इंडियन क्रिकेट टीम का एक टाइम था जब आल राउंडर क्रिकेटर मिलना बेहद खुशनसीबी भरा होता था। हालाँकि यह ट्रेंड आज भी उतना ही  महसूर है। यदि पुराने समय को देखा जाये तो जो स्पिनर्स होते थे वह आधे समय बैटिंग किया करते थे। जैसे पुराने समय में थे कपिल देव लेकिन ऐसा आज के समय में नहीं है। आज की क्रिकेट टीम को देखे तो आपको बहुत से होनहार आल राउंडर खिलाडी मिलेंगे जैसे की हार्दिक पंडिया। इसी जर्नी में शामिल हुए है एक नए आल राउंडर प्लेयर विजय शंकर।

विजय शंकर भारतीय क्रिकेट टीम के अंदर खेतलते है, वर्त्तमान में यह साउथ इंडिया में तमिल नाडु टीम की तरफ से डोमेस्टिक क्रिकेट के अंदर खेतलते है। यह आल राउंडर खिलाडी है जो सीधे हाट से बल्लेबाज़ी और सीधे हाट से मध्यम फेज में बॉलिंग करते है। विजय ने 2019 के वर्ल्ड कप के दौरान भरतिया क्रिकेट टॉम में अपनी जगह बनाई। यह ऐसे पहले खिलाडी थे जिन्होंने अपने पहले वर्ल्ड कप डेब्यू के दौरान पहली बॉल पे विकेट ली। 2022  के आईपीएल में इन्होने गुजरत टिटनस की तरफ से खेला। आज के इस लेख में हम बात करने वाले है विजय शंकर के जन्म ,परिवार, शिक्षा, किकेट करियर, नेट वर्थ, अवार्ड अचीवमेंट और इनसे जुड़े खुश रोचक फैक्ट्स के बारे में।

विजय शंकर का जन्म, परिवार और शिक्षा(Vijay Shankar birth, family and education)

पूरा नामविजय शंकर
जन्म स्थानतिरुनेलवेली, तमिलनाडु, भारत
जन्म तारीख26 जनवरी 1991
लंबाई6 फीट 0 इंच (183 सेंटीमीटर)
बैटिंग स्टाइलदाहिने हाथ का बैट
गेंदबाजी का स्टाइलदाहिने हाथ की मध्यम गति की गेंद
भूमिकाऑलराउंडर
जर्सी नंबर59
पिताएच. शंकर (पूर्व क्लब क्रिकेटर)
भाईअजय शंकर (वृद्ध)
राशिकुम्भ
शौकफुटबॉल देखना
स्कूलमॉडर्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल, नंगईनल्लूर, चेन्नई, तमिलनाडु
विजय शंकर का इंस्टाग्राम@vijay_41
विजय शंकर का फेसबुक@vijayshankarofficial
विजय शंकर का ट्विटर@vijayshankar260

तमिल नाडु के बेहतरीन खिलाडी विजय शंकर का जन्म 26 जनवरी 1991 में तमिल नाडु, भारत में हुआ। विजय के पिता का नाम एच शंकर है जोकि पूर्व क्रिकेट क्लब के प्लेयर थे। विजय की माता का नाम रामा शंकर है जोकि हाउसवाइफ है। विजय का एक बड़ा भाई भी है जिसका नाम अजय शंकर है। विजय शंकर शादी शुदा है और इनकी पत्नी का नाम वैशाली विस्वेस्वरन है।

Vijay Shankar with his Wife
Vijay Shankar with his Wife

यदि विजय की शिक्षा के बारे में बात की जाये तो आपको बता दे की इन्होने स्कूलिंग मॉडर्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल नंगायनल्लूर चेन्नई तमिल नाडु से पूरी की। इसके बाद इन्होने अपना ग्रेजुएशन गुरु नानक कॉलेज चेन्नई से पूरा किया।

विजय शंकर के लुक्स(Vijay Shankar looks)

लंबाई183 सेंटीमीटर
1.83 मीटर
6 फीट
वजन75 किलोग्राम (165 पाउंड)
शारीरिक माप 
सीना40 इंच
कमर32 इंच
बायसेप12 इंच
आंखों का कलरडार्क ब्राउन
बालों का कलरकाला

विजय शंकर का डोमेस्टिक क्रिकेट करियर(Vijay Shankar domestic cricket career)

विजय शंकर ने अपना पहला लिस्ट ए डेब्यू  तमिलनाडु के लिए 2012 में आंध्र के खिलाफ किया। इसी साल उन्होंने अपना पहला फर्स्ट क्लास क्रिकेट डेब्यू विदर्भ के खिलाफ 2012-13 में रणजी ट्रॉफी के दौरान किया जिसमें उन्होंने 63 रन बनाए और दो विकेट लिए।

 तमिलनाडु के लिए खेलते हुए 2014-15 में रणजी ट्रॉफी के दौरान नॉकआउट मैच के अंतर्गत विजय को मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया जिसमें उन्होंने 82 गेंद में 111 रन बनाए। वह मैच तमिलनाडु की टीम ने जीता और अगले राउंड के लिए सिलेक्ट हुई।

 सेमी फाइनल्स में महाराष्ट्र के खिलाफ विजय का स्कोर 91 रन रहा जिसमें उन्हें सेकंड मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया। यह मैच तमिलनाडु टीम ने जीता जिसके बाद उन्हें फाइनल में खेलने का मौका मिला, फाइनल्स में उन्होंने कर्नाटक के खिलाफ खोला इस दौरान तमिलनाडु की टीम यह इनिंग आखिर में हार गई।

2018 में  देवधर ट्रॉफी के लिए विजय का नाम बी स्क्वाड  क्रिकेट टीम के अंदर चयनित किया गया। उस मैच के दौरान विजय लीडिंग विकेट टेकर रहे। उन्होंने तीन मैच में 7 विकेट हासिल की।

इसके बाद अक्टूबर 2019 में देवधर ट्रॉफी के लिए विजय को इंडिया के बी स्क्वायर रोस्टर क्रिकेट ग्रुप के अंदर भी शामिल किया गया।

विजय शंकर का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर (Vijay Shankar International cricket career)

2017 में विजय को भुवनेश्वर कुमार से रिप्लेस करके इंडिया के टेस्ट स्क्वाड के अंदर शामिल किया गया जिसमें श्रीलंका के खिलाफ होने वाले टेस्ट मैच के अंदर 12 खिलाड़ियों में शामिल नहीं किया गया था। दुर्भाग्य से उन्हें इस मैच में खेलने का मौका नहीं मिला। इसके बाद फरवरी 2018 में उनका नाम इंडिया की T20I स्क्वाड के अंदर शामिल किया गया।

जनवरी 2019 में शंकर को हार्दिक पांड्या से रिप्लेस करके भारतीय ओडीआई टीम के अंदर चयनित किया गया। 18 जनवरी 2019 में शंकर ने अपना पहला ओडीआई डेब्यु ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड के अंदर किया।

विजय शंकर का आईपीएल क्रिकेट करियर(Vijay Shankar IPL cricket career) 

Vijay Shankar IPL Career
Vijay Shankar IPL Career

 चेन्नई सुपर किंग्स ने विजय शंकर को आईपीएल के तीन सीजन 2013 2014 2015 में अपनी टीम के अंदर शामिल किया जिसमें उन्हें केवल एक ही सीजन की मैच में खेलने का मौका मिला। इसके बाद साल 2016 के आईपीएल ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद में विजय को 35 लख रुपए में खरीद कर अपनी टीम में शामिल कर लिया। 2018 के आईपीएल सीजन के दौरान विजय को दिल्ली डेयरडेविल्स ने 3.2 करोड रुपए में खरीदा। इसके बाद 2019 के आईपीएल में उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में वापसी की। फरवरी 2022 में आईपीएल ऑक्शन के दौरान विजय को गुजरात टाइटंस में अपनी टीम में शामिल किया।

इस वर्ष 2024 के आईपीएल में विजय शंकर को गुजरात टाइटंस ने 1.40 करोड रुपए में खरीदा है।

विजय शंकर की नेट वर्थ (Vijay Shankar Net Worth)

विजय शंकर की नेटवर्थ 2.2 मिलियन डॉलर यानी की 17 करोड़ रुपए है। विजय की मंथली इनकम 12.32 से लेकर 13 लख रुपए है।

विजय शंकर जिओ, सिएट टायर्स और निविया स्पोर्ट्स जैसे ब्रांड के एंबेसडर और तमिलनाडु बेस्ट कई कंपनियों के एंबेसडर है जिसकी वजह से वह काफी अच्छा खासा पैसा कमाते हैं।

शंकर के पास मर्सिडीज़-बेंज और बीएमडब्ल्यू कार है।

विजय शंकर के अवार्ड और अचीवमेंट(Vijay Shankar award and achievement)

 2014 -15 के रणजी ट्रॉफी के मैच के दौरान शंकर को दो बार मैन ऑफ द मैच के अवार्ड से सम्मानित किया।

शंकर को क्वार्टर फाइनल में विदर्भा के खिलाफ 82 बॉल  में 111 रन बनाए जिस वजह से उन्हें मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।

विजय शंकर से जुड़े कुछ रोचक तथ्य( Vijay Shankar interesting facts)

  • विजय शंकर ने बेहद कम उम्र से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था उनको इस मुकाम पर पहुंचने के लिए उनके भाई और उनके पिता ने उन्हें काफी सपोर्ट किया है।
  • क्रिकेट के दौरान उन्होंने शुरुआत में ऑफ स्पिनर बॉलर  के रूप में शुरुआत की लेकिन बाद में उन्होंने अपनी बोलिंग को मीडियम फेस में बदल दिया।
  • विजय ने अपना पहला टेस्ट ए डेब्यू 2012 में आंध्र के खिलाफ किया।
  • चेन्नई सुपर किंग्स ने विजय को आईपीएल लीग के दौरान तीन सीजन में खरीदा लेकिन उनमें से विजय केवल एक ही मैच में खेल पाए।
  • 2017 में विजय को भारतीय टेस्ट स्क्वाड टीम के अंदर खेलने का मौका मिला जिसमें उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ खेला।
  • विजय शंकर के भाई भी क्रिकेटर है लेकिन उन्होंने किसी भी हाई लेवल पर क्रिकेट को रिप्रेजेंट नहीं किया।

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम मोहिनी तिवारी है और मैं एक हिंदी लेखिका हूँ। मेरे लिए लिखना केवल एक कला नहीं, बल्कि एक भावना है। शब्दों की सार्थकता और व्यक्तिगत अनुभव को साझा करना मेरी प्राथमिकता है। लिखकर मैं अपनी भावनाओं को साकार रूप से व्यक्त करती हूँ, जिससे एक सांगीतिक और साहित्यिक साक्षरता का संवर्धन होता है। आशा करती हु आपको मेरे लिखे हुए लेख पसंद आते है। धन्यवाद्

Leave A Reply
© 2019 – 2024 Fantasy Khiladi All Rights Reserved.
Index