Kartik Tyagi Biography in Hindi : भारतीय क्रिकेट अब पूरी तरह से बदल चुकी है। एक वक्त था जब भारत में सिर्फ बल्लेबाज ही देखने को मिलते थे। भारतीय टीम में आपको कई शानदार बल्लेबाज देखने को मिले है। वही आज के वक्त मे काफी ज्यादा बदलाव आगया है।  आज के वक्त भारत में आपको काफी तेज़ गेंदबाज़ देखने को मिलते है। पिछले कुछ सालो में आपको भारतीय टीम में 140+ गति के कई गेंदबाज़ देखने को मिले है।  यही वजह हैं की आज के वक्त में भारत की बल्लेबाजी से ज्यादा चर्चा भारत की गेंदबाज़ी की चर्चा होती है। इसी कड़ी में आज हम आपको एक ऐसे गेंदबाज़ से रूबरू करवाने जा रहे है जिसने अंडर 19 क्रिकेट में अपने प्रदर्शन से हर किस का दिल जीता है लेकिन उस अभी तक भारतीय टीम से खेलने का मौका नहीं मिल सका है।  इस लेख में हम भारतीय क्रिकेट एक टैलेंटेड खिलाडी के बारे में पढ़ेंगे जिसने अपने टैलेंट के दम पर एक नया मुकाम हासिल किया | तो हमारे साथ बने रहे इसमें हम Kartik Tyagi Biography पढ़ेंगे |

Kartik Tyagi Biography in Hindi और पारिवारिक जानकारी: 

इन दिग्गज खिलाड़ियों की बायोग्राफी भी पढ़े : Virat Kohli , Daryl Mitchell , FinnAllen

कार्तिक त्यागी का जन्म और फैमिली (Kartik Tyagi Birth and Family):

Kartik Tyagi with his Family

कार्तिक त्यागी का जन्म 08 नवंबर 2000 को उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में हुआ।  कार्तिक के पिता का नाम योगेन्द्र त्यागी है जो की एक किसान है वही उनकी मां का नाम नीलम त्यागी है। कार्तिक की एक बहन भी है जिनका नाम नंदनी है। कार्तिक का पूरा परिवार सिर्फ खेती करके ही अपना जीवन जीता है।  कार्तिक को बचपन से ही क्रिकेट खेलना काफी ज्यादा पसंद था।  यही वजह रही की कार्तिक अपने खेत में हमेशा क्रिकेट खेला करते थे।  

कार्तिक त्यागी का लुक (Kartik Tyagi’s Looks):

Kartik Tyagi Look's

इन महान खिलाड़ियों की बायोग्राफी भी पढ़े : MS Dhoni , अजिंक्य मधुकर , उमरान मलिक

कार्तिक त्यागी की शिक्षा (Kartik Tyagi Education):

कार्तिक त्यागी ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा हापुड़ के एलएन पब्लिक स्कूल से प्राप्त की है। त्यागी को बचपन से ही पढाई करने में बिलकुल भी  दिलचस्पी  नहीं थी।  यही वजह रही की कार्तिक ने सिर्फ 11वीं कक्षा तक ही पढाई की है। 11वीं कक्षा के बाद कार्तिक ने अपना ध्यान सिर्फ और सिर्फ अपने खेलपर ही केंद्रित कर दिया।  

कार्तिक त्यागी का प्रारंभिक जीवन (Kartik Tyagi Early Life): 

कार्तिक त्यागी के प्रारंभिक जीवन की बात की जाए तो कार्तिक ने अपने शरुआती जीवन में काफी ज्यादा संघर्ष देखा है।  जब कार्तिक 4 से 5 साल के थे तभी से उन्होंने क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। कार्तिक के पिता भी अपनी जवानी के दिनों में क्रिकेटर बनना चाहता थे लेकिन अपने जीवन संघर्षो के चलते वह क्रिकेटर नहीं बन सके।  यही वजह रही की कार्तिक के पिता ने हमेशा अपने बेटे को क्रिकेटर बनाना चाहा और उन्हें क्रिकेट खेलने के लिए प्रेरित करते रहे। कार्तिक के पिता ने अपने बेटे के लिए खेतों के बिच में पिच बना दी ताकि उनका बेटा दिन रात अच्छे से अभ्यास कर सके।  

पिता के इतने स्पोर्ट के बाद भी कार्तिक का एक क्रिकेटर बनने का सफर काफी मुश्किल रहा। गरीबी के चलते कार्तिक और उनके परिवार को काफी ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ा।  2010-11 में कार्तिक ने सीवीपीएस क्रिकेट अकादमी में दाखिला लिया जहा उन्हें कोच विपिन वत्स मिले।  कोच विपिन वत्स ने कार्तिक को क्रिकेट से जुडी कई बारिखियो के बारे में बताया। आपको बता दे कोच विपिन वत्स भारतीय टीम के सुपरस्टार गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार और प्रवीण कुमार के भी कोच रह चुके है।  

अपने शरुआती करियर में कार्तिक एक सलामी बल्लेबाज बनना चाहते थे लेकिन अपने कोच के कहने पर उन्होंने गेंदबाज़ी करना शुरू कर दिया। कार्तिक ने अपने गेंदबाज़ी पर काफी मेहनत की और जिसके फलस्वरूप उन्हें यूपी की अंडर-14 टीम से खेलने का मौका मिला।  इस दौरान कार्तिक का प्रदर्शन काफी शानदार रहा।  अपनी शानदार गति और स्विंग के चलते कार्तिक ने हर किसी का ध्यान अपनी तरफ केंद्रित किया।  

कार्तिक त्यागी का घरेलू क्रिकेट करियर (Kartik Tyagi Domestic Career):

Kartik Tyagi Domestic Career

कार्तिक त्यागी के घरेलू क्रिकेट करियर की बात की जाए तो 2017 में कार्तिक को उत्तरप्रदेश की तरफ से फर्स्ट क्लास क्रिकेट मे खेलने का मौका मिला।  वही 2017-18 रणजी ट्रॉफी में कार्तिक को खेलने का मौका मिला इस दौरान उनका प्रदर्शन काफी ज्यादा शानदार रहा। इस दौरान कार्तिक की आग उगलती गेंदबाजी को देखकर हर कोई काफी ज्यादा हैरान हो गया।  अपने इसी शानदार प्रदर्शन के चलते  2020 अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए कार्तिक त्यागी को चयनित किया गया।  इस दौरान कार्तिक का प्रदर्शन काफी ज्यादा शानदार रहा।  

अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप के कई मुकाबलों में कार्तिक ने सिर्फ अपने दम पर कई मुकाबलों का रुख बदल दिया। कार्तिक ने क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मात्र 24 रन देकर 4 विकेट झटके।  कार्तिक के इस शानदार प्रदर्शन के बाद वह रातो रात सुपरस्टार बन गए।  अपने इसी शानदार प्रदर्शन के चलते कार्तिक को आईपीएल में खेलने का मौका मिला।  

क्रिकेट के उत्कर्ष खिलाड़ियों की बायोग्राफी : Rinku Singh , Ravi Bishnoi, Dhruv Jurel

कार्तिक त्यागी का आईपीएल करियर (Kartik Tyagi IPL Career):

Kartik Tyagi Biography in Hindi

अंडर 19 और घरेलू क्रिकेट में अपने शानदार प्रदर्शन के चलते कार्तिक को आईपीएल में खेलने का मौका मिला।  2020 आईपीएल ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 1.3 करोड़ रुपये खर्च कर के कार्तिक को अपने खेमे में शामिल किया। शुरुआती मैचों में कार्तिक अंतिम 11 में अपनी जगह बनाने में कामयाब नहीं हो सके।  लेकिन जैसे ही कार्तिक को खेलने का मौका मिला वैसे ही उन्होंने अपनी शानदार गेंदबाज़ी से हर किसी का दिल जीता। 

2021 तक त्यागी राजस्थान की टीम का हिस्सा रहे ।  हालांकि राजस्थान की टीम से कार्तिक को ज्यादा खेलने के मौके नहीं मिल सके। 2022 मेगा ऑक्शन के दौरान SRH की टीम ने उन्हें अपने खेमे में शामिल कर लिया। SRH की टीम ने कार्तिक को 4cr की मोटी रकम देकर अपने खेमे में शामिल किया।  2023 तक कार्तिक को SRH की टीम से खेलने का मौका मिला। हालांकि इस दौरान उन्हें ज्यादा मुकाबले खेलने का मौका नहीं मिल सका। इसी कड़ी में 2024 आईपीएल ऑक्शन से दौरान कार्तिक त्यागी को GT की टीम ने 60 लाख रुपयों में अपने खेमे में शामिल किया है।  अब देखना होगा GT की टीम से कार्तिक को आईपीएल में खेलने के कितने मौके मिल पाते है।  

बॉलिंग–

बैटिंग–

इन चमकते सितारों की बायोग्राफी पढ़े : : Neeraj Chopra , Sania Mirza , Vaibhav Arora

कार्तिक त्यागी की गर्लफ्रेंड (Kartik Tyagi’s Girlfriend):

भारत के इस युवा गेंदबाज़ का नाम पिछले कुछ सालो से कई हसीनाओ के साथ जोड़ा जा रहा है।  लेकिन हम आपको बता दे की कार्तिक फ़िलहाल सिंगल है और सिर्फ अपने खेल पर ही ध्यान दे रहे है।  

कार्तिक त्यागी की नेटवर्थ (Kartik Tyagi’s Net Worth):

कार्तिक त्यागी ने अपने शुरुआती जीवन में काफी ज्यादा परेशानी का सामना किया है।  लेकिन आज अपने टेलेंट के चलते कार्तिक ने काफी पैसा कमा लिया है।  मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो आज कार्तिक की टोटल नेटवर्थ लगभग 10 करोड़ रुपये के आस-पास है। आईपीएल और घरेलू क्रिकेट खेलकर कार्तिक काफी पैसा कमाते है वही कई ब्रांड्स का नाम कार्तिक के साथ जुड़ा है जिसके चलते उनकी काफी अच्छी कमाई हो जाती है।  

इनकी बायोग्राफी भी पढ़ें- कुलदीप सेन || सरफराज खान || दीपक हूडा || रवींद्र जडेजा || पृथ्वी शॉ || आवेश खान || जितेश शर्मा || नवदीप सैनी || कुलदीप यादव

कार्तिक त्यागी के बारे में कुछ रोचक तथ्य (Interesting Facts About Kartik Tyagi): 

  • कार्तिक त्यागी को 2020 आईपीएल ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 1.3 करोड़ रुपये देकर अपने खेमे में शामिल किया था। 
  • कार्तिक के पिता भी अपने जवानी के दिनों में क्रिकेटर बनना चाहते थे।  
  • कार्तिक एक किसान परिवार से आते है।  
  • 2024 आईपीएल ऑक्शन में कार्तिक को GT की टीम ने अपने खेमे में शामिल किया है।  
  • 2020 अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप में कार्तिक का प्रदर्शन काफी शानदार रहा था।  
  • कार्तिक का जन्म 08 नवंबर 2000 को उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के धनौरा गांव में हुआ था। 
  • कार्तिक 145 + की रफ़्तार से गेंदबाजी कर सकते है।  

हेलो दोस्तों मेरा नाम निखिल है और में मीडिया जगत में अपने लेख के जरिये बदलाव लाने आया हूँ। जैसा की आप सभी को पता है हर एक शब्द की अपनी एक ताकत होती है जो किसी के विचारो में बदलाव ला सकती है। आशा करता हूँ आपको मेरे लेख पसंद आएंगे और आपको इन लेख की मदद से कुछ नया सिखने को मिलेगा।

Leave A Reply
© 2019 – 2024 Fantasy Khiladi All Rights Reserved.