रिद्धिमान साहा यह एक इंडियन क्रिकेटर है जोकि इंडियन नेशनल क्रिकेट टीम के लिए खेलते हैं। यह वर्तमान में डोमेस्टिक क्रिकेट त्रिपुरा क्रिकेट टीम के अंदर फर्स्ट क्लास कैप्टन है। वृद्धिमान अपने विकेट कीपिंग के लिए और बल्लेबाजी के लिए देश भर के अंदर मशहूर है। यह सीधे हाथ के विकेटकीपर बैट्समैन आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुए नजर आए हैं। माना जाता है वृद्धिमान अभी तक महेंद्र सिंह धोनी के बाद सबसे बेहतरीन विकेटकीपर है। इन्होंने अपना पहला टेस्ट डेब्यू फरवरी 2010 में बेहतरीन बल्लेबाज के तौर पर किया था। आज के इस लेख में हम जानेंगे इसी बेहतरीन खिलाड़ी के जन्म, परिवार, शिक्षा, नेटवर्क, अवार्ड, अचीवमेंट, लुक्स और इनसे जुड़े कुछ रोचक तथ्यों के बारे में। आशा है आपको यह लेख पसंद आएगा।

रिद्धिमान साहा  के जन्म, परिवार और शिक्षा(Wriddhiman Saha birth, family and education)

विशेषताविवरण
पूरा नामरिद्धिमान साहा
उपनामपापाली, पॉप्स
जन्मस्थानशक्तिगढ़, सिलीगुड़ी, पश्चिम बंगाल, भारत
जन्म24 अक्टूबर 1984
जर्सी संख्या6 (आईपीएल)
बैटिंग शैलीदाहिने हाथ से बल्लेबाजी
भूमिकाविकेटकीपर-बल्लेबाज
पिताप्रशांत साहा
मांमैत्रायी साहा
Wriddhiman Saha with his Mother
भाईअनिर्बान साहा (बड़ा, इंजीनियर)
Wife/SpouseRomi Saha
Wriddhiman Saha with his Wife
राशिवृश्चिक
शौकवीडियो गेम्स खेलना
स्कूलसिलीगुड़ी बॉय्ज हाई स्कूल, सिलीगुड़ी, पश्चिम बंगाल
ऋद्धिमान साहा का इंस्टाग्राम@wriddhi
ऋद्धिमान साहा का फेसबुक@WriddhiPops
ऋद्धिमान साहा का ट्विटर@Wriddhipops

रिद्धिमान साहा  जिन्हे लोग पापाली या पॉप्स के नाम से भी जानते हैं। यह औपचारिक रूप से क्रिकेट खेलते हैं जिसमें यह विकेटकीपर और बैट्समैन है। वृद्धिमान का जन्म 24 अक्टूबर 1984 में शक्तिगढ़ सिलिगुड़ी वेस्ट बेंगल भारत में एक हिंदू परिवार में हुआ। 39 वर्षीय शाह के पिता का नाम प्रशांता शाह है और यह है बेस्ट बंगाल स्टेट इलेक्ट्रिक बोर्ड के अंतर्गत काम करते हैं। वृद्धिमान की माता का नाम मैत्रयाई शाह है। इनका एक बड़ा भाई अनीर्बान शाह जो की इंजीनियर है। वृद्धिमान शाह शादीशुदा है तथा उनकी वाइफ का नाम रोमी शाह है इनकी शादी 2011 में हुई थी। यह शादीशुदा जोड़े के दो बच्चे हैं जिनमें उनकी बेटी का नाम अवनी शाह है।

यदि बात की जाए शाह की स्कूल के बारे में तो इन्होंने कॉलेज से ड्रॉप आउट किया है और अपनी 12वीं तक की पढ़ाई सिलीगौरी बॉयज हाई स्कूल सिलिगुड़ी वेस्ट बंगाल से की है।

रिद्धिमान साहा के लुक्स (Wriddhiman Saha looks)

लंबाई170 सेमी , 1.70 मी , 5 फीट 7 इंच
वजन62 किलोग्राम , 137 पाउंड
शारीरिक माप
सीना38
कमर30
बायसेप12
आंखों का रंगडार्क ब्राउन 
बालों का रंगकाला
स्किन का कलरसंवला

रिद्धिमान साहा का डोमेस्टिक क्रिकेट करियर (Wriddhiman Saha domestic cricket career)

Wriddhiman Saha domestic cricket career

फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलने से पहले शाह को अंडर-19 और अंडर- 22 टीम में खेलने के लिए जगह मिली। असम के खिलाफ शाह ने अपनी पहला वनडे डेब्यू रणजी ट्रॉफी के अंतर्गत 2006-7 में किया। शाह ने अपना पहला फर्स्ट क्लास डेब्यू 2007-8 में रणजी ट्रॉफी के लिए हैदराबाद के खिलाफ किया जिसमें उन्होंने 111 रन पर नॉट आउट के स्कोर बनाया। इसके बाद उन्होंने 2007-8 सीजन के दिलीप ट्रॉफी के अंदर ईस्ट जोन टीम में भी अपना बेहतरीन परफॉर्मेंस दिखाया।  रणजी ट्रॉफी के दौरान जो शाह का प्रदर्शन था उसे देखने के बाद उन्हें आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से 2008 के आईपीएल में खेलने का मौका मिला।

आईपीएल की परफॉर्मेंस के बाद शाह को इंडिया की स्क्वाड टीम के अंदर इजरायल के खिलाफ खेलने का मौका मिला जिसके अंदर भारत ने वह सीरीज 3-0 से  जीता। शाह ने अपना अनबीटन रिकॉर्ड बनाया उन्होंने तीसरे मैच में 85 बोलो में 335 रन बनाए।

डोमेस्टिक क्रिकेट के दौरान शाह ने फास्टेस्ट सेंचुरी बनाने का रिकॉर्ड भी कायम किया उन्होंने केवल 20 बॉल में 102 रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया जिसमें उन्होंने 4 चौके और 14 चक्के  लगाएं। 

रिद्धिमान साहा का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर (Wriddhiman Saha International cricket career)

शाह ने 2010 में इंडियन स्क्वाड की तरफ से अपना पहला टेस्ट मैच साउथ अफ्रीका टूर के दौरान खेला। 12 प्लेयर की जगह में शाह को खेलने का मौका लगभग कम था लेकिन उन्हें यह मौका मिला रोहित शर्मा की इंजरी होने के बाद यह मौका उनके लिए बिल्कुल अनएक्सपेक्टेड था कहते हैं ना किसी एक व्यक्ति का दुर्भाग्य किसी दूसरे व्यक्ति का भाग्य साबित हो सकता है।

पहली इनिंग में शाह ने अपने नाम कोई रन नहीं हांसिल किया लेकिन दूसरी इनिंग में उन्होंने जैसे तैसे 36 रन बनाने का स्कोर अपने नाम किया। यह मैच लगभग साउथ अफ्रीका अपने नाम कर लिया था। भारत इस मैच को 6 रन से हार गया था। इस मैच के बाद यह साबित हुआ कि शाह ना केवल एक विकेटकीपर है बल्कि एक अच्छे बैट्समैन भी साबित हुए।

सिलेक्टर्स द्वारा शाह को परमानेंटली टेस्ट मैच में खेलने की जगह मिल गई उनकी बेहतरीन एबिलिटी और परफॉर्मेंस की वजह से सिलेक्टर्स ने उन्हें पहचान और इंडियन टेस्ट मैच में खेलने की जगह दी।

इसके बाद 2011-12 के 16 मेंस  स्क्वाड में ऑस्ट्रेलिया के टूर के दौरान शाह को तब खेलने का मौका मिला जब धोनी को स्लोवेर रन रेट की वजह से सस्पेंड कर दिया गया। इस मैच के दौरान शाह ने 114 रन की पार्टनरशिप विराट कोहली के साथ निभाई, हालांकि भारत इस मैच को हार गया था लेकिन यहां शाह विकेटकीपर बैट्समैन के तौर पर सामने निकल कर आए।

 इसके पास शाह को इंडियन नेशनल क्रिकेट टीम के अंदर विकेटकीपर के तौर पर रिजर्व कर लिया गया हालांकि अब उनको जरूरत नहीं थी और मैचों में खुदको प्रूफ करने की। महेंद्र सिंह धोनी के रिटायरमेंट के बाद ही शाह ने उनकी जगह टेस्ट क्रिकेट मैच के अंदर विकेटकीपर बैट्समैन के तोर पर ले ली।

इसके बाद शाह ने दो ओडिआइ मैचेज न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले। शाह ने अपना पहला ओडीआई मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ 28 नवंबर 2010 में खेला। हालांकि यह है उनके लिए अच्छा डेब्यू साबित नहीं हुआ उन्होंने केवल चार रन का स्कोर अपने नाम किया। शाह ने अपना दूसरा ओडीआई मैच 4 साल के गैप के बाद 2014 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला।

शाह इसके बाद फर्स्ट चॉइस विकेटकीपर बने जिन्होंने दो टेस्ट मैच सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला। इस दौरान उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया जिस वजह से उनका कॉन्फिडेंस और अधिक बढ़ गया।

रिद्धिमान साहा का आईपीएल करियर (Wriddhiman Saha IPL cricket career) 

Wriddhiman Saha IPL Career
Wriddhiman Saha IPL Career

पहले तीन आईपीएल सीजन के दौरान शाह ने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेला। इसके बाद 2011 के आईपीएल के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें एम् एस धोनी के बाद विकेटकीपर के रूप में अपनी टीम में शामिल कर लिया। उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स को 2012 और 13 दोनों सीजन में रिप्रेजेंट किया। इसके बाद 2014 के आईपीएल ऑक्शन द्वारा उन्हें किंग्स इलेवन पंजाब में स्पेशलिस्ट विकेटकीपर के तौर पर अपनी टीम में शामिल कर लिया। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आईपीएल फाइनल में शाह ऐसे पहले खिलाड़ी बने उन्होंने आईपीएल में 100 रन स्कोर किया।

दिसंबर 2018 में शाह को सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा। इसके बाद 2020 के सीजन में उन्होंने केवल चार मैच खेले जिसके अंदर उन्होंने 214 रन बनाए। फरवरी 2022 आईपीएल के दौरान शाह को गुजरात टाइटंस ने अपनी टीम में शामिल किया।

इस साल 2024 के आईपीएल में शाह गुजरात टाइटन की टीम की तरह से खेलते हुए नजर आएंगे।

रिद्धिमान साहा के नाम अवार्ड और अचीवमेंट (Wriddhiman Saha Award and Achievement)

  • नवंबर 2010 में वृद्धिमान  417 रन की दावेदारी पर पार्टनर के तौर पर खड़े रहे जो कि उसे वक्त की सबसे हाईएस्ट  6 विकेट की रणजी ट्रॉफी के दौरान फर्स्ट क्लास क्रिकेट पार्टनरशिप थी। 
  • रिद्धिमान शाह ने 362 रन  32.90 की स्ट्राइक रेट पर आईपीएल के दौरान कायम किया। इस मैच की वजह से किंग्स इलेवन पंजाब को आईपीएल के अंत तक खेलने का मौका मिला था हालांकि वह फाइनल मैच हार गए थे।
  • 2015 तक शाह ने 4466 रन 44 की स्ट्राइक रेट पर 75 फर्स्ट क्लास माचो में हासिल किए हैं। जिसमें 181 कैच और 30 स्टंपिंग का रिकॉर्ड उनके नाम है।

रिद्धिमान साहा की नेटवर्थ (Wriddhiman Saha net worth)

वृद्धिमान शाह की नेटवर्थ 8 मिलियन डॉलर यानी की 66 करोड रुपए है। जिसमें उनकी सालाना सैलरी 6 करोड रुपए से अधिक है।

वृद्धिमान शाह प्यूमा सॉफ्ट ड्रिंक ड्रीम11 जैसे कई ब्रांडों के लिए एडवर्टाइजमेंट करते हैं। जिस वजह से उनकी अच्छी खासी कमाई होती है।

रिद्धिमान साहा से जुड़े कुछ रोचक तथ्य ( Interesting facts about Wriddhiman Saha)

  • रिद्धिमान साहा एक इंटरव्यू में बताते हैं कि वह बचपन से ही F1 ड्राइवर मतलब कaर रेसर बनना चाहते थे। लेकिन उनकी फैमिली की फाइनेंसियल कंडीशन ठीक ना होने की वजह से और इस तरह के खेलों की भारत में अधिक अवेयरनेस ना होने की वजह से उन्होंने अपने सपनों को एक तरफ कर दिया।
  • शाह ने खेल में अपना नाम बनाने की वजह से कॉलेज ड्रॉप आउट कर दिया था।
  • शाह के पिता भी फुटबॉल और क्रिकेट प्लेयर थे लेकिन उन्होंने अपने घर की फाइनेंसियल कंडीशन खराब होने की वजह से क्रिकेट और फुटबॉल खेलना छोड़ दिया था। केवल इलेक्ट्रिक बोर्ड का जॉब ही  उनके लिए एकमात्र कमाने का जरिया था।
  • शुरुआत में शाह टेनिस बॉल से क्रिकेट खेलते थे।
  • शाह अपनी पत्नी से एक सोशल नेटवर्किंग साइड के जरिए 2011 में मिले थे जिसके बाद उनका 4 साल के रिलेशन रहा उसके बाद उन्होंने उनसे शादी कर ली।
  • रिद्धिमान साहा ऐसे पहले क्रिकेटर है जिन्होंने आईपीएल 2014 के अंदर सेंचुरी लगाई।
  • शाह की पत्नी कोलकाता में फूड ज्वाइंट चलती है जिसका नाम पुराण ढाका है।

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम मोहिनी तिवारी है और मैं एक हिंदी लेखिका हूँ। मेरे लिए लिखना केवल एक कला नहीं, बल्कि एक भावना है। शब्दों की सार्थकता और व्यक्तिगत अनुभव को साझा करना मेरी प्राथमिकता है। लिखकर मैं अपनी भावनाओं को साकार रूप से व्यक्त करती हूँ, जिससे एक सांगीतिक और साहित्यिक साक्षरता का संवर्धन होता है। आशा करती हु आपको मेरे लिखे हुए लेख पसंद आते है। धन्यवाद्

Leave A Reply
© 2019 – 2024 Fantasy Khiladi All Rights Reserved.