Neeraj Chopra Biography : भारतीय खेल जगत में कई खिलाड़ियों ने अपने खेल से हर किस का दिल जीता है। वही पिछले कुछ वक्त से क्रिकेट के अलावा भी भारत में कई और स्पोर्ट्स को लेकर शानदार बज देखने को मिला है। इसी कड़ी में भारत में भाला फेंक (जेवलिन थ्रो)  को लेकर काफी जबरदस्त बज बन चूका है। वही जेवलिन थ्रो की दुनिया में भारत के सुपरस्टार खिलाड़ी नीरज चोपड़ा का नाम तो आपने जरूर सुना होगा।  नीरज चोपड़ा आज भारत में बहुत बड़ा नाम बन चुके है तो चलिए आपको बताते है Neeraj Chopra Biography in Hindi जिसको पढ़कर आप भी इस खेल में अपना नाम बनाना चाहेंगे।  इस लेख में हम नीरज चोपड़ा की जीवनी के हर पहलू को विस्तार से जानेंगे, जिसमें शामिल हैं उनकी नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, उम्र, परिवारिक जीवन, और उनसे जुड़े कुछ रोचक तथ्य। पढ़िए ‘Neeraj Chopra Biography in Hindi’ का यह अनूठा आलेख और जानिए इस जेवलिन थ्रो खिलाडी के जीवन की गहराईयां।

Neeraj Chopra Biography in Hindi और पारिवारिक जानकारी:

नीरज चोपड़ा का जन्म और परिवार (Neeraj Chopra Birth and Family )

Neeraj Chopra Family

नीरज चोपड़ा का जन्म 24 दिसंबर1997 को पानीपत के खंडेला गांव में हुआ था। नीरज के पिता का नाम सतीश कुमार और माता का नाम सरोज देवी है। नीरज एक किसान परिवार से आते है और खेती-बाड़ी करके अपने जीवन यापन करते है। नीरज बचपन से ही स्पोर्ट्स में काफी ज्यादा एक्टिव थे। लेकिन बचपन में नीरज को काफी ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ा था।                   

नीरज चोपड़ा की शिक्षा (Neeraj Chopra Education)

नीरज चोपड़ा की एजुकेशन की बात की जाए तो नीरज ने हरियाणा के बीवीएन पब्लिक स्कूल से अपनी शुरुवाती शिक्षा प्राप्त की। अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद नीरज चंडीगढ़ चले गए जहा से उन्होंने एंग्लो-वैदिक कॉलेज से अपनी डिग्री प्राप्त की। नीरज को पढ़ना काफी पसंद था जिसके चलते उन्होंने लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया जहा नीरज की मुकालात जेवलिन थ्रो से हुई। जेवलिन थ्रो को लेकर नीरज काफी रूचि लेने लग गए और उन्होंने इस गेम में अपना करियर बनाने का फैसला किया।  

नीरज चोपड़ा का लुक (Neeraj Chopra’s Looks): 

Neeraj Chopra Look's

नीरज चोपड़ा का करियर (Neeraj Chopra Career)

नीरज चोपड़ा के करियर की बात की जाए तो जब नीरज 11 साल के थे तब वैसे तो वह कई गेम खेला करते थे लेकिन उस वक्त नीरज का वजन काफी ज्यादा था। उनके दोस्त उन्हें मोटा-मोटा बोलकर काफी चिढ़ाते थे। नीरज ने काफी मेहनत की और बहुत तेज़ी से अपना वजन कम करना शुरू कर दिया। वही जब नीरज ने जयवीर चौधरी को पानीपत स्टेडियम में भाला फेंकने का अभ्यास करते हुए देखा तो नीरज के मन में भी इस खेल को लेकर काफी ज्यादा उत्साह बढ़ गया। जिसके चलते उन्होंने भाला फेंकने का  प्रशिक्षण शुरू कर दिया।  नीरज के पास भाला खरीदने तक के पैसे नहीं थे। 

नीरज ने 2014 में 7,000 रुपये का एक भाला खरीदा जिससे उन्होंने काफी अभ्यास किया और अपने खेल में लगातार सुधार लाने में वह कामयाब रहे। नीरज ने 2017 के ’एशियाई चैंपियनशिप’ में 85.23 मीटर दूर भाला फेंक भारत को जीत दिलवाई। लेकिन नीरज के खेल में अभीभी काफी खामिया थी जिसके चलते उन्होंने कोच ’उवे होन’ से प्रशिक्षण लिया। अपनी मेहनत के चलते नीरज ने कॉमनवेल्थ गेम्स में लगभग 86.47 मीटर की दूरी तक भाला फेंका और गोल्ड मेडल को अपने नाम करके भारत माँ का गौरव बढ़ाया।                                       

नीरज चोपड़ा का टोक्यो ओलंपिक 2020 (Neeraj Chopra Tokyo Olympics 2020) 

Neeraj Chopra Tokyo Olympics 2020

टोक्यो ओलंपिक 2020 नीरज के करियर के लिए काफी अहम् साबित हुआ। टोक्यो ओलंपिक में नीरज ने 6 राउंड के पहले 2 राउंड में 87.58 मीटर दूर भाला फेंक कर सभी को हैरान कर दिया। इस रिकॉर्ड को अगले चार राउंड में भी कोई नहीं तोड़ सका। अपने इसी प्रदर्शन के चलते नीरज टोक्यो ओलंपिक 2020 में स्वर्ण पदक जीतने में कामयाब रहे थे।   

नीरज चोपड़ा वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 (Neeraj Chopra in World Athletics Championship 2023) 

Neeraj Chopra in World Athletics Championship 2023

नीरज चोपड़ा पिछले कई सालो से अपने शानदार प्रदर्शन के चलते चर्चा में रहे है। 2023 भी नीरज चोपड़ा के करियर के लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण रहा है। नीरज ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान के नदीम को हरा कर गोल्ड मैडल को अपने नाम किया था। नदीम और नीरज के बिच यह मुकाबला काफी टक्कर का हुआ था लेकिन नीरज ने इस मुकाबले में जीत अर्जित करके हर किसी का दिल जीता था।  

नीरज चोपड़ा नेटवर्थ (Neeraj Chopra Net Worth 2024) 

नीरज चोपड़ा ने अपने बचपन में काफी गरीबी का सामना किया है। लेकिन आज अपने शानदार खेल के चलते नीरज ने काफी नाम और पैसा कमा लिया है। कई मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो नीरज चोपड़ा की नेट वर्थ लगभग 37cr के आस-पास है। नीरज कई जगह से काफी अच्छी कमाई करते है। वही कई बड़े ब्रांड्स का नाम भी नीरज से जुड़ा हुआ है जिसकी मदद से नीरज की काफी अच्छी कमाई होगी है।  

Neeraj Chopra Brand Endorsements

नीरज चोपड़ा का नाम इन दिनों कई बड़े ब्रांड्स के साथ जुड़ा हुआ है। कई बड़े ब्रांड्स को एंडोर्स करके नीरज काफी अच्छी कमाई करते है। वही नीरज ब्रांड एंडोर्स करने के लिए काफी मोटी फीस चार्ज करते है।  

  • Noise 
  • JSW Group 
  • Limca Sportz

नीरज चोपड़ा की गर्लफ्रेंड (Neeraj Chopra Girlfriend):

सोशल मीडिया पर हर दिन नीरज चोपड़ा का नाम किसी ना किसी खूबसूरत हसीना के साथ जोड़ा जाता रहा है ।  लेकिन हम आपको बता दे नीरज फ़िलहाल सिंगल है और सिर्फ अपने खेल पर ही ध्यान दे रहे है। 

नीरज चोपड़ा के अवॉर्ड (Neeraj Chopra Awards)

नीरज चोपड़ा रिकार्ड्स 

  • नीरज ने 2015 इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप के दौरान 81.04 मिटेर का भाला फेंक कर एक नया रिकॉर्ड बनाया था। 
  • टोकियो ओलम्पिक में नीरज ने पहले राउंड में 86.65 मीटर और दूसरे राउंड में 87.58 मीटर का भाला फेंक कर गोल्ड मैडल जीता था।  
  • नीरज जेवलिन थ्रो की दुनिया के नंबर वन खिलाड़ी रह चुके है।  

निष्कर्ष 

यह खेलना गलत नहीं होगा की जेवलिन थ्रो की दुनिया में नीरज एक बहुत बड़ा नाम बन चुके है और आगे भी वह अपने शानदार प्रदर्शन से भारत माँ का गौरव बढ़ाने वाले है। आशा करते है आपको Neeraj Chopra Biography in hindi काफी पसंद आई होगी। इसी तरह की स्पोर्ट्स से जुडी बायोग्राफी पढ़ने के लिए आप हमारे दूसरे आर्टिकल्स देख सकते है।  

हेलो दोस्तों मेरा नाम निखिल है और में मीडिया जगत में अपने लेख के जरिये बदलाव लाने आया हूँ। जैसा की आप सभी को पता है हर एक शब्द की अपनी एक ताकत होती है जो किसी के विचारो में बदलाव ला सकती है। आशा करता हूँ आपको मेरे लेख पसंद आएंगे और आपको इन लेख की मदद से कुछ नया सिखने को मिलेगा।

Leave A Reply
© 2019 – 2024 Fantasy Khiladi All Rights Reserved.