Varun Chakravarthy Biography in Hindi : भारतीय टीम ने पिछले कुछ सालो में कई खिलाड़ियों को अपना टेलेंट दिखाने का मौका दिया है। जिनमे से कई खिलाड़ियों ने तो अपने टेलेंट से हर किसी दिल जीता है वही कुछ खिलाड़ियों ने काफी ज्यादा निराश किया है। इसी कड़ी में 2021 टी20i वर्ल्डकप में भारतीय टीम ने एक ऐसे मिस्ट्री स्पिनर को मौका दिया जो आज हिस्ट्री हो चूका है। आज हम बात करने वाले है भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाज़ वरुण चक्रवर्ती की। इस लेख में हम भारतीय क्रिकेट एक टैलेंटेड खिलाडी के बारे में पढ़ेंगे जिसने अपने टैलेंट के दम पर एक नया मुकाम हासिल किया | तो हमारे साथ बने रहे इसमें हम Varun Chakravarthy Biography पढ़ेंगे |

Varun Chakravarthy Biography in Hindi और पारिवारिक जानकारी:

इन दिग्गज खिलाड़ियों की बायोग्राफी भी पढ़े : Virat Kohli , Daryl Mitchell , FinnAllen

वरुण चक्रवर्ती जन्म और फैमिली (Varun Chakravarthy Birth and Family):

वरुण चक्रवर्ती का जन्म 29 अगस्त 1991 को बीदर, कर्नाटक में हुआ। वरुण चक्रवर्ती के पिता का नाम C.V. विनोद है जो की BSNL में काम करते है वही उनकी माता का नाम मालिनी चक्रवर्ती है जो की एक हाउसवाइफ है। वरुण की सिस्टर का नाम वन्दिता चक्रवर्ती है।  वरुण को हमेशा से ही पढाई करना काफी ज्यादा पसंद था। यही वजह रही की उन्होंने अपने खेल से पहले अपनी पढ़ाई पर ध्यान दिया । 

वरुण चक्रवर्ती का लुक (Varun Chakravarthy’s looks):

varun chakravarthy Look's

इन महान खिलाड़ियों की बायोग्राफी भी पढ़े : MS Dhoni , अजिंक्य मधुकर , उमरान मलिक

वरुण चक्रवर्ती की शिक्षा (Varun Chakravarthy’s Education):

वरुण चक्रवर्ती की शुरुआती शिक्षा की बात की जाए तो चेन्नई के St. Patrick School से उन्होंने अपनी शुरुआती शिक्षा प्राप्त की।  अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद वरुण ने SRM University, तमिल नाडु से Architecture में ग्रेजुएशन किया। इन दिनों वरुण सिर्फ टेनिस बॉल से ही क्रिकेट खेला करते थे।  

वरुण चक्रवर्ती का घरेलू क्रिकेट करियर (Varun Chakravarthy’s Domestic Career): 

Varun Chakravarthy’s Domestic Career

वरुण चक्रवर्ती के घरेलू क्रिकेट करियर की बात की जाए तो एक फ़ास्ट बॉलर के रूप में वरुण ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी। लेकिन अपनी चोट के चलते उन्होंने स्पिन गेंदबाज़ बनने का फेसला किया ।  वरुण ने टेनिस बॉल से काफी जूनियर क्रिकेट खेला है। धीरे-धीरे वरुण का क्रिकेट के प्रति प्यार बढ़ता रहा।  यही वजह रही की उन्होंने चेन्नई की जुबली क्रिकेट क्लब को ज्वाइन कर लिया। इस क्लब को ज्वाइन करने के  बाद उनके खेल में काफी बदलाव देखने को मिला।  

कई सालो तक क्लब क्रिकेट खेलने के बाद वरुण को 2018 में तमिल नाडु की तरफ से लिस्ट ए क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला। इस दौरान वरुण का प्रदर्शन काफी ज्यादा शानदार रहा।  वही अपने इसी शानदार प्रदर्शन के चले उन्हें  12 November 2018 रणजी ट्रॉफी में डेब्यू करने का मौका मिला।  इस दौरान अपने शानदार प्रदर्शन के चलते वह काफी ज्यादा चर्चा में आ गए। जिसके चलते उन्हें इसी साल पंजाब की टीम ने अपने खेमे में शामिल किया।  

वरुण चक्रवर्ती का आईपीएल करियर (Varun Chakravarthy’s IPL Career):

varun chakravarthy Career

वरुण चक्रवर्ती के आईपीएल करियर की बात की जाए तो 2018 आईपीएल ऑक्शन में पंजाब की टीम ने वरुण चक्रवर्ती को अपने खेमे में शामिल किया। पंजाब की टीम ने  वरुण चक्रवर्ती पर 8.4cr रूपए खर्च किये।  हालांकि पंजाब के लिए वरुण का प्रदर्शन काफी साधारण रहा।  अपने पहले आईपीएल सीजन में वरुण चक्रवर्ती कुछ खास कमाल नहीं कर सके।  यही वजह रही की पंजाब की टीम ने वरुण को रिलीज कर दिया।  

2020 आईपीएल में वरुण चक्रवर्ती को KKR ने 4cr देकर अपने खेमे में शामिल किया था। KKR के लिए वरुण का प्रदर्शन काफी शानदार रहा। पहले 2 साल वरुण सिर्फ 4cr में KKR के लिए खेले।  अपने शानदार प्रदर्शन के चलते 2022 में वरुण की फीस को 8cr कर दिया गया। हालांकि 2022 आईपीएल वरुण के लिए कुछ खास नहीं गया।  लेकिन KKR ने अपने खिलाड़ी पर पूरा भरोसा रखा और 2023 में उनकी फीस 12cr कर दी।  2023 आईपीएल में वरुण का प्रदर्शन काफी शानदार रहा।  अब देखना होगा की 2024 आईपीएल में वरुण किस तरह का प्रदर्शन करते है। 

क्रिकेट के उत्कर्ष खिलाड़ियों की बायोग्राफी : Rinku Singh , Ravi Bishnoi, Dhruv Jurel

वरुण चक्रवर्ती का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर (Varun Chakravarthy’s International Career):

वरुण चक्रवर्ती ने 2021 में श्रीलंका के खिलाफ अपने टी20i क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी। हालांकि अपने पहले मुकाबले में वरुण चक्रवर्ती कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके थे।  अपने ख़राब प्रदर्शन के बाद भी वरुण को ICC टी20i वर्ल्डकप 2021 में खिलाया गया। इस वर्ल्डकप में भारतीय टीम ने अपने ख़राब प्रदर्शन से हर किसी को हैरान कर दिया था।  वही इस वर्ल्डकप में वरुण चक्रवर्ती  को 6 मैच खेलने का मौका मिला जिसमे उन्हें सिर्फ 2 विकेट ही प्राप्त हुए थे।  वर्ल्डकप के बाद वरुण को अब तक भारतीय टीम से खेलने का मौका नहीं मिल सकता है वरुण की मिस्ट्री अब पूरी तरह से हिस्ट्री हो चुकी है।  

Bowling Stats

V Chakravarthy Batting Stats

वरुण चक्रवर्ती पसंद और नापसंद (Varun Chakravarthy’s Likes and Dislikes):

इन चमकते सितारों की बायोग्राफी पढ़े : : Neeraj Chopra , Sania Mirza , Vaibhav Arora

वरुण चक्रवर्ती की नेटवर्थ (Ravindra Jadeja’s Networth):

वरुण चक्रवर्ती का क्रिकेट करियर काफी परेशानियों से भरा रहा है।  अपनी ख़राब फिटनेस के चलते वरुण काफी चर्चा में रहते है।  लेकिन अगर बात कमाई की हो तो वरुण पैसा कमाने के मामले में किसी से पीछे नहीं है।  वरुण चक्रवर्ती की टोटल नेटवर्थ की अगर बात की जाए तो कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी टोटल नेटवर्थ 23cr के आस-पास है।  आईपीएल से वरुण सालाना 12cr की कमाई करते है वही घरेलू क्रिकेट और कई ब्रांड्स की मदद से वरुण काफी अच्छी कमाई करते है।  

Varun Chakravarthy Cars Collection 

Varun Chakravarthy Cars Collection 

वरुण चक्रवर्ती को गाड़ी चलाना काफी ज्यादा पसंद है। यही वजह रही है की वरुण के पास कई गाड़िया है।  वरुण के पास Audi Q3 , BMW X1 , Lamborghini Huracan और Range Rover जैसी कई शानदार गाड़िया उनकी पार्किंग की शोभा बढाती है।  

वरुण चक्रवर्ती की शादी (Varun Chakravarthy’s Marriage):

Varun Chakravarthy’s Wife

वरुण चक्रवर्ती की लव लाइफ की बात की जाए तो वरुण ने 2020 में अपनी गर्लफ्रेंड नेहा खेडेकर के साथ शादी की। नेहा और वरुण ने कई सालो तक एक दूसरे को डेट किया था। 

इनकी बायोग्राफी भी पढ़ें- कुलदीप सेन || सरफराज खान || दीपक हूडा || रवींद्र जडेजा || पृथ्वी शॉ || आवेश खान || जितेश शर्मा || नवदीप सैनी || कुलदीप यादव

वरुण चक्रवर्ती के बारे में रोचक तथ्य (Interesting Facts About Varun Chakravarthy):

  • वरुण चक्रवर्ती का जन्म कर्नाटक के बिंद्रा में हुआ था। 
  • अपने शुरुआती करियर में वरुण को बल्लेबाजी करना काफी ज्यादा पसंद था।  
  • बल्लेबाजी छोड़ने के नाम वरुण ने तेज़ गेंदबाज़ बनने का फैसला किया।  लेकिन अपनी चोट के चलते वह तेज़ गेंदबाज़ नहीं बन सके।  
  • क्लब क्रिकेट से वरुण ने स्पिन गेंदबाज़ी करना शुरू किया था।  
  • अपने पहले ही आईपीएल में वरुण पर 8.4cr की मोटी बोली लगी थी।  
  • वरुण भारत के लिए टी20i वर्ल्डकप में शिरकत कर चुके है।   

हेलो दोस्तों मेरा नाम निखिल है और में मीडिया जगत में अपने लेख के जरिये बदलाव लाने आया हूँ। जैसा की आप सभी को पता है हर एक शब्द की अपनी एक ताकत होती है जो किसी के विचारो में बदलाव ला सकती है। आशा करता हूँ आपको मेरे लेख पसंद आएंगे और आपको इन लेख की मदद से कुछ नया सिखने को मिलेगा।

Leave A Reply
© 2019 – 2024 Fantasy Khiladi All Rights Reserved.
Index