Mukesh Kumar Biography in Hindi : भारतीय क्रिकेट टीम में पिछले कुछ सालो में कई युवा खिलाड़ियों ने अपनी जगह बनाई है। उन्ही खिलाड़ियों में से एक है मध्यम गति के गेंदबाज़ मुकेश कुमार। मुकेश कुमार का नाम भारत की घरेलू क्रिकेट में काफी ज्यादा मशहूर है।  घरेलू क्रिकेट में अपने शानदार प्रदर्शन के चलते उन्हें आईपीएल से लेकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट तक में खेलने का मौका मिल चूका है। 
इस लेख में हम खोजेंगे मुकेश कुमार के चेहरे के हर पहलू को, और उनकी अनूठी कहानी को आपके सामने प्रस्तुत करेंगे। यहां हम बात करेंगे उनकी क्रिकेट करियर की, उनके रोचक रिकॉर्ड्स की, लेकिन साथ ही उनके जीवन के कुछ ऐसे पहलूओं की भी जिक्र करेंगे जो शायद हमने पहले नहीं सुने हों।तो बने रहें ‘Mukesh Kumar Biography in Hindi‘ के इस सुंदर सफर का हिस्सा और जानें एक अद्वितीय क्रिकेटर के जीवन का सच।

Mukesh Kumar Biography in Hindi और पारिवारिक जानकारी:  

मुकेश कुमार का पूरा नाममुकेश कुमार
Mukesh Kumar
मुकेश कुमार का डेट ऑफ बर्थ12 अक्टूबर 1993
मुकेश कुमार का जन्म स्थानगोपालगंज, बिहार
मुकेश कुमार की उम्र30 वर्ष
मुकेश कुमार का जर्सी नंबर49
Mukesh Kumar Jersey
मुकेश कुमार के पिता का नामकाशीनाथ सिंह
काशीनाथ सिंह
मुकेश कुमार की माता का नाममालती देवी
मुकेश कुमार के भाई का नामधनसेट
मुकेश कुमार की वैवाहिक स्थितिविवाहित
मुकेश कुमार की मंगतेर का नामदिव्या सिंह
Mukesh Kumar Wife

मुकेश कुमार का जन्म और परिवार (Mukesh Kumar Birth and Family):

Mukesh Kumar with his family

मुकेश कुमार का जन्म 12 अक्टूबर 1993 को बिहार के गोपालगंज जिले के काकरकुंड में हुआ। मुकेश कुमार का बचपन काफी ज्यादा गरीबी में गुजरा है। मुकेश के पिता का नाम काशीनाथ सिंह है जो एक टैक्सी ड्राइवर थे।  मुकेश के माता का नाम मालती देवी है जो एक गृहिणी है। वही मुकेश की 4 बहने है और 1 बड़ा भाई है।  मुकेश के पिता का देहांत 2019 में ब्रेन हैमरेज के चलते हो गया था।  पिता के देहांत के बाद मुकेश काफी टूट गए थे।  

इन महान खिलाड़ियों की बायोग्राफी भी पढ़ेMS Dhoni , अजिंक्य मधुकर , उमरान मलिक

मुकेश कुमार का लुक (Mukesh Kumar’s Looks):

Mukesh Kumar Looks
रंगसावंला
आखों का रंगकाला
बालों का रंगकाला
लंबाई5 फुट 9 इंच
वजन70 किलोग्राम

क्रिकेट के उत्कर्ष खिलाड़ियों की बायोग्राफी : Rinku Singh , Ravi Bishnoi, Mukesh Kumar

मुकेश कुमार की शिक्षा (Mukesh Kumar’s Education): 

मुकेश कुमार पढाई की बात की जाए तो मुकेश ने वीएम हाई स्कूल, गोपालगंज से अपनी स्कूलिंग की है।  वही कमला राय कॉलेज से बैचलर ऑफ कॉमर्स की डिग्री प्राप्त की है। हालांकि मुकेश को पढाई करना ज्यादा पसंद नहीं था इस लिए उन्होंने अपने खेल पर ही अपना पूरा ध्यान दिया।  

मुकेश कुमार का जीवन संघर्ष:(Mukesh Kumar Struggle)

Mukesh Kumar struggle

मुकेश कुमार और उनके खेल के बिच शुरू से ही गरीबी रही। लेकिन मुकेश कुमार ने कभी हार नहीं मानी।  मुकेश ने अपने गांव में टेनिस बॉल से काफी क्रिकेट खेली।  मुकेश के घरवाले हमेशा से चाहते थे की वह अपनी पढाई पर पूरा ध्यान दें लेकिन उन्होंने ने पढ़ाई के ऊपर हमेशा अपने खेल को रखा। 2008-2009 मुकेश के करियर की लिए काफी अच्छा साबित हुआ। इस दौरान मुकेश के गांव में ‘प्रतिभा की खोज’ का ट्रायल हुआ जिसमे मुकेश ने अपनी शानदार गेंदबाज़ी से हर किसी का ध्यान अपनी और खिंचा। इस दौरान मुकेश ने सात मैचों में 34 विकेट झटके।  मुकेश ने बीसीसीआई द्वारा आयोजित एसोसिएट और एफिलिएट टूर्नामेंट में बिहार की अंडर 19 टीम का प्रतिनिधित्व किया।  

मुकेश की पिता चाहते थे की मुकेश आर्मी ज्वाइन करे जिसके चलते मुकेश ने तीन बार CRPF का एग्जाम भी दिया।  लेकिन मुकेश को इसमें कामियाबी नहीं हासिल हुई। जिसके चलते मुकेश की माँ ने उन्हें कोलकाता भेज दिया जहा मुकेश ने काफी वक्त तक एक टैक्सी ड्राइवर के रूप में काम किया।  इन सब चीज़ो से मुकेश काफी ज्यादा परेशान हो गए थे। जिसके चलते उन्होंने अपने घरवालों से एक साल का वक्त मांगा।   

इस एक साल में मुकेश ने अपने खेल पर काफी ज्यादा ध्यान दिया।  इस दौरान उन्होंने एक क्रिकेट क्लब को ज्वॉइन कर लिया और छोटे टूनामेंट में खेलना शुरू कर दिया। इन टूनामेंट में खेलने के उन्हें 500 रुपये मिला करते थे।  इस दौरान मुकेश ने क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल द्वारा आयोजित “विजन 2020” में ट्रायल दिया जहा उनके टेलेंट को पहचान मिली।  इस दौरान उन्हें बंगाल की टीम के लिए चुना गया।  वही बंगाल के पूर्व तेज गेंदबाज और कोच रानादेव बोस ने मुकेश की काफी मदद की।  

कोच रानादेव बोस ने मुकेश के खेल में सुधार किया साथ ही उन्हें ईडन गार्डन के एक कमरे में रहने की जगह भी दिलवाई।  इस दौरान मुकेश ने अपने खेल पर काफी ध्यान दिया और 2015 में बंगाल रणजी टीम में अपनी जगह बनाई।  

मुकेश कुमार का घरेलू क्रिकेट करियर (Mukesh Kumar’s Domestic Career):

Mukesh Kumar’s Domestic Career

घेरलू क्रिकेट में मुकेश की शुरुआत कुछ खास नहीं रही।  2015 में उन्हें रणजी ट्रॉफी में खेलने का मौका मिला वही 2015-16 में उन्हें विजय हजारे और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलने का मौका मिला।  लेकिन अपने चोट और अपने ख़राब प्रदर्शन के चलते उन्हें ज्यादातर वक्त टीम से बहार ही रहना पड़ा।  

2018-19 का घरेलू सीजन मुकेश के करियर के लिहाज से काफी शानदार रहा। इस दौरान उन्होंने काफी शानदर खेल दिखाया और हर किसी का ध्यान अपनी और खिंचा।  मुकेश के फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर की बात की जाए तो मुकेश ने अब तक 40 फर्स्ट क्लास मैचों में 151 विकेट झटके। अपने इस शानदार खेल के चलते उन्हें आईपीएल की कई टीम में नेट गेंदबाज़ के रूप में अपनी टीम में शामिल कर लिया था।  

मुकेश कुमार का आईपीएल करियर (Mukesh Kumar’s IPL Career):

मुकेश कुमार के घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें कई टीमों में नेट बॉलर के रूप में लिया जाने लगा।  वही 2023 आईपीएल में उन्हें ऑक्शन में आने का मौका मिला।  इस ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने मुकेश पर 5.50 करोड़ रूपये  बड़ी बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल कर लिया। आईपीएल में मुकेश ने अब तक 10 मुकाबले खेल है जिनमे उन्हें 7 विकेट प्राप्त हुए है।  

इनकी बायोग्राफी भी पढ़ें- उमरान मलिक || चेतेश्वर पुजारा ||साईं सुदर्शन || हर्षल पटेल || राहुल चाहर || चेतन सकारिया || हार्दिक पांड्या

मुकेश कुमार का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर (Mukesh Kumar’s International Cricket Career):

घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के चलते उन्हें भारत की तरफ से खेलने का मौका मिला।  मुकेश का चयन इंटरनेशनल क्रिकेट में सितंबर 2022 में ही हो गया था लेकिन उन्हें खेलना का मौका 2023 में मिला।  मुकेश ने  20 जुलाई 2023 को वेस्टइंडीज के खिलाफ त्रिनिदाद में अपना टेस्ट डेब्यू किया।  वही जुलाई के महीने में ही उन्हें ODI क्रिकेट में खेलने का मौका मिला।  इसी साल 3 अगस्त 2023 को वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकेश ने टी20i डेब्यू किया।  

मुकेश कुमार का ओवरऑल क्रिकेट करियर (Mukesh Kumar‘s Career Summary):

बॉलिंग–

प्रारूपकुल मैचपारीकुल रनविकेटऔसतइकोनॉमीसर्वश्रेष्ठ
टेस्ट (Test)1253226.52.32/53
वनडे (ODI)3369417.254.63/30
टी20 (T20)77185446.258.881/19
आईपीएल (IPL)1010326746.5710.522/30

बैंटिंग–

प्रारूपकुल मैचपारीकुल रनउच्चतम स्कोरऔसतस्ट्रइक रेटशतकअर्धशतकचौकाछक्का
टेस्ट (Test)11000.00.00000
वनडे (ODI)31666.085.710010
टी20 (T20)735.4*0.0250.00010
आईपीएल (IPL)1010760.077.780000

मुकेश कुमार की पत्नी (Mukesh Kumar’s Wife):

Mukesh Kumar with his Wife

मुकेश कुमार ने 29 november 2023 को दिव्या सिंह के साथ शादी के पवित्र बंधन में बंध गए है।  दिव्या बिहार की छपरा की रहने वाली है। दिव्या काफी गरीब परिवार से आती है। फ़रवरी के  महीने में मुकेश और दिव्या ने सगाई की थी जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी। मुकेश ने अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है।  

मुकेश कुमार की नेट वर्थ (Mukesh Kumar’s Net Worth): 

जैसा की हमने आपकी बताया की मुकेश कुमार और उनके परिवार ने काफी ज्यादा गरीबी का सामना किया है। लेकिन आईपीएल और मुकेश की मेहनत ने उनकी किस्मत को बदला है। आज मुकेश कुमार करोड़ पति बन चुके है। कई मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो मुकेश कुमार की कुल नेटवर्थ लगभग 2 मिलियन डॉलर यानि भारतीय 15 करोड़ रुपये उनकी टोटल नेट वर्थ है।  मुकेश का  BCCI के साथ कॉन्ट्रेक्ट है।  जिसके चलते उन्हें टी20i  के हर एक मैच खेलने के 3 लाख और ODI खेलने के 6 लाख मिलते है।  वही 5.50 करोड़ रुपये सालाना उन्हें आईपीएल खेलने के मिलते है।   

मुकेश कुमार की कुल नेटवर्थ 15 करोड़ रुपये
टी20I 3 लाख रुपये
वनडे 6 लाख रुपये
आईपीएल फीस5.50 करोड़ रुपये

इनकी बायोग्राफी भी पढ़ें- कुलदीप सेन || सरफराज खान || दीपक हूडा || रवींद्र जडेजा || पृथ्वी शॉ || आवेश खान || जितेश शर्मा || नवदीप सैनी || कुलदीप यादव

मुकेश कुमार के बारे में कुछ रोचक तथ्य (Interesting Facts About Mukesh Kumar):

  • अपना घर चलाने के लिए मुकेश कुमार ने कोलकाता में टेक्सी ड्राइवर का काम किया था।  
  • मुकेश के पिता चाहते थे की वह आर्मी ज्वाइन करे जिसके चलते मुकेश ने तीन बार CRPF का एग्जाम भी दिया था।  
  • आईपीएल ऑक्शन में मुकेश की बेस प्राइज 20 लाख थी लेकिन उनके टेलेंट के चलते उन्हें ऑक्शन में 5.5 करोड़ रुपये में साइन किया गया था।  
  • मुकेश के पिता का निधन 2019 में ब्रेन हैमरेज के चलते हुआ। इस दौरान मुकेश बंगाल कैंप में थे।  
  • मुकेश का चयन 2022 में हो गया था लेकिन उनका डेब्यू 2023 में हुआ।   
  • अपना खर्चा चलने के लिए मुकेश ने 400 – 500 रुपयों में कई टूनामेंट में हिस्सा लिया ताकि वह अपना खर्चा खुद उठा सके।  

हेलो दोस्तों मेरा नाम निखिल है और में मीडिया जगत में अपने लेख के जरिये बदलाव लाने आया हूँ। जैसा की आप सभी को पता है हर एक शब्द की अपनी एक ताकत होती है जो किसी के विचारो में बदलाव ला सकती है। आशा करता हूँ आपको मेरे लेख पसंद आएंगे और आपको इन लेख की मदद से कुछ नया सिखने को मिलेगा।

Leave A Reply
© 2019 – 2024 Fantasy Khiladi All Rights Reserved.
Index