Amit Mishra Biography In Hindi : नमस्कार दोस्तों, यदि आप एक क्रिकेट लवर हैं तो आपने भारत के स्पिन जादूगर अमित मिश्रा का नाम तो जरूर सुना होगा। अमित मिश्रा भारत की ओर से अंतरराष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। आईपीएल में भी अमित का खूब बोलबाला है और वे आईपीएल में तीन हैट्रिक बनाने वाले इकलौते क्रिकेटर हैं। 

अमित मिश्रा टीम इंडिया की टी20, वनडे और टेस्ट तीनों टीमों का हिस्सा रह चुके हैं। उन्होंने कई मौकों पर टीम इंडिया के लिए उम्दा प्रदर्शन किया है और आज इस आर्टिकल में हम अमित मिश्रा के जीवन के बारे में जुरूरी बातें जैसे – उनका जन्म कब हुआ, कहां हुआ, कैसे उन्होंने क्रिकेट की तरफ रूख किया, कब उन्हें क्रिकेट में बड़ी सफलता मिली, वे कितनी संपत्ति के मालिक हैं आदि-आदि। तो उनके बारे में सारी बातें जानने के लिए इस लेख को पूरा पढ़ें –

Amit Mishra Biography In Hindi & पारिवारिक जानकारी

अमित मिश्रा का जन्म हरियाणा राज्य के सोनीपत में 24 नवंबर 1982 को हुआ था। वह दाएं हाथ के लेग ब्रेक गेंदबाज और दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। वह घरेलू रणजी ट्रॉफी में हरियाणा के लिए खेलते हैं और वर्तमान में इंडियन प्रीमियर लीग में टी20 फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जाइंट्स के लिए खेलते हैं। इसके अलावा उन्होंने टेस्ट, वनडे और टी20 में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। मिश्रा 2013 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य थे।

FULL NAMEAmit Mishra
PLACE OF BIRTHDelhi, India
BORN24 November 1982
HEIGHT5 ft 5 in (165 cm)
EYE COLOURDark Brown
JERSEY NO.99 (ICC)
BATTING STYLERight Handed Bat
BOWLING STYLERight-arm leg break
FATHERSM Mishra (employed by Indian Railways)
MOTHERChandrakala Mishra
BROTHERSanjay Mishra
ZODIAC SIGNSagittarius
HOBBIESWatching movies
AMIT MISHRA’S INSTAGRAM@mishiamit
AMIT MISHRA’S TWITTER@MishiAmit

अमित मिश्रा का परिवार:

Amit Mishra with his Sisters
Amit Mishra with his Sisters

अमित मिश्रा के पिता का नाम एस एम मिश्रा हैं जो कि भारतीय रेलवे के कर्मचारी रह चुके हैं फिलहाल वे रिटायर हो चुके हैं। मिश्रा की माता जी का नाम चंद्रकला मिश्रा हैं। अमित मिश्रा का परिवार काफी बड़ा है उनके दो भाई और तीन बहनें भी हैं।

अमित मिश्रा की शिक्षा:

अमित मिश्रा ने अपनी स्कूली शिक्षा मदर टेरेसा पब्लिक स्कूल से पूरी की है और उन्होंने अपनी स्नातक की पढ़ाई श्री गुरु तेग बहादुर इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड आईटी से पूरी की।

अमित मिश्रा का क्रिकेट करियर

Amit Mishra Cricket Career
Amit Mishra Cricket Career
  • अमित मिश्रा को बचपन से क्रिकेट खेलने का बहुत शौक था और स्कूल टाइम में मिश्रा ऊपरी क्रम के बल्लेबाज थे जो वक्त आने पर काम चलाउ गेंदबाजी भी कर लिया करते थे। लेकिन अंडर-17 क्रिकेट के दौरान अमित के कोच रहे संजय भारद्वाज ने उनके अंदर छिपी हुई स्पिन प्रतिभा को पहचाना और उन्हें लेग स्पिन गेंदबाजी पर अधिक फोकस करने की सलाह दी। 
  • अपने कोच की बात मानते हुए उन्होंने लेग स्पिन पर ज्यादा ध्यान दिया और देखते ही देखते वे गेंद को घुमाने में पारंगत हो गए और जूनियर क्रिकेट में उनका नाम गूंजने लगा। अपनी मेहनत और प्रतिभा के दम पर अमित मिश्रा ने 18 वर्ष की उम्र में हरियाणा की रणजी टीम में जगह बना ली थी। 2000-01 रणजी सत्र में उन्होंने रणजी में डेब्यू कर लिया था। रणजी में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया और घरेलू क्रिकेट में अपनी पहचान बना ली।

अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत:

  • रणजी में धमाकेदार प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें साल 2002 में वेस्टइंडीज दौरे पर जाने का मौका मिला जहां टीम इंडिया को टेस्ट सीरीज खेलनी थी। वे बतौर बैकअप स्पिनर वहां गए थे, हालांकि उन्हें डेब्यू का मौका नहीं मिला था। लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू के लिए अमित को ज्यादा लंबा इंतजार नहीं करना पड़ा और उन्हें 2003 भारतीय वनडे टीम में मौका मिला। 13 अप्रैल 2003 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया।  
  • हालांकि उन्हें बाद में बहुत ज्यादा मौके नहीं मिले क्योंकि उस समय अनिल कुंबले और हरभजन सिंह की टीम इंडिया में तूती बोलती थी। वनडे में डेब्यू के बाद अमित को 5 साल बाद टेस्ट डेब्यू का मौका मिला और उन्होंने 17 अक्टूबर 2008 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया। अपने पहले ही टेस्ट में उन्होंने अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाते हुए 5 विकेट झटके और टेस्ट करियर की शानदार शुरुआत की। 
  • इसके बाद वे तीन साल तक टेस्ट टीम में बने रहे 2011 तक वे टेस्ट टीम का नियमित हिस्सा रहे। लेकिन इसके बाद उन्हें ड्रॉप कर रविंद्र जडेजा और अश्विन जैसे खिलाड़ियों को मौका दिया गया। इसलिए उनका टेस्ट करियर ज्यादा लंबा नहीं चल पाया। 
  • अमित मिश्रा को भारत की टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम में भी जगह दी गई। उन्होंने 13 जून 2010 को जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया।

अमित मिश्रा के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आंकड़े:

रिकॉर्ड्स की बात की जाए तो अमित मिश्रा ने करियर में 22 टेस्ट मैचों में 76 विकेट झटके। वहीं 36 वनडे मैचों में उनके नाम 64 विकेट दर्ज हैं और टी20 अंतरराष्ट्रीय में अमित ने 10 मैचों में 16 विकेट झटके हैं।

आईपीएल में दिखाया अपना जौहर:

  • अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भले ही अमित मिश्रा को बार-बार ड्रॉप किया गया हो लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी। अमित ने हर मंच पर अपनी प्रतिभा को सिद्ध किया है। 2008 के आईपीएल के पहले ही सीजन में उन्होंने अपनी प्रतिभा को सिद्ध करते हुए दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से खेलते हुए डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ हैट्रिक ली थी।
  • फिर उन्होंने यह कारनामा 2011 में फिर से दोहराया जब उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ डेक्कन चार्जर्स के लिए खेलते हुए हैट्रिक ली थी। 17 अप्रैल 2013 को इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल के सीजन 6 में उन्होंने पुणे वॉरियर्स इंडिया के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए हैट्रिक ली और इस हैट्रिक के साथ, वह आईपीएल इतिहास में तीन हैट्रिक लेने वाले पहले खिलाड़ी बन गए।
  • अमित मिश्रा ने आईपीएल में सबसे ज्यादा दिल्ली टीम का प्रतिनिधित्व किया है वे हैदराबाद का भी हिस्सा रहे है। अमित मिश्रा इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में चौथे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उनके नाम 161 आईपीएल मैचों में 173 विकेट दर्ज हैं।

अमित मिश्रा की नेटवर्थ:

अमित मिश्रा लंबे समय से क्रिकेट खेल रहे हैं और उनकी आय का मुख्य स्त्रोत क्रिकेट है। यदि उनकी नेटवर्थ की बात की जाए तो यह लगभग 53 करोड़ के आसपास हो सकती है। उनका दिल्ली और हरियाणा में शानदार घर भी है। वे विभिन्न इन्वेस्टमेंट के जरिए भी कमाई करते हैं।

अमित मिश्रा कार कलेक्शन:

अमित मिश्रा एक शानदार मर्सिडीज एसयूवी के मालिक हैं इसके अलावा उनके गैराज में कुछ कारें और भी हैं। अक्सर वे दिल्ली की सड़कों पर अपनी कारों में घूमते हुए स्पॉट होते हैं।

अमित मिश्रा रिलेशनशिप:

अमित मिश्रा अभी तक अविवाहित हैं। लेकिन अमित मिश्रा की कथित रूप से वंदना जैन नाम की एक गर्लफ्रेंड रह चुकी है।

अमित मिश्रा विवाद:

सितंबर 2015 में, मिश्रा को बेंगलुरु पुलिस ने गिरफ्तार किया था, जब उनकी दोस्त वंदना जैन ने उनके खिलाफ शारीरिक हिंसा और हमले के आधार पर शिकायत दर्ज की थी। मिश्रा पर आरोप था कि जब वह कंडीशनिंग कैंप के बाद कमरे में लौटे तो उन्होंने अपनी महिला मित्र को अपने होटल के कमरे में पाया और उस पर केतली फेंक दी। हालांकि, बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया।

अमित मिश्रा रिकॉर्ड्स:

  • अमित मिश्रा आईपीएल इतिहास में तीन हैट्रिक लेने वाले पहले और अभी तक इकलौते खिलाड़ी हैं। 
  • जिम्बाब्वे के खिलाफ श्रृंखला में उनके 18 विकेट जवागल श्रीनाथ के द्विपक्षीय एकदिवसीय श्रृंखला में सर्वाधिक विकेट के विश्व रिकॉर्ड के बराबर हैं।

FAQ’s

1. अमित मिश्रा का जन्म कब और कहाँ हुआ था?

Ans. अमित मिश्रा का जन्म 24 नवंबर 1982 को हरियाणा के सोनीपत में हुआ था।

2. अमित मिश्रा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू कब किया था?

Ans. अमित मिश्रा ने 13 अप्रैल 2003 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे मैच से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था।

3. अमित मिश्रा आईपीएल में तीन हैट्रिक लेने वाले पहले खिलाड़ी हैं। क्या यह सच है?

Ans. हाँ, यह सच है। अमित मिश्रा ने 2008, 2011 और 2013 में आईपीएल में हैट्रिक ली थी।

4. अमित मिश्रा ने अपने करियर में कितने विकेट लिए हैं?

Ans. अमित मिश्रा ने 22 टेस्ट मैचों में 76 विकेट, 64 वनडे मैचों में 64 विकेट और 10 टी20 मैचों में 16 विकेट लिए हैं।

5. अमित मिश्रा पर 2015 में शारीरिक हिंसा का आरोप लगा था। क्या यह सच है?

Ans. हाँ, यह सच है। सितंबर 2015 में, उनकी दोस्त वंदना जैन ने उनके खिलाफ शारीरिक हिंसा और हमले का आरोप लगाया था। मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया था।

Hello, I'm Ashish, a Hindi writer who finds joy in crafting stories in my native language. My writing covers a wide range of topics, including sports, entertainment, and travel. I have a deep-seated passion for narrating tales and painting vivid pictures with words.

Leave A Reply
© 2019 – 2024 Fantasy Khiladi All Rights Reserved.

TOC

Index