Saurabh Netravalkar Biography In Hindi 2024 : टी-20 वर्ल्डकप में सुपर ओवर में पाकिस्तान को हराने के बाद और विराट कोहली को गोल्डन डक पर आउट करने के बाद भारतीय मूल के अमेरिकी क्रिकेटर सौरभ नेत्रावलकर बहुत ज्यादा चर्चा में आ गए हैं। हर कोई नए-नए उभरे इस खिलाड़ी के बारे में जानना चाहता है। ऐसे में आज हम लेकर आए हैं सौरभ नेत्रावलकर की बायोग्राफी। जिसमें हम उनकी एजुकेशन, उनके करियर, उनकी नेटवर्थ, और उनके परिवार से जुड़ी सभी जानकारियां आपके सामने रखेंगे। 

सौरभ नेत्रावलकर मूल रुप से भारत के रहने वाले हैं। जिनका जन्म 16 अक्टूबर 1991 को मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ था। मुंबई की सरदार पटेल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से ग्रेजुएशन करने के बाद सौरभ उच्च शिक्षा के लिए अमेरिका चले गए। वहां जाकर उन्होंने कॉर्नेल यूनिवर्सिटी, न्यूयॉर्क से सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की। फिलहाल सौरभ जो अमेरिका की ओरेकल कंपनी में एज ए सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग काम करते हैं। 

सौरभ USA के लिए खेलते हैं, लेकिन इससे पहले वो 2010 में भारत की अंडर-19 टीम का प्रतिनिधित्व कर चुे हैं। 2013-14 में उन्होंने मुंबई के लिए अपना पहली रणजी ट्रॉफी खेली, इसके बाद उन्होंने 2013-2014 में विजय हजारे ट्रॉफी में पदार्पण किया  था। 

Saurabh Netravalkar Personal Information In Hindi & व्यक्तिगत जानकारी : 

सौरभ नेत्रावलकर का पूरा नामसौरभ नरेश नेत्रावलकर
उपनाम      –
डेट ऑफ बर्थ16 अक्टूबर 1991
जन्म स्थानमुंबई, महाराष्ट्र, भारत 
राष्ट्रीयता भारतीय मूल के अमेरिकी 
उम्र32 साल (2024 तक)
पिता का नामनरेश नेत्रावलकर
माता का नामरमा नेत्रावलकर 
बहन का नामनिधि नेत्रावलकर 
वैवाहिक स्थितिविवाहित 
पत्नी का नामदवी स्निग्धा मुप्पला 
बल्लेबाजी शैलीदायाँ हाथ का बल्लेबज 
गेंदबाजी शैलीबाएं हाथ तेज़-मध्यम
सक्रिय वर्ष2010 – वर्तमान

सौरभ नेत्रावलकर जन्म और फैमिली (Saurabh Netravalkar Birth and Family Information) 

Saurabh Netravalkar with his Family
Source: News18

सौरभ नेत्रावलकर भारतीय मूल के रहने वाले हैं, उनका जन्म 1991 में महाराष्ट्र के मुंबई में हुआ था। साल 2015 में वो मुख्य रूप से कंप्यूटर साइंस में मास्टर्स करने के लिए अमेरिका गए थे। उन्हें वहीं नौकरी मिल गई, और वो वहीं रहने लगे। 

सौरभ नेत्रावलकर के पिता का नाम नरेश नेत्रावलकर, माता का नाम रमा नेत्रावलकर, बहन का नाम निधि नेत्रावलकर तो वहीं पत्नी का नाम दवी स्निग्धा मुप्पला  है। 

इन दिग्गज खिलाड़ियों की बायोग्राफी भी पढ़े : सुशांत मिश्रा का करियर, अर्शदीप सिंह की बायोग्राफी , युजवेंद्र चहल की बायोग्राफी

सौरभ नेत्रावलकर की शिक्षा ( Saurabh Netravalkar’s Education ) :  

शैक्षिक योग्यता – सरदार पटेल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मुंबई से कंप्यूटर इंजीनियरिंग में स्नातक (2009-2013) 
– कॉर्नेल यूनिवर्सिटी, न्यूयॉर्क से कंप्यूटर विज्ञान में मास्टर (2015-2016) 

कैसे दिखते हैं सौरभ नेत्रावलकर (Saurabh Netravalkar’s look) : 

रंगसांवला 
आखों का रंगकाला 
बालों का रंगकाला 
लंबाई6 फीट 
वजन

सौरभ नेत्रावलकर की नेटवर्थ (Saurabh Netravalkar’s Net Worth):

सौरभ नेत्रावलकर की कुल सम्पत्ति (Net worth)$1-$2 मिलियन 
USA क्रिकेट कॉन्ट्रैक्ट सैलरी15,080 अमेरिकी डॉलर 
पेशा क्रिकेटर और सॉफ्टवेयर इंजीनियर
आय के स्रोतक्रिकेट टूर्नामेंट की आय, विज्ञापन, अनुबंध और निवेश। 

सौरभ नेत्रवलकर की आय के स्रोत – 

आय स्रोतविवरणअनुमानित मूल्य
क्रिकेटमैच फीस, घरेलू और फ्रेंचाइजी क्रिकेट से वेतन, और संभवतः प्रदर्शन के लिए बोनस$1-$2 मिलियन
सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंगओरेकल में तकनीकी स्टाफ के प्रमुख सदस्य के रूप में वेतन$1-$2 मिलियन
एंडोर्समेंट और स्पॉनसरशिप ओरेकल से सार्वजनिक मान्यता और संभावित मूल्यांकन, साथ ही भविष्य में समर्थन और प्रायोजन$100,000-$500,000
व्यापार के कारोबारCricDeCode ऐप के सह-संस्थापक$500,000-$1 मिलियन

सौरभ नेत्रावलकर ब्रांड एंडोर्समेंट (Saurabh Netravalkar Brand Endorsement):

सौरभ ने अभी-अभी इंटरनेशनल क्रिकेट में नाम कमाना शुरू किया है। टी-20 विश्वकप 2024 में रोहित शर्मा विेकेट लेने के बाद और विराट कोहली को गोल्डन डक पर आउट करने के बाद वो बहुत ज्यादा चर्चा में आ गए हैं। ऐसे में हो सकता है कि भविष्य में उन्हें कोई ब्रांड एंडोर्समेंट मिल जाए। लेकिन फिलहाल उनके पास कोई भी ब्रांड एंडोर्समेंट होने की कोई भी जानकारी नहीं है। 

सौरभ नेत्रावलकर का शुरूआती क्रिकेट करियर : 

सौरभ नेत्रावलकर के शुरुआती क्रिकेट करियर की बात करें तो अमेरिका के लिए खेलने वाले भारतीय मूल के ये खिलाड़ी शुरुआती दिनों में भारत के लिए खेला करते थे। 2008-09 में सौरभ कूच बिहार ट्रॉफी में मुंबई की तरफ से खेलने गए, उस दौरान सूर्यकुमार यादव भी उनकी टीम का हिस्सा था। इसके बाद सौरभ अंडर-19, रणजी और विजय हजारे ट्रॉफी में भी खेले। 

सौरभ नेत्रावलकर का घरेलू क्रिकेट करियर (Saurabh Netravalkar’s Domestic Cricket Career):

घरेलू क्रिकेट की बात करें तो 2010 की अंडर-19 विश्वकप की टीम में सौरभ टीम इंडिया का हिस्सा थे, जिसमें केएल राहुल, जयदेव उनादकट और मयंक अग्रवाल भी शामिल थे। अंडर-19 में सौरभ ने 6 मैचों में 9 विकेट लिए थे। इस सीरीज में उनका बेस्ट परफॉर्मेंस 25 रन देकर तीन विकेट था। इसके बाद 2013-2014 में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया था, जहां 2013 में उन्होंने मुंबई के लिए पहली रणजी ट्रॉफी खेली, और 2014 में विजय हजारे ट्रॉफी में डेब्यू किया। सौरभ ने भारत के लिए इतने ही मैच खेले। 

इसके बाद वो अपनी पढ़ाई पर फोकस करने लगे, और उच्च शिक्षा के लिए अमेरिका चले गए। जहां 2018 में उन्होंने USA (अमेरिका ) की टीम में अपनी जगह बनाई। 2019 में उन्होंने अमेरिका के लिए अपना पहला डेब्यू किया। 

सौरभ नेत्रावलकर का क्रिकेट करियर (USA) – 

Saurabh Netravalkar’s Cricket Career
  • सौरभ नेत्रावलकर 2018 में अमेरिका ( USA) की टीम में शामिल हुए, जहां उन्होंने अपना पहला वनडे डेब्यू 6 जुलाई 2019 में अमेरिका बनाम पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ किया। 2019 में उन्हें अमेरिका की कप्तानी करने का मौका भी मिला था।  
  • 15 मार्च 2019 में सौरभ ने अमेरिका के लिए अपना पहला टी-20 डेब्यू किया, जो कि संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ था। 
  • 2022 में सौरभ ने अमेरिका की तरफ icc मेन्स टी-20 वर्ल्डकप ग्लोबल क्वालीफायर B टूर्नामेंट में हिस्सा लिया। इस टूर्नामेंट में सौरभ ने 1 मैच में 5 विकेट लिए। इसके बाद वह टी-20 में 5 विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। 
  • सौरभ ने अमेरिका के लिए कुल 48 वनडे और 30 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। 
  • सौरभ ने वनडे में कुल 73 विकेट लिए हैं, तो वहीं टी-20 में उन्होंने 31 विकेट लिए हैं। 

सौरभ नेत्रावलकर की गेंदबाजी के आंकडे ( Bowling Stats )   – 

प्रारूपकुल मैचपारीकुल रनविकेटइकॉनोमीऔसतस्ट्राइक रेट सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी
वनडे (ODI)48471626733.9622.333.75/32
टी20 (T20)3030621316.5320.018.45/12

सौरभ नेत्रावलकर की बल्लेबाजी के आंकडे ( Batting Stats ) – 

प्रारूपकुल मैचपारीकुल रनउच्चतम स्कोरऔसतस्ट्रइक रेटशतकअर्धशतकचौकेछक्के
वनडे (ODI)482913919*9.360.400102
टी20 (T20)30734128.597.10011

सौरभ नेत्रावलकर के रिकॉर्ड (Saurabh Netravalkar’s Records):

  • वन डे में कप्तान के तौर पर एक ही मैच में पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड सौरभ नेत्रावलकर के नाम है 
  • अपने वनडे करियर में उन्होंने 2 बार पांच विकेट लेने का कारनामा किया है। 
  • उन्होंने बनजे में सबसे तेज 50 विकेट (30 मैच) का आंकड़ा पार किया है। 
  • टी-20 में उन्होंने 12 रन देकर 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया है। 

क्रिकेट के उत्कर्ष खिलाड़ियों की बायोग्राफी : यश धुल का करियर, टी नटराजन का करियर , शिवम दुबे की बायोग्राफी

सौरभ नेत्रावलकर लव लाइफ : 

Saurabh Netravalkar with his Wife

2020 में सौरभ नेत्रावलकर ने दवी स्निग्धा मुप्पला के साथ शादी की थी। सौरभ की वाइफ भी एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं, जो अमेरिका की ओरेकल कंपनी में बतौर प्रिसिंपल एप्लीकेशन इंजीनीयर काम करती हैं। इसके अलावा स्निग्धा एक सफल कथक डांसर भी हैं। 

सौरभ नेत्रावलकर विवाद (Saurabh Netravalkar Controversy):

सौरभ नेत्रावलकर के क्रिकेट करियर में अब तक किसी भी तरह की कोई भी कॉन्ट्रोवर्सी सामने नहीं आई है। 

सौरभ नेत्रावलकर से जुड़े कुछ रोचक तथ्य (Saurabh Netravalkar’s Interesting Facts):

  • सौरभ नेत्रावलकर एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं, उन्हें कोडिंग उतनी ही पसंद है, जितना क्रिकेट खेलना। 
  • सौरभ शाकाहारी हैं, वो गिटार बजाने और गाना गाने का भी शौक रखते हैं। 
  • सौरभ CricDeCode एप के सह-संस्थापक भी है। यह एप खिलाड़ियों को उनके क्रिकेट कौशल को समझने और उनके खेल को बेहतर बनाने में मदद करता है। 
  • सौरभ नेत्रावलकर अमेरिका की एक कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है, और टी-20 विश्वकप के दौरान भी समय मिलने पर वो अपनी कंपनी के लिए काम होटल से ही काम करते हैं। 

Jyoti is a versatile content writer who excels in creating various types of content, from engaging blog posts to detailed articles. Their goal is to produce meaningful content that leaves a lasting impression and engages audiences effectively.

Leave A Reply
© 2019 – 2024 Fantasy Khiladi All Rights Reserved.

TOC

Index