टी-20 विश्वकप से बाहर होने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई है। आए दिन पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी ऐसे-ऐसे बयान देते हैं, जिससे पाकिस्तान के खिलाड़ियों को और ज्यादा ट्रोल होना पड़ता है।
इस बीच इन दिनों सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की प्रैक्टिस का एक वीडियो काफी ज्यादा वायलर हो रहा है। जिसे देखकर सोशल मीडिया यूजर्स इन खिलाडियों की खिल्ली उड़ा रहे हैं, वहीं पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस उन पर गुस्साा कर रहे हैं। अब इस वीडियों में ऐसा क्या है चलिए जानते हैं….
गद्दे पर मैच की प्रैक्टिस कर रहे हैं पाकिस्तानी खिलाड़ी
फीरद खान नाम के यूजर द्वारा शेयर की गई इस वीडियों में पाकिस्तान के खिलाडियों को गद्दे पर कैच पकड़ने की प्रैक्टिस करते हुए देखा जा रहा है। इस वीडियों में कैप्शन भी लिखा है – पाकिस्तान के खिलाडी गद्दे पर फील्डिंग का प्रयास कर रहे हैंं। क्या भारत, इंग्लैड़, ऑस्ट्रेलिया जैसी टॉप टीमें भी इसी तरह से ट्रेनिंग करती है? यह काफी दुख की बात है, शायद इसी वजह से हम आज इतना पीछे हैं।
यह भी पढ़े: खत्म हुआ इंतजार!, स्पेशल फ्लाइट से इस समय तक भारत लौटेगी टीम इंडिया, सामने आई नई अपडेट
फिर सोशल मीडिया पर उड़ी पाकिस्तान की खिल्ली
टी-20 विश्वकप में खराब प्रदर्शन के चलते पाकिस्तान इस बार ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी। जिससे पाकिस्तानी फैंस उनसे काफी नाराज थे। लेकिन अब इस वीडियों के सामने आने के बाद फैंस पाकिस्तानी टीम पर और ज्यादा भड़क गए हैं।
इस वीडियों के कमेंट बॉक्स में एक यूजर ने लिखा है – आप फील्ड में अपने साथ तकिया और गद्दे नहीं ले जा सकते हैं? कृप्या अपना स्टैंडर्ड सुधारे, अपना मजाक नहीं बनाए।
You can't take your blankets and cushions with you to the field? Raise your standard, please. Don't make fun of yourself.
— Umar🌷 (@umartweets_) July 3, 2024
वहीं एक यूजर ने लिखा है – गद्दे पर इस तरह के कैच तो मैं भी पकड़ सकती हूं। ये अपने देश का मजाक क्यों बना रहे हैं।
My god even I can takes catches on mattress like this.
— Riya S (@Jyoti_singh112) July 3, 2024
What a Joke they are making of the country.
Aur ye muqabala karenge india se
— Aligarian Boy (@shahamalig) July 3, 2024