Naveen-ul-Haq Biography In Hindi : सीधे हाथ के तेज दरार बॉलर नवीन उल हक यह 24 साल के अफगानिस्तान टीम से खेलने वाले बेहतरीन बॉलर है। नवीन ने अफगानिस्तान को छोड़कर पाकिस्तान में शरणार्थी हो गए जहाँ उन्होंने अपना क्रिकेट करियर शुरू किया। नवीन एक अजीब ढंग की गेंदबाजी करते हैं जिसकी वजह से उन्हें T20 क्रिकेट के अंदर स्पेशलिस्ट बॉलर के रूप में जगह बनाई है। नवीन को शांतनु कुमार इरफान पठान और जहीर खान जैसे क्रिकेटर्स की बोलिंग को क्रिकेट के मैच के दौरान देखना पसंद है।

यह अफगानि के क्रिकेट खिलाड़ी सीधे हाथ के बल्लेबाज भी हैं। नवीन लाइमलाइट में आईपीएल मैच के दौरान आए जहां विराट कोहली और नवीन को गुस्से में एक दूसरे को देखते हुए नजर आए। नवीन अपने कार कलेक्शन के लिए बेहद फेमस है। यह है मर्सिडीज़ रेंज रोवर बीएमडब्ल्यू जैसी गाड़ियों का कलेक्शन अपने पास रखते हैं।

आज के इस लेख में हम बात करने वाले हैं इसी बेहतरीन जवान अफगानिस्तान के खिलाड़ी नवीन उल हक के जन्म परिवार शिक्षा क्रिकेट करियर कंट्रोवर्सी रिकॉर्ड अवार्ड अचीवमेंट नेट वर्थ और इनसे जुड़े कुछ रोचक तथ्यों के बारे में।

नवीन उल हक का जन्म, परिवार और शिक्षा (Naveen-ul-Haq birth, family and education)

पूरा नामनवीन-उल-हक मुरीद
जन्म स्थानकाबुल, अफगानिस्तान
जन्म23 सितंबर 1999
ऊंचाई6 फीट 1 इंच (186 सेमी)
आंख का रंगगहरे भूरे रंग
जर्सी नं.18(आईपीएल)
बल्लेबाजी शैलीदाहिने हाथ का बल्ला
गेंदबाजी शैलीदाहिना हाथ मध्यम तेज
राशि चक्र चिन्हतुला
शौकक्रिकेट खेलना
नवीन-उल-हक का इंस्टाग्राम@नवीन_उल_हक
नवीन-उल-हक का फेसबुक@imnaveenulhaq
नवीन-उल-हक का ट्विटर@imnaveenulhaq

नवीन का पूरा नाम नवीन उल हक मुरीद है यह है और यह अफगानिस्तान क्रिकेट टीम में बॉलर के रूप में जाने जाते हैं। नवीन का जन्म 23 सितंबर 1999 में गुरुवार के दिन काबुल अफगानिस्तान में हुआ। यह अफगानी राष्ट्रीयता को अपनाते हैं। इंटरनेट पर नवीन उल हक के माता-पिता के बारे में अधिक जानकारी नहीं है हालांकि एक इंटरव्यू के तहत नवीन बताते हैं कि यहां तक पहुंचाने के लिए उनके बड़े भाई ने इनका बेहद सहयोग किया है जो कि डॉक्टर है। नवीन उल हक शादीशुदा नहीं है अर्थात उनकी गर्लफ्रेंड के बारे में अधिक जानकारी नहीं है। नवीन के शिक्षा की बात की जाए तो यह हाई स्कूल ग्रेजुएट है।

नवीन उल हक के लुक्स (Naveen-ul-Haq looks)

Naveen-ul-Haq looks
लंबाई 185 सेंटीमीटर 
1.85 मीटर
6 फुट 1 इंच 
वजन 76 किलोग्राम
आंखों का कलरकाला 
बालों का कलरकाला
स्किन कलरगोरा

नवीन उल हक़ का डोमेस्टिक क्रिकेट करियर(Naveen-ul-Haq domestic cricket career)

नवीन ने अपना पहला फर्स्ट क्लास डेब्यू काबूल रीजन के लिए 2018 में अहमद शाह अब्दाली चार दिन के टूर्नामेंट के तहत किया।

 अफ़ग़ानिस्तान प्रीमियर लीग टूर्नामेंट के अंदर नवीन को 2018 के फर्स्ट एडिशन में चुना गया। इसके बाद नवंबर 2019 में उन्हें सीलहेत थंडर 2019-20 बांग्लादेश प्रीमियर लीग के लिए चुना गया। जुलाई 2020 में उन्हें ग्याना अमेजॉन वॉरियर स्क्वाड के अंदर 2020 के कैरेबियन प्रीमियर लीग में शामिल किया गया। 2020 अक्टूबर में लंका प्रीमियर लीग के दौरान नवीन को कितने का मौका मिला।

T20 ब्लास्ट टूर्नामेंट इंग्लैंड के अंदर नवीन को लीस्टरशायर फॉक्स ने अपनी टीम में शामिल किया। हालांकि उन्होंने 2022 मैं यहां से रिजाइन कर दिया। नवीन ने T20 ब्लास्ट मैच के दौरान वर्सेस्टरशिरे के खिलाफ 5 विकेट ली।

दिसंबर 2022 में इन्हें लखनऊ सुपर जॉइंट ने 2023 के आईपीएल ऑक्शन के दौरान अपनी टीम में सम्मिलित कर दिया।

नवीन उल हक का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर(Naveen-ul-Haq International cricket career)

Naveen-ul-Haq International cricket career

 नवीन ने अपना पहला वनडे इंटरनेशनल डेब्यू बांग्लादेश के खिलाफ 25 सितंबर 2016 में किया। इस डेब्यू से पहले नवीन अफ़गानिस्तान स्क्वाड के अंडर- 16 और अंडर-19 वर्ल्ड कप के दौरान अपना शौर्य दिखा चुके थे। 2016 में नवीन नवीन को अंडर-19 एशिया कप टीम का कप्तान घोषित कर दिया गया।

इन्होंने अपना पहला 20-20 डेब्यू  अफगानिस्तान के लिए नामीबिया के खिलाफ जनवरी 2017 में डेजर्ट T20 चैलेंज के दौरान किया। इसके बाद दिसंबर 2017 में नवीन को अफगानिस्तान क्रिकेट अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम का कप्तान बनाया गया।

अगस्त 2019 में नवीन को अफगानिस्तान T20 इंटरनेशनल स्क्वाड बांग्लादेश ट्री नेशन सीरीज के अंदर खेलने का मौका मिला। इन्होंने अपना पहला T20I आई डेब्यू अफगानिस्तान के लिए बांग्लादेश के खिलाफ 2019 में किया। 2021 में इन्हें आईसीसी मेंस T20 वर्ल्ड कप के दौरान अफ़गानिस्तान स्क्वाड में जगह बनाई।

नवीन उल हक का रिटायरमेंट ( Naveen-ul-Haq retirement)

नवीन ने ओडीआई क्रिकेट मैच से संन्यास ले लिया है यह बात उन्होंने अपनी एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए 27 सितंबर 2023 में अपने फंस के साथ शेयर की। आईसीसी 2023 ke क्रिकेट वर्ल्ड कप के बाद उन्होंने ओडीआई क्रिकेट मैचेस से संन्यास ले लिया। इसके बाद उन्होंने बताया कि वह T20 आई क्रिकेट के अंदर खेलते हुए दिखाई देंगे।

नवीन उल हक के नाम अवार्ड और अचीवमेंट( Naveen-ul-Haq award and achievement)

अगस्त 2019 में नवीन को अफगानिस्तान के T20I इंटरनेशनल स्क्वाड 2019-20 के लिए चुना गया था।

इन्होंने 21 सितंबर 2019 को अपना पहला T20I डेब्यू  अफगानिस्तान के लिए बांग्लादेश के खिलाफ किया।

2017 में नवीन को अफ़गानिस्तान स्क्वाड अंदर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप का कप्तान घोषित किया गया।

2021 में नवीन को आईसीसी मेंसT20 वर्ल्ड कप के अंदर चुना गया।

नवीन उल हक की नेट वर्थ(Naveen-ul-Haq net worth)

NameNaveen-ul-Haq
Net Worth$1.5 million
Net Worth in Rupees11.39 Crores
Monthly Income7 lakh

नवीन उल हक की नेट वर्थ 1.5 मिलियन डॉलर यानी कि 11.39 करोड रुपए है। जिसमें उनकी महीने की इनकम 7 लख रुपए है।

 नवीन कई बड़े ब्रांड्स के लिए काम करते हैं वर्तमान में यह कुछ कंपनी के ब्रांड एंबेसडर है जिसकी वजह से उनकी काफी अच्छी कमाई होती है।

 नवीन उल हक को कारों का बेहद शौक है उनके पास बेहद लग्जरी कर का कलेक्शन है जिसमें रेंज रोवर मर्सिडीज़ बेंज जी एल इ और बीएमडब्ल्यू शामिल है।

नवीन उल हक की कंट्रोवर्सी(Naveen-ul-Haq controversies)

1 मई 2023 में विराट कोहली और नवीन उल हक को आईपीएल मैच के दौरान झगड़ते हुए देखा गया। यह बात शुरू हुई 17 वे ओवर से जब विराट कोहली और नवीन ने एक दूसरे को गुस्सैल नजरों से देखा। विराट कोहली ने अपने जूते की तरफ इशारा करते हुए अमित मिश्रा को कहा कि वह नवीन को समझाएं। मैच के खत्म होने के बाद सारे प्लेयर्स ने एक दूसरे से हाथ मिलाया इस दौरान विराट कोहली और नवीन ने भी हाथ मिलाया लेकिन उनके बीच कुछ भी मामला ठीक नहीं था। दूसरे मैच में विराट कोहली ने गौतम गंभीर से भी लड़ाई कर ली। इस गर्मा गर्मी के बाद बीसीसीआई ने कड़क एक्शन लेते हुए गौतम गंभीर विराट कोहली और नवीन उल हक के ऊपर फाइन दर्ज किया।

नवीन उल हक के बारे में कुछ रोचक तथ्य(Naveen-ul-Haq interesting facts)

नवीन उल हक अफगानिस्तान के खिलाड़ी है जिन्हें विराट कोहली से आईपीएल के मैच के दौरान भिड़ंत में देखा गया।

 यह काबुल अफगानिस्तान में पैदा हुए लेकिन कुछ किसी कारन से यह पाकिस्तान शिफ्ट हो गए जिस दौरान इन्होंने क्रिकेट यह क्रिकेट नहीं खेलते थे।

यह भारतीय क्रिकेट के बहुत बड़े फैन थे और टीवी पर भारतीय क्रिकेटर उसको देखना पसंद करते थे हालांकि उनके पैरंट्स इन्हे क्रिकेट खेलने के लिए अलाउड नहीं करते थे फिर भी यह है अपने घर के ग्राउंड में क्रिकेट खेला करते थे।

शुरुआत में जब उन्होंने एकेडमी ज्वाइन की था नवीन को खेलने में काफी समस्या होती थी। नवीन अपने मेंटर को बताते थी कि वह प्रॉपर स्पोर्ट्स जुते न होने के कारण खेल पर ध्यान नहीं दे पा रहे जिस वजह से उनके कोच ने उन्हें जूनियर्स के साथ खेलने के लिए कहा।

एक इंटरव्यू के दौरान नवीन बताते हैं कि उनका बॉलिंग एक्शन पीठ में चोट की वजह से बदल गया है।

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम मोहिनी तिवारी है और मैं एक हिंदी लेखिका हूँ। मेरे लिए लिखना केवल एक कला नहीं, बल्कि एक भावना है। शब्दों की सार्थकता और व्यक्तिगत अनुभव को साझा करना मेरी प्राथमिकता है। लिखकर मैं अपनी भावनाओं को साकार रूप से व्यक्त करती हूँ, जिससे एक सांगीतिक और साहित्यिक साक्षरता का संवर्धन होता है। आशा करती हु आपको मेरे लिखे हुए लेख पसंद आते है। धन्यवाद्

Leave A Reply
© 2019 – 2024 Fantasy Khiladi All Rights Reserved.
Index