भारतीय क्रिकेट में अपने शानदार के चलते इन दिनों जितेश शर्मा काफी ज्यादा चर्चा में है। भारत के इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने हाल ही में अपने शानदार प्रदर्शन से हर किसी का दिल जीता है। हाल ही में हुई टी20i सीरीज में जिस तरह जितेश बल्लेबाजी कर रहे है उसको देखकर साफ नज़र आ रहा है की आने वाले टी20i वर्ल्डकप में जितेश शर्मा भारतीय टीम से खेलते हुए नज़र आने वाले है।  

22 अक्टूबर 1993 मे जन्मे जितेश का क्रिकेट करियर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है। अपने करियर में काफी लबे संघर्ष के बाद जितेश ने भारतीय टीम में जगह बनाई है। वही जितेश शर्मा के आईपीएल करियर की बात की जाए  तो 2023 आईपीएल में भी जितेश शर्मा का प्रदर्शन काफी शानदार रहा था। इस दौरान अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के चलते वह काफी ज्यादा चर्चा में रहे। 

Batting Career Summary

FormatMInnNORunsHSAvgBFSR504s6s
T20I8601003516.6766151.520114
IPL262435434925.86341159.2404433

Jitesh Sharma IPL 2024 Team & Price 

जितेश शर्मा को 2022 में पंजाब की टीम ने अपने खेमे शामिल किया। 2022 और 2023 में जितेश को पंजाब की तरफ से खेलने के कई मौके मिले। वही उन्होंने ने भी अपनी टीम के भरोसे को नहीं तोड़ा। पंजाब किंग्स से खेलते हुए अपनी कामयाबी के चलते उन्हें भारतीय टीम से खेलने का मौका है।वही जितेश शर्मा की फीस की बात की जाए तो 2022 आईपीएल ऑक्शन में उन्हें पंजाब की टीम ने 20 लाख रुपयों में अपने खेमे में शामिल किया है। वही उम्मीद लगाई जा रही है की 2024 आईपीएल के बाद जितेश की आईपीएल फीस में बड़ा बदलाव देखने को मिलने वाला है। 

YearTeamPrice
2022Punjab Kings₹ 20,00,000
2023Punjab Kings₹ 20,00,000
2024Punjab Kings₹ 20,00,000

Jitesh Sharma IPL Career Stats

जितेश के आईपीएल करियर को लेकर बात की जाए तो 2022 आईपीएल में CSK के खिलाफ जितेश ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की थी।  इस मैच में जितेश की पारी थोड़ी छोटी थी लेकिन ताबड़तोड़ थी। 2022 में जितेश को 12 मैचों में खेलने का मौका मिला जिसमे उन्होंने तेज़ 234 रन बनाए। वही 2023 आईपीएल में 14 मैचों में ताबड़तोड़ 309 रन बनाए है। जितेश डाउन आर्डर में बल्लेबाजी किया करते है और जिस नंबर पर जितेश बल्लेबाजी करते है वहा अच्छे औसत से ज्यादा तेज़ बल्लेबाज की जरुरत होती है और जितेश अपना यह किरदार बखूबी निभा रहे है।  

YearMatInnN.O.RunsHSAvg.S/R100504s6s
20231414130949*23.77156.06002221
2022121022344429.25163.64002212
All IPL2624354349*25.86159.24004433

Jitesh Sharma Last 10 IPL Innings 

जितेश शर्मा के पिछले कुछ आईपीएल की बात की जाए तो  जितेश ने काफी शानदार प्रदर्शन किया है। हालांकि अपनी आखिरी 10 आईपीएल पारियो में उन्होंने फिफ्टी तो नहीं मारी है लेकिन इस दौरान उन्होंने कई इंपैक्ट फुल पारिया जरूर खेली है। फिर चाहे वो RR के खिलाफ 28 गेंदों पर 44 रन की पारी हो या फिर मुंबई के खिलाफ 27 गेंदों पर 49 की दमदार पारी।  आज अपनी इंपैक्ट फुल पारियो के चलते जितेश को भारतीय टीम का टिकट मिला है और सभी को उम्मीद है की जितेश अपने इसी शानदार प्रदर्शन से भारत को वर्ल्डकप जितवाने में अहम् भूमिका निभाने वाले है।  

Match 66Vs Rajasthan44 (28)Himachal Pradesh Cricket Association Stadium, Dharamsala, India
Match 64Vs Delhi0 (3)Himachal Pradesh Cricket Association Stadium, Dharamsala, India
Match 59Vs Delhi5 (5)Arun Jaitley Stadium, Delhi, India
Match 53Vs Kolkata21 (18)Eden Gardens, Kolkata, India
Match 46Vs Mumbai49 (27)IS Bindra Cricket Stadium, Mohali, Chandigarh, India
Match 41Vs Chennai21 (10)M.A. Chidambaram Stadium, Chennai, India
Match 38Vs Lucknow24 (10)IS Bindra Cricket Stadium, Mohali, Chandigarh, India
Match 31Vs Mumbai25 (7)Wankhede Stadium, Mumbai, India
Match 27Vs Bangalore41 (27)IS Bindra Cricket Stadium, Mohali, Chandigarh, India
Match 21Vs Lucknow2 (4)Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium, Lucknow, India

हेलो दोस्तों मेरा नाम निखिल है और में मीडिया जगत में अपने लेख के जरिये बदलाव लाने आया हूँ। जैसा की आप सभी को पता है हर एक शब्द की अपनी एक ताकत होती है जो किसी के विचारो में बदलाव ला सकती है। आशा करता हूँ आपको मेरे लेख पसंद आएंगे और आपको इन लेख की मदद से कुछ नया सिखने को मिलेगा।

Leave A Reply
© 2019 – 2024 Fantasy Khiladi All Rights Reserved.
Index