Mohammed Shami Biography : आज भारतीय क्रिकेट में मोहम्मद शमी का नाम काफी ज्यादा चर्चा में है। अपने जबरदस्त प्रदर्शन से शमी आज भारतीय क्रिकेट के सबसे बड़े सुपरस्टार बन चुके है।  जिस तरह से मोहम्मद शमी ने 2023 वर्ल्डकप के दौरान गेंदबाज़ी की है उसको देखकर हर कोई जोश से भर गया था।  मोहम्मद शमी ने अपनी आग उगलती गेंदबाज़ी से विरोधी गेंदबाज़ो की कमर तोड़ दी थी। यही वजह रही की उन्हें इस साल अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया गया।  इस लेख में हम मोहम्मद शमी की जीवनी के हर पहलू को विस्तार से जानेंगे, जिसमें शामिल हैं उनकी नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, उम्र, परिवारिक जीवन, और उनसे जुड़े कुछ रोचक तथ्य। पढ़िए ‘Mohammed Shami Biography in Hindi‘ का यह अनूठा आलेख और जानिए इस दिग्गज क्रिकेटर के जीवन की गहराईयां।

Mohammed Shami Biography in Hindi : और पारिवारिक जानकारी:  

TOC

मोहम्मद शमी जन्म और फैमिली (Mohammed Shami Birth and Family): 

Mohammed Shami Family

मोहम्मद शमी का जन्म  3 सितंबर 1990 को उत्तर प्रदेश के अमरोह के एक छोटे से गांव सहसपुर में हुआ था।  शमी का पूरा नाम मोहम्मद शमी अहमद है।  शमी के पिता का नाम तौसिफ अली अहमद है जो एक किसान थे।  शमी की माता का नाम अंजुम आरा है।  शमी के पिता भी अपने ज़माने में तेज़ गेंदबाज़ी किया करते थे। शमी कुल चार भाई-बहन है।  शमी की गेंदबाज़ी को देखकर शमी के पिता ने उन्हें 15 साल की उम्र में मुरादाबाद के क्रिकेट कोच बदरुद्दीन सिद्दीकी के पास ट्रेनिंग के लिए भेजा।  शमी ने यहां क्रिकेट से जुडी सभी बारिखियो को सीखा और अपने पिता के सपने को पूरा करने के लिए अपनी पूरी जान लगा दी।  

इन महान खिलाड़ियों की बायोग्राफी भी पढ़े : MS Dhoni , अजिंक्य मधुकर , उमरान मलिक

मोहम्मद शमी का लुक (Mohammed Shami’s looks):

Mohammed Shami Look
रंगसांवला
आखों का रंगकाला
बालों का रंगकाला
लंबाई5 फुट 7 इंच
वजनलगभग 75 किलोग्राम

मोहम्मद शमी की शिक्षा (Mohammed Shami’s Education):

मोहम्मद शमी की एजुकेशन की बात की जाए तो शमी ने अपनी  प्रारंभिक शिक्षा अमरोह प्राथमिक स्कूल से पूरी की।  शमी का कभी पढाई में मन नहीं लगता था यही वजह रही की उन्होंने सिर्फ 10वीं कक्षा तक ही पढाई की है।  अपने स्कूल के दिनों से शमी का ध्यान सिर्फ अपने खेलपर ही रहा।

मोहम्मद शमी का शुरुआती क्रिकेट करियर:

शमी को उत्तर प्रदेश की तरफ से खेलते हुए कोई कामयाबी हासिल नहीं हो सकी। जिसके चलते शमी काफी परेशान रहने लगे।  फिर अपने कोच बदरुद्दीन सिद्दीकी के कहने पर शमी कोलकाता चले गए और डलहौजी एथलेटिक क्लब के लिए उन्होंने खेलना शुरू कर दिया। इस दौरान बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व सहायक सचिव देवव्रत दास ने शमी को गेंदबाज़ी करते हुए देखा और उन्होंने शमी को मोहन बागान क्लब में खेलने के लिए भेज दिया। इस दौरान भारत के पूर्व कप्तान  सौरव गांगुली की देखरेख में शमी ने काफी मेहनत की जिसके चलते उन्हें बंगाल की तरफ से रणजी क्रिकेट मे खेलने का मौका मिला।       

मोहम्मद शमी का घरेलू क्रिकेट करियर (Mohammed Shami’s Domestic Cricket Career): 

Mohammed Shami’s Domestic Cricket

मोहम्मद शमी के घरेलू क्रिकेट करियर की बात की जाए तो  2010-11 में बंगाल के लिए खेलते हुए शमी ने अपने रणजी क्रिकेट करियर की शुरुआत की।  इस दौरान शमी का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा।  वही 2011 में शमी को विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने का मौका मिला। शमी ने अपना पहला लिस्ट ए मुकाबला ओडिशा की टीम के खिलाफ खेला। इस दौरान शमी की गेंदबाज़ी काफी शानदार रही।  शमी ने अपने शानदार प्रदर्शन से बंगाल की टीम को कई मैचों में जीत दिलवाई।  

वही बात की जाए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी की तो इस टूनामेंट में शमी का प्रदर्शन काफी शानदार रहा था। अपने पहले ही टी20 मुकाबले में शमी ने अपनी आग उगलती गेंदबाज़ी से विरोधियो की रातो की नींद उड़ा दी थी।  अपने शानदार प्रदर्शन के चलते शमी का जल्द ही भारतीय ए टीम में चयन हो गया। भारत की ए टीम से खेलते हुए शमी के प्रदर्शन काफी बदलाव देखने को मिला। 

इन दिग्गज खिलाड़ियों की बायोग्राफी भी पढ़े : Virat Kohli , Daryl Mitchell , FinnAllen

मोहम्मद शमी का आईपीएल करियर (Mohammed Shami’s IPL Career):

Mohammed Shami’s IPL

मोहम्मद शमी के आईपीएल करियर की बात की जाए तो 2013 आईपीएल मे KKR की तरफ से खेलते हुए शमी ने राजस्थान रॉयल्स की टीम के खिलाफ अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की।  हालांकि अपने आईपीएल मैच में उन्हें कुछ खास कामयाबी हासिल नहीं हो सकी। 2014 में उस वक्त की दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने शमी को 4.25 करोड़ रुपये देकर अपने खेमे में शामिल किया। शमी लगातार दिल्ली के लिए खेलते रहे और शानदार प्रदर्शन करते रहे।  2019 आईपीएल से शमी के करियर में बहुत बड़ा उछाल देखने को मिला।  2020 में पंजाब की टीम ने शमी को 4.80cr देकर अपने खेमे में शामिल किया। पंजाब के लिए शमी का प्रदर्शन काफी शानदार रहा।  लगातार 2 सीजन शमी पंजाब की टीम का हिस्सा रहे।  2022 की मेगा ऑक्शन में गुजरात की टीम ने 6.25cr में शमी को अपने खेमे में शामिल किया। गुजरात की टीम में शामिल होने के बाद शमी के करियर में काफी जबरदस्त उछाल देखने को मिला।  वही 2024 में भी शमी आपको गुजरात की टीम से खेलते हुए नज़र आने वाले है।  

मोहम्मद शमी का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर (Mohammed Shami’s International Cricket Career): 

वनडे क्रिकेट – 

शमी के ODI करियर की बात की जाए तो 2013 में शमी ने पाकिस्तान की टीम के खिलाफ अपने ODI करियर की शुरुआत की। इस मैच में शमी का प्रदर्शन काफी साधारण रहा।  लेकिन शमी लगातार मेहनत करते रहे और अपनी जबरदस्त गेंदबाज़ी से हर किसी का ध्यान अपनी और खींचते रहे। 2014 में शमी एशिया के सबसे तेज़ 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए। अपने इसी शानदार प्रदर्शन के चलते शमी को 2015 वर्ल्डकप खेलने का मौका मिला।  अपने पहले ही वर्ल्डकप में शमी ने शानदार प्रदर्शन कर के हर किसी का दिल जीत लिया।शमी 2019 और 2023 ODI वर्ल्डकप की टीम में भारत के लिए सबसे कामयाब गेंदबाज़ साबित हुए।  अपने अपने इसी शानदार प्रदर्शन के चलते आज शमी विश्व क्रिकेट के खतरनाक गेंदबाज़ बन चुके है। 

टेस्ट क्रिकेट– 

शमी के टेस्ट क्रिकेट करियर की बात की जाए तो 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ शमी ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की।  इस दौरान शमी का प्रदर्शन काफी शानदार रहा। शमी ने अपने डेब्यू मैच में अपने जबरदस्त प्रदर्शन से हर किसी को हैरान कर दिया था।  अपने डेब्यू मुकाबले में शमी ने 9 विकेट झटके जो अपने आप में ही एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड है। शमी भारत के उन फ़ास्ट गेंदबाज़ो में से एक है जिन्होंने विदेशी धरती पर जाकर अपनी गेंदबाज़ी से हर किसी के दांत खट्टे किये है।  
टेस्ट क्रिकेट में शमी की लाइन और लेंथ काफी शानदार रही है।  शमी ने अभी तक सिर्फ 64 ही टेस्ट मुकाबले खेले है जिनमे उन्हें 229 विकेट्स प्राप्त हुए है। शमी किसी पुरानी वाइन की तरह है जितने पुराने शमी हो रहे है उतनी ही शानदार उनकी गेंदबाज़ी हो रही हैं।  उम्मीद है आने वाले कुछ सालो में शमी टेस्ट क्रिकेट के कई बड़े कीर्तिमान अपने नाम करेंगे।

T20I – 

 शमी ने अपने T20I करियर की शुरुआत 2014 में पाकिस्तान के खिलाफ की।  इस मैच में शमी का प्रदर्शन काफी साधारण रहा था। लेकिन शमी ने लगातार अपनी गेंदबाज़ी में सुधार किया।  हालांकि कहना गलत नहीं होगा की शमी को T20I क्रिकेट में ज्यादा मौके नहीं मिले है। शमी ने अब तक 23 T20I मुकाबले खेले है जिनमे उन्हें सिर्फ 24 विकेट्स प्राप्त हुए है।   

इन चमकते सितारों की बायोग्राफी पढ़े : : Neeraj Chopra , Sania Mirza , Vaibhav Arora

बॉलिंग–

प्रारूपकुल मैचपारीकुल रनविकेटइकॉनोमीऔसतसर्वश्रेष्ठ
टेस्ट (Test)64122115152293.3127.716/56
वनडे (ODI)10110046181955.5523.687/57
टी20 (T20)2323477248.9429.623/15
आईपीएल (IPL)110110242634118.4426.864/11

बैटिंग–

प्रारूपकुल मैचपारीकुल रनउच्चतम स्कोरऔसतस्ट्रइक रेटशतकदोहराशतकअर्धशतक
टेस्ट (Test)64897505611.974.63002
वनडे (ODI)10148220257.8583.01000
टी20 (T20)233000.00.0000
आईपीएल (IPL)1102574215.6993.67000

मोहम्मद शमी  के रिकॉर्ड (Mohammed Shami’s Records): 

  • शमी ODI क्रिकेट में सबसे तेज़ 50 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज़ है।  
  • वर्ल्डकप में हैट्रिक लेने वाले शमी दूसरे भारीतये गेंदबाज़ है।  
  • शमी सबसे कम गेंदों पर 200 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज़ है।  
  • शमी के नाम ODI वर्ल्डकप में 2 बार 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड है। 

मोहम्मद शमी पसंद और नापसंद (Mohammed Shami’s Likes and Dislikes):

पसंदीदा क्रिकेटरसचिन तेंदुलकर
पसंदीदा क्रिकेट स्टेडियम ज्ञात नहीं
पसंदीदा अभिनेताअमिताभ बच्चन
पसंदीदा खानाबिरयानी
टीम के खिलाफ खेलना पसंदपाकिस्तान 

मोहम्मद शमी को प्राप्त अवॉर्ड (Mohammed Shami’s Awards)

2019इंग्लैंड दौरे पर मैन ऑफ द सीरीज अवॉर्ड
2018-19पोली उमरीगर अवॉर्ड
2019विजडन इंडिया अल्मनेक क्रिकेटर ऑफ द ईयर
2023आईपीएल पर्पल कैप
2023-24अर्जुन अवॉर्ड 

मोहम्मद शमी की शादी (Mohammed Shami’ Marriage):

Mohammed Shami Marriage
Mohammed Shami’s wife and his daughter

मोहम्मद शमी की मैरिज लाइफ की बात की जाए तो शमी ने 2014 में आईपीएल में चीयरलीडर और मॉडल हसीना जहां से शादी की।  2015 में शमी ने पिता बन गए।  सब कुछ काफी अच्छा चल रहा था।  लेकिन 2018 में शमी पर उनकी पत्नी ने घरेलू हिंसा और दहेज उत्पीड़न के आरोप लगा दिया।  इस मामले के सामने आने  के बाद शमी के करियर में बहुत बड़ा डाउनफॉल देखने को मिला।  वही यह मामला कोर्ट में चला गया।  कोर्ट ने फैसला किया की शमी हसीन जहां को 1.30 लाख रुपये मासिक गुजारा भत्ता देंगे। हसीन जहां ने शमी पर कई गंभीर आरोप लगाए। शमी ने अपने इंटरव्यू में खुद कहा ही की वह कई बार आत्महत्या करने का सोच चुके है। आपको बता दे 2012 में शमी और हसीन जहां की मुलाकात हुई थी।  इस दौरान हसीना KKR टीम की चीयरलीडर थीं।  

मोहम्मद शमी की नेटवर्थ (Mohammed Shami’s Net worth): 

मोहम्मद शमी ने अपने करियर की शुरुआत में काफी ज्यादा परेशानियों का सामना किया है। लेकिन आज अपने टेलेंट के दम पर शमी एक बहुत बड़े स्टार बन गए है  और शमी ने नाम के साथ-साथ काफी पैसा भी कमाया है। कई मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो शमी को टोटल नेटवर्थ लगभग 70cr के आस-पास है । शमी को आईपीएल खेलने के 6.25 करोड़ रुपये मिलते है। वही शमी BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के तहत ग्रेड A वाले खिलाड़ियों की सूचि में शामिल है। वही कई बड़े ब्रांड्स के साथ भी शमी का नाम जुड़ा हुआ है जिसके चलते शमी काफी जबरदस्त कमाई करते है।  

मोहम्मद शमी की कुल सम्पत्ति (Net worth)लगभग 70 करोड़ रुपये
सालाना आय (Annual Income)लगभग 15 करोड़ रुपये
बीसीसीआई सैलरी5 करोड़ रुपये
टेस्ट मैच फीस15 लाख  रुपये
वनडे मैच फीस6 लाख  रुपये
टी20 मैच की फीस3 लाख  रुपये
आईपीएल6.25 करोड़ रुपये
Brand EndorsementsNA

क्रिकेट के उत्कर्ष खिलाड़ियों की बायोग्राफी : Rinku Singh , Ravi Bishnoi, Dhruv Jurel

मोहम्मद शमी ब्रांड एंडोर्समेंट लिस्ट (Mohammed Shami Brand Endorsements):

  • OctaFX
  • Blitspools
  • Stanford
  • Nike

मोहम्मद शमी कार कलेक्शन (Mohammed Shami Car Collection):

कार कीमत
जगुआर एफ-टाइप1 करोड़ रुपये
बीएमडब्ल्यू-5 सीरीज65 लाख रुपये
ऑडी55 करोड़ रुपये
टोयोटा फॉर्च्यूनर40 लाख रुपये
रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 6503.5 लाख रुपये

मोहम्मद शमी से जुड़े कुछ रोचक तथ्य (Mohammed Shami’s Interesting Facts): 

  • मोहम्मद शमी UP के रहने वाले है लेकिन उनके घरेलू क्रिकेट की शुरुआत बंगाल से की।  
  • शमी के पिता भी अपने ज़माने में तेज़ गेंदबाज़ी किया करते थे।    
  • 2014 में शमी ने KKR की चीयरलीडर हसीना जहां से शादी की थी।  
  • हसीना ने शमी पर 2018 में घरेलू हिंसा और दहेज उत्पीड़न जैसे गंभीर आरोप लगाए थे।  
  • 2015 वर्ल्डकप में शमी 17 विकेट लेकर दूसरे सबसे कामयाब गेंदबाज़ बन गए थे।    
  • शमी का पूरा नाम मोहम्मद शमी अहमद है।  

हेलो दोस्तों मेरा नाम निखिल है और में मीडिया जगत में अपने लेख के जरिये बदलाव लाने आया हूँ। जैसा की आप सभी को पता है हर एक शब्द की अपनी एक ताकत होती है जो किसी के विचारो में बदलाव ला सकती है। आशा करता हूँ आपको मेरे लेख पसंद आएंगे और आपको इन लेख की मदद से कुछ नया सिखने को मिलेगा।

Leave A Reply
© 2019 – 2024 Fantasy Khiladi All Rights Reserved.