Kumar Kushagra Biography in hindi : आईपीएल एक ऐसा मंच है जहा कई युवा खिलाड़ियों को अपना टेलेंट दिखाने का मौका मिला है। आईपीएल ने कई युवा खिलाड़ियों को रातो रात सुपरस्टार बनाया है।  वही कई खिलाड़ियों ने आईपीएल में अपने शानदार प्रदर्शन के चलते भारतीय टीम में जगह बनाई है।  भारत का हर युवा खिलाड़ी जिसे भी क्रिकेट खेलना पसंद है वह अपने करियर में एक बार आईपीएल जरूर खेलना चाहता है। इसी कड़ी में हाल ही में आईपीएल 2024 के लिए ऑक्शन किया गया। इस ऑक्शन के दौरान भारत के कई युवा खिलाड़ियों पर जमकर पैसो की बारिश हुई। उन्ही में से एक युवा खिलाड़ी का नाम है कुमार कुशाग्र। इस लेख में हम कुमार कुशाग्र की जीवनी के हर पहलू को विस्तार से जानेंगे, जिसमें शामिल हैं उनकी नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, उम्र, परिवारिक जीवन, और उनसे जुड़े कुछ रोचक तथ्य। पढ़िए ‘Kumar Kushagra Biography in Hindi‘ का यह अनूठा आलेख और जानिए इस अनुठे क्रिकेटर के जीवन की गहराईयां।

Kumar Kushagra Biography in Hindi और पारिवारिक जानकारी:

कुमार कुशाग्र का जन्म और फैमिली (Kumar Kushagra Birth and Family): 

kumar kushagra with his family

कुमार कुशाग्र का जन्म का जन्म 23 अक्टूबर 2004 को झारखंड के बोकारो शहर में हुआ था। कुमार कुशाग्र के पिता का नाम  शशिकांत कुशाग्र है जो वाणिज्य सहायक आयुक्त के पद से रिटायर हैं।  वही उनकी माता का नाम पुष्पा देवी है। कुमार कुशाग्र की दो छोटी बहनें है जिनका नाम सारा और कलश हैं। कुमार कुशाग्र एक बहुत ही साधारण परिवार से आते है। 

इन महान खिलाड़ियों की बायोग्राफी भी पढ़ेMS Dhoni , अजिंक्य मधुकर , उमरान मलिक

कुमार कुशाग्र का लुक (Kumar Kushagra‘s Looks):

kumar kushagra's Look

कुमार कुशाग्र की शिक्षा (Kumar Kushagra Education):

कुमार कुशाग्र की एजुकेशन की बात की जाए तो कुमार कुशाग्र ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा बोकारो के एक निजी स्कूल से प्राप्त की। अपने स्कूल के दिनों से ही कुमार कुशाग्र क्रिकेट खेला करते थे। फिलहाल कुमार कुशाग्र की एजुकेशन को लेकर ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है।  

कुमार कुशाग्र की प्रारंभिक जीवन (Kumar Kushagra Early Life):

कुमार कुशाग्र के प्रारंभिक जीवन की बात की जाए कुमार कुशाग्र के पिता ने उन्हें क्रिकेट खेलना सिखाया। कुमार कुशाग्र जब 5 साल के थे तब से उन्हें उनके पिता ने खुद से प्रशिक्षण देना शुरू कर दिया था। वही कुछ सालो बाद रांची में एक क्रिकेट अकादमी में कुमार ने दाखिला लिया जहा उन्होंने प्रोफेशनल क्रिकेट की ट्रेनिंग ली।  काफी कम उम्र में कुमार कुशाग्र ने प्रोफेशनल क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। 2019 में कुशाग्र को वीनू मांकड़ ट्रॉफी में खेलने का मौका मिला।  इस टूनामेंट में कुमार कुशाग्र का प्रदर्शन काफी ज्यादा शानदार रहा। इस टूनामेंट में उन्होंने 7 मैचों में सबसे ज्यादा 535 रन बनाए। 

क्रिकेट के उत्कर्ष खिलाड़ियों की बायोग्राफी : Rinku Singh , Ravi Bishnoi, Mukesh Kumar

कुमार कुशाग्र का घरेलू क्रिकेट करियर (Kumar Kushagra Domestic Cricket Career):

Kumar Kushagra's Domestic Cricket Career

कुमार कुशाग्र के घरेलू क्रिकेट करियर की बात की जाए तो 2020-21 विजय हजारे ट्रॉफी में उन्हें झारखंड की तरफ से खेलने का मौका मिला। वही कुशाग्र ने 20 फरवरी 2021 को मध्यप्रदेश के खिलाफ अपना पहला लिस्ट ए मुकाबला खेला था। हालंकि इस मैच में कुशाग्र का प्रदर्शन काफी साधारण रहा था।  वही  04 नवंबर 2021 को कुमार कुशाग्र को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलने का मौका मिला।  हालांकि इस मैच में कुशाग्र कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके थे।  

कुशाग्र के फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर की बात की जाए तो कुशाग्र ने दिल्ली के खिलाफ अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर की शुरुआत की।  इस टूनामेंट के प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में कुशाग्र ने दोहरा शतक जड़कर हर किसी का दिल जीत लिया। वही 2023 देवधर ट्रॉफी के दौरान कुमार कुशाग्र का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा। इस दौरान उन्होंने काफी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और अपने खेल से हर किसी का ध्यान खींचा। अपने इसी शानदार प्रदर्शन के चलते उन्हें आईपीएल के लिए चयनित किया गया।  

कुमार कुशाग्र का आईपीएल करियर (Kumar Kushagra IPL Career):

कुमार कुशाग्र के आईपीएल करियर की बात की जाए तो घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद कुमार कुशाग्र को आईपीएल में खेलने का मौका मिलने वाला है। आईपीएल ऑक्शन 2024 के दौरान जैसे ही कुमार कुशाग्र का नाम ऑक्शन टेबल पर आया वैसे ही कई टीमों ने उन पर जमकर बोली लगाना शुरू कर दिया। CSK , GT और DC की टीम ने उनपर जमकर बोली लगाई। लम्बी बोली के बाद दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने कुमार कुशाग्र को 7.2cr में अपने खेमे में शामिल किया।  कुमार कुशाग्र अब आपको दिल्ली की टीम से खेलते हुए नज़र आने वाले है।  

कुमार कुशाग्र का ओवरऑल क्रिकेट करियर (Kumar Kushagra’s Career Summary):

कुमार कुशाग्र की गर्लफ्रेंड (Kumar Kushagra Girlfriend):

कुमार कुशाग्र जब से ऑक्शन में आए है उस के बाद से ही उनका नाम कई खूबसूरत हसीनाओ के साथ जोड़ा जा रहा है। हालांकि इन बातो में किसी भीं तरह की कोई सच्चाई नहीं है।  कुमार कुशाग्र फिलहाल सिंगल है और सिर्फ अपने खेलपर ध्यान दे रहे है।  

इन दिग्गज खिलाड़ियों की बायोग्राफी भी पढ़े : Virat Kohli , Daryl Mitchell , FinnAllen

कुमार कुशाग्र की नेटवर्थ (Kumar Kushagra Net Worth):

कुमार कुशाग्र काफी साधारण परिवार से आते है। उन्होंने अपने शुरुआती वक्त में काफी परेशानियों का सामना किया है। कुमार कुशाग्र की नेटवर्थ की अगर बात की जाए तो 2024 के अनुसार कुमार कुशाग्र की नेटवर्थ लगभग 7cr के आस-पास बताई जा रही है।  वही आने वाले वक्त में कुमार कुशाग्र की नेटवर्थ काफी ज्यादा बढ़ने वाली है।  

कुमार कुशाग्र के बारे में कुछ रोचक तथ्य (Interesting Facts About Kumar Kushagra):

  • रणजी ट्रॉफी 2022-23 में  कुमार कुशाग्र ने झारखंड के लिए सबसे अधिक रन बनाए।  
  • प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 250 या इससे अधिक रन की पारी खेलने वाले कुमार कुशाग्र सबसे युवा बल्लेबाज है।  
  • कुमार कुशाग्र के पिता ने ही उन्हें शुरुआती क्रिकेट ट्रेनिंग दी थी। 
  • कुमार कुशाग्र को दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने  7.2 करोड़ रुपये में अपने खेमे में शामिल किया था।  
  • 17 साल की उम्र में कुमार कुशाग्र ने अपने लिस्ट ए करियर की शुरुआत की थी।  

हेलो दोस्तों मेरा नाम निखिल है और में मीडिया जगत में अपने लेख के जरिये बदलाव लाने आया हूँ। जैसा की आप सभी को पता है हर एक शब्द की अपनी एक ताकत होती है जो किसी के विचारो में बदलाव ला सकती है। आशा करता हूँ आपको मेरे लेख पसंद आएंगे और आपको इन लेख की मदद से कुछ नया सिखने को मिलेगा।

Leave A Reply
© 2019 – 2024 Fantasy Khiladi All Rights Reserved.