Hardik Pandya Biography in Hindi : हार्दिक पंड्या भारतीय क्रिकेट का एक ऐसा नाम जिसने अपने खेल से हर किसी का दिल जीता है।  हार्दिक ने अपनी गेंदबाज़ी और बल्लेबाजी से भारतीय टीम को कई  शानदार मैच जीतवाने में बहुत अहम् भूमिका निभाई है। हालांकि चोट के चलते हार्दिक को कई बार टीम इंडिया से बाहर होना पड़ा है जिसके चलते उन्हें कई बड़े मुकाबलों में बाहर बैठना पड़ा है। तो चलिए आज हम आपको बताते है की गुजरात का यह लड़का कैसे बन गया भारतीय  क्रिकेट टीम का नंबर वन आल राउंडर।  इस लेख में हम विराट कोहली की जीवनी के हर पहलू को विस्तार से जानेंगे, जिसमें शामिल हैं उनकी नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, उम्र, परिवारिक जीवन, और उनसे जुड़े कुछ रोचक तथ्य। पढ़िए ‘इस लेख में हम हार्दिक पांड्या की जीवनी के हर पहलू को विस्तार से जानेंगे, जिसमें शामिल हैं उनकी नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, उम्र, परिवारिक जीवन, और उनसे जुड़े कुछ रोचक तथ्य। पढ़िए ‘Hardik Pandya Biography in Hindi’ का यह अनूठा आलेख और जानिए इस क्रिकेटर के जीवन की गहराईयां।’ का यह अनूठा आलेख और जानिए इस क्रिकेटर के जीवन की गहराईयां।

Hardik Pandya Biography in hindi और पारिवारिक जानकारी:

TOC

Hardik Pandya

हार्दिक पांड्या जन्म और फैमिली (Hardik Pandya Birth and Family): 

Hardik Pandya Biography in Hindi And Family

हार्दिक पांड्या का जन्म  11 अक्टूबर 1993 को गुजरात के सूरत में हुआ। हार्दिक का पूरा नाम हार्दिक हिमांशु पंड्या है। हार्दिक के पिता का नाम हिमांशु पंड्या है और उनकी मां का नाम नलिनी पंड्या है। हार्दिक के पिता एक कार इंश्योरंस कंपनी में काम किया करते थे। हार्दिक का एक बड़ा भाई भी है जिनका नाम कुणाल पंड्या है।  कुणाल पंड्या भी क्रिकेट खेला करते है।  

हार्दिक पांड्या का लुक (Hardik Pandya’s looks):

Hardik Pandya Look

हार्दिक पांड्या का शिक्षा (Hardik Pandya’s Education):

हार्दिक पांड्या की एजुकेशन की बात की जाए तो हार्दिक ने एमके हाई स्कूल पढाई की है हालांकि हार्दिक को बचपन से ही क्रिकेट खेलना काफी पसंद था जिसके चलते उन्होंने ने हमेशा अपने खेल पर ही ध्यान दिया।  हार्दिक ने सिर्फ 9वीं कक्षा तक ही पढाई की है।  

हार्दिक पांड्या का शुरुआती करियर:

हार्दिक पांड्या का शुरुआती करियर

हार्दिक पांड्या ने अपने बचपन में काफी ज्यादा गरीबी का सामना किया है।  हार्दिक पंड्या का बचपन काफी तंगी और संघर्ष में गुजरा है।  हार्दिक के पिता ने अपने परिवार को अच्छा जीवन देने के लिए काफी मेहनत की लेकिन उनका ज्यादातर व्यापार काफी नुकसान में ही रहा। इस दौरान हार्दिक और कुणाल काफी क्रिकेट खेला करते थे अपने बच्चो में क्रिकेट को लेकर पागलपन को देखते हुए। उनके पिता ने उन्हें किरण मोरे की क्रिकेट अकेडमी में दाखिला दिला दिया।  हार्दिक और उनके भाई सिर्फ एक मैगी खाकर दिनभर क्रिकेट प्रैक्टिस किया करते थे।  

हार्दिक पांड्या का घरेलू क्रिकेट करियर (Hardik Pandya’s Domestic Career):

हार्दिक पांड्या का घरेलू क्रिकेट करियर

हार्दिक पंड्या के घरेलू क्रिकेट करियर की बात की जाए तो हार्दिक ने अपने करियर की शुरुआत 2013 में  बड़ौदा क्रिकेट टीम के साथ खेलते हुए की। वही 2013-14 में हार्दिक को  सयैद मुश्ताक अली ट्राफी ट्रॉफी में खेलने का मौका मिला। हार्दिक के शानदार प्रदर्शन के चलते बड़ौदा की टीम ने इस टूनामेंट में जीत हासिल की। अपने शानदार प्रदर्शन के चलते उन्हें विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने का मौका मिला। विजय हजारे ट्रॉफी में हार्दिक का प्रदर्शन काफी शानदार रहा। जिसके चलते उन्हें आईपीएल में खेलने का मौका मिला।  

हार्दिक पांड्या का आईपीएल करियर (Hardik Pandy’s IPL Career):

हार्दिक पांड्या का आईपीएल करियर

हार्दिक पंड्या के आईपीएल करियर की बात की जाए तो हार्दिक पंड्या का आईपीएल करियर काफी शानदार रहा है। 2015 आईपीएल ऑक्शन में MI की टीम ने हार्दिक को 10 लाख देखकर अपने खेमे में शामिल कर लिया । अपने पहले आईपीएल सीजन में हार्दिक कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके।  लेकिन MI की टीम ने हार्दिक पर अपना भरोसा कायम रखा।  2015 से लेकर 2021 आईपीएल तक हार्दिक MI की टीम का हिस्सा बने रहे। 

2022 की मेगा ऑक्शन से पहले MI की टीम ने हार्दिक को रिलीज कर दिया। जिसके बाद उन्हें GT की टीम ने अपने खेमे में शामिल कर दिया। GT की टीम ने 15 करोड़ रूपये खर्च कर के हार्दिक को अपने खेमे में शामिल किया।  GT के लिए हार्दिक को कप्तानी करने का मौका मिला। अपनी शानदार कप्तानी के चलते हार्दिक ने GT को आईपीएल का विजेता बनाया।  वही दूसरे सीजन में वह GT को फाइनल तक लेकर गए।  GT के लिए हार्दिक का सफर काफी शानदार रहा ।  

2024 आईपीएल के लिए हार्दिक को अब MI की टीमने अपने खेमे मे शामिल कर लिया गया है।  आईपीएल ट्रेंडिंग विंडो के चलते हार्दिक GT से MI पहुंच गए है। खबरों को माने तो इस ट्रेड के दौरान हार्दिक को अंडर दी टेबल करोड़ो रूपये मिले है। वही 2024 आईपीएल में हार्दिक MI की कप्तानी करते हुए नज़र आने वाले है।  

हार्दिक पांड्या का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर (Hardik Pandya’s International Career):

Hardik Pandya’s International Career

टी20 क्रिकेट–

आईपीएल में अपने शानदार प्रदर्शन के चलते हार्दिक पंड्या ने 22 साल की उम्र में भारत की टी20I टीम में डेब्यू किया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार्दिक को अपना पहला टी20I मुकाबला खेलने का मौका मिला। इस मुकाबले में हार्दिक को बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिल सका लेकिन अपनी गेंदबाज़ी से हार्दिक ने हर किस का दिल जीत लिया।  टी20 क्रिकेट में हार्दिक ने भारत को कई शानदार मुकाबले जीतवाने में अहम् भूमिका निभाई।  विश्वकप हो या फिर एशिया कप हर एक बड़े टूनामेंट में हार्दिक का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। हालांकि अपनी चोट के चलते उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था।  

वनडे क्रिकेट–

टी20i में शानदार प्रदर्शन के बाद 16 अक्टूबर 2016 को हार्दिक पंड्या को ODI क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला। न्यूजीलैंड के खिलाफ इस मौकाबले में हार्दिक ने काफी शानदार गेंदबाज़ी की।  हार्दिक की चोट उनके लिए सबसे बड़ी परेशानी बन गयी।  अपनी चोट के चलते हार्दिक को टीम से कई बार टीम से अंडर – बाहर होना पड़ा है। अपने शानदार प्रदर्शन के चलते उन्हें कई बार वर्ल्डकप जैसे मंच पर भी खेलने का मौका मिला है लेकिन अपनी चोट के चलते वह ज्यादातर मुकाबले खेल नहीं सके है। हाल ही में वर्ल्डकप के एक मैच के दौरान हार्दिक चोटिल हो गए थे जिसके चलते उन्हें वर्ल्डकप से बाहर होना पड़ा था।  

टेस्ट क्रिकेट–

हार्दिक के टेस्ट क्रिकेट करियर की बात की जाए तो हार्दिक का टेस्ट करियर ज्यादा लम्बा और कुछ खास नहीं रहा। 2017 में श्रीलंका के खिलाफ हार्दिक ने अपना टेस्ट डेब्यू किया इस दौरान हार्दिक का प्रदर्शन काफी शानदार रहा।  वही हैरानी की बात यह रही की हार्दिक ने अपने करियर का आखिरी टेस्ट 2018 में खेला।  लगभग एक साल के अंदर हार्दिक पंड्या का टेस्ट करियर खत्म हो गया। अपनी ख़राब फिटनेस से चलते हार्दिक टेस्ट क्रिकेट में कुछ  खास प्रदर्शन नहीं कर सके। 

बैटिंग–

बॉलिंग–

हार्दिक पांड्या पसंद और नापसंद (Hardik Pandya’s Likes and Dislikes):

हार्दिक पांड्या को प्राप्त अवॉर्ड (Hardik Pandya’s Awards):

हार्दिक पांड्या की शादी (Hardik Pandya’s Marriage):

हार्दिक पंड्या की लव लाइफ की बात की जाए तो वैसे हार्दिक का नाम कई हसीनाओ के साथ जुड़ चूका है। लेकिन हार्दिक का दिल सिर्फ  नताशा स्टैनकोविक के लिए धड़कता है।  नताशा स्टैनकोविक एक सर्बियाई मॉडल और एक्ट्रेस है।  हार्दिक और नताशा की मुलाकात एक नाईट क्लब में हुई थी।  नताशा की खूबसूरती को देखकर हार्दिक उनके प्यार में पागल हो गए थे। उस नाईट क्लब में हार्दिक और नताशा काफी अच्छे दोस्त बन गए। कुछ वक्त बात नताशा और हार्दिक की डेटिंग की खबरे काफी ज्यादा चर्चा में आ गयी।  2020 लॉकडाउन के दौरान नताश और हार्दिक ने एक दूसरे के साथ सात फेरे लिए।  

हार्दिक पांड्या अफेयर्स (Hardik Pandya’s Affairs):

जैसे की हमने आपको बताया की नताशा से शादी करने से पहले हार्दिक का नाम कई खूबसूरत हसीनाओ के साथ जुड़ चूका है।  हार्दिक की गर्लफ्रेंड की लिस्ट काफी लम्बी है , तो चलिए आपको रूबरू करवाते हार्दिक पंड्या की गर्लफ्रेंडस से।  

  • लिशा शर्मा– कोलकाता की मॉडल लिशा शर्मा  के साथ हार्दिक का नाम कई बार जोड़ा जा चूका है। सोशल मीडिया पर इस नाम को लेकर काफी चर्चा थी।  
  • ईशा गुप्ता– बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस ईशा गुप्ता के साथ हार्दिक का नाम काफी चर्चा में रहा। कई मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो हार्दिक और ईशा शादी तक करने वाले थे। लेकिन किस वजह से यह रिश्ता बिच में ही टूट गया।  
  • एली अवराम– बॉलीवुड एक्ट्रेस एली अवराम के साथ हार्दिक का नाम काफी चर्चा में रहा।  कई पार्टीस में एली अवराम और हार्दिक एक साथ नज़र तक आये लेकिन यह रिश्ता लम्बा नहीं चल सका।  
  • परिणीति चोपड़ा– इस लिस्ट में परिणीति चोपड़ा का नाम जानकर आप काफी हैरान हो सकते है। लेकिन कुछ अपनी शादी के कुछ साल पहले तक हार्दिक और परिणीति एक दूसरे को डेट कर रहे थे।  
  • उर्वशी रौतेला– उर्वशी का नाम तो काफी लोगो के साथ जोड़ा ज्यादा रहा। लेकिन आपको बता दे की हार्दिक और उर्वशी भी एक दूसरे को डेट कर चुके है। हालांकि यह रिश्ता ज्यादा लम्बा नहीं चल सका।  

हार्दिक पंड्या की नेटवर्थ (Hardik Pandya’s Networth):

हार्दिक पंड्या ने अपने बचपन में काफी ज्यादा गरीबी देखी है।  अपनी गरीबी के चलते हार्दिक को काफी ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ा था।  लेकिन आज अपने खेल के चलते हार्दिक ने काफी पैसा कमाया है।  कई मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो हार्दिक की टोटल नेटवर्थ 100cr रुपयों के आस-पास है।  हार्दिक को आईपीएल खेलने के 15cr सालाना मिलते है वही BCCI के साथ अनुबंध के चलते उनकी काफी अच्छी कमाई होती है।  वही कई बड़े ब्रांड्स के साथ हार्दिक का नाम जुड़ा है और हार्दिक  हर एक ब्रांड से करोड़ो की फीस चार्ज करते है जिसके चलते उनकी जबरदस्त कमाई होगी है।  

हार्दिक पांड्या ब्रांड एंडोर्समेंट लिस्ट (Hardik Pandya Brand Endorsements):

  • Boat  
  • Oppo
  • Dream11
  • Monster Energy
  • Hala Play
  • Gulf Oil 
  • Zaggle
  • Sin Denim
  • Star Sports
  • Gillette

हार्दिक पांड्या कार कलेक्शन (Hardik Pandya Car Collection):

  • Lamborghini Huracan Evo 
  • Mercedes G-wagon 
  • Rolls Royce 
  • Audi A6 
  • Jeep Compass 
  • Range Rover Vogue 

हार्दिक पांड्या घड़ी कलेक्शन (Hardik Pandya’s Watch Collection):

  • Patek Philippe Nautilus Platinum 5711
  • Rolex Daytona Stainless Steel 
  • Richard Mille RM 11-03 watch 
  • Patek Philippe Nautilus Chronograph

हार्दिक पांड्या से जुड़े विवाद (Hardik Pandya’s Controversy):

हार्दिक पांड्या का नाम काफी ज्यादा विवादों से जुड़ा रहा है। अपने छोटे से करियर में हार्दिक का नाम कई बड़े विवादों से जुड़ चूका है।  तो चलिए आज हम आपको बताते है हार्दिक पंड्या से जुड़े कुछ जबरदस्त विवाद।  

  • नस्लवाद के आरोप– एक मैच के दौरान हार्दिक  नस्लवादी टिप्पणी के चलते विवादों में आ गए थे।  अपनी इस टिप्पणी के चलते हार्दिक पर प्रतिबंधित लगाया गया था।  
  • कॉफी विद करण– करण जौहर के इस शो में जाकर हार्दिक ने काफी खुलकर बात की जिसके चलते उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।   महिलाओं को लेकर कुछ विवादास्पद लैंगिक टिप्पणी को लेकर उन्हें काफी ट्रोल किया गया और उन्हें बीसीसीआई द्वारा निलंबित कर दिया गया।  

हार्दिक पांड्या के बारे में रोचक तथ्य (Interesting Facts About Hardik Pandya):

  • ODI क्रिकेट में अपने ही मैच मे प्लेयर ऑफ़ मैच जीतने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी।  
  • ODI क्रिकेट में 1000 रन और 50 विकेट लेने वाले भारत के सबसे तेज़ आल राउंडर।  
  • क्या आपको पता है हार्दिक पंड्या 9वीं कक्षा में फेल हो गए थे। जिसके चलते हार्दिक ने दुबारा स्कूल ज्वाइन नहीं किया।  
  • अपने शुरुआती करियर में हार्दिक एक लेग स्पिनर के तौर पर खेला करते थे।  
  • अपना खर्चा चलाने के लिए हार्दिक अपने गांव में क्रिकेट खेला करते थे जहा उन्हें 400 रुपये मिला करते थे।  
  • नताशा से शादी करने से पहले हार्दिक पंडया कई खूबसूरत हसीनाओ को डेट कर चुके है।  
  • हार्दिक पंड्या को MI की टीम ने सिर्फ 10 लाख देकर अपने खेलमे में शामिल किया था।  

हेलो दोस्तों मेरा नाम निखिल है और में मीडिया जगत में अपने लेख के जरिये बदलाव लाने आया हूँ। जैसा की आप सभी को पता है हर एक शब्द की अपनी एक ताकत होती है जो किसी के विचारो में बदलाव ला सकती है। आशा करता हूँ आपको मेरे लेख पसंद आएंगे और आपको इन लेख की मदद से कुछ नया सिखने को मिलेगा।

Leave A Reply
© 2019 – 2024 Fantasy Khiladi All Rights Reserved.