भारत-पाकिस्तान का मैच हमेशा से ही दोनों देशों के खिलाड़ियों के लिए किसी जंग को जीतने जितना ही मुश्किल रहा है। IND VS PAK में हमेशा खिलाड़ियो पर एक अलग ही प्रेशर रहता है, जिसमें जीत हांसिल करना दोनों टीमों का लक्ष्य रहता है। लेकिन मैच हो या जंग, जीत की बाजी किसी एक के हाथ में ही आती है। और 9 जून को ये बाजी जीती भारत ने। पाकिस्तान को 120 रनों का लक्ष्य देने वाला भारत 6 रनों से ये मुकाबला जीत गया। लेकिन भारत के लिए ये मुकाबला जीतना आसान बिल्कुल नहीं था। इंडिया ने इससे पहले कभी भी टी-20 इंटरनेशनल में इतना छोटा स्कोर डिफेंड नहीं किया था। 

भारत-पाकिस्तान के मैच में बदल गए हीरोज के नाम 

9 जून को न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में भारत की जीत के बाद बहुत कुछ बदल गया। इस बार जीत की चर्चा में रोहितविराट का नाम कहीं भी सुनाई नहीं दिया। सालों बाद इंडिया की जीत का क्रेडिट लेने वाले हीरोज बदल गए। अब भारत में विराट-रोहित की जगह ऋषभ पंत की शानदार बैटिंग की चर्चा हो रही है, बुमराह की जानदार गेंदबाजी को याद किया जा रहा है। साथ ही साथ अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, और हार्दिक पांड्या की गेंदबाजी की भी हर तरफ तारीफ की जा रही है। 

ऋषभ पंत ने बल्लेबाजी बचाई भारत की लाज, बनाया ये रिकॉर्ड   

IND VS PAK मुकाबले में टॉस हारने के बाद भारत पहले बल्लेबाजी करने उतरा। विराट और रोहित शर्मा की अनुभवी जोड़ी ने मैच की ओपनिंग की, लेकिन ये जोड़ी मैदान पर कुछ कमाल ना कर सकी। विराट कोहली जहां 4 रन बनाकर आउट हो गए तो वहीं रोहित शर्मा भी 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। जिसके बाद मैदान पर आए ऋषभ पंत। ऋषभ पंत और अक्षर पटेल की जोड़ी ने पावरप्ले ओवरों का फायदा उठाते भारत के लिए अच्छी पारी खेली। पंत ने अपने अंदाज में स्विच हिट लगाई, गिरकर शॉट मारा। पंत की 42 रन की पारी की बदौलत ही कल इंडिया 119 रनों के लक्ष्य तक पहुंची थी।

कल के मुकाबलों में ऋषभ पंत ने 31 गेंदों पर 42 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 6 छक्के भी लगाए। अपनी इसी पारी में पंत बतौर विकेटकीपर टी20 विश्वकप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में नंबर 2 पर भी पहुंच गए। इस लिस्ट में पहले नंबंर पर MS धोनी ( 45 रन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ, 2007)  हैं। 

बुमराह की गेंजबादी ने तय की भारत की जीत 

भारत-पाकिस्तान मुकाबले में बुमराह ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए और प्लेयर ऑफ द मैच भी बने। कल हुए मुकाबले में उन्होंने मोहम्मद रिजवान का महत्वपूर्ण विकेट लेकर भारत को वापस मैच में ला दिया। बुमराह के आने से पहले पाकिस्तान को 3 विकेट खोकर 6 ओवर में बस 40 रन बनाने की दरकार थी। रिजवान 31 रन बनाकर मैदान में डटे हुए थे, लेकिन जैसे ही 15 वे ओवर में बुमराह गेंदबाजी करने आए, तो उन्होंने ओवर की पहली ही गेंद में रिजवान को बोल्ड आउट कर दिया। रिजवान का विकेट इस मैच का बड़ा टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ। इसके बाद जसप्रीत बुमराह ने 19वें ओवर में इफ्तिखार अहमद के रूप में अपना तीसरा विकेट लिया इससे पहले बुमराह पांचवें ओवर में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को 13 रनों पर आउट कर ही चुके थे।  

India VS Pakistan T20 WORLD CUP 2024, MATCH 19 – FULL SCORECARD

IND INN

BATTING RB4s6sSR
Rohit Sharma c H. Rauf b S. Afridi131211108.33
Virat Kohli c U. Khan b N. Shah4310133.33
Rishabh Pant c B. Azam b M. Amir423160135.48
Axar Patel b N. Shah201821111.11
Suryakumar Yadav c M. Amir b H. Rauf781087.50
Shivam Dube c & b N. Shah390033.33
Hardik Pandya c I. Ahmed b H. Rauf7121058.33
Ravindra Jadeja c I. Wasim b M. Amir01000
Arshdeep Singh Run Out Babar Azam9131069.23
Jasprit Bumrah c I. Wasim b H. Rauf01000
Mohammed Siraj Not Out7700100.00
Extras7(B:0,LB:1,WD:5,NB:1,P:0)
TOTAL119/1019 Ov (RR: 6.26)

FALL OF WICKETS
1 – 12 (Virat Kohli , 1.3 ov), 2 – 19 (Rohit Sharma , 2.4 ov), 3 – 58 (Axar Patel , 7.4 ov), 4 – 89 (Suryakumar Yadav , 11.2 ov), 5 – 95 (Shivam Dube , 13.2 ov), 6 – 96 (Rishabh Pant , 14.1 ov), 7 – 96 (Ravindra Jadeja , 14.2 ov), 8 – 112 (Hardik Pandya , 17.4 ov), 9 – 112 (Jasprit Bumrah , 17.5 ov), 10 – 119 (Arshdeep Singh , 18.6 ov)
BOWLINGOMRWWDNBECON
Shaheen Afridi40291107.25
Naseem Shah40213115.25
Mohammad Amir40232005.75
Iftikhar Ahmed1070107.00
Imad Wasim30170105.67
Haris Rauf30213007.00

PAK INN

BATTING RB4s6sSR
Mohammad Rizwan b J. Bumrah31441170.45
Babar Azam c S. Yadav b J. Bumrah131020130.00
Usman Khan L.B.W. Axar Patel13151086.67
Fakhar Zaman c R. Pant b H. Pandya13811162.50
Imad Wasim c R. Pant b A. Singh15231065.22
Shadab Khan c R. Pant b H. Pandya470057.14
Iftikhar Ahmed c A. Singh b J. Bumrah590055.56
Shaheen Afridi Not Out01000
Naseem Shah Not Out10420250.00
Haris Rauf 
Mohammad Amir 
Extras9(B:0,LB:4,WD:4,NB:1,P:0)
TOTAL113/720 Ov (RR: 5.65)

FALL OF WICKETS
1 – 26 (Babar Azam , 4.4 ov), 2 – 57 (Usman Khan , 10.1 ov), 3 – 73 (Fakhar Zaman , 12.2 ov), 4 – 80 (Mohammad Rizwan , 14.1 ov), 5 – 88 (Shadab Khan , 16.3 ov), 6 – 102 (Iftikhar Ahmed , 18.6 ov), 7 – 102 (Imad Wasim , 19.1 ov)
BOWLINGOMRWWDNBECON
Arshdeep Singh40311107.75
Mohammed Siraj40190114.75
Jasprit Bumrah40143003.50
Hardik Pandya40242106.00
Ravindra Jadeja20100005.00
Axar Patel20111005.50

पाकिस्तान के खिलाफ भारत के गेंदबाजों ने खेली शानदार पारी 

लो-स्कोरिंग पिच होने की वजह से रविवार के मैच के भारत के बल्लेबाज कुछ ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाए, लेकिन भारत के गेंदबाजों ने इस पिच पर अपनी शानदार पारी खेली, जिसकी बदौलत ये मैच भारत के पाले में आ पाया। जसप्रीत बुमराह ने कल सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए, और प्लेयर ऑफ द मैच भी बन गए। हार्दिक पांड्या ने शादाब खान और फखर जमान को आउट किया। वहीं अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल ने 1-1 विकेट लेकर भारत की जीत में अपनी भूमिका निभाई। 

Leave A Reply
© 2019 – 2024 Fantasy Khiladi All Rights Reserved.
Index