19, नवंबर 2023 को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ODI क्रिकेट वर्ल्डकप का फाइनल मुकाबला खेला जाना है। जिसकों लेकर हर कोई काफी ज्यादा उत्साहित नज़र आ रहा है। वही इस साल कई खिलाड़ियों ने अपने खेल से हर किसी को काफी ज्यादा प्रभावित किया है। जिसके चलते हर कोई यह जानना चाहता है की इस साल किस खिलाड़ी को ICC गोल्डन बैट से सम्मानित करती है। हर साल की तरह इस साल भी कई खिलाड़ी गोल्डन बैट जीतने की रेस में शामिल है। 

विश्व कप में ट्राफी के अलावा भी तरह के इनाम क्रिकेट प्लेयर को मिलते है। उन्ही में एक है गोल्डन बैट। गोल्डन बैट अवार्ड की शुरुआत 1975 विश्व कप से हुई थी। जिसके बाद इस परम्परा को लगातार लागू रखा गया।  जिस तरह फुटबॉल की दुनिया में गोल्डन शू दिया जाता है और हर खिलाड़ी के लिए वो सबसे बड़ा सम्मान होता है। उसी तरह क्रिकेट की दुनिया में गोल्डन बैट का महत्व है। 

अब तक इन खिलाड़ियों मिल चूका है गोल्डन बैट : –

1975 वर्ल्डकप में कई खिलाड़ियों ने अपने बल्ले का जौहर दिखाया था। इस वर्ल्डकप में न्यूजीलैंड के ग्लेंन टर्नर ने 333 रन बनाए थे। ग्लेंन टर्नर विश्व क्रिकेट के पहले खिलाड़ी है जिन्हें गोल्डन बैट से सम्मानित किया गया था। वही 2019 वर्ल्डकप में रोहित शर्मा को इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। रोहित ने 2019 वर्ल्डकप की 9 पारियों में 648 रन बनाए थे। जिसमे 5 शतक भी शामिल थे। 

Here’s the full list of ICC Golden Bat winners from 1975 to 2023।

Top Run scorerWorld CupRunsCountry
Glenn Turner1975333New Zealand
Gordon Greenidge1979253West Indies
David Gower1983384England
Graham Gooch1987471England
Martin Crowe1992456New Zealand
Sachin Tendulkar1996523India
Rahul Dravid1999461India
Sachin Tendulkar2003673India
Matthew Hayden2007659Australia
Tillakaratne Dilshan2011500Sri Lanka
Martin Guptill2015547New Zealand
Rohit Sharma2019648India
TBA2023TBATBA

इस साल इन खिलाड़ियों को मिल सकता है गोल्डन बैट : – 

इस साल विश्व कप में कई जबरदस्त खिलाड़ियों ने अपने खेल से काफी ज्यादा प्रभावित किया है। न्यूजीलैंड के रचिन रविन्द्र इस वर्ल्डकप के सबसे चर्चित खिलाड़ियों में से एक रहे। रचिन ने अपने खेल से सभी को प्रभावित किया और इस विश्व कप में 578 बना कर सभी को हैरान कर दिया। टॉप 10 बल्लेबाजो की सूची की बात की जाए तो इस लिस्ट में सिर्फ उन्ही टीम के खिलाड़ियों का नाम है जिन्होंने सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई थी। 

टॉप 10 बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल कई बल्लेबाजों की टीम अब वर्ल्डकप से बहार हो चुकी है। जिसके चलते गोल्डन बैट की रेस में सिर्फ कुछ ही खिलाड़ी बाकि रहे है। साउथ अफ्रीका टीम के क्विंटन डी कॉक इस पुरस्कार के सबसे बड़े दावेदारों में शामिल थे। 

S.No.PlayerTeamsRunsSRMatInnNOHSAvg
1Virat Kohli*IND7119010103117101
2Quinton de KockSA5941071010017459
3Rachin RavindraNZ57810610101123*64
4Daryl MitchellNZ552111109113469
5Rohit Sharma*IND5501241010013155
6David Warner*AUS5281071010016352
7Shreyas Iyer*IND52611310103128*75
8Rassie van der DussenSA448841010113349
9Mitchell Marsh*AUS426107991177*53
10Aiden MarkramSA4061101010110645

फाइनल मुकाबले के दौरान गोल्डन बैट के लिए भी कड़ा मुकाबला देखने को मिलने वाला है। भारत की तरफ से विराट कोहली, रोहित शर्मा और श्रेयस इस लिस्ट में शामिल है। वहीं कंगारू टीम की बात की जाए तो वार्नर और मार्श गोल्डन बैट की दौड़ में शामिल है। 

विराट कोहली 711 रनों के साथ इस लिस्ट में सबसे आगे है, वही रोहित 550 और वार्नर 528 रनों पर मोजूद है। अब देखना बहुत दिलचस्प रहेगा की इस वर्ल्डकप में किस खिलाड़ी को गोल्डन बैट के पुरस्कार से नवाज़ा जाता है। 

हेलो दोस्तों मेरा नाम निखिल है और में मीडिया जगत में अपने लेख के जरिये बदलाव लाने आया हूँ। जैसा की आप सभी को पता है हर एक शब्द की अपनी एक ताकत होती है जो किसी के विचारो में बदलाव ला सकती है। आशा करता हूँ आपको मेरे लेख पसंद आएंगे और आपको इन लेख की मदद से कुछ नया सिखने को मिलेगा।

Leave A Reply
© 2019 – 2024 Fantasy Khiladi All Rights Reserved.
Index