दुबई: क्रिकेट का नाम सुनते ही हम सभी के कान खड़े हो जाते है और जब बात टी20 क्रिकेट की हो तो सोने पर सुहागा हो जाता है. हर किसी को इस 20 ऑवर के फॉर्मेट से प्यार है. फटाफट क्रिकेट ने हर किसी का दिल जीता है. आपके ब्लडप्रेशर को ऊपर – निचे करने वाला यह फॉर्मेट एक बार फिर आपकी धड़कने बढाने आ रहा है. ODI वर्ल्डकप के बाद टी20 वर्ल्डकप आपके दरवाजें पर दस्तक देने को तैयार है. तो चलिए आपको बताते है 2024 के धमाकेदार वर्ल्डकप के शेड्यूल के बारे में|
2024 के इस महीने में खेला जाएगा वर्ल्डकप
क्रिकेट जगत से कई रिपोर्ट्स सामने आ रही है उन रिपोर्ट्स के अनुसार 2024 का वर्ल्डकप जून के महीने में खेला जा सकता है. 4 जून से 30 के बिच वर्ल्डकप के मैच खेले जा सकते है. बताया जा रहा है इस बार 27 दिनों में 55 मुकाबले खेले जाने है. वही वेस्टइंडीज के साथ – साथ इस बार अमेरिका को भी वर्ल्डकप के मैचों की मेजबानी करने का मौका मिलेगा. कुल 10 वेन्यू पर इन मैचों का आयोजन कराया जाएगा. अमेरिका के न्यूयॉर्क, फ्लोरिडा और डलास को लेकर ICC एक्टिव है और इन वेन्यू पर ICC की पेनी नज़र है . इन वेन्यू पर बड़े मैचों को सेट करने की प्लानिंग चल रही है. यह पहली बार होगा जब USA क्रिकेट जगत का कोई बड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट होस्ट करेगा.
इस बार 20 टीमें करेगी वर्ल्डकप में शिरकत
टी20 वर्ल्डकप के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जहा 20 टीमें वर्ल्डकप का हिस्सा बनेगी. क्रिकेट के लिहाज से यह काफी कदम है दुनिया के कुछ ही देश क्रिकेट खेलते है यह उन सभी देशों के लिए एक अवसर होगा जो बड़े स्थर पर अपनी प्रतिभा दिखाना चाहते है. अब तक इस वर्ल्डकप के लिए भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, अफगानिस्तान, साउथ अफ्रीका,ऑस्ट्रेलिया ,इंग्लैंड, यूएसए, बंगलादेश, न्यूजीलैंड,वेस्टइंडीज और नीदरलैंड ने क्वालीफाई कर लिया है.
वेस्टइंडीज और यूएसए ने एक होस्ट के तोर पर वर्ल्डकप में क्वालीफाई किया है. वही भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, अफगानिस्तान, साउथ अफ्रीका,ऑस्ट्रेलिया ,इंग्लैंड, बंगलादेश, न्यूजीलैंड और नीदरलैंड ने आईसीसी रैंकिंग के लिहाज से क्वालीफाई किया है. वही बाकि टीमें क्वालीफायर खेलकर इस वर्ल्डकप का हिस्सा बनेगी.
इस बार होगा T20 फॉर्मेट में बदलाव
खबरों की माने तो इस बार टी20 वर्ल्डकप फॉर्मेट में कई बड़े बदलाव किये जाएंगे. जिस तरह पहले सुपर 12 खेला जाता था अब उसके उल्ट इस बार 5-5 टीमों को 4 ग्रुप्स में बांटा जाएगा जिसके बात जो भी 2 टीमें टॉप करेगी उन्हें अगले राउंड में भेजा जाएगा. क्वालीफाई 8 टीमों को एक बार फिर 4-4 के ग्रुप्स 2 ग्रुपों में बांटा जाएगा जिसके बात हर ग्रुप से टॉप 2 टीमें सेमीफाइनल में अपनी जगह बना पाएगी. जिसके चलते इस बार वर्ल्डकप काफी रोमांचक हो सकता है.
यह टीमें कर चुकी है क्वालीफाई
इंडिया, बांग्लादेश, अफ़ग़ानिस्तान, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, न्यूज़ीलैण्ड, श्रीलंका, साउथ अफ्रीका, नीदरलैंड ,वेस्ट इंडीज,यूएसए, आयरलैंड, पापुआ न्यू गिनी, स्कॉटलैंड और इंग्लैंड जैसी 15 टीमें अब तक इस वर्ल्डकप में एंट्री मार चुकी है वही 5 टीमों का इस लिस्ट में शामिल होना अभी बाकि है.
इन टीमों ने चोकाया
पापुआ न्यू गिनी एक ऐसी टीम है जिसने अभी तक सभी को चिकाया है. क्वालीफायर में जबरदस्त खेल दिखाकर उन्होंने वर्ल्डकप के लिए अपनी ताल ठोक दी है. वही अफगानिस्तान और नीदरलैंड ने 50 ऑवर वर्ल्डकप में बहुत जबरदस्त प्रदर्शन किया है जिसके चलते कई बड़ी टीमें उन्हें लेकर अभी से सचेत हो गयी है.
यह टीमें कर सकती है बड़ा उलटफेर
हर वर्ल्डकप में कुछ छोटी टीमें बड़ा उलटफेर जरुर करती है. 2024 के टी20 वर्ल्डकप में भी कई छोटी टीमें कुछ बड़ा कर सकती है. अफगानिस्तान, नीदरलैंड, जिम्बाब्वे*, UAE* , नेपाल* (* अभी क्वालीफाई नहीं किया है.)जैसी टीमों पर हर किसी की नज़र रहेगी. अब देखना होगा 2024 क्रिकेट वर्ल्डकप में हमे क्या कुछ नया और धमाकेदार देखने को मिलता है.