टी-20 विश्वकप के 51वें मुकाबले में इंडियन क्रिकेट टीम ने विरोधी टीम ऑस्ट्रेलिया को 24 रनों से मात दी। इस मुकाबले के बाद 26 जून को इंडिया सेमीफाइनल में इंग्लैंड से भिड़ेगी। 24 जून को हुए मुकाबले की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। भारत की तरफ से रोहित शर्मा और विराट कोहली ओपनिंग करने उतरे लेकिन विराट कोहली 5 बॉल पर 1 भी रन ना बना सके, और आउट हो गए।
विराट के आउट होने पर टीम इंडिया थोड़ा प्रेशर में तो आई, लेकिन रोहित की तूफानी बल्लेबाजी ने इस टेंशन को छूमंतर कर दिया। कल के मुकाबले में रोहित शर्मा ने 41 गेंदों पर 92 रनों की शानदार पारी खेली, सूर्यकुमार यादव ने भी 16 गेंदों पर 31 रन बनाए। भारतीय बल्लेबाजों की बेहतरी परफॉर्मेंस के चलते टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 205 रनों का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया 20 ओवर में 7 विकेट पर 181 रन ही बना सकी। इसी के साथ ये जीत भारत के पाले में चली गई।
सोशल मीडिया पर छाए रोहित शर्मा की तूफानी पारी के चर्चे
टी-20 विश्वकप में अब तक हुए मैचों की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा ने अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। 41 रनों में विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा ने 92 रन बनाए। जिसकी हर तरफ चर्चा की जा रही है। सोशल मीडिया पर बड़े-बड़े क्रिकेट एनालिसिस्ट , पूर्व क्रिकेटर और उनके फैन उनकी तारीफ कर रहे हैं। रोहित की तारीफों के कुछ ट्वीट हम आपकों अपने ऑर्टिकल में दिखाने जा रहे हैं। ………..
Me walking in living room watching Rohit Sharma destroying Australia pic.twitter.com/BfNlBy5Dkn
— EngiNerd. (@mainbhiengineer) June 24, 2024
Indian fans when Rohit Sharma gets into the Hitman zone pic.twitter.com/BCzQF9VN4s
— Pakchikpak Raja Babu (@HaramiParindey) June 24, 2024
India handles the pressure flawlessly!! A dominant batting performance followed by disciplined bowling under pressure to seal a comprehensive win over Aussies. Congratulations on qualifying for the semis!! 👏🏾
— Robin Aiyuda Uthappa (@robbieuthappa) June 24, 2024
This is how India dealt with Aus today #INDvAUS #T20WorldCup pic.twitter.com/KXf8z1yuJn
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) June 24, 2024
SEMI-FINALS. 𝗛𝗘𝗥𝗘. 𝗪𝗘. 𝗖𝗢𝗠𝗘. 🚨🔥#T20WorldCup #AUSvINDpic.twitter.com/pzBqQy2RbN
— Mumbai Indians (@mipaltan) June 24, 2024
It was the Hitman show! 🔥 You were simply brilliant with the bat, @ImRo45! 😍 Our unbeaten run continues as we head to the semis! 💪 Let's bring this trophy home, boys! 🏆🇮🇳#T20WorldCup pic.twitter.com/7oKNXLlrX2
— Jay Shah (@JayShah) June 24, 2024