Akash Deep Biography in Hindi : आप जानते हैं कि यह कितना कठिन होता है जब आपके परिवार का एक सदस्य का निधन हो जाता है और यदि पिता, जो परिवार का स्तंभ हैं, का निधन हो जाता है तो पूरा परिवार सदमे में आ जाता है।

कुछ ऐसा ही हुआ हमारे गेंदबाज आकाश दीप के साथ। इनके पिता वा भाई की मृत्यु से इन्हें बहुत दुख झेलना पड़ा और साथ ही वित्तीय समस्याएं भी बहुत बढ़ने लगी थीं। इस प्रकार कठिनाइयों से गुजराते हुए परेशानियो के हथोड़े से इनके जीवन का निर्माण हुआ हे जिसके कारण ही ये अब लोहे जितनी ताकतवर हो पाये हे।

हमारे आकाश भाई बिहार के रहने वाले है और IPL मे Royal Challengers Bangalore (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर) टीम की तरफ से खेलते है और टेस्ट मैच में बंगाल की तरफ से खेलते है। इनके करियर की शुरुआत रांची में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में शानदार 3 विकट लेने और जबरदस्त गेंदबाजी से हुआ था।

तो कुछ ऐसे ही किस्सों से भरी ही इनकी जिंदगी तो बिना कुछ देरी के जानते ही आकाश दीप के बारे में जिसमे में आपको इनकी Lifestyle, Net Worth, Age, Family Life और Interesting Facts. तो जुड़े रहिए हमारे साथ और शुरू करते है इस जीवनपहली को बिना किसी देरी के।

Aakash Deep Biography in Hindi & पारिवारिक जानकारी

Akash Deep with his Family

इन महान खिलाड़ियों की बायोग्राफी भी पढ़े : MS Dhoni , अजिंक्य मधुकर , उमरान मलिक

आकाश दीप का जन्म और फैमिली (Aakash Deep Birth And Family)

आकाश दीप का जन्म 15 दिसंबर 1996 में बिहार के सासाराम जिले के डेहरी गांव में हुआ था। इनके पिता एक शिक्षक थे जिनका नाम रामजी सिंह था जिनका हार्ट – अटैक की वजह से देहांत हो गया था। इनकी माता का नाम लड्डुमा देवी है। आकाश दीप की दो बहने हे आर इनके एक बड़े बाई भी थे जिनका आकस्मिक निधन हो गया था।

इनके पिता और भाई के मृत्यु के पश्चात इन्हे कई फाइनेंशियल इश्यूज से गुजरना पड़ा जिसके कारण इनका पढ़ाई में मन नहीं लगता था। क्रिकेट की ललक उनमें बचपन से ही थी लेकिन पिता की इच्छा के कारण वे सरकारी जॉब की तैयारी में लगे थे लेकिन उन्हें अच्छे परिणाम नहीं मिले।

आकाश दीप का लुक (Aakash deep’s Looks)

Akash Deep Look's

आकाश दीप की शैक्षिक योग्यता (Aakash Deep’s Educational Qualifications)

आकाश दीप ने डेहरी गांव के स्कूल से अपनी प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त की. लेकिन, उन्हें पढ़ाई से ज्यादा क्रिकेट खेलने में इंट्रेस्ट था, इसलिए उन्होंने अधिक पढ़ाई नहीं की है. उनके दोस्त व अंकल की मदद से उन्होंने दुर्गापुर में रहना स्टार्ट किया और वहा से फिर कोलकाता चले गए। वही से उन्होंने अपने पहले डेब्यू टेस्ट की शुरुआत करी।

क्रिकेट के उत्कर्ष खिलाड़ियों की बायोग्राफी : Rinku Singh , Ravi Bishnoi, Dhruv Jurel

आकाश दीप का जीवन संघर्ष (Life Struggle of Aakash Deep)

आकाश दीप ने अपने करियर की शुरुआत 2010 में की थी, जो उनके जीवन का शुरुआती चरण था, जिसमें वे दुर्गापुर टीम क्रिकेट क्लब में शामिल हुए थे। वही से उन्हें प्रशिक्षण लेना शुरू किया और शुरुआत में वे बल्लेबाजी करते थे लेकिन बाद में मैंने उन्हें गेंदबाजी करना शुरू किया था।

उनके चाचा और दोस्तों की मदद से उन्हें टेस्ट मैचों में अपने प्रदर्शन में सुधार करने और जमके अभ्यास करने की सलाह दी। दुर्गापुर के टेस्ट मैच उन्हें टेनिस बॉल मैच से प्रति दिन 6000 रुपये और 20,000 रुपये प्रति माह मिलने लगे।

2015 तक वे अच्छी गेंदबाजी करने लगे लेकिन 2015 उनके लिए बहुत ही निराशजनक और चिंतामय राह क्योंकी इसी साल उनके पिता का देहांत हो गया और उनके सर से पिता का हाथ हट गया। 6 महीने के पैसे ही उनके बड़े भाई की अकास्मिक मृत्यु हो गई। घर में 2 मौतें हो जाने के कारण उनकी माता उन्हें कोलकाता जाने से मना कर रही थीं।

लेकिन आकाश के दोस्तों ने उन्हें दिल्ली और फिर कोलकाता भेज दिया जहां उन्होंने यूनाइटेड क्लब और मोहन बाग़ एथलेटिक क्लब के लिए चुना गया | इसके बाद आकाश को बांग्लादेश-अंडर23 टीम में चुना गया और उन्हें काफी अच्छा प्रदर्शन किया। इस प्रकार उतार चढाव के पास्चत उनके करियर में आगे बढ़ने की समझ हुई।

आकाश दीप का घरेलू क्रिकेट करियर (Aakash Deep’s Domestic Career)

9 मार्च 2019 को 2018-19 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में आकाश ने महाराष्ट्र के खिलाफ बंगाल के लिए अपना टी20 डेब्यू किया जिसने उन्हें अच्छा प्रदर्शन किया –

24 सितंबर 2019 को 2019-20 विजय हजारे ट्रॉफी में गुजरात के खिलफ लिस्ट ए की शुरुआत की जिसका प्रदर्शन काफी ठीक रहा –

25 दिसंबर 2019 को 2019-20 रणजी ट्रॉफी में बंगाल के लिए प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया जिसका पहला मत एच में आंध्र प्रदेश के खिलाफ शानदार पारी खेली जिसका 3 विकेट अपने नाम किया।

इसी प्रकार आकाश दीप ने 30 प्रथम श्रेणी मैचों में 100 से भी अधिक विकेट लिए हैं।

इन चमकते सितारों की बायोग्राफी पढ़े : : Neeraj Chopra , Sania Mirza , Vaibhav Arora

आकाश दीप का आईपीएल करियर (Aakash Deep IPL Career)

Akash Deep's IPL Career

30 अगस्त 2021 को, आकाश दीप को UAE में 2021 IPL के दूसरे चरण के लिए RCB टीम में शामिल किया गया था| शुरुआत में आरसीबी में नेट गेंदबाज रहकर उन्हें खेलते हुए खिलाड़ियों से सीख ली और आत्मविश्वास विकसित किया।

फरवरी 2022 आईपीएल नीलामी में 20 लाख रुपये में राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा जिसके बाद 27 मार्च 2022 को पंजाब किंग्स के ख़िलाफ़ उन्हें पहली पारी खेली और लियाम लिवंगस्टोन का विकेट लेके अपना विकेट का खाता खोला।

2022 मुझे वह 10.88 रन/ओवर की इकोनॉमी से 5 विकेट की लीड पे रहे, इसके बाद आरसीबी ने उन्हें अपनी टीम में अगले साल भी शामिल रखा जिसने 2 मैच में 1 विकेट ले पाए| 2024 मैं भी इन्हें बेंगलुरु फ्रेंचाइजी ने ही खरीदा है|

आकाश दीप का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर (Aakash Deep International Cricket Career):

आकाश दीप का डेब्यू (Aakash Deep Debute)

  • प्रथम श्रेणी – 25-28 दिसंबर 2019 को आंध्र प्रदेश के खिलाफ, Eden Garden में
  • लिस्ट-ए – 24 सितंबर 2019 को राजस्थान बनाम गुजरात, जयपुर में
  • टी20 – 09 मार्च 2019 को महाराष्ट्र के साथ, इंदौर में
  • आईपीएल – 27 मार्च 2022 को Punjab Kings के खिलाफ, मुंबई में

आकाश दीप का ओवरऑल क्रिकेट करियर (Akash Deep Career Summary): 

Bowling( बॉलिंग )-

Batting( बल्लेबाजी ) –

इन दिग्गज खिलाड़ियों की बायोग्राफी भी पढ़े : Virat Kohli , Daryl Mitchell , FinnAllen

आकाश दीप की नेटवर्थ (Akash Deep Net Worth)

अभी वह अपने परिवार के साथ बिहार में 2 करोड़ के फ्लैट में रहते हैं। फ्रैंचाइज़ी द्वारा उन्हें 20 लाख में खरीदने के अलावा वह एक ऐड कंपनी YEEZY SNEAKERS नामक कंपनी से भी कमाई करते हैं व उनकी अनुमानित नेटवर्थ 55 लाख रुपये है।

आकाश दीप के रिकॉर्ड्स (Akash Deep Records List)

फ़िलहाल उनके पास कोई रिकॉर्ड नहीं है।

आकाश दीप की गर्लफ्रेंड (Akash Deep Girlfriend)

आकाश दीप की गर्लफ्रेंड के बारे में अभी कोई न्यूज़ नहीं है. वे फिलहाल सिंगल हैं और अपने करियर पर ही ध्यान दे रहे हैं.

आकाश दीप कार कलेक्शन (Akash Deep Car Collection)

Akash Deep Car Collection

Interesting Facts About Akash Deep (आकाश दीप के बारे में कुछ रोचक तथ्य):

  • आकाश दीप का जन्म 15 दिसंबर 1996 को बिहार , सासारम ,डेहरी में हुआ था |
  • टी20 विश्व कप 2007 के फाइनल में भारत की जीत देखने के बाद क्रिकेटर बनने का उन्होंने फैसला किया था.
  • आपको बता दे की करियर की शुरुआत में उन्होंने बल्लेबाजी करना स्टार्ट किया था लेकिन बाद में वो 2015 में बॉलिंग करना स्टार्ट किए थे।
  • 2016 में प्रोफेशनल क्रिकेट स्टार्ट करके 20000 पर महीना कमाने के बाद उन्होंने यूनाइटेड क्लब और मोहन बागान एथलेटिक क्लब की तरफ से खेलना स्टार्ट किया।
  • करियर की शुरुआत 2019 में लिस्ट A क्रिकेट मैच से करी।
  • रणजी ट्रॉफी, विजय हजारे ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए इन्होंने पार्टिसिपेट किया।
  • 2021 आईपीएल के अंदर इन्हे RCB ने नेट बोलर के रूप में लिया। 2022 में इन्हे एक ने 20 लाख रुपए में खरीदा।
  • चीन 2023 एशिया कप में इनकी टीम ने गोल्ड मेडल भी जीता था।
  • दिसंबर 2023 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे मैच में इन्हे जगह दी गई।

Akash Deep last 5 Innings (आकाश दीप की पिछली 5 पारियां):

Last 5 Innings

मुझे लगता है कि आपको आकाश दीप की जीवनी की जानकारी इस पेज पर आसानी से मिल गई होगी। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई तो अपने पसंदीदा क्रिकेटर की प्रसिद्धि बढ़ाने के लिए इसे अपने दोस्तों या क्रिकेट प्रेमियों के साथ शेयर करें और लोगों को इसके बारे में और बताएं।

FAQ’s for Aakash Deep ( आकाश दीप के लिए अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न) –

Q) आकाश दीप कौन है?

दाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज आकाश दीप एक भारतीय क्रिकेटर हैं, जो घरेलू क्रिकेट में बंगाल की ओर से खेलते है.

Q) आकाश दीप का जन्म कहाँ हुआ?

आकाश दीप का जन्म 15 दिसंबर 1996 को बिहार, सासारम , डेहरी में हुआ था.

Q) आकाश दीप की उम्र कितनी है?

आकाश दीप की उम्र 27 साल हे (2023).

Q) आकाश दीप आईपीएल में कौनसी टीम कि तरफ से खेलते हैं?

RCB (Royal Challengers Bangalore).

Leave A Reply
© 2019 – 2024 Fantasy Khiladi All Rights Reserved.

TOC

Index