टी20 वर्ल्डकप टूर्नामेंट का हाईवोल्टेज मुकाबला 9 जून को न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगी। 

इस मुकाबले में दोनों टीमें अपना पहला मैच खेल चुकी है। अपने पहले मुकाबले में भारत ने आयरलैंड को 8 विकेट से हराया था, वहीं पाकिस्तान अपना पहला मुकाबला संयुक्त राज्य अमेरिका से सुपर ओवर में हार गया। 

ऐसे में रविवार को खेला जाने वाला ये मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए बहुत जरुरी होने वाला है। भारत और पाकिस्तान दोनों ही इस मैच को जीतने का प्रेशर लेकर मैदान में उतरेगीं। 

IND vs PAK : 19th Match : आज के मैच पूरी जानकारी यहां पढ़े – 

मैच भारत बनाम पाकिस्तान 
समय 8:00 PM IST, रविवार, 9 जून 2024
स्थान नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, न्यूयार्क 
लीग ICC मेन्स टी20 वर्ल्डकप 2024

IND vs PAK : ड्रीम 11 भविष्यवाणी, स्माल लीग और ग्रैंड लीग 

भारत बनाम पाकिस्तान के मुकाबले के लिए हमने ड्रीम 11 फैंटसी टीम की एक रुपरेखा तैयार की है। जिसमें हमने दोनों टीमों के टॉप फैंटसी खिलाड़ियों को जगह दी है। अगर आप भी ड्रीम 11 की मेगा लीग में हिस्सा लेना चाहते हैं, तो आप हमारी इस टीम को देख सकते हैं। 

IND vs PAK : ड्रीम 11 भविष्यवाणी, स्माल लीग

IND vs PAK Dream11 Prediction Today Match Small League Team
IND vs PAK Dream11 Prediction Today Match Small League Team

आज के मैच में इन्हें बनाए ड्रीम 11 का कप्तान और उपकप्तान – स्माल लीग 

  • विराट कोहली
  • बाबर आजम 
  • हार्दिक पांड्या
  • रोहित शर्मा 

IND vs PAK : ड्रीम 11 भविष्यवाणी, ग्रैंड लीग

IND vs PAK Dream11 Prediction Today Match Grand League Team
IND vs PAK Dream11 Prediction Today Match Grand League Team

आज के मैच में इन्हें बनाए ड्रीम 11 का कप्तान और उपकप्तान – ग्रैंड लीग 

  • अर्शदीप सिंह 
  • उस्मान खान 
  • मोहम्मद रिजवान 
  • सूर्यकुमार यादव 

IND vs PAK : यहां आसानी से देख सकते हैं मुकाबला 

भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले इस हाईवोल्टेज मुकाबले को देखने के लिए आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क का इस्तेमाल कर सकते हैं। या फिर आप डिजनी + होटस्टार पर भी इस मैच को इंजॉय कर सकते हैं। 

IND vs PAK – Weather Report  

Nassau County International Cricket Stadium – वेदर रिपोर्ट 
तापमान – 21-23°C , बादल छाए रहेंगे बारिश की संभावना – 15-24%

Nassau County Cricket Stadium Pitch Report in Hindi

भारत पाकिस्तान का मोस्ट अवेटेड मैच 9 जून को न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी स्टेडियम में होगा। इस स्टेडियम की पिच एक ड्रॉप इन पिच है, जो कि ऑस्ट्रेलिया की एलिलेट मिट्टी का इस्तेमाल करके बनाई गई है। इस तरह की पिचो पर बॉलर्स को ज्यादा उछाल देखने को मिलता है। 

पिच क्यूरेटर के अनुसार इस तरह की पिच बैटिंग फ्रैंडली होती है, लेकिन लास्ट के मैचों की बात करें तो इस पिच पर बल्लेबाजों को परफॉर्म करने में दिक्कत का सामना करना पड़ा। मैच के बाद कप्तानों का कहना था कि यह पिच ठीक से सेट नहीं हुई है, जिस वजह से गेंदबाजों को यहां पर फायदा हो रहा है। यह पिच सीमर्स के लिए काफी फायदेमंद साबित रही।  इसके अलावा पिच और आउटफील्ड भी यहां पर धीमी भी नज़र आई।

IND vs PAK ICC Men’s T20 World Cup 2024, Ground Stats in Hindi 

Nassau County International Cricket Stadium, New York, Ground Stats
कुल मैच 02
पहले बल्लेबाजी करके जीते गए मैच00
दूसरी पारी में बल्लेबाजी करके जीते गए मैच 02
टाइ / नो रिजल्ट 00
पहली पारी का औसत स्कोर 86
दूसरी पारी का औसत स्कोर 88
हाइएस्ट स्कोर 97/2 by IND vs IRE
लोएस्ट स्कोर 77/10 by SL vs RSA

 IND vs PAK T20 World Cup 2024 : आमने-सामने का रिकॉर्ड

कुल मुकाबले  (T20)12T20 वर्ल्डकप मुकाबले 07
Ind ने जीते 09Ind ने जीते 06
Pak ने जीते 03Pak ने जीते 01
कोई रिजल्ट नहीं 00कोई रिजल्ट नहीं 00

India vs Pakistan : मैच में संभावित 11 खिलाड़ी 

IND के संभावित 11 खिलाड़ी PAK के संभावित 11 खिलाड़ी 
Rohit Sharma (c)Babar Azam (c)
Virat KohliMohammad Rizwan (wk)
Rishabh Pant (wk)Usman Khan
Suryakumar YadavFakhar Zaman
Shivam DubeAzam Khan
Hardik PandyaIftikhar Ahmed
Ravindra JadejaShadab Khan
Axar PatelShaheen Afridi
Jasprit BumrahNaseem Shah
Arshdeep SinghMohammad Amir
Mohammed SirajHaris Rauf

India vs Pakistan : 19 th Match, इंजरी अपडेट 

भारत  पाकिस्तान 
कोई इंजरी नहीं कोई इंजरी नहीं  
Disclaimer: इस खेल में वित्तीय जोखिम की संभावना शामिल है, और उपयोगकर्ताओं को खेल खेलने की लत विकसित करने के प्रति सावधान रहना चाहिए। इस खेल में भागीदारी वित्तीय हानि का कारण बन सकती है।
Leave A Reply
© 2019 – 2024 Fantasy Khiladi All Rights Reserved.
Index