Finn Allen Biography : न्यूजीलैंड क्रिकेट में इन दिनों एक नाम काफी ज्यादा चर्चा में है और वो नाम है Finn Allen का।  Finn Allen ने काफी कम वक्त में अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से हर किसी का ध्यान खींचा है।  जिस तरह की बल्लेबाजी Finn Allen करते है उसको देखकर आप समझ सकते है की आज के वक्त में विश्व क्रिकेट किस मोड़पर पहुंच गयी है।  तो चलिए दोस्तों आज हम आपको न्यूजीलैंड टीम के इस ताबड़तोड़ बल्लेबाज के जीवन के सफर से रूबरू करवाते है।  इस लेख में हम फिन एलन की जीवनी के हर पहलू को विस्तार से जानेंगे, जिसमें शामिल हैं उनकी नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, उम्र, परिवारिक जीवन, और उनसे जुड़े कुछ रोचक तथ्य। पढ़िए ‘Finn Allen Biography in Hindi’ का यह अनूठा आलेख और जानिए इस क्रिकेटर के जीवन की गहराईयां।

Finn Allen Biography in Hindi और पारिवारिक जानकारी:

फिन एलन का जन्म और परिवार (Finn Allen Birth and Family): 

Finn Allen Biography in Hindi And Family

Finn Allen का जन्म  22 अप्रैल 1999 को न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में हुआ। फिन के पिता का नाम  डैरेन एलन है और उनकी मां का नाम लीन एलन है।  फिन को बचपन से ही क्रिकेट खेलना काफी ज्यादा पसंद था यही वजह थी की फिन अपने भाई जॉर्ड एलन के साथ खूब क्रिकेट खेला करते थे।  

फिन एलन का लुक (Finn Allen’s Looks):

Finn Allen Look's

फिन एलन की शिक्षा (Finn Allen Education): 

फिन एलन की एजुकेशन की बात की जाए तो फिन ने ऑकलैंड के सेंट केंटिगर्न हाई स्कूल से अपनी स्कूलिंग पूरी की। वही उन्होंने सेंट केंटिगर्न कॉलेज अपनी स्नातक की डिग्री हासिल की।  अपने स्कूल और कॉलेज के दिनों में फिन काफी क्रिकेट खेला करते थे। फिन बचपन से ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी किया करते थे।  

फिन एलन का शुरुआती करियर (Finn Allen Early Career): 

Finn Allen Starting Career

फिन एलन के शुरुआत क्रिकेट करियर की बात की जाए तो फिन ने स्कूल क्रिकेट के बाद ऑकलैंड के बड़े टूनामेंट में खेलना शुरू कर दिया। अपने शानदार प्रदर्शन के चलते फिन को ऑकलैंड की अंडर-17 टीम में चुना गया था।  इस दौरान फिन का प्रदर्शन काफी शानदार रहा। अपने इसी शानदार प्रदर्शन के चतले उन्हें 2016 में न्यूजीलैंड की अंडर 19 से खेलने का मौका मिला।  वही 2018 में अंडर-19 विश्व कप में फिन का प्रदर्शन काफी शानदार रहा था और उन्होंने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से हर किसी का दिल जीता।

फिन एलन का घरेलू क्रिकेट करियर (Finn Allen Domestic Cricket Career): 

Finn Allen Domestic Cricket Career

फिन एलन के घरेलू क्रिकेट करियर की बात जी जाए तो 2016-17 में ऑकलैंड की टीम से उन्हें सुपर स्मैश में खेलने का मौका मिला। इस दौरान फिन का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा।  वही 2018 में द फोर्ड ट्रॉफी में फिन को खेलने का मौका मिला। वही 2018 में प्लंकेट शील्ड ट्रॉफी में फिन ने डेब्यू किया। अपने पहले फर्स्ट क्लास मैच में फिन कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके लेकिन धीरे-धीरे फिन के प्रदर्शन में काफी ज्यादा बदलाव देखने को मिले। अपने इसी शानदार प्रदर्शन के चलते उन्हें न्यूजीलैंड XI के लिए खेलने का मौका मिला।  इस दौरान फिन का प्रदर्शन काफी शानदार रहा जिसके चलते उन्हें न्यूजीलैंड टीम के लिए खेलने का मौका मिला।  

फिन एलन का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर (Finn Allen International Cricket Career): 

Finn Allen International Cricket Career

ODI करियर – 

घरेलू क्रिकेट में शानदर प्रदर्शन के चलते 2022 में Finn Allen को आयरलैंड के खिलाफ अपना ODI डेब्यू करने का मौका मिला था। हालांकि इस मैच में फिन कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके थे।  फिन का ODI करियर अभी तक कुछ अच्छा नहीं गुजरा है।  उन्होंने अभी तक 22 ODI मैच खेले है जिसमे 27 के साधारण औसत से 582 रन ही बनाए है। सभी को उम्मीद है की आने वाले कुछ सालो में फिन ODI क्रिकेट में भी अपने नाम कई रिकॉर्ड दर्ज करेंगे। 

T20i करियर – 

घरेलू क्रिकेट में शानदर प्रदर्शन के चलते 2022 में Finn Allen को आयरलैंड के खिलाफ अपना ODI डेब्यू करने का मौका मिला था। हालांकि इस मैच में फिन कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके थे।  फिन का ODI करियर अभी तक कुछ अच्छा नहीं गुजरा है।  उन्होंने अभी तक 22 ODI मैच खेले है जिसमे 27 के साधारण औसत से 582 रन ही बनाए है। सभी को उम्मीद है की आने वाले कुछ सालो में फिन ODI क्रिकेट में भी अपने नाम कई रिकॉर्ड दर्ज करेंगे। 

फिन एलन का आईपीएल करियर (Finn Allen IPL Career): 

फिन एलन के आईपीएल करियर की बात की जाए तो 2022 आईपीएल में RCB की टीम ने जोशुआ फिलिप के रिप्लेसमेंट के रूप मे फिन को 80 लाख देकर अपने खेमे में शामिल किया था।  फिन लगातार 2 साल RCB का हिस्सा रहे लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। वही 2024 आईपीएल ऑक्शन के दौरान फिन अनसोल्ड रहे।  

फिन एलन की गर्लफ्रेंड (Finn Allen Girlfriend):

Finn Allen Love Life

फिन एलन की लव लाइफ की बात की जाए तो फिन एलन इन दिनों बेली फर्ग्यूसन को डेट कर रहे है।  आपको बता दे बेली एक विजुअल आर्टिस्ट है।  फिन एलन और बेली फर्ग्यूसन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है और अपनी रोमांटक तस्वीरें शेयर करते रहते है।  

फिन एलन की नेटवर्थ (Finn Allen Net Worth): 

फिन एलन की नेटवर्थ की बात की जाए तो कई मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो फिन की नेटवर्थ लगभग 1.5 मिलियन डॉलर यानी लगभग 12 करोड़ रुपयों के आस-पास है।  फिन कई लोकल टूनामेंट और घरेलू क्रिकेट खेलकर काफी पैसा कमाते है।  वही न्यूजीलैंड की तरफ से उन्हें काफी अच्छी मैच फीस भी मिलती है। इसी के साथ न्यूजीलैंड के कई बड़े ब्रांड्स का नाम भी फिन के साथ जुड़ा है।  ब्रांड एंडोर्समेंट की मदद से फिन काफी मोटी कमाई करते है।  

फिन एलन के बारे में कुछ रोचक तथ्य (Interesting Facts About Finn Allen): 

  • फिन एलन का पूरा नाम फिलनी ह्यूग एलन है।    
  • फिन ने 2017-18 अंडर-19 विश्व कप अपने पहले ही मैच में शतक जड़ दिया था।  
  • 2017-18 अंडर-19 विश्व कप फिन 338 रनों के साथ न्यूजीलैंड टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे।  
  • फिन कविन पीटरसन को अपना आदर्श मानते हैं और उनकी तरह बल्लेबाजी करना चाहते है।  
  • फिन दो साल RCB का हिस्सा रहे चुके है लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था।  

हेलो दोस्तों मेरा नाम निखिल है और में मीडिया जगत में अपने लेख के जरिये बदलाव लाने आया हूँ। जैसा की आप सभी को पता है हर एक शब्द की अपनी एक ताकत होती है जो किसी के विचारो में बदलाव ला सकती है। आशा करता हूँ आपको मेरे लेख पसंद आएंगे और आपको इन लेख की मदद से कुछ नया सिखने को मिलेगा।

Leave A Reply
© 2019 – 2024 Fantasy Khiladi All Rights Reserved.