhav Arora

मुकेश चौधरी के अफेयर (Mukesh Choudhary Affairs):

वैसे तो इंटरनेट पर मुकेश चौधरी को लेकर काफी फेक न्यूज़ और आर्टिकल देखने को मिलते है।  सोशल मीडिया पर मुकेश का नाम कई खूबसूरत हसीनाओ के साथ जोड़ा जाता रहा है। आपको बता दे मुकेश फिलहाल सिंगल है और सिर्फ अपने खेले पर ही ध्यान दे रहे है।  

मुकेश चौधरी के बारे में कुछ रोचक तथ्य (Interesting Facts About Mukesh Choudhary):

  • 2022 आईपीएल मुकेश चौधरी को CSK की टीम ने अपने खेमे में शामिल किया था।  
  • मुकेश की जन्म भूमि राजस्थान है लेकिन उन्होंने अपने घरेलू क्रिकेट की शुरुआत 2017 -18 में महाराष्ट्र से की थी।  
  • मुकेश 7 साल की उम्र में पुणे के एक अपार्टमैनेट में रहने लग गए थे। इस दौरान उनके पडोसी उनका ख्याल रखते थे।  
  • 2023 आईपीएल में अपनी चोट के चलते मुकेश नहीं खेल सके थे।  
  • RCB के खिलाफ एक मैच के दौरान मुकेश के गलती से विराट कोहली को बॉल से हिट कर दिया था।  जिसके बाद उन्होंने तुरंत विराट से माफ़ी भी मांग ली।   

हेलो दोस्तों मेरा नाम निखिल है और में मीडिया जगत में अपने लेख के जरिये बदलाव लाने आया हूँ। जैसा की आप सभी को पता है हर एक शब्द की अपनी एक ताकत होती है जो किसी के विचारो में बदलाव ला सकती है। आशा करता हूँ आपको मेरे लेख पसंद आएंगे और आपको इन लेख की मदद से कुछ नया सिखने को मिलेगा।

Leave A Reply
© 2019 – 2024 Fantasy Khiladi All Rights Reserved.