Ravi Bishnoi Biography in Hindi: भारतीय टीम के एक ऐसे खिलाडी है जिसने अपने खेल से हर किसी के दिल में अपनी एक खास जगह बनाई है। घरेलू क्रिकेट के लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट तक रवि बिश्नोई ने अपनी शानदार गेंदबाज़ी से हर किसी को काफी ज्यादा प्रभावित किया है।  रवि बिश्नोई ने काफी कम वक्त में ही विश्व क्रिकेट में अपनी एक अलग पहचान बनाई है और अपनी लेग ब्रेक स्पिन गेंदबाजी से कई बल्लेबाजों को अपने इशारो पर नचाया है।  इस लेख में हम रवि बिश्नोई की जीवनी के हर पहलू को विस्तार से जानेंगे, जिसमें शामिल हैं उनकी नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, उम्र, परिवारिक जीवन, और उनसे जुड़े कुछ रोचक तथ्य। पढ़िए ‘Ravi Bishnoi Biography in Hindi‘ का यह अनूठा आलेख और जानिए इस क्रिकेटर के जीवन की गहराईयां।

Ravi Bishnoi Biography in Hindi और पारिवारिक जानकारी:

रवि बिश्नोई का जन्म और परिवार (Ravi Bishnoi Birth and Family): 

Ravi Bishnoi with his Mother

रवि बिश्नोई का जन्म 5 सितम्बर 2000 को राजस्थान के जोधपुर जिले के बिरामी गांव में हुआ। रवि बिश्नोई एक बहुत ही सामान्य परिवार से आते है। रवि के पिता का नाम मांगीलाल बिश्नोई है जो एक सहकारी टीचर है और उनकी माता का नाम शिवरी बिश्नोई है जो एक गृहणी हैं। रवि अपने परिवार में सबसे छोटे है यही वजह ही की उन्हें परिवार में प्यार भी सबसे ज्यादा मिलता है। अपने परिवार में रवि सभी के लाडले है।

रवि बिश्नोई का लुक (Ravi Bishnoi Looks):

Ravi Bishnoi Look's

रवि बिश्नोई की शिक्षा (Ravi Bishnoi’s Education):

रवि बिश्नोई की शिक्षा की बात की जाए तो रवि ने अपनी प्रांरभिक शिक्षा जोधपुर के महावीर पब्लिक स्कूल से प्राप्त की है। रवि को पढ़ने में बचपन से ही रूचि नहीं थी यही वजह है की वह सिर्फ 10वी कक्षा तक ही पढाई कर सके।  

रवि बिश्नोई का शुरुआती करियर:

रवि बिश्नोई को क्रिकेट खेलना बचपन से ही काफी ज्यादा पसंद था। रवि बचपन में अपने बड़े भाई और दोस्तों के साथ दिन भर क्रिकेट खेला करते थे। जोधपुर में जहा रवि बिश्नोई रहा करते थे उस जगह किसी भी तरह की क्रिकेट अकादमी नहीं हुआ करती थी।  जिसके चलते रवि को काफी ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ा था। अपने भाई की परेशानी को देखते हुए।  रवि बिश्नोई के बड़े भाई अशोक बिश्नोई ने 2013 में अपने दोस्तों के साथ मिलकर  “स्पार्टन्स क्रिकेट अकादमी” नाम से एक क्रिकेट अकादमी की शुरुआत की।  

अपने भाई की स्पार्टन्स क्रिकेट एकेडमी में रवि ने काफी ज्यादा मेहनत की। अपने शुरुआती दिनों में रवि एक तेज़ गेंदबाज़ के रूप में खेला करते थे।  लेकिन अपने कोच प्रद्योत सिंह की सलाह पर रवि ने स्पिन गेंदबाज़ी करना शुरू कर दिया । अपने शहर के आस पास की कई लीग में रवि को खेलने का मौका मिला जिनमे उन्होंने काफी शानदार प्रदर्शन किया।  

2018 में राज्य संघ द्वारा आयोजित टूनामेंट में रवि ने 5 मैचों में 15 विकेट लेकर हर किसी का दिल जीत लिया। वही  नेशनल बोर्ड के द्वारा आयोजित टेस्ट के दौरान रवि ने पांच विकेट लिए और एक शतक बनाया। लगातार शानदार प्रदर्शन के चलते रवि को अंडर 19 वर्ल्डकप वर्ल्डकप में खेलने का मौका मिला। 2020 अंडर 19 वर्ल्ड कप  में रवि का खेल काफी शानदार रहा था।  वर्ल्डकप में शानदार प्रदर्शन के चलते रवि काफी ज्यादा खबरों में आ गए।  

रवि बिश्नोई का घरेलू क्रिकेट करियर (Ravi Bishnoi’s Domestic Career):

Ravi Bishnoi Domestic Career

 2018-19  में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में तमिलनाडु के खिलाफ रवि बिश्नोई को खेलने का मौका मिला। इस मैच में रवि ने अपने शानदार प्रदर्शन से हर किसी का ध्यान अपनी और खींचा।  लगातार शानदार प्रदर्शन के चलते रवि को 2019 के अंत में रणजी ट्रॉफी के लिए चुना गया।  हालांकि इस दौरान रवि का प्रदर्शन काफी सामान्य रहा।  रवि बिश्नोई के करियर में टर्निंग प्वाइंट तब आया जब वह 2019 बीसीसीआई वीनू मांकड़ ट्रॉफी में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करते हुए उन्होंने 7 मैचों में 17 विकेट प्राप्त किये।  इन मैचों में शानदार प्रदर्शन के चलते उन्हें भारत की तरफ से 2020 अंडर-19 वर्ल्डकप खेलने का मौका मिला था जिसमे रवि का प्रदर्शन काफी शानदार रहा था।  

रवि बिश्नोई का आईपीएल करियर (Ravi Bishnoi IPL Career):

Ravi Bishnoi IPL Career

आईपीएल 2020 ऑक्शन में किंग्स इलेवन पंजाब ने रवि बिश्नोई को 2 करोड़ रूपये खर्च कर के अपने खेमे में शामिल कर लिया था।  पंजाब के लिए रवि बिश्नोई ने काफी शानदार खेल दिखाया है।  पंजाब के लिए रवि बिश्नोई लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे थे और इसी प्रदर्शन के चलते टीम इंडिया में उन्होंने अपनी जगह बनाई।  

2022 मेगा ऑक्शन में रवि बिश्नोई को 4 करोड़ देकर लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम ने उन्हें अपने खेमे में शामिल कर लिया।  लखनऊ सुपरजायंट्स टीम का रवि बिश्नोई अभी भी हिस्सा है और अपने शानदार खेल से अपनी टीम को कई मुकाबले जिताये है।  

रवि बिश्नोई का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर (Ravi Bishnoi‘s International Cricket Career):

Ravi Bishnoi International Career

वनडे क्रिकेट–

रवि बिश्नोई के ODI करियर की शुरुआत 6 अक्टूबर 2022 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुई। उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ ODI मुकाबला में खेलने का मौका मिला इस मुकाबले में रवि का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। इस मैच में रवि ने 8 ओवर में 69 रन लुटाये जिसके चलते उन्हें अभी तक ODI क्रिकेट में दुबारा खलने का मौका नहीं मिल सका।  

टी20 क्रिकेट– 

रवि बिश्नोई के टी20i करियर की बात की जाए तो रवि का टी20i करियर काफी शानदार रहा है।  रवि ने अब तक 19 टी20i मुकाबले खले है जिसमे उन्हें 31 विकेट प्राप्त हुए है। रवि बिश्नोई का आईपीएल डेब्यू वेस्टइंडीज़ के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन में Feb 16, 2022 को हुआ था। वही रवि मौजूदा भारतीय टी20i टीम का अहम् हिस्सा है।

बॉलिंग–
बैंटिंग–

रवि बिश्नोई को प्राप्त अवॉर्ड (Ravi Bishnoi’s Awards):

रवि बिश्नोई की पसंद और नापसंद (Ravi Bishnoi’s Likes and Dislikes):

पसंदीदा बल्लेबाजविराट कोहली
पसंदीदा गेंदबाजशेन बॉर्न, अनील कुंबले

रवि बिश्नोई का कार कलेक्शन (Ravi Bishnoi Car Collection):

रवि बिश्नोई ने कम उम्र में ही काफी ज्यादा पैसा कमाया है। लेकिन फिर भी रवि बिश्नोई जमीन जुड़े इंसानो में से एक है।  यही वजह है की रवि बिश्नोई गाड़ियों जैसी चीज़ो पर ज्यादा पैसा खर्च नहीं करते है। रवि बिश्नोई के पास सिर्फ एक ही गाड़ी है जो की है महिंद्रा स्कॉर्पियो ।  

रवि बिश्नोई से जुड़े विवाद (Ravi Bishnoi Controversies): 

रवि बिश्नोई से जुड़े विवाद की बात की जाए तो आईसीसी U19 क्रिकेट विश्व कप 2020 के फाइनल मैच के दौरान जब बांग्लादेश की टीम ने भारत को हरा दिया था उसके बाद बांग्लादेशी खिलाड़ियों ने भारत के खिलाड़ियों के साथ काफी बुरा व्यवहार किया जिसके चलते भारत और बांग्लादेशी खिलाड़ियों के बिच जबरदस्त झड़प देखने को मिली थी।  मैच के दौरान अपनी झड़प के चलते ICC ने उनपर प्रतिबंध लगा दिया था।  

रवि बिश्नोई की नेटवर्थ (Ravi Bishnoi’s Net Worth):

रवि बिश्नोई को क्रिकेट की दुनिया में काफी जल्दी ही कामयाबी हासिल हो गयी थी। इसी के चलते उन्होंने काफी कम उम्र में काफी ज्यादा पैसा कमाया है। कई मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो रवि बिश्नोई की कुल संपत्ति लगभग 14 करोड़ रुपये के आस-पास है।  रवि को भारतीय टीम के एक लिए टी20i मुकाबले खेलने के लिए 3 लाख रुपये मिलते है।  वही आईपीएल से रवि सालाना 4 करोड़ रुपये कमाते है।  

रवि बिश्नोई के बारे में कुछ रोचक तथ्य (Interesting Facts About Ravi Bishnoi):

  • रवि बिश्नोईऑस्ट्रेलियाई महान स्पिन गेंदबाज शेनवार्न को अपना आदर्श मानते है और उन्ही की तरह गेंदबाज़ी करना चाहते है।  
  • अपनी पहली आईपीएल ऑक्शन में रवि बिश्नोई 2 करोड़ में सोल्ड हुए थे।  
  • रवि बिश्नोई ने अपनी पढाई को बिच में ही छोड़ राजस्थान रॉयल्स की टीम के लिए नेट गेंदबाज़ बन गए।  
  • रवि बिश्नोई ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत एक तेज़ गेंदबाज़ के रूप में की थी।  

हेलो दोस्तों मेरा नाम निखिल है और में मीडिया जगत में अपने लेख के जरिये बदलाव लाने आया हूँ। जैसा की आप सभी को पता है हर एक शब्द की अपनी एक ताकत होती है जो किसी के विचारो में बदलाव ला सकती है। आशा करता हूँ आपको मेरे लेख पसंद आएंगे और आपको इन लेख की मदद से कुछ नया सिखने को मिलेगा।

Leave A Reply
© 2019 – 2024 Fantasy Khiladi All Rights Reserved.