Jitesh Sharma Biography in Hindi : भारतीय टीम में इन दिनों एक खिलाड़ी का नाम काफी ज्यादा चर्चा में है और वह नाम है जितेश शर्मा। घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के चलते खबरों में रहने वाले जितेश को इन दिनों भारतीय टीम से खेलने का मौका मिल रहा है और अपने खेल से जितेश ने हर किसी का दिल भी जीतना शुरू कर दिया है। तो चलिए आज हम आपको बताते है आखिर कैसा रहा भारत के इस उभरते सुपरस्टार का क्रिकेटर बनने का सफर। इस लेख में हम जितेश शर्मा की जीवनी के हर पहलू को विस्तार से जानेंगे, जिसमें शामिल हैं उनकी नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, उम्र, परिवारिक जीवन, और उनसे जुड़े कुछ रोचक तथ्य। पढ़िए ‘Jitesh Sharma Biography in Hindi‘ का यह अनूठा आलेख और जानिए इस शानदार क्रिकेटर के जीवन की गहराईयां।

Jitesh Sharma Biography in Hindi और पारिवारिक जानकारी:

जितेश शर्मा का पूरा नामजितेश मोहन शर्मा
जितेश शर्मा का उपनामजित्तू
जितेश शर्मा का डेट ऑफ बर्थ22 नवंबर 1993
जितेश शर्मा का जन्म स्थानअमरावती, महाराष्ट्र
जितेश शर्मा की उम्र30 साल
जितेश शर्मा का जर्सी नंबर99
जितेश शर्मा के पिता का नाममोहन शर्मा
Jitesh Sharma Father
जितेश शर्मा की माता का नामआशिमा शर्मा
Jitesh Sharma Mother
जितेश शर्मा के भाई का नामकर्णेश शर्मा
जितेश शर्मा की वैवाहिक स्थितिअविवाहित
जितेश शर्मा की गर्लफ्रेंड का नामज्ञात नहीं

जितेश शर्मा का जन्म और परिवार (Jitesh Sharma Birth and Family):

Jitesh Sharma Family

जितेश शर्मा का जन्म 22 नवंबर 1993 को महाराष्ट्र के अमरावती शहर में हुआ।  जितेश के पिता का नाम मोहन शर्मा है और  उनकी मां आशिम शर्मा है। जितेश एक  मध्यमवर्गीय परिवार से आते है। जितेश को बचपन से ही क्रिकेट खेलना काफी ज्यादा पसंद था यही वजह रही की उन्होंने कम उम्र में ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था।      

इन महान खिलाड़ियों की बायोग्राफी भी पढ़े : MS Dhoni , अजिंक्य मधुकर , उमरान मलिक

जितेश शर्मा का लुक (Jitesh Sharma Looks):

जितेश शर्मा का लुक (Jitesh Sharma Looks):

जितेश शर्मा की शिक्षा (Jitesh Sharma Education):

जितेश शर्मा की एजुकेशन की बात की जाए तो जितेश की प्रारंभिक शिक्षा अमरावती के एक निजी स्कूल में हुई।  अपने स्कूल के दिनों ने जितेश काफी शरारती  लड़के थे और हर कोई उनकी शरारतो से काफी ज्यादा परेशान रहता था। स्कूल टाइम में भी जितेश अक्सर खेलने चले जाते थे। यही वजह रही की जितेश ने अपनी पढाई से ज्यादा अपने खेल पर ध्यान दिया।        

जितेश शर्मा का प्रारंभिक जीवन:

जितेश शर्मा के प्रारंभिक जीवन की बात की जाए तो जितेश फुटबॉल और प्लास्टिक की गेंद से क्रिकेट खेला करते थे। जिस वक्त जितेश स्कूल में थे महाराष्ट्र सरकार ने यह नियम निकाला था की जो भी स्टूडेंट्स स्पोर्ट्स खेलते है उन्हें 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा चार फीसदी अंक एक्स्ट्रा मिलेंगे जिसके चलते जितेश ने स्पोर्ट्स खेलना शुरू कर दिया था। जितेश एक मध्यमवर्गीय परिवार से थे जिसके चलते उन्हें कई बार काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था।  

जितेश शर्मा का घरेलू क्रिकेट करियर (Jitesh Sharma’s Domestic Cricket Career): 

जितेश शर्मा का घरेलू क्रिकेट करियर (Jitesh Sharma’s Domestic Cricket Career): 

जितेश शर्मा के घरेलू क्रिकेट की बात की जाए तो 2012-13 में जितेश को कूच बिहार ट्रॉफी में खेलने का मौका मिला।  इस दौरान उन्हें विदर्भ की टीम से खेलने का मौका मिला। इस दौरान जितेश का प्रदर्शन काफी शानदार रहा।  इस टूनामेंट में जितेश ने 12 पारियों में दो शतक और एक अर्धशतक जड़ा। अपने शानदार प्रदर्शन के चलते उन्हे 2013-14 विजय हजारे ट्रॉफी में राजस्थान के खिलाफ लिस्ट ए क्रिकेट मे खेलने का मौका मिला।  हालांकि इस मैच में जितेश को बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिल सका।  

2015 रणजी ट्रॉफी मुकाबले में जितेश को ओडिशा के खिलाफ खेलने का मौका मिला।  इस मैच में जितेश का प्रदर्शन काफी सामान्य रहा। इस मैच के बाद जितेश की क्रिकेट को ब्रेक लग गए।  कुछ वक्त तक क्रिकेट से बाहर होने के बाद उन्होंने अपने खेल पर काफी ध्यान दिया।  जिसके चलते उन्हें एक बार फिर 2021-22 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में वापसी करने का मौका मिल।  इस सीरीज में जितेश का प्रदर्शन काफी शानदार रहा। अपने इस शानदार प्रदर्शन के चलते उन्हें आईपीएल में वापसी करने का मौका मिला। 

क्रिकेट के उत्कर्ष खिलाड़ियों की बायोग्राफी : Rinku Singh , Ravi Bishnoi, Dhruv Jurel

जितेश शर्मा का आईपीएल करियर (Jitesh Sharma’s IPL Career): 

जितेश शर्मा का आईपीएल करियर (Jitesh Sharma’s IPL Career): 

2016 आईपीएल ऑक्शन में MI की टीम ने 10 लाख देकर जितेश को अपनी टीम में शामिल कर लिया था।  लेकिन उन्हें MI की तरफ से एक भी मुकाबला खेलने का मौका नहीं मिल सका।  2022 आईपीएल ऑक्शन में पंजाब किंग्स की टीम ने 20 लाख रुपये खर्च कर के जितेश को अपनी टीम में शामिल कर लिया।  3 अप्रैल 2022 को जितेश ने CSK के खिलाफ अपना आईपीएल डेब्यू किया था।  2022 आईपीएल में पंजाब के लिए जितेश ने 12 मुकाबलों में 234 रन बनाए।  वही 2023 आईपीएल में जितेश ने 14 मुकाबलों में 309 रन बनाए। 

इन दिग्गज खिलाड़ियों की बायोग्राफी भी पढ़े : Virat Kohli , Daryl Mitchell , FinnAllen

जितेश शर्मा का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर (Jitesh Sharma International Cricket Career):

जितेश शर्मा का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर (Jitesh Sharma International Cricket Career):

जितेश शर्मा के अंतर्राष्ट्रीय करियर की बात की जाए तो अब तक जितेश को सिर्फ टी20i क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला है। 03 अक्टूबर 2023 को नेपाल के खिलाफ, पिंगफेंग कैंपस क्रिकेट फील्ड जितेश ने अपना टी20I डेब्यू किया था। इस से पहले श्रीलंका सीरीज के लिए जितेश का चयन हुआ था लेकिन इस वक्त उन्हें खेलने का मौका नहीं मिल सका था। एशियन गेम्स में भी जितेश को ज्यादा मौके नहीं मिल सके। जिसके चलते कंगारू टीम के खिलाफ जितेश का टी20i  सीरीज के लिए चयन हुआ और इस सीरीज के आखिर 2 मैचों में जितेश को खेलने का मौका मिला जिनमे उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा।  

अपने अच्छे प्रदर्शन के चलते जितेश का चयन साउथ अफ्रीका दौरे के लिए हो गया। हालांकि साउथ अफ्रीका सीरीज का पहला मैच बारिश के चलते रद्द हो गया और वही दूसरे मैच में जितेश कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके।  अब देखना होगा टीम इंडिया जितेश पर कितना विश्वास दिखती है और उन्हें अपनी काबिलियत दिखाने का कितना मौका देती है। 

इन चमकते सितारों की बायोग्राफी पढ़े : : Neeraj Chopra , Sania Mirza , Vaibhav Arora

जितेश शर्मा की नेटवर्थ (Jitesh Sharma’s Net Worth):

जितेश शर्मा मध्यमवर्गीय परिवार से आते है उन्होंने बचपन से ही काफी संघर्ष किया है। लेकिन क्रिकेट ने जितेश की जिंदगी को काफी बदला है। पिछले कुछ साल से जितेश काफी अच्छी कमाई करने लगे है।  कई मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो जितेश शर्मा की कुल संपत्ति लगभग 80 लाख रुपये के आस – पास है। जितेश आईपीएल से सालाना 20 लाख रुपये और BCCI की मैच फीस से अपनी कमाई करते है।  

जितेश शर्मा की गर्लफ्रेंड (Jitesh Sharma Girlfriend):

जितेश शर्मा की लव लाइफ की बात की जाए तो जितेश शर्मा फिलहाल सिंगल है और सिर्फ अपने खेल पर ही ध्यान दे रहे है।  जितेश के रिश्तो को लेकर फिलहाल किसी भी तरह का अपडेट नहीं है।  

जितेश शर्मा के बारे में कुछ रोचक तथ्य (Interesting Facts About Jitesh Sharma):

  • जितेश शर्मा को भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की बल्लेबाजी काफी ज्यादा पसंद है।  
  • जितेश ने 2023 में नेपाल के खिलाफ अपने टी20I करियर की शुरुआत की थी।  
  • जितेश बचपन में भारतीय सेना में शामिल होना चाहते थे। 
  • जितेश को बचपन से ही स्पोर्ट्स खेलना काफी ज्यादा पसंद था यही वजह थी वह स्कूल के दिनों में क्रिकेट और फुटबॉल खेला करते थे। 
  • 2016 आईपीएल में जितेश को MI की टीम ने अपने खेमे में शामिल किया था। लेकिन उन्हें MI से एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। 
  • 2016 में आईपीएल ऑक्शन में बिकने के बाद भी जितेश का आईपीएल डेब्यू 2022 में हुआ था।  
  • 2022 आईपीएल ऑक्शन में जितेश को पंजाब की टीम ने 20 लाख खर्च कर के अपने खेमे में शामिल कर लिया था।

हेलो दोस्तों मेरा नाम निखिल है और में मीडिया जगत में अपने लेख के जरिये बदलाव लाने आया हूँ। जैसा की आप सभी को पता है हर एक शब्द की अपनी एक ताकत होती है जो किसी के विचारो में बदलाव ला सकती है। आशा करता हूँ आपको मेरे लेख पसंद आएंगे और आपको इन लेख की मदद से कुछ नया सिखने को मिलेगा।

Leave A Reply
© 2019 – 2024 Fantasy Khiladi All Rights Reserved.